मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lok Sabha Chunav 2024 Highlight: 7वें चरण की 57 सीटों पर मतदान खत्म, 5 बजे तक 58.34% हुई वोटिंग

Lok Sabha Chunav 2024 Highlight: 7वें चरण की 57 सीटों पर मतदान खत्म, 5 बजे तक 58.34% हुई वोटिंग

Lok Sabha Election 2024 Phase 7 Voting Live Updates: लोकसभा चुनाव 2024 के7वें चरण के वोटिंग से जुड़ी तमाम अपडेट्स के लिए पढ़े क्विंट हिंदी का ब्लॉग

क्विंट हिंदी
चुनाव
Updated:
<div class="paragraphs"><p>लोकसभा चुनाव&nbsp;2024 ताज़ा समाचार, लाइव अपडेट, चरण&nbsp;7 मतदान का मतदान प्रतिशत</p></div>
i

लोकसभा चुनाव 2024 ताज़ा समाचार, लाइव अपडेट, चरण 7 मतदान का मतदान प्रतिशत

(फोटो: ECI/X)

advertisement

लोकसभा चुनाव के सात चरणों के लिए मतदान संपन्न हुए

लोकसभा चुनाव के सात चरणों के लिए 57 सीटों पर मतदान संपन्न हुए. अब चार जून को मतगणना होगी.

LS Poll Voting live: 5 बजे तक 58.34% हुआ मतदान

लोकसभा चुनाव 2024 के 7वें चरण का मतदान जारी है. चुनाव आयोग के अनुसार, शाम पांच बजे तक 57 सीटों पर कुल 58.34 फीसदी मतदान हुआ है. पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक 69.89% और बिहार में सबसे कम 48.86 फीसदी वोटिंग हुई

अन्य राज्यों का क्या हाल है?

  • उत्तर प्रदेश (13 सीट): 54%

  • पंजाब (13 सीट): 55.20%

  • झारखंड (3 सीट): 67.95%

  • चंडीगढ़ (1 सीट): 62.80%

  • हिमाचल प्रदेश (4 सीट)-66.56%

  • ओडिशा (6 सीट)-62.46%

4 जून को गल होने जा रहा है: अखिलेश यादव

दिल्ली: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "4 जून कोमंगलवार है और मंगल होने जा रहा है...सबसे ज्यादा सीटें(उत्तर प्रदेश में) समाजवादी पार्टी और INDIA गठबंधन की होंगी."

ओडिशा में चुनाव ड्यूटी के दौरान BLO की मौत

ओडिशा: जाजपुर में इलेक्शन ड्यूटी के दौरान ब्लॉक स्तरीय अधिकारी(BLO) की मृत्यु पर जाजपुर DM निखिल पवन कल्याण ने कहा, "BLO ड्युटी में थे, उनकी तबियत बिगड़ी जिसके बाद वे थोड़ी देर कुर्सी पर बैठे और फिर उन्हें सीने में दर्द की शिकायत हुई, तुरंत उन्हें अस्पताल ले जाया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. मुझे इसका दुख है वे हमारे बीच नहीं हैं. ECI की गाइडलाइन के मुताबिक जो भी सहायता होगी वह प्रदान की जाएगी. 10 दिन के भीतर हम यह सहायता प्रदान करेंगे."

भारी प्रयास के बावजूद धुबरी में हारेगी कांग्रेस : बदरुद्दीन अजमल

ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF) के प्रमुख बदरुद्दीन अजमल ने शनिवार (1 जून) को कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भारी प्रयास के बावजूद चौथी बार धुबरी लोकसभा सीट कांग्रेस हारेगी.

बदरुद्दीन अजमल ने पहली बार 2009 में धुबरी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था. तब से वह लगातार इस संसदीय क्षेत्र से जीतते आ रहे हैं.

AIUDF नेता ने 2009 में दो सीटों धुबरी और सिलचर से आम चुनाव लड़ा था. वह सिलचर सीट से हार गये थे, लेकिन धुबरी सीट जीत ली थी.

इस बार कांग्रेस ने अपने कद्दावर नेता रकीबुल हुसैन को इस सीट से चुनावी मैदान में उतारा है.

प्रियंका गांधी वाड्रा ने रकीबुल हुसैन के समर्थन में धुबरी में प्रचार किया था. कांग्रेस नेता ने पार्टी उम्मीदवार के पक्ष में वोट जुटाने के लिए रोड शो भी किया.

बदरुद्दीन अजमल ने बताया, "कांग्रेस ने मुझे हराने के लिए धुबरी में बहुत प्रयास किया. हालांकि, मैं धुबरी सीट बहुत आराम से जीतूंगा. उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस से चार जून के नतीजों का इंतजार करने की अपील करता हूं."

अजमल ने आरोप लगाया कि हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनावों में कांग्रेस ने बीजेपी से ज्यादा एआईयूडीएफ पर हमला किया. कांग्रेस नेताओं का मकसद एआईयूडीएफ को खत्म करना है. वे बीजेपी के खिलाफ नहीं लड़ रहे थे. हालांकि, वे लोकसभा चुनावों में खराब परिणाम दिखाएंगे. कांग्रेस राज्य में खत्म हो सकती है.

चुनाव विश्लेषकों के अनुसार, असम में तीन अल्पसंख्यक बहुल सीट -- धुबरी, नागांव और करीमगंज हैं. इन पर कांग्रेस की जीत की संभावना ज्यादा है.

बदरुद्दीन अजमल ने दावा किया, "धुबरी के साथ-साथ कांग्रेस के पास नागांव या करीमगंज सीट पर जीतने की कोई संभावना नहीं है."

बदरुद्दीन अजमल ने कहा कि मुझे मिली एक रिपोर्ट के अनुसार, बीजेपी करीमगंज सीट जीतेगी. नागांव में एआईयूडीएफ उम्मीदवार ने कांग्रेस को कड़ी टक्कर दी है. ढिंग विधानसभा क्षेत्र से एआईयूडीएफ विधायक अमीनुल इस्लाम का मुकाबला नागांव में मौजूदा कांग्रेस सांसद प्रद्युत बोरदोलोई से है.

ढिंग विधानसभा क्षेत्र से एआईयूडीएफ विधायक अमीनुल इस्लाम को नागांव में मौजूदा कांग्रेस सांसद प्रद्युत बोरदोलोई के खिलाफ खड़ा किया गया था.

(इनपुट-IANS)

पटियाला सीट से BJP उम्मीदवार परनीत कौर ने डाला वोट

पंजाब: पटियाला लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार परनीत कौर ने अपना वोट डाला. कांग्रेस ने धर्मवीर गांधी को तथा आप ने बलबीर सिंह को पटियाला से उम्मीदवार बनाया है.

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने किया मतदान

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी कोलकाता में एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के बाद विजय का चिन्ह दिखाती हुईं

4 जून के लिए बहाना खोज रहा है INDIA गुट: रमन सिंह

छत्तीसगढ़ विधासनभा के अध्यक्ष रमन सिंह ने राजनंदगांव में कहा, "ममता बनर्जी हों या राहुल गांधी हों, अभी से भूमिका बनानी शुरू कर दी है. हार दिख रहा है, हार को देखने के लिए अब उनके पास कोई कारण नहीं बचा है. सुप्रीम कोर्ट ने EVM के बारे में साफ कह दिया है, इस बार कोई तकनीकी दृष्टि से कोई परिवर्तन नहीं किया जा सकता. इसके बावजूद भी चार जून को आने वाले परिणाम को देखते हुए क्या भूमिका बनाई जाए, इसलिए वे एक बहाना ढूंढ रहे हैं."

बिहार के एक परिवार ने मां के अंतिम संस्कार से पहले किया मतदान

बिहार की एक अस्सी वर्षीय महिला, जिसकी शनिवार को मृत्यु हो गई थी, के परिवार के सदस्यों ने पहले मतदान करने और फिर उसका अंतिम संस्कार करने को प्राथमिकता दी.

यह घटना जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र के देवकुली गांव में मतदान के अंतिम चरण के दौरान हुई.

मृतक के बेटे मिथिलेश यादव ने पीटीआई से कहा, "आज मेरी मां का निधन हो गया. वह वापस नहीं आएंगी. दाह संस्कार तो रुक सकता है, लेकिन चुनाव नही..चुनाव पांच साल बाद आएंगे। इसलिए, हमने (परिवार के सदस्यों ने) इस मामले पर चर्चा की और मतदान करने के बाद अपनी मां का अंतिम संस्कार करने का फैसला किया."

कोलकाता: नेताजी सुभाष चंद्र बोस के पोते सीके बोस ने किया मतदान

पटना के DM ने परिवार संग किया मतदान

LS Poll Voting live: 3 बजे तक 49.68% मतदान, झारखंड में 60 प्रतिशत से अधिक हुई वोटिंग

लोकसभा चुनाव 2024 के 7वें चरण का मतदान जारी है. चुनाव आयोग के अनुसार, शाम तीन बजे तक 57 सीटों पर कुल 49.68 फीसदी मतदान हुआ है. झारखंड में सबसे अधिक 60.14% और बिहार में सबसे कम 42.95 फीसदी वोटिंग हुई.

अन्य राज्यों का क्या हाल है?

  • उत्तर प्रदेश (13 सीट): 46.83%

  • पंजाब (13 सीट): 58.46%

  • पश्चिम बंगाल (9 सीट): 45.07%

  • चंडीगढ़ (1 सीट): 52.61%

  • हिमाचल प्रदेश (4 सीट)-58.41%

  • ओडिशा (6 सीट)-49.77%

Lok Sabha Voting LIVE:  नुसरत जहान-विक्रमादित्य सिंह समेत कई VVIP ने किया मतदान

कोलकाता: अभिनेत्री और टीएमसी नेता नुसरत जहां ने मतदान केंद्र पर वोट डालने के बाद स्याही लगी अपनी उंगली दिखाई.

(फोटो: PTI)

मंडी: लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के मतदान के दौरान मतदान केंद्र पर वोट डालने के बाद कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह

(फोटो: PTI)

चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण के मतदान के दौरान मतदान केंद्र पर वोट डालने के बाद भाजपा नेता किरण खेर

(फोटो: PTI)

INDIA गठबंधन की सरकार बनने जा रही है: अखिलेश यादव

दिल्ली: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "INDIA गठबंधन की सरकार बनने जा रही है... जो समुद्र की ओर चेहरा करके बैठे हैं उसकी सच्चाई ये है कि उन्होंने जनता की ओर पीठ कर ली है. इस बार जनता भी उनके खिलाफ खड़ी हो गई है."

BSP के फिरोजपुर प्रत्याशी पर वोट डालते समय वीडियो रिकॉर्ड करने का केस दर्ज

इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, अधिकारियों ने शनिवार (1जून) को बताया कि फिरोजपुर लोकसभा सीट से बीएसपी उम्मीदवार सुरिंदर कंबोज पर वोट डालने के दौरान कथित तौर पर वीडियो रिकॉर्ड करने और उसे सार्वजनिक करने का मामला दर्ज किया गया है.

गुरुहरसहाय के जीवा राय गांव में मतदान केंद्र पर वोट डालते समय कंबोज का एक अज्ञात व्यक्ति ने वीडियो बना लिया.

फिरोजपुर के डिप्टी कमिश्नर राजेश धीमान ने बताया कि कंबोज ने वीडियो सार्वजनिक किया. जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 और भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत कंबोज और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

वोटिंग को लेकर क्या बोले यूपी बीजेपी चीफ भूपेंद्र चौधरी?

लखनऊ: उत्तर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने कहा, "हमारा संविधान सब नागरिकों को यह अधिकार देता है कि वो अधिक से अधिक मतदान करें. हमारी सरकार ने पिछले 10 वर्षों में जो काम किए हैं, उसका रिपोर्ट कार्ड लेकर हम जनता के बीच में हैं. लोगों का प्रधानमंत्री मोदी के प्रति विश्वास है. मैं सबसे अपील करता हूं कि अधिक से अधिक अपने मताधिकार का प्रयोग करें."

बिहार में NDA जीतेगी सभी 40 सीटें: उपेंद्र कुशवाहा

आरएलएम प्रमुख उपेन्द्र कुशवाह ने कहा, "पूरे क्षेत्र से अच्छी खबर आ रही है. हम लोगों ने जो सोचा था उसके अनुकूल खबर है. बिहार में जहां भी मतदान चल रहा है वहां से भी अच्छी रिपोर्ट है. लोगों की हर तरफ से विकास की अपेक्षा है. NDA के पक्ष में बिहार की 40 में से 40 सीट जाएगी ये तय हो चुका है. हम सभी से आग्रह करते हैं कि मतदान जरूर करें."

NDA 150-200 सीटों तक भी नहीं पहुंच पाएगी: शत्रुघ्न सिन्हा

बिहार:पटना में आसनसोल लोकसभा सीट से टीएमसी उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, "इंडिया ब्लॉक जीतने जा रहा है. अब, यह 'मुद्दा' बनाम 'मोदी' है. पीएम मोदी की कोई गारंटी वास्तविकता नहीं बन गई है. पीएम मोदी की विश्वसनीयता खो गई है. अपने अनुभव के आधार पर, मैं कह सकता हूं कि बीजेपी और उसके सहयोगी 150-200 सीटों तक भी नहीं पहुंच पाएंगे."

Odisha Assembly Election Live: ओडिशा में 1 बजे तक 37.64 प्रतिशत मतदान हुआ

ओडिशा में राज्य विधानसभा के चौथे चरण के चुनाव में दोपहर 1 बजे तक 37.64% मतदान हुआ.

UP: बलिया में मतदान के लिए लाइन में लगे शख्स की अचानक गिरकर मौत

उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद के पकड़ी थाना क्षेत्र में सलेमपुर लोकसभा के प्राथमिक विद्यालय चकबहुद्धीन पर स्थित बूथ पर वोट देने के लिए लाइन में खड़े एक अधेड़ की जमीन पर गिरकर अचानक मौत हो गई. फिलहाल स्थानीयों ने प्रशासन पर पोस्टमार्टम न कराने का आरोप लगाया है.

जानकारी के अनुसार बलिया जनपद के पकड़ी थाना क्षेत्र के चकबहुद्धीन गांव निवासी रामबचन (58) मतदान करने के लिए सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र के चकबहुद्धीन गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय चकबहुद्धीन के बूथ संख्या 257 पर लाइन में खड़े थे कि तभी अचानक चक्कर खाकर जमीन पर गिर पड़े. घटना के बाद रामबचन को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

Lok Sabha Poll Live: 57 सीटों पर 1 बजे तक 40.09% वोटिंग

लोकसभा चुनाव 2024 के 7वें चरण का मतदान जारी है. चुनाव आयोग के अनुसार, दोपहर 1 बजे तक 57 सीटों पर कुल 40.09 फीसदी मतदान हुआ है. हिमाचल प्रदेश में सबसे अधिक 48.63% और ओ़डिशा में सबसे कम 37.64 फीसदी हुई है.

अन्य राज्यों का क्या हाल है?

  • उत्तर प्रदेश (13 सीट): 39.31%

  • पंजाब (13 सीट): 37.80%

  • पश्चिम बंगाल (9 सीट): 45.07%

  • बिहार (8 सीट): 35.65%

  • झारखंड (3 सीट): 46.80%

  • चंडीगढ़ (1 सीट): 40.14%

झारखंड में वोटर्स ने गंगा पार कर किया मतदान

साहिबगंज के दियारा क्षेत्र में नाव के सहारे गंगा को पार करते मतदाता

(सोर्स: @ceojharkhand)

मतदाताओं को गंगा के दूसरे किनारे पर स्थित बूथ ले जाती हुई नाव.

(सोर्स: @ceojharkhand)

UP में BJP के पक्ष में मतदान करने के लिए धमकाया जा रहा: SP

उत्तर प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों पर लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में मतदान जारी है. इस बीच, समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया है कि बीजेपी के लोगों द्वारा मतदाताओं को बीजेपी के पक्ष में मतदान करने के लिए डराया धमकाया जा रहा.इसके साथ ही वोटिंग प्रक्रिया को बाधित किया जा रहा है.

समाजवादी पार्टी के एक्स अकाउंट से पोस्ट कर कहा गया है, "वाराणसी लोकसभा की रोहनिया विधानसभा में बूथ संख्या 191 , 192 , 193 पर कांग्रेस पार्टी के बटन के ऊपर टेप लगा दिया गया, चुनाव अधिकारियों द्वारा धांधली की जा रही."

जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने गाजीपुर में किया मतदान

जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने यूपी के गाजीपुर पहुंचकर मतदान किया. गाजीपुर में समाजवादी पार्टी ने अफजाल अंसारी को मैदान में उतारा है. उनका सामना बीजेपी के पारस नाथ राय और बीएसपी के उमेश कुमार सिंह से है.

गाजीपुर: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा मतदान केंद्र पर वोट डालने के बाद स्याही लगी उंगली दिखाते हुए.

(फोटो: PTI)

बीजेपी की राज्यसभा सांसद साधना सिंह ने वोट डाला

चंदौली (उत्तर प्रदेश): बीजेपी की राज्यसभा सांसद साधना सिंह ने वोट डाला

Bihar Voting LIVE: सुबह 11 बजे तक 24.25% मतदान हुआ

बिहार के आठ लोकसभा सीट पर मतदान जारी है. सुबह 7 बजे से शुरू हुए मतदान में सुबह 11 बजे तक 24.25% मतदान हुआ.

नालंदा:- 24.30%

पटना साहिब 19.33%

पाटलिपुत्र:- 27.68%

आरा:- 21.19%

बक्सर:- 25.89%

सासाराम :- 22.09%

कलाकार :- 27.92%

जहानाबाद:-27.09%

प्रताप चंद्र सारंगी ने साइकिल से जाकर किया मतदान

ओडिशा के बालेश्वर में बीजेपी नेता प्रताप चंद्र सारंगी लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में वोट डालने के लिए साइकिल से मतदान केंद्र पहुंचे.

(फोटो: PTI)

पंजाब में बादल परिवार ने किया मतदान

शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल अपने परिवार के साथ श्री मुक्तसर साहिब जिले के बादल गांव में लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के दौरान एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के बाद.

Lok Sabha Poll Live: 57 सीटों पर 11 बजे तक 26.30% वोटिंग

लोकसभा चुनाव 2024 के 7वें चरण का मतदान जारी है. चुनाव आयोग के अनुसार, सुबह 11 बजे तक 57 सीटों पर कुल 26.30 फीसदी मतदान हुआ है. हिमाचल प्रदेश में सबसे अधिक 31.92% और ओ़डिशा में सबसे कम 22.64 फीसदी हुई है.

अन्य राज्यों का क्या हाल है?

  • उत्तर प्रदेश (13 सीट): 28.02%

  • पंजाब (13 सीट): 28.10%

  • पश्चिम बंगाल (9 सीट): 23.91%

  • बिहार (8 सीट): 24.25%

  • झारखंड (3 सीट): 29.55%

  • चंडीगढ़ (1 सीट): 25.30%

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Odisha Assembly Election Live: ओडिशा में सुबह 11 बजे तक 22.97 प्रतिशत मतदान हुआ

ओडिशा विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में शनिवार (1 जून) को राज्य की 42 सीटों पर सुनबह सात बजे से वोटिंग जारी है. चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, सुबह 11 बजे तक 22.97 प्रतिशत मतदान हुआ है.

पंजाब: BJP प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने गांव पंजकोसी में अपना वोट डाला

डायमंड हार्बर सीट को लेकर क्या बोले TMC महासचिव अभिषेक बनर्जी?

पश्चिम बंगाल: 'पीएम मोदी की बनारस और अभिषेक बनर्जी की डायमंड हार्बर सीट पर देश की नजर है' वाले सवाल पर डायमंड हार्बर लोकसभा सीट से टीएमसी उम्मीदवार अभिषेक बनर्जी ने कहा, "बनारस में जिस तरीके से लोकतंत्र का गला घोंटा गया. उम्मीदवारों के नामांकन रद्द किए गए. नामांकन दाखिल करने वालों को EC, RO के ऑफिस में घुसने तक नहीं दिया गया. ये लगातार 4-5 दिनों तक हुआ है. उनके नाम पर बीजेपी का हर उम्मीदवार जाकर वोट मांगता है तो डरने वाली क्या बात है? डायमंड हार्बर में सबने नामांकन किया कोई रोक-टोक नहीं है. अगर आपको पता है कि लोगों का समर्थन आपके साथ है तो आप डरे क्यों हैं? आपसे आधे उम्र से छोटे व्यक्ति को आप नामांकम दाखिल करने नहीं देते. ये पहली बार नहीं हो रहा है. पिछली बार भी एक BSF के ऑफिसर को आपने नामांकन दाखिल करने नहीं दिया था. ये दिखाता है कि बीजेपी डरी हुई है."

पंजाब सीएम भगवंत मान ने पत्नी संग किया मतदान

UP: वाराणसी से कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय ने किया मतदान

उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रमुख और वाराणसी सीट से उम्मीदवार अजय राय ने मतदान किया. उनका मुकाबला प्रधानमंत्री और भाजपा उम्मीदवार नरेंद्र मोदी और बीएसपी के अथर जमाल लारी से है.

बिहार: RJD नेता तेज प्रताप यादव और तेजस्वी ने किया मतदान

बिहार: RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "किस तरह का एग्जिट पोल और किसके एग्जिट पोल पर हमें यकीन करना चाहिए? बहुत सारे एग्जिट पोल हैं. हमें 4 जून का इंतजार करना चाहिए. हमने जो देखा है, उससे हमें भारत के लोगों पर भरोसा है कि 4 जून को INDIA गठबंधन सरकार बनने जा रही है और NDA जल्द ही सत्ता से बाहर होने वाली है."

बिहार में शुरुआती 2 घंटे में 10.58 फीसदी हुई वोटिंग

बिहार के आठ लोकसभा सीट पर मतदान जारी है. सुबह 7 बजे से शुरू हुए मतदान में शुरुआती दो घंटे में 10.58% वोटिंग हुई है.

नालंदा:- 09.17%

पटना साहिब 10.76%

पाटलिपुत्र:- 12.39%

आरा:- 09.32%

बक्सर:- 08.32%

सासाराम :- 11.18%

कलाकार :- 11.75%

जहानाबाद:-12.21%

झारखंड में गोड्डा सीट में होगी सबसे बड़ी जीत: निशिकांत दुबे

झारखंड: गोड्डा लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार निशिकांत दुबे ने कहा, "आज की 57 सीटें भाजपा जीत रही है. अभी हमारा आंकड़ा करीब 360 के आसपास था, 57 जुड़ और जाएगी तो 411-417 हो जाएगा. यहां का चुनाव एक तरफा है... झारखंड में सबसे ज्यादा वोट से यदि कोई लोकसभा सीट जीती जाएगी तो वो गोड्डा लोकसभा सीट होगी."

केंद्रीय मंत्री और हमीरपुर से BJP उम्मीदवार अनुराग ठाकुर ने किया मतदान

हिमाचल प्रदेश: केंद्रीय मंत्री और हमीरपुर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार अनुराग ठाकुर ने लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें चरण में हमीरपुर के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया. कांग्रेस ने हमीरपुर लोकसभा सीट से सतपाल सिंह रायजादा को मैदान में उतारा है.

मैंने मतदान कर दिया है. आप सभी भी जल्द से जल्द मतदान करके अपना योगदान दें. दुनिया उम्मीद भरी नजरों से भारत की तरफ देख रही है. विकसित भारत बनाना है. हम सभी को अपना योगदान करना है. जनता का पूरा आशीर्वाद मिलने वाला है. हम लोकसभा की सभी 4 सीटें जीतेंगे. हिमाचल प्रदेश उपचुनाव में सभी 6 विधानसभा सीटें भी हम जीतने वाले हैं. कुछ राजनीतिक दलों ने चुनावी नतीजों से पहले ही हार मान ली है.
अनुराग ठाकुर

UP: मंत्री ओपी राजभर ने किया मतदान, लोगों से की वोट डालने की अपील

बलिया: उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने वोट डालने के बाद कहा, " मैं सातवें चरण के मतदाताओं से कहूंगा कि घर से निकलकर अपने वोट का इस्तेमाल करें. अपने भविष्य के लिए, अपने बच्चों के भविष्य के लिए मतदान करें. स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार के लिए, नौकरी के लिए बाबा साहेब ने जो शक्ति आपको दी है, उस मताधिकार का इस्तेमाल करें."

मंडी से बीजेपी  उम्मीदवार कंगना रनौत ने डाला वोट

हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से बीजेपी उम्मीदवार और अभिनेत्री कंगना रनौत ने वोट डालने के बाद कहा, "मैं सभी से अपने संवैधानिक अधिकारों का प्रयोग करने और लोकतंत्र के इस उत्सव में भाग लेने की अपील करना चाहती हूं."

हिमाचल प्रदेश के कांग्रेस के मंत्री विक्रमादित्य सिंह का मुकाबला बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे अभिनेत्री कंगना रनौत से है. 1 जून को हिमाचल प्रदेश की चार लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी है.

मेरी सभी से अपील है कि लोकतंत्र के महापर्व में वे बढ़ चढ़कर हिस्सा लें. मोदी जी की लहर पूरे हिमाचल प्रदेश में है. पीएम मोदी ने इस बार करीब 200 रैलियां की हैं. उनका लोहा पूरा देश और प्रदेश मानता है. मुझे अवश्य यहां से आशीर्वाद मिलेगा... 400 पार में हिमाचल की भी 4 सीटें रहेंगी.
कंगना रनौत

Lok Sabha Poll Live: 57 सीटों पर सुबह 9 बजे तक 11.31% वोटिंग

लोकसभा चुनाव 2024 के 7वें चरण का मतदान जारी है. चुनाव आयोग के अनुसार, सुबह 9 बजे तक 57 सीटों पर कुल 11.31 फीसदी मतदान हुआ है. हिमाचल प्रदेश में सबसे अधिक 14.35% और ओ़डिशा में सबसे कम 7.69 फीसदी हुई है.

अन्य राज्यों का क्या हाल है?

  • उत्तर प्रदेश (13 सीट): 12.94%

  • पंजाब (13 सीट): 9.64%

  • पश्चिम बंगाल (9 सीट): 12.63%

  • बिहार (8 सीट): 10.58%

  • झारखंड (3 सीट): 12.15%

  • चंडीगढ़ (1 सीट): 11.65%

केंद्रीय मंत्री और मिर्जापुर से उम्मीदवार अनुप्रिया पटेल ने किया मतदान

मिर्ज़ापुर: केंद्रीय मंत्री और मिर्ज़ापुर लोकसभा सीट से अपना दल (सोनेलाल) की उम्मीदवार अनुप्रिया पटेल ने मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला.

बीजेपी नेता जयवीर शेरगिल ने जालंधर में किया मतदान

बीजेपी नेता जयवीर शेरगिल ने पंजाब के जालंधर में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. इस निर्वाचन क्षेत्र में AAP के पवन कुमार टीनू, बीजेपी के सुशील कुमार रिंकू और कांग्रेस के चरणजीत सिंह चन्नी के बीच मुकाबला है.

आज चुनाव का आखिरी चरण है. मैं सातवें चरण के सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि वे बड़ी संख्या में आएं और मतदान करें, खासकर पंजाब के लोगों को घर से निकलकर रिकॉर्ड बनाने के लिए मतदान करना चाहिए. देश के भविष्य और लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदान करना चाहिए. मैं स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग का आभारी हूं.
जयवीर शेरगिल, बीजेपी नेता

RJD नेता राबड़ी देवी और रोहिणी आचार्य ने किया मतदान

पटना में आरजेडी नेता राबड़ी देवी और रोहिणी आचार्य मतदान केंद्र पर वोट डालने के बाद बाहर निकलती हुईं

पटियाला सीट से AAP प्रत्याशी बलबीर सिंह ने परिवार संग किया मतदान

पटियाला: लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण में वोट डालने के बाद आप उम्मीदवार बलबीर सिंह अपने परिवार के साथ.

Bihar: पाटलिपुत्र सीट से BJP प्रत्याशी रामकृपाल यादव ने किया मतदान

बिहार की पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार रामकृपाल यादव ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उन्होंने कहा कि हमें अपने कार्यों पर विश्वास है और जनता हमें तीसरी बार जरूर मौका देगी. उन्होंने अपील भी किया कि इस लोकतंत्र पर्व में सभी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें.

पाटिलपुत्र में इंडिया गुट की तरफ से आरजेडी नेता और लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती मैदान में हैं.

Election 7th Phase Voting LIVE: बंगाल में EVM-VVPAT को पानी में फेंका गया

लोकसभा चुनाव 2024: PTI के अनुसार, पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना के कुलताई में बूथ संख्या 40, 41 पर भीड़ द्वारा ईवीएम और वीवीपैट मशीन को कथित तौर पर पानी में फेंक दिया गया.

लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के मतदान के दौरान दक्षिण 24 परगना जिले के कुलतली में कुछ बदमाशों ने चुनाव सामग्री तालाब में फेंक दी.

(फोटो: PTI)

ओ.पी. राजभर और घोसी लोकसभा सीट एसबीएसपी उम्मीदवार अरविंद राजभर ने मतदान किया

उत्तर प्रदेश के घोसी लोकसभा सीट से एसबीएसपी उम्मीदवार अरविंद राजभर ने बलिया के एक मतदान केंद्र से मतदान किया. अरविंद राजभर के पिता और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने भी अपना वोट डाला. मतदान के बाद ओ.पी राजभर ने लोगों से वोट डालने की अपील की. उन्होंने कहा, " मैं सातवें चरण के मतदाताओं से कहूंगा कि घर से निकलकर अपने वोट का इस्तेमाल करें. अपने भविष्य के लिए, अपने बच्चों के भविष्य के लिए मतदान करें. स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार के लिए, नौकरी के लिए बाबा साहेब ने जो शक्ति आपको दी है, उस मताधिकार का इस्तेमाल करें."

गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार रवि किशन ने वोट डाला

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार रवि किशन ने मतदान के आखिरी चरण में गोरखपुर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.

गाजीपुर में SP प्रत्याशी अफजाल अंसारी ने डाला वोट

उत्तर प्रदेश: गाजीपुर से समाजवादी पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार अफजाल अंसारी ने निर्वाचन क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.

अफजाल अंसारी का मुकाबला बीजेपी के पारस नाथ राय और बसपा के उमेश कुमार सिंह से है.

4 जून का इंतजार करें,INDIA गठबंधन सरकार बना रहा है
अफजाल अंसारी

UP: CM योगी ने गोरखपुर में किया मतदान

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के गोरखनाथ में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. गोरखपुर सीट पर बीजेपी के रवि किशन, सपा की काजल निषाद और बीएसपी के जावेद अशरफ के बीच मुकाबला है.

लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण में आज उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर मतदान हो रहा है. पिछले 2.5 महीने से अधिक समय से देश के अंदर आम जन की अकांक्षाओं को पूरा करने के लिए जनता जनार्दन की अपेक्षा के अनुरूप विभिन्न दलों ने जनता के सामने अपने-अपने मुद्दे रखे. अपनी सरकारों के समय के कार्य को रखें... आज 57 सीटों पर मतदान हो रहा है. मौसम की विपरीत परिस्थितियों के बावजूद मतदाताओं ने जो उत्साह दिखाया है. मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं.
योगी आदित्यनाथ, CM, UP

पंजाब: AAP सांसद राघव चड्ढा ने आनंदपुर साहिब में किया मतदान

'आप' सांसद राघव चड्ढा ने आनंदपुर साहिब निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत साहिबजादा अजीत सिंह नगर के लखनौर में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.

आज भारत का महापर्व है...नागरिक का हर वोट देश की दिशा और दशा तय करेगा...मैं सभी से अनुरोध करता हूँ कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें.
राघव चड्ढा, AAP, राज्यसभा सांसद

आप नेता राघव चड्ढा ने मतदान केंद्र पर वोट डालने के बाद स्याही लगी उंगली दिखाई

(फोटो: PTI)

युवा-महिला वोटर्स रिकॉर्ड संग में मतदान के लिए आगे आएं-PM

PM मोदी ने एक्स पर लिखा, "लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में आज वोटिंग होने जा रही है. इस चरण के सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें. मुझे विश्वास है कि हमारे युवा और महिला मतदाता वोट डालने के लिए रिकॉर्ड संख्या में आगे आएंगे. आइए, मिलकर अपने लोकतंत्र को और अधिक जीवंत बनाएं."

हिमाचल प्रदेश: जेपी नड्डा ने पत्नी संग किया मतदान

BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. उनकी पत्नी मल्लिका नड्डा ने भी यहीं अपना वोट डाला.

आज मुझे अपने पैतृक गांव विजयपुर में अपने बूथ पर आकर वोट सबसे पहला वोट करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. सशक्त भारत के लिए, सक्षम भारत के लिए और आत्मनिर्भर भारत के लिए सभी मतदाता अपने मतदान का इस्तेमाल करें. प्रजातंत्र को मजबूत बनाएं. विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने में अपना योगदान करें.
जेपी नड्डा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, बीजेपी

Odisha Assembly Election Live: ओडिशा में 42 विधानसभा सीटों पर वोटिंग शुरू

कोलकाता: BJP प्रत्याशी देबाश्री चौधरी ने मतदान से पहले पूजा की

पश्चिम बंगाल: कोलकाता दक्षिण लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार देबाश्री चौधरी ने मतदान से पहले कालीबाड़ी मंदिर में पूजा-अर्चना की

Election 7th Phase Voting Live: 8 राज्यों की 57 सीटों पर मतदान शुरू

Lok Sabha Election 2024, Phase 7 Voting Live Updates in Hindi: लोकसभा चुनाव 2024 के 7वें चरण का मतदान शाम 6 बजे समाप्त हो गया. चुनाव आयोग के अनुसार, शाम पांच बजे तक 57 सीटों पर कुल 58.34 फीसदी मतदान हुआ है. पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक 69.89% और बिहार में सबसे कम 48.86 फीसदी वोटिंग हुई.

यूपी में समाजवादी पार्टी ने बीजेपी के लोगों को वोटर्स को धमकाने और डराने का आरोप लगाया है. वहीं, पश्चिम बंगाल में कई जगहों पर हिंसा की खबरें सामने आई. यूपी के बलिया में एक वोटर की मतदान के दौरान मौत हो गई जबकि ओडिशा में एक बीएलओ की चुनाव ड्यूटी की मौत हुई.

इस चरण में देश के 7 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 57 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ. 7वें चरण में प्रधानमंत्री मोदी, कंगना रनौत, पवन सिंह, रवि किशन सहित कई VIP चुनावी मैदान में थे. लोकसभा चुनाव 2024 के7वें चरण के वोटिंग से जुड़ी तमाम अपडेट्स के लिए पढ़े क्विंट हिंदी का ब्लॉग

किन राज्यों की किन सीटों पर हुआ मतदान?

  • उत्तर प्रदेश (13 सीट): वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर, बलिया, गाजीपुर, घोसी, राबर्ट्सगंज, सलेमपुर, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, महाराजगंज और बांसगांव

  • पंजाब (13 सीट): गुरदासपुर, अमृतसर, खडूर साहिब, जालंधर, होशियारपुर, आनंदपुर साहिब, लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब, फरीदकोट, फिरोजपुर, बठिंडा, संगरूर और पटियाला3

  • पश्चिम बंगाल (9 सीट): दमदम, बारासात, बशीरहाट, जयनगर, मथुरापुर, डायमंड हार्बर, जादवपुर, कोलकाता दक्षिण और कोलकाता उत्तर

  • बिहार (8 सीट): नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट और जहानाबाद

  • ओडिशा (6 सीट): बालासोर, भद्रक, जाजपुर, जगतसिंहपुर, केंद्रपाडड़ा और मयूरभंज

  • हिमाचल प्रदेश (4 सीट): मंडी, हमीरपुर, शिमला और कांगड़ा

  • झारखंड (3 सीट): दुमका, गोड्डा और राजमहल

  • चंडीगढ़ (1 सीट): चंडीगढ़

इन 57 सीटों पर 2019 में क्या हुआ था?

सातवें चरण में जिन 57 सीटों पर मतदान हो रहा है, उनमें से बीजेपी ने 2019 में सिर्फ 25 सीटों पर ही जीत दर्ज की थी जो 50 प्रतिशत से भी कम है. यह 2019 में सात चरणों में बीजेपी के सबसे खराब चरणों में से एक था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 01 Jun 2024,07:03 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT