Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Karnataka election  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कर्नाटक के नए CM बने सिद्धारमैया,शिवकुमार डिप्टी CM,देखें शपथ समारोह की खास फोटो

कर्नाटक के नए CM बने सिद्धारमैया,शिवकुमार डिप्टी CM,देखें शपथ समारोह की खास फोटो

Karnataka Oath Ceremony में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के साथ ही विपक्षी दलों के नेता और एक्टर कमल हसन शामिल हुए.

क्विंट हिंदी
कर्नाटक चुनाव
Published:
<div class="paragraphs"><p>कर्नाटक के नए CM बने सिद्धारमैया, शपथ ग्रहण समारोह की खास तस्वीरें</p></div>
i

कर्नाटक के नए CM बने सिद्धारमैया, शपथ ग्रहण समारोह की खास तस्वीरें

(फोटो: स्क्रीनशॉट)

advertisement

कर्नाटक में एक बार फिर कांग्रेस सत्ता में लौट आई है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया (Siddaramaih) ने मुख्यमंत्री पद की और डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) डिप्टी CM पद की शपथ ले ली है. इसी के साथ, 8 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है. इसमें डॉ जी परमेश्वर, के एच मुनियप्पा, के एच मुनियप्पा, सतीश जारकीहोली, प्रियांक खड़गे, रामलिंगा रेड्डी और बीजी जमीर अहमद खान शामिल हैं.

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 135 सीटों पर जीत हासिल की. वहीं बीजेपी ने 66 और जेडीएस ने 19 सीटें जीतीं.

शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के साथ ही विपक्षी दलों के नेता भी शामिल रहे. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एक्टर कमल हसन शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए.

सिद्धारमैया ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. सिद्धारमैया दूसरी बार कर्नाटक के मुख्यमंत्री बने हैं.

(फोटो: स्क्रीनशॉट)

डीके शिवकुमार ने कर्नाटक के डिप्टी सीएम पद की शपथ ली.

(फोटो: स्क्रीनशॉट)

डॉ जी परमेश्वर ने मंत्रीपद की शपथ ली. परमेश्वर एक दलित नेता हैं, जिन्हें कर्नाटक में लेफ्ट-हैंड और राइट-हैंड दोनों दलितों के बीच स्वीकृति मिली है.

(फोटो: स्क्रीनशॉट)

के एच मुनियप्पा ने मंत्रीपद की शपथ ली. पूर्व केंद्रीय मंत्री केएच मुनियप्पा ने बेंगलुरु ग्रामीण की देवेनहल्ली विधानसभा सीट पर 4,631 वोटों से जीत हासिल की है.

(फोटो: स्क्रीनशॉट)

केजे जॉर्ज ने मंत्रीपद की शपथ ली. इस बार जॉर्ज ने सर्वज्ञनगर निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी के पद्मनाभ रेड्डी को 55,000 से अधिक मतों के अंतर से हराया है.

(फोटो: स्क्रीनशॉट)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

एमबी पाटिल ने मंत्रीपद की शपथ ली. मल्लनगौड़ा बसनगौड़ा पाटिल इस साल कांग्रेस के लिए एक अहम लिंगायत नेता बन गए हैं.

(फोटो: स्क्रीनशॉट)

प्रियांक खड़गे ने मंत्रीपद की शपथ ली. कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक खड़गे ने चित्तपुर विधानसभा सीट से 13 हजार से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की है.

(फोटो: स्क्रीनशॉट)

सतीश जारकीहोली ने मंत्रीपद की शपथ ली. यमकानमाद्री से 2023 में चौथी बार चुने गए विधायक सतीश जारकीहोली वाल्मीकि समुदाय के आदिवासी नेता हैं.

(फोटो: स्क्रीनशॉट)

रामलिंगा रेड्डी ने मंत्रीपद की शपथ ली. रामलिंगा रेड्डी ने बीटीएम लेआउट विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी उम्मीदवार केआर श्रीधर के खिलाफ जीत हासिल की है.

(फोटो: स्क्रीनशॉट)

बीजी जमीर अहमद खान ने मंत्रीपद की शपथ ली. बीजी जमीर अहमद खान 50 हजार के ज्यादा वोटों से चमराजपेट विधानसभा सीट से विधायक चुने गए हैं.

(फोटो: स्क्रीनशॉट)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT