मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lok Sabha Election 2024 Phase 5 Polling: 5वें चरण में शाम 5 बजे तक करीब 57% मतदान

Lok Sabha Election 2024 Phase 5 Polling: 5वें चरण में शाम 5 बजे तक करीब 57% मतदान

Lok Sabha Election 2024, Phase 5 Voting Live Updates: आज 6 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों के 49 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान कराए जा रहे हैं.

क्विंट हिंदी
चुनाव
Updated:
<div class="paragraphs"><p>लोकसभा चुनाव 2024 ताज़ा समाचार, लाइव अपडेट, चरण 5 मतदान का मतदान प्रतिशत</p></div>
i

लोकसभा चुनाव 2024 ताज़ा समाचार, लाइव अपडेट, चरण 5 मतदान का मतदान प्रतिशत

(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

Lok Sabha Election 2024, Phase 5 Voting Live Updates in Hindi: 20 मई को लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण में वोटिंग हुई. पांंचवें चरण में 6 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों के 49 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान कराए गए.

जानकारी के अनुसार, इस चरण में 695 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.

जिन वीवीआईपी उम्मीदवारों की सीट पर वोटिंग हुई है उसमें स्मृति ईरानी, राहुल गांधी, चिराग पासवान, रोहिणी आचार्य, राजनाथ सिंह, बृजभूषण सिंह के बेटे करण सिंह, साधवी निरंजन ज्योति, एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे का नाम शामिल हैं.

इसके साथ ही अमेठी, रायबरेली, लखनऊ, कैसरगंज,फतेहपुर, मुंबई नॉर्थ, कल्याण, सारण, हाजीपुर और बारामूला की सीटों को हॉट सीट माना जा रहा है.

उत्तर प्रदेश के झांसी में दो पीठासीन अधिकारियों के खिलाफ शिकायत पर जिला निर्वचान अधिकारी ने कार्रवाई की है.

लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण के वोटिंग से जुड़ी तमाम अपडेट्स के लिए पढ़े क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग

Election LIVE: 49 लोकसभा और ओडिशा की 35 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग शुरू

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सोमवार (20 मई) को छह राज्यों और दो केंद्रशासित प्रदेशों की 49 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है. इसके अलावा ओडिशा की 35 विधानसभा सीटों के लिए भी वोटिंग शुरू हो गई है.

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लोगों से की वोटिंग की अपील

लोकसभा चुनाव के 5वें चरण की वोटिंग को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, "लोकसभा चुनाव के 5वें चरण के मतदाता बहनों व भाइयों, आज एक ऐसी सरकार चुनने के लिए ऐतिहासिक मतदान करें, जो सभी वर्गों का कल्याण, सीमा की सुरक्षा, विरासतों के सम्मान के लिए प्रतिबद्ध हो. एक ऐसी व्यवस्था चुनने के लिये मतदान करें, जिसके पास दूरदर्शी नेतृत्व, कार्य करने का ट्रैक रिकॉर्ड और देश का भविष्य सँवारने का विजन हो. विकसित भारत के संकल्प को सिद्ध करने के लिए मतदान अवश्य करें."

Election LIVE: PM मोदी ने लोगों से की रिकॉर्ड वोटिंग की अपील

पीएम मोदी ने कहा, "2024 के लोकसभा चुनाव के 5वें चरण में आज 8 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 49 सीटों पर मतदान हो रहा है, उन सभी लोगों से, जिनके निर्वाचन क्षेत्रों में आज मतदान हो रहा है, उनसे रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने का आग्रह करता हूं. मैं विशेष रूप से महिला मतदाताओं और युवा मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आह्वान करता हूं."

मायावती ने वोटरों से की ये अपील

BSP प्रमुख मायावती ने कहा, "मैं सभी से अपील करती हूं कि वे बाहर आएं और अपना वोट डालें...मैं सभी राजनीतिक दलों से विकास और लोगों के कल्याण के मुद्दों को प्राथमिकता देने का अनुरोध करती हूं, चाहे वह बीजेपी हो या कांग्रेस, सभी दल यही कहते हैं कि वे सरकार बना रहे हैं लेकिन परिणाम घोषित होने पर सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा..."

"मुझे उम्मीद है कि इस बार (सत्ता में) बदलाव होगा. मैं समझ सकती हूं कि जनता चुप है और वह यह सब देख रही है..."

उद्योगपति अनिल अंबानी, अभिनेता अक्षय कुमार ने डाला वोट

लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण के लिए उद्योगपति अनिल अंबानी ने मुंबई के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.

अभिनेता अक्षय कुमार ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

मैं चाहता हूं कि मेरा भारत विकसित रहे, मजबूत रहे और इसी को दिमाग में रखकर मैंने मतदान किया है...मुझे लगता है कि इस बार ज्यादा लोग मतदान करेंगे.
अक्षय कुमार, एक्टर

अयोध्या (यूपी): फैजाबाद लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार लल्लू सिंह ने अपना वोट डाला.

विकसित भारत, विकसित अयोध्या के लिए और पीएम मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने के लिए आज पूरे देश में सभी मतदान कर रहे हैं, बहुत विकास होना बाकी अभी तो अयोध्या का विकास शुरू हुआ है.
लल्लू सिंह , बीजेपी उम्मीदवार, फैजाबाद लोकसभा सीट

पश्चिम बंगाल: BJP MP ने TMC प्रत्याशी पर लगाया पैसे बांटने का आरोप

पश्चिम बंगाल:बैरकपुर से बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह ने टीएमसी के भौमिक पर पांचवें चरण के चुनाव से एक रात पहले 'पैसे बांटने' का आरोप लगाया है.

चुनाव आयोग से पहले ही शिकायत की जा चुकी है...अगर ऐसी चीजें होती रहीं तो यह पार्थ भौमिक (टीएमसी उम्मीदवार) के लिए अच्छा नहीं होगा
अर्जुन सिंह, बीजेपी सांसद, बैरकपुर

बैरकपुर दक्षिणी पश्चिम बंगाल के उन सात निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है, जहां आज मतदान हो रहा है.

अभिनेता फरहान अख्तर और निर्देशक जोया अख्तर ने किया मतदान

महाराष्ट्र: अभिनेता फरहान अख्तर और निर्देशक जोया अख्तर ने मुंबई के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता फरहान अख्तर और फिल्म निर्देशक जोया अख्तर ने वोट डालने के बाद अपनी स्याही लगी उंगलियां दिखाईं.

(फोटो: PTI)

Lok Sabha Poll LIVE: बूथों के बाहर लगी वोटर्स की कतार

J-K के बारामूला में वोटिंग शुरू, उमर अब्दुल्ला-सज्जाद लोन की किस्मत दांव पर

जम्मू-कश्मीर के बारामूला लोकसभा सीट पर वोटिंग जारी है. बारामूला तीन जिलों कुपवाड़ा, बारामूला और बांदीपोरा के 18 विधानसभा क्षेत्रों में फैला हुआ है. इसमें इसमें बडगाम के दो खंड भी शामिल हैं जिन्हें दो साल पहले परिसीमन आयोग की सिफारिशों में शामिल किया गया था.

वोटिंग शाम 6 बजे खत्म होने वाली है.

अपने मताधिकार का प्रयोग करने के योग्य 17.37 लाख मतदाताओं में से 500 से अधिक 100 साल के हैं, राजनीतिक पर्यवेक्षकों को चुनावी रैलियों और रोड शो में उमड़ी भारी भीड़ के कारण हाई मतदान की उम्मीद है.

2019 में अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद पहली बड़ी राजनीतिक लड़ाई नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष अब्दुल्ला और 21 अन्य लोगों के भाग्य का फैसला करेगी.

(इनपुट- PTI)

मुंबई बीजेपी अध्यक्ष आशीष शेलार ने किया मतदान

मैं मतदाताओं से हर पांच साल बाद आने वाले लोकतंत्र के इस उत्सव में भाग लेने की अपील करता हूं. ECI ने अच्छी व्यवस्था की है और लोगों को ECI के दिशानिर्देशों का पालन करना चाहिए... मैं ने लोगों में बीजेपी के प्रति उत्साह देखा है... महायुति(मुंबई में) सभी छ: सीटें जीतेगी.
आशीष शेलार, बीजेपी अध्यक्ष, मुंबई

रायबरेली से BJP उम्मीदवार दिनेश प्रताप सिंह ने वोट डाला

रायबरेली (यूपी): रायबरेली लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार दिनेश प्रताप सिंह ने अपना वोट डाला,

अब कोई भ्रम नहीं बचा है, अमेठी और रायबरेली में कमल खिल रहा है.
दिनेश प्रताप सिंह, बीजेपी उम्मीदवार, अमेठी

'विकसित भारत' के निर्माण में अपनी भूमिका निभाने के लिए वोटिंग करें: जेपी नड्डा

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पांचवे चरण के तहत मतदान वाली सीटों के मतदाताओं खासकर युवा मतदाताओं से 'विकसित भारत' के निर्माण में अपनी भूमिका निभाने के लिए मताधिकार का प्रयोग अवश्य करने की अपील की है.

जेपी नड्डा ने एक्स पर हिंदी, अंग्रेजी और विभिन्न क्षेत्रीय भाषाओं में मतदाताओं से वोट करने की अपील करते हुए पोस्ट कर कहा, "आज पांचवें चरण के लिए मतदान कर रहे समस्त मतदाताओं विशेषकर युवा साथियों से अत्यधिक संख्या में मताधिकार का प्रयोग कर 'विकसित भारत' निर्माण में अपनी भूमिका निभाने की अपील करता हूं."

नड्डा ने आगे कहा, "आपका प्रत्येक वोट युवा, महिला, गरीब व किसान को सशक्त करने के साथ उनकी उन्नति व समृद्धि के नए द्वार खोलेगा. मां भारती के भाग्य व भविष्य को आकार देगा. याद रखें, 'पहले मतदान, फिर जलपान'."

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के तहत बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड, महाराष्ट्र, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, जम्मू कश्मीर और लद्दाख सहित देश के 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 49 लोकसभा सीटों पर मतदान शुरू हो चुका है. इसके साथ ही ओडिशा में विधानसभा चुनाव के तहत राज्य की 35 विधानसभा सीटों पर भी वोट डाले जा रहे हैं.

आपको बता दें कि पांचवें चरण के तहत लोकसभा की जिन सीटों पर चुनाव हो रहा है उन पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल एवं स्मृति ईरानी सहित कई अन्य महत्वपूर्ण एवं दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है.

(इनपुट-IANS)

अभिनेत्री जाह्नवी कपूर मुंबई के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला

अभिनेत्री जाह्नवी कपूर ने वोट डालने के बाद मतदाताओं से अपील करते हुए कहा, "...बाहर निकल कर मतदान करें..."

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री जाह्नवी कपूर लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के दौरान वोट डालने के बाद अपनी स्याही लगी उंगली दिखाते हुए.

(फोटो: PTI)

मुंबई: अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा ने डाला वोट

अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा ने मुंबई में एक मतदान केंद्र पर लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण के लिए वोटिंग की.

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के दौरान वोट डालने के बाद अपनी स्याही लगी उंगली दिखाते हुए.

(फोटो: PTI)

.मुंबई उत्तर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार पीयूष गोयल ने किया मतदान

मुंबई: केंद्रीय मंत्री और मुंबई उत्तर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार पीयूष गोयल ने अपना वोट डाला.

मुंबई और देश के बाकी हिस्सों में पांचवें चरण का मतदान चल रहा है. जैसे पीएम मोदी ने कहा कि हर किसी को लोकतंत्र के उत्सव में भाग लेना चाहिए...मुझे विश्वास है कि मुंबई के लोग बड़ी संख्या में बाहर आएंगे और वोट देने के अपने अधिकार का प्रयोग करेंगे.
पीयूष गोयल

अभिनेता राजकुमार राव ने मुंबई के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला

यह हमारे देश के प्रति एक बड़ी जिम्मेदारी है, हमें मतदान करना चाहिए...मैं सभी से अपील करता हूं कि अपना वोट जरूर डालें.
राजकुमार राव

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव सोमवार को मुंबई में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के दौरान वोट डालने के बाद अपनी स्याही लगी उंगली दिखाते हुए.

(फोटो: PTI)

Election LIVE: झारखंड की 3 लोकसभा और एक विधानसभा सीट पर वोटिंग जारी

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में झारखंड की तीन लोकसभा सीटों हजारीबाग, कोडरमा और चतरा में सोमवार सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया. झारखंड में मतदान का यह दूसरा चरण है. इसके अलावा कोडरमा संसदीय सीट के अंतर्गत गांडेय विधानसभा उपचुनाव के लिए भी मतदान हो रहा है. इन सीटों पर कुल 6705 बूथ बनाए गए हैं, जहां मतदान शुरू होने के पहले सुबह साढ़े पांच बजे निर्वाचन कर्मियों ने प्रत्याशियों या उनके प्रतिनिधियों की उपस्थिति में मॉक पोल कराया.

शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों से मिल रही रिपोर्ट के अनुसार मतदान शुरू होने के पहले सुबह छह बजे से ही बूथों पर वोटरों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया.

राज्य निर्वाचन कार्यालय ने बताया कि सभी बूथों पर निर्धारित समय पर मतदान शुरू होने की सूचना है. इन तीनों लोकसभा सीटों पर 58 लाख 34 हजार 618 मतदाता हैं, जो इवीएम पर कुल 54 प्रत्याशियों की किस्मत लिखेंगे. इसके अलावा गांडेय विधानसभा सीट के उपचुनाव में पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन सहित 11 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा.

खास बात यह कि सभी मतदान केंद्रों पर मतदान प्रक्रिया पर निगरानी के लिए अंदर और बाहर फोर डी कैमरों से वेबकास्टिंग की जा रही है. इस चरण के चुनाव में कोडरमा में केंद्रीय राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी, हजारीबाग में दो विधायकों मनीष जायसवाल एवं जयप्रकाश भाई पटेल जैसे दिग्गजों की सियासी किस्मत दांव पर लगी है.

इन चार सीटों में सबसे ज्यादा 22 प्रत्याशी चतरा में हैं. हजारीबाग में 17 और कोडरमा में 15 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला है. वर्ष 2019 के चुनाव में इन तीनों सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की थी.

(इनपुट-IANS)

बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर ने किया मतदान

सीतामढ़ी में पांचवे चरण का मतदान जारी है. इसी क्रम में बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर ने डुमरा स्थित कार्यपालक अभियंता कार्यालय में बनाए गए बूथ संख्या 174 पर मतदान किया.

इस बार जेडीयू ने सीतामढ़ी से अपने वर्तमान सांसद सुनील कुमार पिंटू का टिकट काटकर बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर को मैदान में उतारा है. वहीं आरजेडी से अर्जुन राय मैदान में हैं. राय 2009 में यहां से जेडीयू के टिकट पर चुनाव जीते थे.

मुंबई: आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने अपने परिवार संग वोट डाला

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा, "जब हम वोट करते हैं तो बहुत गर्व महसूस होता है...मैं सबको अनुरोध करना चाहता हूं कि आप जल्द से जल्द जाकर अपना वोट डालें."

मुंबई: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के दौरान वोट डालने के बाद आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास अपनी स्याही लगी उंगली दिखाते हुए.

(फोटो: PTI)

लोकसभा चुनाव को लेकर क्या बोले केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय?

हाजीपुर, बिहार: केंद्रीय मंत्री और उजियारपुर लोकसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार नित्यानंद राय ने कहा, "आज 5वें चरण का मतदान है...बिहार में 40 की 40 सीटें NDA जीतेगी...INDIA गठबंधन को बिहार में एक भी सीट नहीं मिल रही है और वो 300 सीट(जीतने) की बात कर रहे हैं...देश में 400 पार होगा...लोग प्रधानमंत्री मोदी को चाहने लगे हैं"

Lok Sabha Election LIVE: वोटिंग को लेकर कैसा है उत्साह?

संविधान की रक्षा करनी है तो वोट जरूर करिए: खड़गे

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए 49 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान शुरू होने पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "अगर हमें लोकतंत्र और संविधान की रक्षा करनी है तो वोट जरूर करना चाहिए. ईवीएम पर बटन दबाने से पहले याद रखें कि हमें प्यार और भाईचारे के लिए वोट करना चाहिए, नफरत के लिए नहीं. हमें बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ वोट करना है, चंद पूंजीपतियों को अमीर बनाने के लिए नहीं. हमें अपने मौलिक अधिकारों की सुरक्षा के लिए वोट करना है, न कि उन लोगों के लिए जो हमारे अधिकार छीनते हैं."

TMC का दावा, 'बीजेपी के गुंडों' ने 3 कार्यकर्ताओं को पीटा

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए पश्चिम बंगाल के सात संसदीय क्षेत्रों में सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हो गया.

बनगांव (एससी), बैरकपुर, हावड़ा, उलुबेरिया, श्रीरामपुर, हुगली और आरामबाग (एससी) लोकसभा क्षेत्रों में मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ और शाम 6 बजे तक जारी रहेगा.

इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने अब तक कई आरोप लगाए हैं, जिसमें दावा किया गया है कि उसके तीन कार्यकर्ताओं को "बीजेपी के गुंडों" ने पीटा है, जिससे एक गंभीर रूप से घायल हो गया है. इसके अलावा, उसने कहा है कि उसे मतदान केंद्रों से 48 शिकायतें मिलीं, जिनमें से अधिकांश ईवीएम से संबंधित खराबी से संबंधित हैं.

इससे पहले बैरकपुर में बीजेपी सांसद और उम्मीदवार अर्जुन सिंह ने रविवार रात टीएमसी के उम्मीदवार पार्थ भौमिक पर वोट के लिए 'पैसा बांटने' का आरोप लगाया था.

अभिनेता परेश रावल ने डाला वोट, कहा-वोट न देने वालों के टैक्स में हो बढ़ोतरी

बॉलीवुड अभिनेता परेश रावल ने मुंबई के एक मतदान केंद्र पर डाला वोट.

मतदान के बाद परेश रावल ने कहा, "...वोट न देने वालों के लिए कुछ प्रावधान होने चाहिए, जैसे टैक्स में बढ़ोतरी या कोई और सजा।"

अमेठी से बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने किया मतदान

उत्तर प्रदेश: बीजेपी सांसद और अमेठी लोकसभा सीट से उम्मीदवार स्मृति ईरानी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अमेठी के एक मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार किया.

इस सीट से कांग्रेस ने केएल शर्मा को मैदान में उतारा है.

वोट डालने के बाद बीजेपी सांसद और अमेठी लोकसभा सीट से उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने कहा, 'आज मेरा सौभाग्य है कि मैंने अपने गांव गौरीगंज में विकसित भारत के संकल्प के साथ वोट डाला है. मैं अपील करती हूं लोगों को अपना वोट डालना हमारे देश के भविष्य के प्रति हमारी ज़िम्मेदारी है."

गांडेय विधानसभा उपचुनाव में JMM प्रत्याशी कल्पना सोरेन ने क्या कहा?

गिरिडीह: झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी और गांडेय विधानसभा उपचुनाव में जेएमएम प्रत्याशी कल्पना सोरेन का कहना है, ''मैं गांडेय, कोडरमा और हज़ारीबाग़ में मतदाताओं से अपील करना चाहता हूं कि वे बाहर निकलें और मतदान करें. इस त्यौहार को हर्ष और उल्लास के साथ मनायें. गांडेय की जनता ने पहले भी हमें आशीर्वाद दिया है. वे हमें फिर से आशीर्वाद देने जा रहे हैं. ये चुनाव बीजेपी बनाम जनता का है. मैं जनता का उम्मीदवार हूं, वे इंडिया एलायंस को पूरा समर्थन देंगे."

झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) की उम्मीदवार कल्पना सोरेन ने गिरिडीह जिले की गांडेय विधानसभा सीट पर उपचुनाव के दौरान एक मतदान केंद्र पर मतदाताओं से बातचीत की.

(फोटो: PTI)

Lok Sabha Poll Voting LIVE: सुबह 9 बजे तक 10.28% हुई वोटिंग

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण की 49 सीटों पर वोटिंग जारी है. चुनाव आयोग की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार, सुबह 9 बजे तक पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक 15.35 फीसदी वोटिंग हुई है जबकि महाराष्ट्र में सबसे कम 6.33 प्रतिशत वोटिंग हुई है.

Odisha Poll Voting LIVE: ओडिशा में सुबह 9 बजे तक 6.99% हुई वोटिंग

ओडिशा विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण की वोटिंग सोमवार (20 मई) को 35 सीटों पर जारी है. चुनाव आयोग क तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार, सुबह 9 बजे तक राज्य में 7 फीसदी के करीब मतदान हुआ है. झारसुगुडा में 9.86 फीसदी मतदान हुआ है, जो सबसे अधिक है जबकि बलांगीर में 4.96 प्रतिशत मतदान हुआ है.

UP: झांसी में पीठासीन अधिकारियों के खिलाफ शिकायत पर हुई कार्रवाई

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा, "ARO द्वारा बूथ179/181की शिकायत सही पाने पर दो पीठासीन अधिकारी एवं प्रपत्रों को रिप्लेस किया. पीठासीन अधिकारी पर सस्पेंशन की कार्यवाही की जा रही है. सभी पीठासीन अधिकारियों को निर्वाचन आयोग के अनुरूप ही प्रक्रिया करने के निर्देश हैं. लापरवाही पर सख़्त कार्यवाही की जाएगी."

लखनऊ: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपना वोट डाला

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "मैं सभी मतदाताओं से अपील करना चाहता हूं कि वो मतदान निश्चित रूप से करें...NDA का संकल्प 400 पार का है."

लखनऊ: UP के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने परिवार संग किया मतदान

UP की कई सीटों पर दिग्गजों ने किया मतदान

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर मतदान जारी है. इस दौरान बसपा प्रमुख मायावती, केंद्रीय मंत्री और अमेठी से सांसद स्मृति ईरानी, साध्वी निरंजन ज्योति, कैसरगंज से सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह, रायबरेली के उम्मीदवार दिनेश सिंह जैसे दिग्गजों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

अमेठी में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के बाद स्मृति ईरानी ने कहा कि आप जल्द से जल्द अपने मतदान केंद्र जाकर इस उत्सव में सहभागी बनें. यह भारत और इसके भविष्य के प्रति हमारी जिम्मेदारी है, इसका निर्वहन करें.

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने लखनऊ में वोट डालने के बाद कहा, "मैं सभी से अपील करता हूं कि विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए शत-प्रतिशत मतदान करें. हम प्रदेश की 80 की 80 सीटें जीत रहे हैं, अमेठी और रायबरेली भी जीत रहे हैं."

रायबरेली लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार दिनेश प्रताप सिंह ने कहा, "अब कोई भ्रम नहीं बचा है, अमेठी और रायबरेली में कमल खिल रहा है." लखनऊ में वोट डालने के बाद मायावती ने कहा, "मैंने मतदान कर दिया है. मैं सभी मतदाताओं से अपील करती हूं कि मतदान जरूर करें. मैं सभी राजनीतिक दलों से कहना चाहती हूं कि उनको जनहित के मुद्दों को प्राथमिकता देनी चाहिए."

लखनऊ में बीएसपी नेता सतीश मिश्रा ने अपने बेटे कपिल मिश्रा के साथ मतदान किया.

हमीरपुर में शहर के जीजीआईसी बूथ संख्या 102 पर राज्यसभा सांसद बाबूराम निषाद ने वोट डाला. कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र से सांसद बृजभूषण सिंह ने कहा कि करण भूषण को पर्याप्त शिक्षा दी है. वह परिपक्व है. लोगों को खींचने का हुनर उसके अंदर है. अब देवी पाटन मंडल की राजनीति युवा पीढ़ी के हाथ में जा रही है."

उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि 14 सीटों पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान चल रहा है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मीडिया सलाहकार मृत्युंजय कुमार ने भी लखनऊ में अपने मताधिकार का प्रयोग किया है.

बता दें कि पांचवें चरण में यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है. इस चरण में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, कौशल किशोर, भानू वर्मा, निरंजन ज्योति व योगी सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह सहित 144 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा.

(इनपुट-IANS)

पश्चिम बंगाल में पार्टियों से EC को 470 शिकायतें मिलीं

बारामूला में सुबह 9 बजे तक 7.03% मतदान हुआ

जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सुबह 7 बजे शुरू हुई वोटिंग में सुबह 9 बजे तक 7.03 फीसदी मतदान हुआ. अधिकारियों ने बताया कि निर्वाचन क्षेत्र के कुछ इलाकों में लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदान केंद्रों के बाहर कतार में खड़े देखे गए.

उन्होंने कहा कि यह निर्वाचन क्षेत्र तीन जिलों कुपवाड़ा, बारामूला और बांदीपोरा के 18 विधानसभा क्षेत्रों में फैला हुआ है और इसमें बडगाम के दो खंड भी शामिल हैं जिन्हें दो साल पहले परिसीमन आयोग की सिफारिशों में शामिल किया गया था.

महाराष्ट्र में मतदान को लेकर बूथों पर लगी लंबी कतार

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में महाराष्ट्र की मुंबई उत्तर, मुंबई उत्तर-पश्चिम, मुंबई उत्तर-पूर्व, मुंबई उत्तर मध्य, मुंबई दक्षिण मध्य, मुंबई दक्षिण, ठाणे, कल्याण, पालघर, धुले, डिंडौरी, भिवंडी, नासिक सीटों पर मतदान चल रहा है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Election 2024 LIVE: सुबह 11 बजे तक 23.66% वोटिंग, बंगाल में सबसे अधिक मतदान

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण की 49 सीटों पर वोटिंग जारी है. चुनाव आयोग की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार, सुबह 11 बजे तक कुल 23.66 प्रतिशत मतदान हुआ है. पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक 32.70 फीसदी वोटिंग हुई है जबकि महाराष्ट्र में सबसे कम 15.93 प्रतिशत वोटिंग हुई है.

जम्मू-कश्मीर की एक सीट (बारामूला) पर 21.37% मतदान दर्ज किया गया. दूसरे केंद्र शासित प्रदेश, जहां आज मतदान हो रहा है, लद्दाख में 27.87% मतदान दर्ज किया गया.

स्क्रीनशॉट

बिहार की 5 सीटों पर 11 बजे तक 21.11 प्रतिशत मतदान हुआ

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सोमवार (20 मई) को बिहार के पांच सीटों पर मतदान हो रहा है. सुबह 7:00 बजे से जारी मतदान सीतामढ़ी मधुबनी मुजफ्फरपुर सारण हाजीपुर में हो रहा है.

चुनाव आयोग ने 11:00 बजे तक बताया है कि कुल पांच सीटों पर करीब 21.11 फीसदी वोटिंग हुई है.

  • सीतामढ़ी:- 22.70%

  • मधुबनी:- 22.37%

  • मुजफ्फरपुर:- 22.45%

  • सारण:- 20.75%

  • हाजीपुर:- 17.36%

Odisha Poll Voting LIVE: ओडिशा में सुबह 11 बजे तक 21.07% हुई वोटिंग

ओडिशा विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण की वोटिंग सोमवार (20 मई) को 35 सीटों पर जारी है. चुनाव आयोग क तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार, सुबह 11 बजे तक राज्य में 21.07 फीसदी के करीब मतदान हुआ है. झारसुगुडा में 25.32 फीसदी मतदान हुआ है, जो सबसे अधिक है जबकि बलांगीर में 17.16 प्रतिशत मतदान हुआ है.

बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र ने किया मतदान, वोटिंग को लेकर क्या कहा?

वोट की अपील वाले सवाल पर अभिनता धर्मेंद्र ने कहा, "जनता जानती है कि कैसे एक अच्छा भारतीय बनना है और भारत कैसे आगे ले जाना है... मुझे यकीन है वे एक अच्छे भारतीय हैं"

दरभंगा के ढढिया बेलबारा पंचायत में ग्रामीणों ने मतदान का किया बहिष्कार

दरभंगा: मधुबनी लोक सभा क्षेत्र के दरभंगा जिला अंतर्गत जाले विधानसभा क्षेत्र के ढढिया बेलबारा पंचायत के बूथ संख्या 116 पर ग्रामीणों ने पूरी तरह से मतदान का बहिष्कार किया. ग्रामीणों की मांग है कि "जब तक रोड नहीं तब तक वोट नहीं".

यहां कुल 744 मतदाता हैं जिन्होंने वोटिंग का बहिष्कार किया है. हालांकि, प्रशासन ने लोगों से वोटिंग की अपील की है लेकिन ग्रामीण नहीं मान रहे हैं. ग्रामीणों ने प्रशासन को एक महीने के अंदर सड़क निर्माण की चेतावनी दी है.

Lok Sabha Poll Voting LIVE: नेता, अभिनेता से लेकर क्रिेकेटर तक ने डाले वोट

मुंबई: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए वोट डालने के बाद अभिनेत्री दिव्या दत्ता अपनी स्याही लगी उंगली दिखाती हुईं.

(फोटो: PTI)

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के दौरान मुंबई में अपना वोट डालने के बाद महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे अपनी पत्नी रश्मी ठाकरे और बेटों आदित्य ठाकरे और तेजस ठाकरे के साथ.

(फोटो: PTI)

भारतीय क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे ने पत्नी -राधिका धोपावकर संग मतदान किया. वोटिंग के बाद रहाण ने एक्स पर लिखा, "हमने अपना कर्तव्य निभाया. क्या आपने?"

(फोटो: अजिंक्य रहाणे/X)

एक्टर मनोज वाजपेयी मतदान के बाद नीली स्याही को दिखाते हुए.

(फोटो: PTI)

फ़िल्म निर्देशक डेविड धवन और उनके बेटे एक्टर वरुण धवन ने मतदान किया.

(फोटो: PTI)

एक्टर अनिल कपूर मतदान के बाद अंगूली में लगी नीली स्याही दिखाते हुए.

(फोटो: PTI)

क्रिकेटर सूर्य कुमार यादव ने भी मतदान किया.

(फोटो: PTI)

झारखंड: गांडेय विधानसभा उपचुनाव में सुबह 11 बजे तक 24.02% मतदान

अधिकारियों ने बताया कि झारखंड की गांडेय विधानसभा सीट पर उपचुनाव में आज सुबह 11 बजे तक 24 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया.

यह उपचुनाव लोकसभा चुनाव के साथ-साथ तीन सीटों - चतरा, हज़ारीबाग और कोडरमा - के लिए हो रहा है.

विधानसभा क्षेत्र में मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ और शाम 5 बजे तक जारी रहेगा.

मुंबई: मथुरा लोकसभा सीट से BJP उम्मीदवार हेमा मालिनी ने मतदान किया.

अभिनेता और निर्माता रघु-राम ने मुंबई के एक मतदान केंद्र में मतदान किया.

ओडिशा में लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी

ओडिशा में लोकसभा और विधानसभा दोनों चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. लोकसभा की बारगढ़, अस्का, कंधमाल, बोलंगिर, सुंदरगढ़ सीटों पर मतदान चल रहा है, तो वहीं, राज्य की 35 विधानसभा सीटों पर भी वोटिंग हो रही है.

फिल्म निर्माता-निर्देशक सुभाष घई ने मुंबई में किया मतदान

फिल्म निर्माता-निर्देशक सुभाष घई ने मुंबई में एक मतदान केंद्र में वोट डाला. उन्होंने कहा, "... मैं हर मतदाता को कहूंगा कि अपना वोट ज़रूर डालें. मैंने अपने देश की प्रसिद्धी, देश के विकास के लिए किया है. अगली पांच साल की सरकार से देश में सर्व धर्म सम्मान, प्रेम, विकास और विकास पूरे विश्व स्तर पर हो, इसकी आशा है."

Election 2024 LIVE: दोपहर 1 बजे तक 36.73% वोटिंग, महाराष्ट्र में सबसे कम मतदान

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण की 49 सीटों पर वोटिंग जारी है. चुनाव आयोग की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार, दोपहर 1 बजे तक कुल 36.73 प्रतिशत मतदान हुआ है. केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में सबसे अधिक 52.02 फीसदी वोटिंग हुई है जबकि महाराष्ट्र में सबसे कम 27.78 प्रतिशत वोटिंग हुई है.

अन्य जगहों पर कितना मतदान हुआ?

  • बिहार-34.62%

  • जम्मू-कश्मीर-34.79%

  • झारखंड-41.89 %

  • ओडिशा-35.31 %

  • उत्तर प्रदेश-39.55 %

  • पश्चिम बंगाल- 48.41 %

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए लखनऊ में लोग वोट डालने का इंतजार कर रहे हैं

(फोटो: PTI)

Odisha Poll Voting LIVE: ओडिशा में दोपहर 1 बजे तक 35.31% हुई वोटिंग

ओडिशा विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण की वोटिंग सोमवार (20 मई) को 35 सीटों पर जारी है. चुनाव आयोग क तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार, दोपहर 1 बजे तक राज्य में 35.31 फीसदी के करीब मतदान हुआ है.

सचिन तेंदुलकर और उनके बेटे क्रिकेटर अर्जुन तेंदुलकर ने डाला वोट

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और उनके बेटे क्रिकेटर अर्जुन तेंदुलकरने मुंबई के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला

मैं चुनाव आय़ोग का राष्ट्रीय आइकन हूं और वोट डालने के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए कई पहलों में शामिल रहा हूं. आज एक गौरवान्वित भारतीय के रूप में मैं ऐसा करने में सक्षम हूं. मैं वास्तव में बहुत खुश हूं...मैं सभी मतदाताओं से मतदान करने की अपील करता हूं क्योंकि यह देश के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण है.
सचिन तेंदुलकर

शारीरिक रूप से असमर्थ वोटर्स के लिए में वाहन व व्हील चेयर का इंतजाम

झारखंड के छतरा में मतदान केंद्र तक पहुंचने में शारीरिक रूप से असमर्थ मतदाता को वाहन व व्हील चेयर के माध्यम से मतदान केंद्र तक लाकर उनसे वोटिंग कराई जा रही.

अभिनेता ऋतिक रोशन ने डाला वोट, कहा-वोट देने से पहले प्रत्याशी जानें

अभिनेता ऋतिक रोशन ने कहा, "वोट देने से पहले उम्मीदवारों का अध्ययन करें, जानें कि आप किसे वोट दे रहे हैं..."

अभिनेता-निर्देशक अरबाज खान ने मुंबई के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला

रघुराज प्रताप सिंह 'राजा भैया' ने प्रतापगढ़ में किया मतदान

प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश: जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के नेता रघुराज प्रताप सिंह 'राजा भैया' ने प्रतापगढ़के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला

गांडेय में 1 बजे तक 40.38% और लखनऊ पूर्व सीट पर 34.03% मतदान

झारखंड की गांडेय सीट पर विधानसभा उपचुनाव में दोपहर 1 बजे तक 40.38% मतदान हुआ।

उत्तर प्रदेश की लखनऊ पूर्व सीट पर विधानसभा उपचुनाव में दोपहर 1 बजे तक 34.03% मतदान दर्ज किया गया

महाराष्ट्र में निर्दलीय उम्मीदवार शांतिगिरी महाराज के खिलाफ FIR दर्ज

महाराष्ट्र: नासिक से निर्दलीय उम्मीदवार शांतिगिरी महाराज ने निर्वाचन क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डालने के बाद वोटिंग मशीन पर माला डाली. शिकायत मिलने के बाद निर्दलीय उम्मीदवार शांतिगिरी महाराज के खिलाफ त्र्यंबकेश्वर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई

मुंबई: अभिनेत्री रेखा ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान किया.

मुंबई: अभिनेता चंकी पांडे और अर्जुन रामपाल ने लोकसभा चुनाव 2024 के 5वें चरण में मतदान किया

Lok Sabha Election 2024 Phase 5 Polling Live: 5वें चरण में दोपहर तीन बजे तक करीब 48% मतदान

  • बिहार- 45.33%

  • जम्मू-कश्मीर- 44.90%

  • झारखंड- 53.90%

  • लद्दाख- 61.26%

  • महाराष्ट्र- 38.77%

  • ओडिशा- 48.95%

  • उत्तर प्रदेश- 47.55%

  • पश्चिम बंगाल- 62.72%

बिहार में दोपहर तीन बजे तक 45.33% वोटिंग

  • हाजीपुर- 44.59%

  • मधुबनी- 43.77%

  • मुजफ्फरपुर- 49.99%

  • सारण- 43.13%

  • सीतामढ़ी- 45.19%

यूपी में दोपहर 3 बजे तक 47.55% वोटिंग

  • अमेठी- 45.13%

  • बांदा- 48.08%

  • बाराबंकी- 55.35%

  • फैजाबाद- 48.66%

  • फतेहपुर- 47.25%

  • गोंडा- 43.23%

  • हमीरपुर- 48.87%

  • जालौन- 46.22%

  • झांसी- 52.53%

  • कैसरगंज- 46.01%

  • कौशांबी- 43.01%

  • लखनऊ- 41.90%

  • मोहनलालगंज- 51.08%

  • रायबरेली- 47.83%

पश्चिम बंगाल में दोपहर 3 बजे तक 62.72% वोटिंग

  • आरामबाग- 67.12%

  • बनगांव- 61.83%

  • बैरकपुर- 55.34%

  • हुगली- 65.01%

  • हावड़ा- 58.81%

  • सेरामपुर- 63.05%

  • उलुबेरिया- 66.45%

मुंबई: अभिनेता अमिताभ बच्चन और अभिनेत्री जया बच्चन ने लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण में मतदान किया

मुंबई: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी, रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और चेयरपर्सन नीता अंबानी अपने बेटे आकाश अंबानी के साथ मतदान किया

(फोटो: PTI)

मुंबई: अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने वोटिंग के बाद कहा, "सभी लोगों से अपील है कि आकर मतदान जरूर करें."

मुंबई: अभिनेता सलमान खान ने लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया

महाराष्ट्र: अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी मां पूनम सिन्हा के साथ मतदान किया.

Lok Sabha Election 2024 Phase 5 Polling Live: 5वें चरण में शाम 5 बजे तक करीब 57% मतदान

  • बिहार- 52.35%

  • जम्मू-कश्मीर- 54.21%

  • झारखंड- 61.90%

  • लद्दाख- 67.15%

  • महाराष्ट्र- 48.66%

  • ओडिशा- 60.55%

  • उत्तर प्रदेश- 55.80%

  • पश्चिम बंगाल- 73.00%

बिहार में शाम 5 बजे तक 52.35% वोटिंग

  • सीतामढ़ी- 53.13%

  • मधुबनी- 49.01%

  • मुजफ्फरपुर- 55.30%

  • सारण- 50.46%

  • हाजीपुर- 53.81%

यूपी में शाम 5 बजे तक 55.80% वोटिंग

  • अमेठी- 52.68%

  • बांदा- 57.38%

  • बाराबंकी- 64.86%

  • फैजाबाद- 57.36%

  • फतेहपुर- 54.56%

  • गोंडा- 50.21%

  • हमीरपुर- 57.83%

  • जालौन- 53.77%

  • झांसी- 61.18%

  • कैसरगंज- 53.92%

  • कौशांबी- 50.65%

  • लखनऊ- 49.88%

  • मोहनलालगंज- 60.10%

  • रायबरेली- 56.26%

पश्चिम बंगाल में शाम 5 बजे तक 62.72% वोटिंग

  • आरामबाग- 76.90%

  • बनगांव- 75.73%

  • बैरकपुर- 68.48%

  • हुगली- 74.17%

  • हावड़ा- 68.84%

  • सेरामपुर- 71.18%

  • उलुबेरिया- 74.50%

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 20 May 2024,07:04 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT