मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019चुनाव 2019: कर्नाटक, केरल और गोवा में एवरेज 68.46% वोटिंग

चुनाव 2019: कर्नाटक, केरल और गोवा में एवरेज 68.46% वोटिंग

कर्नाटक के 14, केरल के 20 और गोवा के 2 सीटों पर मतदान का हरेक अपडेट

क्विंट हिंदी
चुनाव
Updated:
(फोटोे: ANI)
i
null
(फोटोे: ANI)

advertisement

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में आज देशभर में 117 सीटों पर वोटिंग हुई. इनमें से कर्नाटक की 14, केरल की 20 और गोवा की 2 सीटों पर मतदान का हरेक अपडेट यहां देख सकते हैं.

इस फेज के चुनाव में केरल की सभी सीटें शामिल थी. केरल में वायनाड से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी चुनाव लड़ा. कांग्रेस सांसद शशि थरूर केरल के तिरुवनंतपुरम से फिर से किस्मत आजमायी. उनके सामने बीजेपी ने पूर्व राज्यपाल के. राजशेखरन हैं. कर्नाटक में एचडी कुमारस्वामी नीत कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार के लिए ये चुनाव परीक्षा जैसा है.

केरल की 20, कर्नाटक की 14 और गोवा की 2 सीटों पर हुई वोटिंग

  • कर्नाटक की 14 सीटों पर वोटिंग: 64.09%
  • केरल की 20 सीटों पर वोटिंग: 70.20%
  • गोवा की 2 सीट पर वोटिंग: 71.09%

गोवा (लोकसभा- 2)

  1. नॉर्थ गोवा
  2. साउथ गोवा

केरल (लोकसभा सीट- 20)

  1. इदुक्की
  2. अलाथुर
  3. कोल्लम
  4. कासरगोड
  5. पोनान्नी
  6. तिरुवनंतपुरम
  7. अट्टिंगल
  8. आलप्पुझा
  9. कन्नूर
  10. वाडकरा
  11. वायनाड
  12. कोझिकोड
  13. मल्लापुरम
  14. पालक्काड़
  15. त्रिशूर
  16. चालाकुडी
  17. एर्नाकुलम
  18. कोट्टायम
  19. मावेलिकारा
  20. पथानामथिट्टा

कर्नाटक (लोकसभा सीट- 14)

  1. चिक्कोडी
  2. बेलगांव
  3. बगलकोट
  4. बीजापुर
  5. गुलबर्गा
  6. बीदर
  7. रायचूर
  8. कोप्पल
  9. बेल्लारी
  10. हावेरी
  11. धारवाड़
  12. उत्तर कन्नड़
  13. दावणगेरे
  14. शिमोगा

केरल में वामदलों और कांग्रेस के लिए 'करो या मरो' की लड़ाई

केरल से इस बार कांग्रेसअध्यक्ष राहुल गांधी, केंद्रीय मंत्री अल्फोंस कण्णामथणम और मौजूदा कांग्रेसी सांसद शशि थरूर के राजनीतिक किस्मत तय होगा. यह चुनाव सत्तासीन सीपीएम के नेतृत्व वाली एलडीएफ और कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्ष यूडीएफ के लिए ‘करो या मरो' का सवाल बना हुआ है. यहां लोकसभा की 20 सीटें हैं और इन्हें दशकों से दो ध्रुवीय राजनीति के लिए जाना जाता है.

लेकिन अब बीजेपी के नेतृत्व वाला एनडीए गठबंधन भी दस्तक दे रहा है और वह कम से कम तीन सीटों तिरुवनंतपुरम, पथनमथिट्टा और त्रिशूर पर इन दोनों परंपरागत मोर्चों के लिए चुनौती पेश कर रहा है.

भगवा दल को उम्मीद है कि वह सबरीमला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश के मसले को अपने पक्ष में भुनाने में सफल रहेगी और इस बार लोकसभा सीटों के लिए इस दक्षिणी राज्य में कमल खिल जाएगा. राज्य में कुल 2.61 करोड़ मतदाता हैं. इनमें 1,26,81,992 पुरुष और 1,34,64,688 महिला जबकि 173 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं.

कर्नाटक: गुलबर्गा लोकसभा सीट के एक पोलिंग बूथ पर चुनाव की तैयारी

केरल: एक पोलिंग बूथ पर मतदान शुरू होने से पहले का हाल

लोकसभा चुनाव 2019: केरल की कोच्‍च‍ि सीट के एक बूथ पर मतदान की तैयारी

लोकसभा चुनाव: कर्नाटक के उत्तर कन्‍नड़ सीट के एक बूथ पर वोटिंग की तैयारी

केरल: वायनाड सीट के कलपेटा के एक बूथ पर सुबह से ही वोटरों की लंबी कतार दिख रही है

कर्नाटक और केरल की इन सीटों पर हो रही है वोटिंग

कर्नाटक: BJP उम्‍मीदवार उमेश जाधव ने मतदान से पहले की पूजा

कर्नाटक की गुलबर्गा लोकसभा सीट से बीजेपी उम्‍मीदवार डॉ. उमेश जाधव ने कलबुर्गी में शरण बासवेश्‍वर मंदिर जाकर पूजा-अर्चना की. इस सीट से अभी कांग्रेस के मल्‍ल‍िकार्जुन खड़गे सांसद हैं.

कर्नाटक: पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्‍पा ने शिमोगा में की पूजा

केरल: सीएम पी. विजयन वोट डालने के लिए लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए

कर्नाटक: पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्‍पा और उनके बेटे बीवाई राघवेंद्र ने डाला वोट

पिता-पुत्र की जोड़ी ने शिकारीपुरा में वोट डाला. बीवाई राघवेंद्र शिमोगा से बीजेपी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं.

लोकसभा चुनाव 2019: केरल के गवर्नर पी. सथसिवम ने डाला वोट

(Photo: The Quint)

लोकसभा चुनाव 2019: सुबह 9 बजे तक कहां, कितना मतदान

  • कर्नाटक: 1.75%
  • केरल: 2.48%
  • गोवा: 2.29%

केरल: कांग्रेस के सीनियर लीडर और तिरुवनंतपुरम से उम्‍मीदवार शशि थरूर ने डाला वोट

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

EVM में गड़बड़ी, फिर से चुनाव हो: एनडीए उम्‍मीदवार

वायनाड लोकसभा सीट से एनडीए उम्‍मीदवार तुषार वेल्‍लापल्‍ली ने EVM में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए फिर से चुनाव कराए जाने की मांग की है.

केरल: तिरुवनंतपुरम सीट से BJP उम्‍मीदवार कुम्‍मानम राजशेखरन अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए

केरल: ममूटी ने कोच्‍च‍ि, मोहनलाल ने तिरुवनंतपुरम में डाला वोट

केरल: वायनाड लोकसभा सीट के एक बूथ पर वोटरों की लंबी कतार

कर्नाटक: मल्‍ल‍िकार्जुन खड़गे ने गुलबर्गा में डाला वोट

कर्नाटक: कांग्रेस लीडर के खिलाफ केस, वोट देते अपना वीडियो बनाने का आरोप

कांग्रेस लीडर रजत उल्‍लागडीमथ (Rajath Ullagadimath) के खिलाफ रिटर्निंग ऑफिसर ने हुबली टाउन पुलिस स्‍टेशन में केस दर्ज कराया है. आरोप है कि रजत ने कांग्रेस उम्‍मीदवार विनय कुलकर्णी के पक्ष में वोट देते हुए अपना वीडियो बनाया है.

गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने डाला वोट

गोवा के सीएम प्रमोद सावंत अपनी पत्‍नी सुलक्षणा सावंत के साथ वोट डालने पहुंचे. पोलिंग बूथ से बाहर आकर उन्‍होंने कुछ इस अंदाज में पोज दिया.

केरल: पोलिंग बूथ पर निकला सांप, वोटिंग में आई बाधा

लोकसभा चुनाव 2019: दोपहर 1 बजे तक कहां, कितना मतदान

  • कर्नाटक: 36.74%
  • केरल: 39.60%
  • गोवा: 45.72%

दक्षिण गोवा में शिकायत के बाद बूथ पर बदली गईं सभी EVM

दक्षिणी गोवा के कुंकोलिम विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर शिकायत के बाद सभी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन बदल दी गईं. गोवा के मुख्य चुनाव अधिकारी कुणाल ने ये जानकारी दी है.

आम आदमी पार्टी नेता एलविस गोम्स ने सुबह ही बूथ नंबर 13 पर ईवीएम में खराबी की शिकायत की थी. विपक्षी दल के नेता चंद्रकांत कावलेकर ने भी इस बारे में चिंता जताई थी.

कर्नाटक: उत्तर कन्नड़ जिले के सिरसी में मतदान केंद्र में भारी बारिश

केरल में मतदान के दौरान तबीयत बिगड़ने से दो बुजुर्गों की मौत

केरल में मंगलवार को दो लोकसभा क्षेत्रों में मतदान के इंतजार के दौरान दो वरिष्ठ नागरिक अचानक गिर पड़े और उनकी मौत हो गई। वहीं एक अन्य बुजुर्ग व्यक्ति ने मतदान के बाद दम तोड़ दिया.

लोकसभा चुनाव 2019: दोपहर 3 बजे तक कहां, कितना मतदान


  • कर्नाटक: 49.96%
  • केरल: 54.91%
  • गोवा: 58.39%

मल्लिकार्जुन खड़गे के खिलाफ BJP ने चुनाव आयोग से की शिकायत

कर्नाटक की बीजेपी यूनिट ने कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के खिलाफ 'सीक्रेसी ऑफ पोल' नियम के तहत चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज की. बीजेपी ने आरोप लगाया है कि मंगलवार को खड़गे और उनकी पत्नी को वोटिंग के दौरान बैलट मशीन के सामने एक साथ खड़े देखा गया. बीजेपी ने शिकायत में आरोप लगाया है कि यह तभी संभव हो सकता है जब, उन्होंने मतदान अधिकारियों को प्रभावित कर एक साथ मतदान करने की मंजूरी मांगी हो.

तिरुअनंतपुरम: VVPAT गड़बड़ी की झूठी शिकायत करने वाला शख्स गिरफ्तार

केरल के तिरुवनंतपुरम के वटियोरकोवु में बूथ संख्या 151 में अबिन बाबू नाम के एक मतदाता को गिरफ्तार किया गया. उसने वोटिंग मशीन में खराबी की झूठी शिकायत दर्ज कराई थी. उसने आरोप लगाया था कि VVPAT ने दिखाया कि उनका वोट किसी और उम्मीदवार को चला गया है, जिसको उसने वोट नहीं दिया.

कर्नाटक के पूर्व CM और BJP नेता जगदीश शेट्टार ने हुबली-धारवाड़ में एक मतदान केंद्र पर वोट डाला

लोकसभा चुनाव 2019: शाम 5 बजे तक कहां, कितना मतदान

  • कर्नाटक: 60.87%
  • केरल: 68.62%
  • गोवा: 70.96%

लोकसभा चुनाव 2019: शाम 6.45 बजे तक कहां, कितना मतदान

  • कर्नाटक: 64.09%
  • केरल: 70.20%
  • गोवा: 71.09%
(फोटो: ECI)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 23 Apr 2019,06:22 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT