मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019लोकसभा चुनाव 2024 दूसरा चरण: शाम 5 बजे तक त्रिपुरा में सबसे ज्यादा 78% और यूपी में सबसे कम 53% वोटिंग

लोकसभा चुनाव 2024 दूसरा चरण: शाम 5 बजे तक त्रिपुरा में सबसे ज्यादा 78% और यूपी में सबसे कम 53% वोटिंग

Lok Sabha Election 2024, Phase 2 Voting Live Updates: लोकसभा चुनाव के दूसरे फेज के वोटिंग से जुड़ी तमाम खबरों के LIVE अपडेट यहां पढ़िए.

क्विंट हिंदी
चुनाव
Updated:
<div class="paragraphs"><p>लोकसभा चुनाव&nbsp;2024 ताज़ा समाचार, लाइव अपडेट, चरण&nbsp;2 मतदान का मतदान प्रतिशत</p></div>
i

लोकसभा चुनाव 2024 ताज़ा समाचार, लाइव अपडेट, चरण 2 मतदान का मतदान प्रतिशत

(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

लोकसभा चुनाव 2024 Live Updates: कर्नाटक में 14 लोकसभा क्षेत्रों में वोटिंग, शाम 5 बजे तक लगभग 64% मतदान

कर्नाटक में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए शुक्रवार को 14 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हुआ. चुनाव अधिकारियों के मुताबिक, शाम 5 बजे तक 63.90 फीसदी मतदान दर्ज किया गया.

जिन 14 सीटों में मतदान हुआ, उनमें से सबसे अधिक 74.87 प्रतिशत मतदान मांड्या में दर्ज किया गया, इसके बाद उडुपी-चिकमगलूर और हसन में समान 72.13 प्रतिशत और सबसे कम 48.61 प्रतिशत बेंगलुरु सेंट्रल में दर्ज किया गया.

लोकसभा चुनाव 2024 Live Updates: शाम 5 बजे तक त्रिपुरा में सबसे ज्यादा 78% और यूपी में सबसे कम 53% वोटिंग

  • असम- 70.66%

  • बिहार- 53.03%

  • छत्तीसगढ़- 72.13%

  • जम्मू और कश्मीर- 67.22%

  • कर्नाटक- 63.90%

  • केरल- 63.97%

  • मध्य प्रदेश- 54.83%

  • महाराष्ट्र- 53.51%

  • मणिपुर- 76.06%

  • राजस्थान- 59.19%

  • त्रिपुरा- 77.53%

  • उत्तर प्रदेश- 52.74%

  • पश्चिम बंगाल- 71.84%

Lok Sabha Election 2024 Voting LIVE Update: यूपी की 8 लोकसभा सीटों पर 5 बजे तक 52.74 फीसदी मतदान

  • अलीगढ़- 54.36%

  • अमरोहा- 61.89%

  • बागपत- 52.74%

  • बुलंदशहर- 54.34%

  • गौतम बुद्धनगर- 51.66%

  • गाजियाबाद- 48.21%

  • मथुरा- 46.96%

  • मेरठ- 55.49%

Lok Sabha Election 2024 Voting LIVE Update: बिहार की 5 लोकसभा सीटों पर शाम 5 बजे तक 53.03% वोटिंग

  • बांका- 49.50%

  • भागलपुर- 47.29%

  • कटिहार- 55.54%

  • किशनगंज- 56.12%

  • पूर्णिया- 57.14%

Lok Sabha Election 2024 Voting LIVE Update: अभिनेता शिव राजकुमार ने बेंगलुरु के एक मतदान केंद्र पर की वोटिंग

Lok Sabha Election 2024 Voting LIVE Update: अभिनेता आशुतोष राणा ने मतदान के बाद क्या कहा?

मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में वोट डालने के बाद अभिनेता आशुतोष राणा ने कहा, "...आप देश में किसी भी स्थान पर क्यों ना हों, हमें अपने मत का इस्तेमाल करना चाहिए...मैं हर बार जब भी चुनाव होता तो वोट डालने आता हूं...मैं यह कहना चाहूंगा कि आप अपने मत के अधिकार का इस्तेमाल जरूर करें."

Lok Sabha Election 2024 Voting LIVE Update: वोट डालने के बाद भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने क्या कहा?

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में वोट डालने के बाद भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने कहा, "मतदान करना आपका हक है, आपको आपकी पंसद की सरकार चुनने का हक है...मैं एक ही चीज़ बोलना चाहूंगा कि वोट डालें, अपने पसंदीदा उम्मीदवार को वोट दें."

Lok Sabha Election 2024 Voting LIVE Update: दूसरे चरण की वोटिंग जारी, 3 बजे तक बिहार-यूपी में 44% मतदान

  • असम- 60.32%

  • बिहार- 44.24%

  • छत्तीसगढ़- 63.32%

  • जम्मू और कश्मीर- 57.76%

  • कर्नाटक- 50.93%

  • केरल- 51.64%

  • मध्य प्रदेश- 46.50%

  • महाराष्ट्र- 43.01%

  • मणिपुर- 68.48%

  • राजस्थान- 50.27%

  • त्रिपुरा- 68.92%

  • उत्तर प्रदेश- 44.13%

  • पश्चिम बंगाल- 60.60%

Lok Sabha Election 2024 Voting LIVE Update: यूपी की 8 लोकसभा सीटों पर दोपहर 3 बजे तक 44 फीसदी मतदान

  • अलीगढ़- 44%

  • अमरोहा- 51%

  • बागपत- 43%

  • बुलंदशहर- 45%

  • गौतम बुद्धनगर- 44%

  • गाजियाबाद- 41%

  • मथुरा- 40%

  • मेरठ- 48%

Lok Sabha Election 2024 Voting LIVE Update: बिहार की 5 लोकसभा सीटों पर दोपहर 3 बजे तक 44 फीसदी मतदान

  • बांका- 43%

  • भागलपुर- 39%

  • कटिहार- 47%

  • किशनगंज- 46%

  • पूर्णिया- 47%

कर्नाटक: पूर्व प्रधानमंत्री और JDS नेता एचडी देवेगौड़ा ने कहा, ''दूसरे चरण में बीजेपी-जेडीएस सभी 14 सीटें जीतेगी''.

कर्नाटक: अभिनेता दर्शन ने आज बेंगलुरु के राजराजेश्वरी नगर में मतदान केंद्र पर मतदान किया.

Lok Sabha Election 2024 Voting LIVE Update: दूसरे फेज में 1 बजे तक 39.13% हुआ मतदान

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में शुक्रवार (26 अप्रैल) को 13 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 88 सीटों पर वोटिंग हो रही है. दोपहर 1 बजे तक चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, त्रिपुरा में एकल निर्वाचन क्षेत्रों में सबसे अधिक मतदान हुआ. यहां करीब 54.47% वोटिंग हुई है, जबकि महाराष्ट्र की आठ सीटों पर सबसे कम 31.77% मतदान हुआ. दोपहर 1 बजे तक सभी निर्वाचन क्षेत्रों में कुल मतदान 39.13% दर्ज किया गया.

कोझिकोड में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पर कतार में इंतजार करते मतदाता.

(फोटो: PTI)

Lok Sabha Election 2024 1 PM Voting Percentage:  त्रिपुरा में 1 बजे तक 54.47 तो मणिपुर में 54.26% हुई वोटिंग

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग जारी है. चुनाव आयोग के अनुसार, सुबह 7 बजे से 88 सीटों पर मतदान चल रहा है. दोपहर एक बजे तक आए आंकड़ों के अनुसार,

  • असम 46.31%

  • बिहार 33.80%

  • छत्तीसगढ़ 53.09%

  • जम्मू और कश्मीर 42.88%

  • कर्नाटक 38.23%

  • केरल 39.26%

  • मध्य प्रदेश 38.96%

  • महाराष्ट्र 31.77%

  • मणिपुर 54.26%

  • राजस्थान 40.39%

  • त्रिपुरा 54.47%

  • उत्तर प्रदेश 35.73%

  • पश्चिम बंगाल 47.29% मतदान हुआ है.

Lok Sabha Election Voting Live Updates: वोटिंग को लेकर देखें मतदाताओं का उत्साह

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "पहले चरण में भी लोगों ने बढ़-चढ़कर PM मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए वोट किया है, इस बार भी वे यही करेंगे. जब 4 जून को नतीजे आएंगे तो ऐतिहासिक जीत होगी."

उत्तर प्रदेश की 8 सीटों पर सुबह 11 बजे तक 24.31% हुआ मतदान

उत्तर प्रदेश की 8 सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है. चुनाव आयोग द्वारा आए आंकड़े के अनुसार, सुबह 11 बजे तक 24.31 प्रतिशत मतदान हुआ है. प्रदेश में सबसे अधिक अमरोहा मे 14.32 प्रतिशत वोटिंग हुई है जबकि सबसे कम मथुरा में 10.09 मतदान हुआ है.

अमरोहा में बीजेपी की तरफ से  चौधरी कंवर सिंह तंवर, इंडिया गुट की तरफ से दानिश अली और बहुजन समाज पार्टी से डा.मुजाहिद हुसैन मैदान में हैं, जबकि मथुरा में बीजेपी ने मौजूदा सांसद हेमा मालिनी को टिकट दिया है. उनका सामना  कांग्रेस ने मुकेश धनगर और बीएसपी के सुरेश सिंह से है.

Lok Sabha Election 2024, Phase 2 Voting Live Updates: त्रिपुरा में सबसे अधिक तो महाराष्ट्र में सबसे कम हुई वोटिंग

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग 88 सीटों पर जारी है. चुनाव आयोग के अनुसार, सुबह 11 बजे त्रिपुरा में सबसे अधिक 36.42 वोटिंग हुई है जबकि कम मतदान वाले राज्यों में महाराष्ट्र- 18.83%, बिहार 21.68% और कर्नाटक में 22.34 प्रतिशत शामिल हैं.

बालुरघाट में बंगाल BJP चीफ सुकांत मजूमदार-TMC वर्कर्स में झड़प

पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष और बालुरघाट से लोकसभा उम्मीदवार सुकांत मजूमदार और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच बालुरघाट में झड़प. मजूमदार का आरोप है कि एक पोलिंग बूथ पर बड़ी संख्या में टीएमसी कार्यकर्ता मौजूद हैं. मजूमदार की ओर इशारा करते हुए "वापस जाओ" के नारे भी सुने गए.

बीजेपी के केरल प्रदेश अध्यक्ष के सुरेंद्रन ने किया मतदान

कोझिकोड: बीजेपी के केरल प्रदेश अध्यक्ष और वायनाड से उम्मीदवार के सुरेंद्रन ने लोकसभा चुनाव में अपना वोट डाला. यहां उनका मुकाबला कांग्रेस नेता राहुल गांधी से है. केरल की सभी 20 सीटों पर मतदान जारी है.

Bihar: मनिहारी गांव के वोटर्स ने सड़क नहीं होने पर वोटिंग का किया बहिष्कार

कटिहार जिले के मनिहारी गांव के ग्रामीणों ने वोटिंग के बहिष्कार का ऐलान किया है. 1108 मतदाताओं ने कहा कि जब तक अधिकारी गांव में पीसीसी सड़क निर्माण का आश्वासन नहीं देंगे, तब तक मतदान में हिस्सा नहीं लिया जाएगा. ग्रामीणों ने कहा कि सड़क नहीं होने से गांववालों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि हमने सांसद, विधायक समेत जिले के वरिष्ठ अधिकारियों से गुहार लगाई लेकिन अब तक कोई निर्माण नहीं हुआ है. जानकारी अनुसार, मतदान केंद्र 192 मनिहार में अब तक कोई वोटिंग के लिए नहीं पहुंचा है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

लोकसभाे अध्यक्ष और कोटा से बीजेपी उम्मीदवार ओम बिरला ने किया मतदान

राजस्थान: कोटा से बीजेपी उम्मीदवार ओम बिरला ने कोटा के शक्ति नगर इलाके के एक स्कूल में अपना वोट डाला. कोटा में बीजेपी के ओम बिड़ला के खिलाफ कांग्रेस ने प्रह्लाद गुंजल को मैदान में उतारा है. राजस्थान में आज दूसरे चरण में 13 सीटों पर मतदान हो रहा है.

Lok Sabha Election Bihar Voting 9AM Live Update: बिहार की 5 सीटों पर 9.75 प्रतिशत हुई वोटिंग

बिहार की 5 लोकसभा सीट किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका में मतदान जारी है. सुबह 7 बजे से शुरू हुई वोटिंग में शुरुआती दो घंटे में 9.75% मतदान हुआ है. नीचे देखिए कहां कितना मतदान हुआ-

  • किशनगंज:7.59%

  • कटिहार: 13.75%.

  • पूर्णिया: 9.36%

  • भागलपुर: 9%

  • बांका: 9.05%

Lok Sabha Election 2nd Phase 9AM Voting Percentage Update:  कहां पर कितना हुआ मतदान? 

Lok Sabha Election 2024, Phase 2 Voting Live Updates in Hindi: महाराष्ट्र की 8 सीटों पर वोटिंग जारी है. चुनाव आयोग के अनुसार, सुबह 9 बजे महाराष्ट्र में सबसे कम 7.45% मतदान हुआ है, जबकि में सबसे ज्यादा 16.65% वोटिंग हुई है. त्रिपुरा की 1 सीट वोटिंग हो रही है.

बेंगलुरु, कर्नाटक: BJP उम्मीदवार तेजस्वी सूर्या ने लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से पहले अपने आवास पर पूजा की.

Lok Sabha Election 2024,Voting Live: दूसरे चरण में कई दिग्गजों ने डाला वोट

एक्टर प्रकाश राज ने डाला वोट, लोगों से की मतदान की अपील

राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने डाले वोट

(फोटो: वसुंधरा राजे/X)

तिरुवनंतपुरम, केरल: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने वट्टियूरकावु लोकसभा क्षेत्र में मतदान किया.

तिरुवनंतपुरम, केरल: केंद्रीय मंत्री और एटिंगल लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार वी मुरलीधरन अपने परिवार के सदस्यों के साथ मतदान करने पहुंचे.

राजस्थान में बीजेपी करेगी क्लीन स्वीप: सी.पी. जोशी

चित्तौड़गढ़: दूसरे चरण के मतदान पर राजस्थान के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सी.पी. जोशी ने कहा, "राजस्थान वीरों की धरती है. इस धरती ने कभी मुगल आक्रांताओं को स्वीकार नहीं किया. इस धरती पर कांग्रेस के शासन में कहीं न कहीं तुष्टीकरण की राजनीति पनप रही है. राजस्थान में प्रचंड बहुमत के साथ 25 के 25 कमल खिलेंगे."

Rajasthan Voting Live Update: राजस्थान में वोटिंग को लेकर कतार में खड़े मतदाता

Meerut Voting Live Update: मेरठ में वोटिंग को लेकर कतार में खड़े मतदाता

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कन्नूर में मतदान केंद्र संख्या 161 पर अपना वोट डाला.

जालौर से कांग्रेस उम्मीदवार वैभव गहलोत ने क्या कहा?

जालौर से कांग्रेस उम्मीदवार वैभव गहलोत ने कहा, "हमारी लोगों से यही अपील रहेगी कि कांग्रेस पार्टी को आशीर्वाद दें. जालौर में इस बार लोकसभा चुनाव में जनता बदलाव कर रही है."

Purnia Lok Sabha Voting: निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव ने क्या कहा?

बिहार: पूर्णिया से निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव ने कहा, "पूर्णिया को मैंने अपनी मां के रूप में चुना है. यह आज हॉट सीट क्यों है? क्योंकि यहां के लोगों ने न किसी दल, न पीएम मोदी, न लालू, न नीतीश सिर्फ पप्पू यादव को चुना जाति, धर्म, मजहब से ऊपर उठकर लोगों ने मुझे चुना."

Lok Sabha Election 2024,Voting Live Updates: छत्तीसगढ़ में वोटिंग को लेकर कैसा है उत्साह? 

Lok Sabha Election 2024,Voting Live Updates: MP में वोटिंग को लेकर कैसा है उत्साह? 

Lok Sabha Election 2024, Phase 2 Voting Live Updates: संविधान का सिपाही’ बन कर लोकतंत्र की रक्षा के लिए वोट करे-राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा, "मेरे प्यारे देशवासियों! देश की तकदीर का फैसला करने जा रहे इस ऐतिहासिक चुनाव का आज दूसरा चरण है. आपका वोट तय करेगा कि अगली सरकार ‘चंद अरबपतियों’ की होगी या ‘140 करोड़ हिंदुस्तानियों’ की. इसलिए हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह आज घर से बाहर निकले और ‘संविधान का सिपाही’ बन कर लोकतंत्र की रक्षा के लिए वोट करे."

Lok Sabha Chunav 2024 Second Phase Voting Live: दूसरे चरण की वोटिंग को लेकर पीएम मोदी ने क्या कहा?

लोकसभा चुनाव में आज दूसरे चरण की सभी सीटों के मतदाताओं से मेरा विनम्र अनुरोध है कि वे रिकॉर्ड संख्या में मतदान करें. जितना अधिक मतदान होगा, उतना ही मजबूत हमारा लोकतंत्र होगा.अपने युवा वोटर्स के साथ ही देश की नारीशक्ति से मेरा यह विशेष आग्रह है कि वोट डालने के लिए वे बढ़-चढ़कर आगे आएं. आपका वोट आपकी आवाज है!

Lok Sabha Chunav 2024: तीसरी बार मोदी जी प्रधानमंत्री बनेंगे- वसुंधरा राजे

झालावाड़: राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री व बीजेपी नेता वसुंधरा राजे ने कहा, "देश विकास चाहता है इसलिए इस चुनाव के बाद फिर से बीजेपी की सरकार बनेगी और तीसरी बार मोदी जी प्रधानमंत्री बनेंगे. ये भी विश्वास है कि राजस्थान में जनता बीजेपी को पूरा समर्थन देगी और भाजपा को ऐतिहासिक जीत दिलाएगी."

Lok Sabha Election 2024 Live News in Hindi, Phase 2 Voting Updates: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में शुक्रवार (26 अप्रैल) को 13 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 88 सीटों पर वोटिंग हुई.

असम की 5, बिहार की 5, छत्तीसगढ़ की 3, जम्मू-कश्मीर की 1, कर्नाटक की 14, केरल की 20, मध्य प्रदेश की 6, महाराष्ट्र की 8, राजस्थान की 13, मणिपुर की 1, त्रिपुरा की 1, उत्तर प्रदेश की 8 और पश्चिम बंगाल की 3 सीटें शामिल.

दूसरे चरण की वोटिंग में कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है, जिसमें मेरठ से रामायण सीरियल के ‘राम’ अरुण गोविल, वायनाड से कांग्रेस नेता राहुल गांधी, मथुरा से हेमा मालिनी, कोटा से ओम बिड़ला, जोधपुर से गजेंद्र सिंह शेखावत, राजनांदगांव से छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल और बिहार की पूर्णिया सीट से पप्पू यादव का नाम शामिल हैं. इसके अलावा तिरुवनंतपुरम से शशि थरूर का मुकाबला केंद्रीय मंत्री चंद्रशेखर से है. कुल 88 सीटों पर 1,206 प्रत्याशी मैदान में हैं.

लोकसभा चुनाव के दूसरे फेज के वोटिंग से जुड़ी तमाम खबरों के लिए पढ़े क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 26 Apr 2024,07:40 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT