मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019लोकसभा चुनाव 2024 Phase 3 Voting Live Updates: तीसरे चरण में शाम 5 बजे तक 60.19% वोटिंग

लोकसभा चुनाव 2024 Phase 3 Voting Live Updates: तीसरे चरण में शाम 5 बजे तक 60.19% वोटिंग

Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Voting Live Updates: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग से जुड़े तमाम LIVE अपडेट्स यहां पढ़ें.

क्विंट हिंदी
चुनाव
Updated:
<div class="paragraphs"><p>लोकसभा चुनाव&nbsp;2024 ताज़ा समाचार, लाइव अपडेट, चरण&nbsp;3 मतदान का मतदान प्रतिशत</p><p></p></div>
i

लोकसभा चुनाव 2024 ताज़ा समाचार, लाइव अपडेट, चरण 3 मतदान का मतदान प्रतिशत

(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

Lok Sabha Election 2024, Phase 3 Voting Live Updates in Hindi: लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में देश के 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश के 93 लोकसभा सीटों पर मंगलवार, 7 मई को मतदान हुआ. लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के दौरान शाम 5 बजे तक 60.19% फीसदी मतदान हुआ है.

पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्र अमित शाह ने अहमदाबाद पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

बता दें कि गुजरात की सूरत सीट पर निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है. वहीं जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट पर भी इसी चरण में मतदान होना था, लेकिन कनेक्टिविटी की समस्या की वजह से अब 25 मई को वोटिंग होगी.

असम की 4, छत्तीसगढ़ की 7, गुजरात की 25, कर्नाटक की 14, महाराष्ट्र की 11, उत्तर प्रदेश की 10, मध्य प्रदेश की 9, बिहार की 5, पश्चिम बंगाल की 4, गोवा की 2 और दादर-नगर हवेली और दमन-द्वीप की 2 सीटों पर वोटिंग हुई.

  • लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान खत्म

  • देश की 93 लोकसभा सीटों पर हो पड़े वोट

  • 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में हुई वोटिंग

  • गुजरात की सूरत सीट पर निर्विरोध निर्वाचन

  • लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे

Lok Sabha Election 2024, Phase 3 Voting Live Updates in Hindi: 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में वोटिंग

  • असम- 4

  • बिहार-5

  • छत्तीसगढ़-7

  • गोवा-2

  • गुजरात-25

  • कर्नाटक-14

  • मध्य प्रदेश-9

  • महाराष्ट्र-11

  • उत्तर प्रदेश-10

  • पश्चिम बंगाल-4

  • दादर-नगर हवेली और दमन-द्वीप-2

Lok Sabha Election 2024, Phase 3 Voting Live Updates in Hindi: वोटर ID कार्ड नहीं है तो ये दस्तावेज दिखाकर कर सकते हैं मतदान

  • आधार कार्ड

  • मनरेगा जॉब कार्ड

  • बैंक या पोस्ट ऑफिस की पासबुक्स

  • श्रम मंत्रालय की स्कीम के तहत जारी हेल्थ इंश्यॉरेंस स्मार्ट कार्ड

  • ड्राइविंग लाइसेंस

  • पैन कार्ड

  • भारतीय पासपोर्ट

  • पेंशन के दस्तावेज

  • सरकारी कर्मचारी अपना सर्विस आईडेंटिटी कार्ड दिखा सकते हैं

  • सरकार द्वारा जारी यूनिक डिसेबलिटी आईडी यानी UDID कार्ड

Lok Sabha Election 2024, Phase 3 Voting Live Updates in Hindi: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में कई केंद्रीय मंत्रियों की 'अग्निपरीक्षा'

  • गांधीनगर सीट से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

  • पोरबंदर लोकसभा सीट से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया

  • गुना सीट से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया

  • आगरा से केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल चुनावी मैदान में हैं

  • रत्नागिरी सिंधुदुर्ग लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री नारायण राणे 

Lok Sabha Election 2024, Phase 3 Voting Live Updates in Hindi: मध्यप्रदेश में दो पूर्व मुख्यमंत्री चुनावी मैदान में

  • राजगढ़ सीट से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह 

  • विदिशा सीट से पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान 

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व विदिशा से बीजेपी उम्मीदवार शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर के जैत गांव में अपने आवास पर पूजा की.

मैं सभी से अपील करता हूं कि चुनाव लोकतंत्र का 'महाउत्सव' है. मतदान लोकतंत्र के प्रति हमारे समर्पण का प्रतीक है. मैं सभी से वोट डालने की अपील करता हूं.
शिवराज सिंह चौहान

वोटिंग का एक नया रिकॉर्ड बनाएं: PM

तीसरे चरण की वोटिंग शुरू होने से पहले पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, "तीसरे चरण के सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें और वोटिंग का एक नया रिकॉर्ड बनाएं. आप सभी की सक्रिय भागीदारी लोकतंत्र के इस महोत्सव की रौनक को और बढ़ाएगी."

Loks Sabha Election 3rd Phase Voting Live: तीसरे चरण में 93 सीटों पर वोटिंग शुरू

लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है. आज 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 93 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हो रहा है. 17.24 करोड़ मतदाता आज वोट डाल रहे हैं.

मतदान को लेकर क्या बोले बदांयू से SP प्रत्याशी आदित्य यादव?

यूपी की बदांयू लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार आदित्य यादव ने कहा, "इस चरण (तीसरे चरण) में, मुझे लगता है कि मतदान प्रतिशत 55-60 प्रतिशत के बीच होगा. जहां तक ​​बदायूं का सवाल है, हमने पिछले तीन-चार दिनों में लोगों के बीच एक तरह का उत्साह देखा है."

बड़ी संख्या में लोग घरों से निकलकर करें मतदान: वीडी शर्मा

भोपाल: मध्य प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष और खजुराहो सीट से प्रत्याशी वीडी शर्मा ने कहा, "आज तीसरे चरण का मतदान है. मैं सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि वे लोगों को बड़ी संख्या में मतदान करने के लिए प्रेरित करें."

कर्नाटक: बीजेपी उम्मीदवार डॉ. उमेश जाधव ने किया मतदान

कर्नाटक: बीजेपी उम्मीदवार डॉ. उमेश जाधव ने कलबुर्गी के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला. कांग्रेस ने यहां से पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे के दामाद राधाकृष्ण डोड्डामणि को उनके खिलाफ मैदान में उतारा है.

भोपाल: खजुराहो से बीजेपी के उम्मीदवार वीडी शर्मा ने डाला वोट

मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और खजुराहो लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार वीडी शर्मा ने अपना वोट डाला

सूरत, गुजरात: राज्य के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने नवसारी लोकसभा क्षेत्र में अपना वोट डाला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के अहमदाबाद में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डालने पहुंचे

Chhattisgarh में वोटिंग को कतार खड़े वोटर्स, देखें तस्वीरें

कर्नाटक में राघवेंद्र की होगी 2.5 लाख से ज्यादा वोटों से जीत: बीएस येदियुरप्पा

शिवमोग्गा: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा ने कहा, "हम कम से कम 25 लोकसभा सीटें जीतने जा रहे हैं. माहौल बहुत अच्छा है...राघवेंद्र 2.5 लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से जीतेंगे. इसके बारे में कोई संदेह नहीं है."

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए गुजरात के अहमदाबाद में एक मतदान केंद्र में अपना वोट डाला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वोट डालने के बाद कहा, "आज तीसरे चरण का मतदान है मैं देशवासियों से विशेष रूप से आग्रह करूंगा कि लोकतंत्र में मतदान एक सामान्य दान नहीं है. हमारे देश में दान का एक महत्व है. उसी भाव से देशवासी ज्यादा से ज्यादा मतदान करें. आज तीसरे चरण का मतदान है, अभी चार दौर आगे भी है. मैं यहीं पर हमेशा मतदान करता हूं और अमित भाई यहां से बीजेपी उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं. मैं गुजरात के मतादाताओं को और देश के मतदाताओं का भी ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं."

बारामती में अजित पवार और सुनेत्रा ने डाला वोट

बारामती, पुणे (महाराष्ट्र): महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और NCP प्रमुख अजित पवार ने अपनी पत्नी और बारामती लोकसभा सीट से NCP उम्मीदवार सुनेत्रा अजित पवार के साथ वोट डाला,

सोलापुर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार प्रणिती शिंदे ने डाला वोट

सोलापुर (महाराष्ट्र): कांग्रेस नेता सुशील कुमार शिंदे और सोलापुर लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार प्रणिती शिंदे ने अपना वोट डाला

जिस तरह से 2 महीने से मैं घूम रही हूं मुझे दिख रहा है कि लोगों में बीजेपी के खिलाफ बहुत गुस्सा है. उन्होंने जो वादे किए थे वे पूरे नहीं हुए. आज लोकशाही की जीत होगी.
प्रणिती शिंदे

UP की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अहमदाबाद में डाला वोट

अहमदाबाद (गुजरात): उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अपना वोट डाला

मुर्शिदाबाद में BJP प्रत्याशी और TMC बूथ प्रमुख में हुई झड़प

मुर्शिदाबाद (पश्चिम बंगाल): लोकसभा चुनाव 2024 तीसरे चरण के मतदान के दौरान जंगीपुर में एक मतदान केंद्र पर बीजेपी उम्मीदवार धनंजय घोष के साथ तृणमूल कांग्रेस के बूथ प्रेसीडेंट की झड़प हुई.

मुर्शिदाबाद में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के दौरान एक मतदान केंद्र के बाहर टीएमसी और बीजेपी नेताओं के बीच झड़प हो गई.

(फोटो: PTI)

मैं बीजेपी उम्मीदवार हूं और मुझे तृणमूल के बूथ एजेंट द्वारा धमकाया गया है. एक उम्मीदवार के साथ अगर ऐसा व्यवहार हो सकता है तो आम लोगों के साथ क्या-क्या हो सकता है. हम चुनाव आयोग से इस बारे में शिकायत करेंगे.
धनंजय घोष

PM मोदी, शिवराज और अजित पवार ने डाला वोट, देखें तस्वीरें

वोटिंग को लेकर क्या बोले अखिलेश यादव?

अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा, "लोकतंत्र और संविधान को बरकरार रखने के लिए अधिक-से-अधिक संख्या में घरों से निकलकर अपना वोट जरूर डालें. वोट डालने का एक दिन पूरी ज़िंदगी के लिए महत्वपूर्ण हो सकता है."

बंगाल में 9 बजे तक 14.6 % मतदान, देखिए कहां-कितनी वोटिंग हुई

बिहार के खगड़िया में वोटिंग के लिए लाइन में खड़े वोटर्स

खगड़िया में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के दौरान मतदाता एक मतदान केंद्र के बाहर कतार में इंतजार कर रहे हैं.

खगड़िया लोकसभा सीट पर मतदान जारी है. 6 विधानसभा वाले इस लोकसभा क्षेत्र में 1865 बूथ बनाए गए हैं जहां कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान कराया जा रहा है. एनडीए की ओर से एलजेपी रामविलास के प्रत्याशी राजेश वर्मा और महागठबंधन की ओर से CPM प्रत्याशी संजय कुशवाहा के बीच कांटे की टक्कर है.

बिहार के खगड़िया में वोटिंग के लिए लाइन में खड़े वोटर्स

(फोटो: PTI)

UP Voting LIVE: यूपी के तीसरे चरण की 10 सीटों पर नौ बजे तक 12.94 फीसद मतदान

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मंगलवार को उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर सुबह नौ बजे तक 12.94 फीसद मतदान हुआ है.

चुनाव आयोग के अनुसार संभल में 14.71 फीसद, हाथरस 13.43, आगरा में 12.74, फतेहपुर सीकरी में 14 फीसद, फिरोजाबाद में 13.36, मैनपुरी 12.18, एटा 13.16,बदायूं 12.89, आंवला 11.42, बरेली में 11.59 फीसद मतदान हुआ है.

उधर, उत्तर प्रदेश के पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने अपनी पत्नी वंदना देवी व पुत्र यशवंत सिंह ब्लाक प्रमुख मझगवां के साथ अपने पैतृक ग्राम गुलड़िया स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय गुलड़िया मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.

बरेली से सपा प्रत्याशी प्रवीण सिंह ऐरन और उनकी पत्नी सुप्रिया ऐरन ने तहसील सदर में बने पोलिंग बूथ पर मतदान किया। उन्होंने कहा कि कई जगह धीमी गति से मतदान हो रहा है.

संभल में राज्यमंत्री गुलाब देवी ने कहा कि सभी लोगों को मतदान अवश्य करना चाहिए. देश के मुखिया के समर्थन में सभी लोग एक बार फिर से जुट जाएं.

भाजपा प्रत्याशी अनूप वाल्मीकि हाथरस के बागला इंटर कॉलेज में मतदान केंद्र पर अपने समर्थकों के साथ पहुंचे. बदायूं लोकसभा क्षेत्र के इस्लामिया इंटर कॉलेज के मतदान केंद्र पर जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम मनोज कुमार ने अपने मतदाता अधिकार का प्रयोग किया.

तीसरे चरण का चुनाव और अधिक दिलचस्प है. मुलायम परिवार के तीन सदस्यों की साख दांव पर लगी हुई है. इसके बाद यूपी सरकार में मंत्री जयवीर सिंह और केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल के सामने भी जनाधार बटोरने की चुनौती है.

(इनपुट-IANS)

बरेली में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के दौरान वोट डालने का इंतजार करते लोग.

(फोटो: PTI)

गुजरात के CM भूपेन्द्र पटेल ने अहमदाबाद में किया मतदान

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Lok Sabha Electon Voting Live: सुबह 9 बजे तक 10.57% मतदान

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मंगलवार को सुबह नौ बजे तक 10.57 फीसद मतदान हुआ है.

किस राज्य में हुआ कितना मतदान?

  • असम 10.12%

  • बिहार 10.03%

  • छत्तीसगढ़ 13.24%

  • दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव 10.13%

  • गोवा 12.35%

  • गुजरात 9.87%

  • कर्नाटक 9.45%

  • मध्य प्रदेश 14.22%

  • महाराष्ट्र 6.64%

  • उत्तर प्रदेश 11.63%

  • पश्चिम बंगाल 14.60%

बिहार में सुबह 9 बजे तक 10 प्रतिशत से ज्यादा मतदान

बिहार में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में पांच संसदीय क्षेत्र झंझारपुर, अररिया, सुपौल, मधेपुरा और खगड़िया में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मंगलवार की सुबह सात बजे से मतदान जारी है.

पहले दो घंटे में 10.78 प्रतिशत मतदान हुआ है. इस चरण में 98.60 लाख से ज्यादा मतदाताओं के लिए 9,848 केंद्र बनाए गए हैं.

बिहार निर्वाचन विभाग के मुताबिक, राज्य के पांच संसदीय क्षेत्र में मतदान का कार्य शांतिपूर्वक चल रहा है. पहले दो घंटे में यानी पूर्वाह्न 9 बजे तक राज्य में 10.78 प्रतिशत मतदान हुआ है. इसमें सबसे ज्यादा सुपौल में 11.41 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि झंझारपुर में 10.41 प्रतिशत, अररिया में 10.97, मधेपुरा में 10.71 तथा खगड़िया में 10.41 प्रतिशत मतदान हुआ है.

कई मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की खासकर महिलाओं और युवाओं की लंबी कतारें लगी हुई हैं। चुनाव को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

सभी मतदान केंद्रों पर अर्द्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है. स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित कराने के लिए नेपाल से लगी सीमाओं को सील कर दिया गया है. कई इलाकों में सुरक्षा को लेकर घुड़सवार दस्ते की व्यवस्था की गई है.

मतदान स्थल पर गर्मी को देखते हुए मतदाताओं की सुविधा का ख्याल रखा जा रहा है. हालांकि कई इलाकों में तापमान में गिरावट देखी जा रही है.

इस चरण में कुल 54 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा. इनमें तीन महिला प्रत्याशी शामिल हैं। इस चरण में 19 प्रत्याशी निर्दलीय हैं. सर्वाधिक 15 उम्मीदवार सुपौल में हैं तो सबसे कम मधेपुरा में आठ प्रत्याशी मैदान में हैं. बिहार में सभी सात चरणों में मतदान होना है.

(इनपुट-IANS)

गुजरात: BJP MLA रीवाबा जाडेजा ने किया मतदान

जामनगर से बीजेपी विधायक रीवाबा जाडेजा ने मतदान केंद्र संख्या 122, पंडित दीनदयाल विद्या भवन में अपना वोट डाला.

कांग्रेस ने जामनगर लोकसभा सीट से जेपी मराविया को और बीजेपी ने पूनमबेन मादम को मैदान में उतारा है.

अमित शाह और पीएम मोदी के बयान पर क्या बोले लालू यादव?

पटना (बिहार): केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के 'अगर INDIA गठबंधन सत्ता में आई तो देश में जंगलराज हो जाएगा' वाले बयान पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा, "वह इतना डर गए हैं कि वह सभी को भड़का रहे हैं."

पीएम नरेंद्र मोदी के बयान पर लालू प्रसाद यादव ने कहा, "वह संविधान और लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं ये बात जनता समझ गई है."

BJP घबराई हुई, 'INDIA' को मिलेगा जनादेश: जयराम रमेश

कांग्रेस महासचिव संचार प्रभारी जयराम रमेश ने कहा, " पहले दो चरण के बाद ही यह स्पष्ट हो गया कि निर्णायक जनादेश INDIA गठबंधन को मिलेग. तीसरे चरण के मतदान के बाद भी यही देखने को मिलेगा... हमने 1984 के बाद गुजरात में सूरत सीट कभी नहीं जीती. वहां हमारे उम्मीदवार को बलपूर्वक और धमकी देकर नामांकन वापस लेने के लिए मजबूर किया गया. निर्दलीय उम्मीदवारों को भी अपना नामांकन वापस लेने के लिए कहा गया. बीजेपी इतनी घबराई हुई है...यहां तक ​​कि उस सीट पर भी जहां हम 1984 के बाद कभी नहीं जीते. यह जमीनी हकीकत दिखाता है...हर कोई 10 साल के 'अन्याय काल' से परेशान है.''

गोवा के राज्यपाल पी.एस. श्रीधरन पिल्लई ने डाला वोट

डोना पाउला: गोवा के राज्यपाल पी.एस. श्रीधरन पिल्लई पत्नी रीता के साथ एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के बाद स्याही लगी उंगलियां दिखाते हुए.

गोवा के राज्यपाल पी.एस. श्रीधरन पिल्लई पत्नी रीता के साथ मतदान किया.

(फोटो: PTI)

तीसरे चरण के लिए सुबह 11 बजे तक 25.41% मतदान हुआ

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मंगलवार को सुबह 11 बजे तक 25.41 फीसद मतदान हुआ है.

किस राज्य में हुआ कितना मतदान?

  • असम 27.34%

  • बिहार 24.41%

  • छत्तीसगढ़ 29.90%

  • दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव 24.69%

  • गोवा 30.94%

  • गुजरात 24.35%

  • कर्नाटक 24.48%

  • मध्य प्रदेश 30.21%

  • महाराष्ट्र 18.18%

  • उत्तर प्रदेश 26.12%

  • पश्चिम बंगाल 32.82%

गुजरात में सुबह 11 बजे तक 27.52% मतदान हुआ

अखिलेश और डिंपल यादव ने किया मतदान

उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनकी पत्नी ने मंगलवार (7 मई) को मतदान किया. अखिलेश यादव आजमगढ़ और डिंपल मैनपुरी से चुनावी मैदान में हैं.

सैफई में अखिलेश यादव ने कहा, "हमें उम्मीद है कि चुनाव आयोग जो-जो शिकायतें आ रही हैं उस पर कार्रवाई करेगा. कई जगहों पर सुनने में आ रहा है कि बीजेपी के कार्यकर्ता, नेता बूथ पर कब्जा करना चाहते हैं. मैंने यहां एक अधिकारी को देखा जो लोगों को गाली दे रहा था. मैं मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान करने और इस सरकार को हटाने की अपील करूंगा.''

गुजरात: सोमनाथ जिले में वोट डालते हुए वीडियो बनाने का आरोप, 1 गिरफ्तार

गिर सोमनाथ जिले के वेरावल मतदान केंद्र में बैलेट यूनिट और वीवीपीएटी यूनिट के साथ वोट डालते एक मतदाता का वीडियो लेने और उसे वायरल करने के आरोप में हार्दिक ज़ला नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया.

इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, एक बयान में कहा गया कि बूथ संख्या 77 के पीठासीन अधिकारी ने वेरावल शहर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. जांच से पता चला कि वोट डालने वाले अज्ञात व्यक्ति का वीडियो जाला द्वारा लिया गया था, जिस पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के उल्लंघन और निषेधात्मक आदेशों के उल्लंघन के लिए मामला दर्ज किया गया था.

गुजरात में मंगलवार को एक ही चरण में 26 में से 25 सीटों पर मतदान हो रहा है.

लुनावाडा में एक मॉडल मतदान केंद्र पर बच्चे खेलते हुए

छत्तीसगढ़ के CM विष्णु देव साय ने डाला वोट

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जशपुर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला

 कर्नाटक में कांग्रेस को बहुमत मिलेगा: मल्लिकार्जुन खड़गे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "कर्नाटक में हमें बहुमत मिलेगा ऐसी रिपोर्ट हमें आज हमारे कांग्रेस अध्यक्ष शिवकुमार ने दिया है. हैदराबाद में भी अच्छी स्थिति है और बेंगलुरु में भी देखा जा रहा है, फाइनल डाटा मिलेगा तब हम बता पाएंगे. बीजेपी को रोकने के लिए जितना नंबर होगा वो नंबर हम देंगे."

NCP-SCP की शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने नकदी जब्त की

एनसीपी-एससीपी की एक शिकायत के जवाब में, चुनाव आयोग ने बारामती के भोर में नकदी जब्त की, जिसे कथित तौर पर सोमवार रात मतदाताओं के बीच वितरित किया गया था.

महाराष्ट्र की 11 सीटों पर दोपहर 1 बजे तक 31.55% हुआ मतदान

आम चुनाव के तीसरे चरण में महाराष्ट्र की 11 सीटों पर दोपहर 1 बजे तक 31.55% मतदान हुआ है.

  • लातूर - 32.71%

  • सांगली - 29.65%

  • बारामती - 27.55%

  • हटकनंगले - 36.17%

  • कोल्हापुर - 38.42%

  • माधा - 26.61%

  • उस्मानाबाद - 30.54%

  • रायगढ़ - 31.34%

  • रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग - 32.91%

  • सतारा - 32.78%

  • सोलापुर - 29.32%

वोट डालने के बाद अजीत पवार के घर पहुंची सुप्रिया सुले, मां का लिया आशीर्वाद

महाराष्ट्र के पुणे जिले के बारामती निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा चुनाव लड़ रही सुप्रिया सुले ने आज वोट डालने के बाद डिप्टी सीएम अजीत पवार की मां से उनके घर जाकर मुलाकात की.

पवार परिवार के गृह क्षेत्र बारामती से संसद के निचले सदन में चौथी बार चुनाव लड़ रही सुले का मुकाबला उनके चचेरे भाई अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार से है.

यह पहली बार है कि प्रभावशाली पवार परिवार के दो सदस्य एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. सुनेत्रा पवार का यह पहला लोकसभा चुनाव है.

Lok Sabha Election Voting Live: 1 बजे तक 39.92% मतदान हुआ

  • असम 45.88%

  • बिहार 36.69%

  • छत्तीसगढ़ 46.14%

  • दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव 39.94%

  • गोवा 49.04%

  • गुजरात 37.83%

  • कर्नाटक 41.59%

  • मध्य प्रदेश 44.67%

  • महाराष्ट्र 31.55%

  • उत्तर प्रदेश 38.12%

  • पश्चिम बंगाल 49.27%

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने क्या कहा?

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "जो लोग 'वोट जिहाद' के नारे लगा रहे हैं, उनका समर्थन पाकिस्तान से 'जिहाद' करने वाले लोग कर रहे हैं. वे पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी के खिलाफ 'वोट जिहाद' की बात करते हैं. मैं देश की जनता से अपील करना चाहता हूं कि उन्हें अपने वोट के जरिए जवाब दें.''

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने डाला वोट

कामरूप: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा बारपेटा संसदीय क्षेत्र में अपना वोट डाला. कांग्रेस के दीप बायन के खिलाफ NDA ने असम गण परिषद (AJP) के उम्मीदवार फणी भूषण चौधरी को मैदान में उतारा है.

तीसरे चरण में तीन बजे तक 50.71 फीसदी मतदान

तीसरे चरण की वोटिंग में दोपहर तीन बजे तक लगभग 50.71 फीसदी मतदान हुआ है.

Lok Sabha Election Phase 3 Voting: दोपहर 3 बजे तक 50.71% मतदान, बंगाल में सबसे अधिक

  • असम: 63.08%

  • बिहार: 46.69%

  • छत्तीसगढ़: 58.19%

  • दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव: 52.43%

  • गोवा: 61.39%

  • गुजरात: 47.03%

  • कर्नाटक: 54.20%

  • मध्य प्रदेश: 54.09%

  • महाराष्ट्र: 42.63%

  • उत्तर प्रदेश: 46.78%

  • पश्चिम बंगाल: 63.11%

Lok Sabha Election Phase 3 Voting: बिहार में दोपहर 3 बजे तक 46.69% वोटिंग

झंझारपुर- 42.94%

सुपौल- 48.36%

अररिया- 48.98%

मधेपुरा- 46.59%

खगड़िया- 46.65%

Lok Sabha Election Phase 3 Voting: यूपी में दोपहर 3 बजे तक 46.78% वोटिंग

  • आगर- 43.67%

  • आंवला- 46.75%

  • बदायूं- 45.44%

  • बरेली- 45.96%

  • एटा- 48.93%

  • फतेहपुर सीकरी- 46.18%

  • फिरोजाबाद- 47.80%

  • हाथरस- 44.63%

  • मैनपुरी- 46.80%

  • संभल- 52.24%

Lok Sabha Election Phase 3 Voting: तीसरे चरण में शाम 5 बजे तक 60.19% वोटिंग

असम- 74.86%

बिहार- 56.01%

छत्तीसगढ़- 66.87%

दादर-नगर हवेली और दमन-द्वीप- 65.23%

गोवा- 72.52%

गुजरात- 55.22%

कर्नाटक- 66.05%

मध्य प्रदेश- 62.28%

महाराष्ट्र- 53.40%

उत्तर प्रदेश- 55.13%

पश्चिम बंगाल- 73.93%

Lok Sabha Election Phase 3 Voting: यूपी में शाम 5 बजे तक 55.13% वोटिंग

  • आगर- 51.53%

  • आंवला- 54.73%

  • बदायूं- 52.77%

  • बरेली- 54.21%

  • एटा- 57.07%

  • फतेहपुर सीकरी- 54.93%

  • फिरोजाबाद- 56.27%

  • हाथरस- 53.54%

  • मैनपुरी- 55.88%

  • संभल- 61.10%

Lok Sabha Election Phase 3 Voting: बिहार में शाम 5 बजे तक 56.01% वोटिंग

झंझारपुर- 53.29%

सुपौल- 58.91%

अररिया- 58.57%

मधेपुरा- 54.92%

खगड़िया- 54.35%

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 07 May 2024,07:00 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT