advertisement
कर्नाटक में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए शुक्रवार को 14 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हुआ. चुनाव अधिकारियों के मुताबिक, शाम 5 बजे तक 63.90 फीसदी मतदान दर्ज किया गया.
जिन 14 सीटों में मतदान हुआ, उनमें से सबसे अधिक 74.87 प्रतिशत मतदान मांड्या में दर्ज किया गया, इसके बाद उडुपी-चिकमगलूर और हसन में समान 72.13 प्रतिशत और सबसे कम 48.61 प्रतिशत बेंगलुरु सेंट्रल में दर्ज किया गया.
असम- 70.66%
बिहार- 53.03%
छत्तीसगढ़- 72.13%
जम्मू और कश्मीर- 67.22%
कर्नाटक- 63.90%
केरल- 63.97%
मध्य प्रदेश- 54.83%
महाराष्ट्र- 53.51%
मणिपुर- 76.06%
राजस्थान- 59.19%
त्रिपुरा- 77.53%
उत्तर प्रदेश- 52.74%
पश्चिम बंगाल- 71.84%
अलीगढ़- 54.36%
अमरोहा- 61.89%
बागपत- 52.74%
बुलंदशहर- 54.34%
गौतम बुद्धनगर- 51.66%
गाजियाबाद- 48.21%
मथुरा- 46.96%
मेरठ- 55.49%
बांका- 49.50%
भागलपुर- 47.29%
कटिहार- 55.54%
किशनगंज- 56.12%
पूर्णिया- 57.14%
मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में वोट डालने के बाद अभिनेता आशुतोष राणा ने कहा, "...आप देश में किसी भी स्थान पर क्यों ना हों, हमें अपने मत का इस्तेमाल करना चाहिए...मैं हर बार जब भी चुनाव होता तो वोट डालने आता हूं...मैं यह कहना चाहूंगा कि आप अपने मत के अधिकार का इस्तेमाल जरूर करें."
उत्तर प्रदेश के अमरोहा में वोट डालने के बाद भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने कहा, "मतदान करना आपका हक है, आपको आपकी पंसद की सरकार चुनने का हक है...मैं एक ही चीज़ बोलना चाहूंगा कि वोट डालें, अपने पसंदीदा उम्मीदवार को वोट दें."
असम- 60.32%
बिहार- 44.24%
छत्तीसगढ़- 63.32%
जम्मू और कश्मीर- 57.76%
कर्नाटक- 50.93%
केरल- 51.64%
मध्य प्रदेश- 46.50%
महाराष्ट्र- 43.01%
मणिपुर- 68.48%
राजस्थान- 50.27%
त्रिपुरा- 68.92%
उत्तर प्रदेश- 44.13%
पश्चिम बंगाल- 60.60%
अलीगढ़- 44%
अमरोहा- 51%
बागपत- 43%
बुलंदशहर- 45%
गौतम बुद्धनगर- 44%
गाजियाबाद- 41%
मथुरा- 40%
मेरठ- 48%
बांका- 43%
भागलपुर- 39%
कटिहार- 47%
किशनगंज- 46%
पूर्णिया- 47%
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में शुक्रवार (26 अप्रैल) को 13 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 88 सीटों पर वोटिंग हो रही है. दोपहर 1 बजे तक चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, त्रिपुरा में एकल निर्वाचन क्षेत्रों में सबसे अधिक मतदान हुआ. यहां करीब 54.47% वोटिंग हुई है, जबकि महाराष्ट्र की आठ सीटों पर सबसे कम 31.77% मतदान हुआ. दोपहर 1 बजे तक सभी निर्वाचन क्षेत्रों में कुल मतदान 39.13% दर्ज किया गया.
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग जारी है. चुनाव आयोग के अनुसार, सुबह 7 बजे से 88 सीटों पर मतदान चल रहा है. दोपहर एक बजे तक आए आंकड़ों के अनुसार,
असम 46.31%
बिहार 33.80%
छत्तीसगढ़ 53.09%
जम्मू और कश्मीर 42.88%
कर्नाटक 38.23%
केरल 39.26%
मध्य प्रदेश 38.96%
महाराष्ट्र 31.77%
मणिपुर 54.26%
राजस्थान 40.39%
त्रिपुरा 54.47%
उत्तर प्रदेश 35.73%
पश्चिम बंगाल 47.29% मतदान हुआ है.
मेरठ में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए वोट डालने के बाद एक दिव्यांग व्यक्ति अमिट स्याही लगी अपनी उंगली दिखाता हुआ.
असम के दरांग जिले के गशबारी गांव में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए वोट डालने के लिए मतदाता नाव पर सवार होकर मतदान केंद्र पहुंचे.
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के दौरान बुलंदशहर में एक मतदान केंद्र के बाहर दिव्यांग मतदाता.
पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के दौरान एक मतदान केंद्र पर एक बुजुर्ग मतदाता को वोट डालने में बीएसएफ के जवान मदद करते हुए. बीएसएफ पश्चिम बंगाल में शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित कर रही है.
उत्तर प्रदेश की 8 सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है. चुनाव आयोग द्वारा आए आंकड़े के अनुसार, सुबह 11 बजे तक 24.31 प्रतिशत मतदान हुआ है. प्रदेश में सबसे अधिक अमरोहा मे 14.32 प्रतिशत वोटिंग हुई है जबकि सबसे कम मथुरा में 10.09 मतदान हुआ है.
अमरोहा में बीजेपी की तरफ से चौधरी कंवर सिंह तंवर, इंडिया गुट की तरफ से दानिश अली और बहुजन समाज पार्टी से डा.मुजाहिद हुसैन मैदान में हैं, जबकि मथुरा में बीजेपी ने मौजूदा सांसद हेमा मालिनी को टिकट दिया है. उनका सामना कांग्रेस ने मुकेश धनगर और बीएसपी के सुरेश सिंह से है.
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग 88 सीटों पर जारी है. चुनाव आयोग के अनुसार, सुबह 11 बजे त्रिपुरा में सबसे अधिक 36.42 वोटिंग हुई है जबकि कम मतदान वाले राज्यों में महाराष्ट्र- 18.83%, बिहार 21.68% और कर्नाटक में 22.34 प्रतिशत शामिल हैं.
स्क्रीनशॉट
पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष और बालुरघाट से लोकसभा उम्मीदवार सुकांत मजूमदार और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच बालुरघाट में झड़प. मजूमदार का आरोप है कि एक पोलिंग बूथ पर बड़ी संख्या में टीएमसी कार्यकर्ता मौजूद हैं. मजूमदार की ओर इशारा करते हुए "वापस जाओ" के नारे भी सुने गए.
कोझिकोड: बीजेपी के केरल प्रदेश अध्यक्ष और वायनाड से उम्मीदवार के सुरेंद्रन ने लोकसभा चुनाव में अपना वोट डाला. यहां उनका मुकाबला कांग्रेस नेता राहुल गांधी से है. केरल की सभी 20 सीटों पर मतदान जारी है.
कटिहार जिले के मनिहारी गांव के ग्रामीणों ने वोटिंग के बहिष्कार का ऐलान किया है. 1108 मतदाताओं ने कहा कि जब तक अधिकारी गांव में पीसीसी सड़क निर्माण का आश्वासन नहीं देंगे, तब तक मतदान में हिस्सा नहीं लिया जाएगा. ग्रामीणों ने कहा कि सड़क नहीं होने से गांववालों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि हमने सांसद, विधायक समेत जिले के वरिष्ठ अधिकारियों से गुहार लगाई लेकिन अब तक कोई निर्माण नहीं हुआ है. जानकारी अनुसार, मतदान केंद्र 192 मनिहार में अब तक कोई वोटिंग के लिए नहीं पहुंचा है.
राजस्थान: कोटा से बीजेपी उम्मीदवार ओम बिरला ने कोटा के शक्ति नगर इलाके के एक स्कूल में अपना वोट डाला. कोटा में बीजेपी के ओम बिड़ला के खिलाफ कांग्रेस ने प्रह्लाद गुंजल को मैदान में उतारा है. राजस्थान में आज दूसरे चरण में 13 सीटों पर मतदान हो रहा है.
बिहार की 5 लोकसभा सीट किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका में मतदान जारी है. सुबह 7 बजे से शुरू हुई वोटिंग में शुरुआती दो घंटे में 9.75% मतदान हुआ है. नीचे देखिए कहां कितना मतदान हुआ-
किशनगंज:7.59%
कटिहार: 13.75%.
पूर्णिया: 9.36%
भागलपुर: 9%
बांका: 9.05%
Lok Sabha Election 2024, Phase 2 Voting Live Updates in Hindi: महाराष्ट्र की 8 सीटों पर वोटिंग जारी है. चुनाव आयोग के अनुसार, सुबह 9 बजे महाराष्ट्र में सबसे कम 7.45% मतदान हुआ है, जबकि में सबसे ज्यादा 16.65% वोटिंग हुई है. त्रिपुरा की 1 सीट वोटिंग हो रही है.
राजस्थान की पूर्व सीएम और बीजेपी नेता वसुंधरा राजे ने डाला वोट
केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने परिवार संग डाला वोट.
अशोक गहलोत, वैभव गहलोत ने परिवार संग डाला वोट.
राजस्थान के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने डाला वोट
मतदान के लिए कतार में खड़े सीपी जोशी
राजस्थान बीजेपी के अध्यक्ष सीपी जोशी ने परिवार संग किया मतदान
एमपी के पंचायत ग्रामीण विकास एवं श्रम मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने डाला वोट.
कोटा से बीजेपी उम्मीदवार ओम बिरला ने किया मतदान
चित्तौड़गढ़: दूसरे चरण के मतदान पर राजस्थान के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सी.पी. जोशी ने कहा, "राजस्थान वीरों की धरती है. इस धरती ने कभी मुगल आक्रांताओं को स्वीकार नहीं किया. इस धरती पर कांग्रेस के शासन में कहीं न कहीं तुष्टीकरण की राजनीति पनप रही है. राजस्थान में प्रचंड बहुमत के साथ 25 के 25 कमल खिलेंगे."
राजस्थान में वोटिंग को लेकर कतार में खड़े मतदाता
(फोटो: CEO राजस्थान/X)
उदयपुर में वोटिंग के लिए पहुंचे दिव्यांग मतदाता.
(फोटो: CEO राजस्थान/X)
मेरठ में वोटिंग को लेकर कतार में खड़े मतदाता
जालौर से कांग्रेस उम्मीदवार वैभव गहलोत ने कहा, "हमारी लोगों से यही अपील रहेगी कि कांग्रेस पार्टी को आशीर्वाद दें. जालौर में इस बार लोकसभा चुनाव में जनता बदलाव कर रही है."
बिहार: पूर्णिया से निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव ने कहा, "पूर्णिया को मैंने अपनी मां के रूप में चुना है. यह आज हॉट सीट क्यों है? क्योंकि यहां के लोगों ने न किसी दल, न पीएम मोदी, न लालू, न नीतीश सिर्फ पप्पू यादव को चुना जाति, धर्म, मजहब से ऊपर उठकर लोगों ने मुझे चुना."
राहुल गांधी ने कहा, "मेरे प्यारे देशवासियों! देश की तकदीर का फैसला करने जा रहे इस ऐतिहासिक चुनाव का आज दूसरा चरण है. आपका वोट तय करेगा कि अगली सरकार ‘चंद अरबपतियों’ की होगी या ‘140 करोड़ हिंदुस्तानियों’ की. इसलिए हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह आज घर से बाहर निकले और ‘संविधान का सिपाही’ बन कर लोकतंत्र की रक्षा के लिए वोट करे."
लोकसभा चुनाव में आज दूसरे चरण की सभी सीटों के मतदाताओं से मेरा विनम्र अनुरोध है कि वे रिकॉर्ड संख्या में मतदान करें. जितना अधिक मतदान होगा, उतना ही मजबूत हमारा लोकतंत्र होगा.अपने युवा वोटर्स के साथ ही देश की नारीशक्ति से मेरा यह विशेष आग्रह है कि वोट डालने के लिए वे बढ़-चढ़कर आगे आएं. आपका वोट आपकी आवाज है!
झालावाड़: राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री व बीजेपी नेता वसुंधरा राजे ने कहा, "देश विकास चाहता है इसलिए इस चुनाव के बाद फिर से बीजेपी की सरकार बनेगी और तीसरी बार मोदी जी प्रधानमंत्री बनेंगे. ये भी विश्वास है कि राजस्थान में जनता बीजेपी को पूरा समर्थन देगी और भाजपा को ऐतिहासिक जीत दिलाएगी."
Lok Sabha Election 2024 Live News in Hindi, Phase 2 Voting Updates: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में शुक्रवार (26 अप्रैल) को 13 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 88 सीटों पर वोटिंग हुई.
असम की 5, बिहार की 5, छत्तीसगढ़ की 3, जम्मू-कश्मीर की 1, कर्नाटक की 14, केरल की 20, मध्य प्रदेश की 6, महाराष्ट्र की 8, राजस्थान की 13, मणिपुर की 1, त्रिपुरा की 1, उत्तर प्रदेश की 8 और पश्चिम बंगाल की 3 सीटें शामिल.
दूसरे चरण की वोटिंग में कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है, जिसमें मेरठ से रामायण सीरियल के ‘राम’ अरुण गोविल, वायनाड से कांग्रेस नेता राहुल गांधी, मथुरा से हेमा मालिनी, कोटा से ओम बिड़ला, जोधपुर से गजेंद्र सिंह शेखावत, राजनांदगांव से छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल और बिहार की पूर्णिया सीट से पप्पू यादव का नाम शामिल हैं. इसके अलावा तिरुवनंतपुरम से शशि थरूर का मुकाबला केंद्रीय मंत्री चंद्रशेखर से है. कुल 88 सीटों पर 1,206 प्रत्याशी मैदान में हैं.
लोकसभा चुनाव के दूसरे फेज के वोटिंग से जुड़ी तमाम खबरों के लिए पढ़े क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 26 Apr 2024,07:40 AM IST