मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019लोकसभा चुनाव 2024 Phase 6 Voting: शाम 5 बजे तक 58% मतदान, बंगाल में सबसे ज्यादा 78% वोटिंग

लोकसभा चुनाव 2024 Phase 6 Voting: शाम 5 बजे तक 58% मतदान, बंगाल में सबसे ज्यादा 78% वोटिंग

Lok Sabha Election 2024 Phase 6 Voting Live Updates: लोकसभा चुनाव से जुड़े तमाम लाइव अपडेट्स यहां पढ़ें.

क्विंट हिंदी
चुनाव
Updated:
<div class="paragraphs"><p>लोकसभा&nbsp;चुनाव&nbsp;2024&nbsp;ताज़ा&nbsp;समाचार,&nbsp; लाइव&nbsp;अपडेट</p></div>
i

लोकसभा चुनाव 2024 ताज़ा समाचार,  लाइव अपडेट

(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

Lok Sabha Election 2024, Phase 6 Voting in Hindi Live Updates: लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 8 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेश में वोटिंग हुई. शाम 5 बजे तक 58 फीसदी मतदान दर्ज किया गया.

इस चरण में तीन पूर्व मुख्यमंत्री, तीन पूर्व केंद्रीय मंत्री और एक पूर्व हाईकोर्ट जज चुनावी मैदान में हैं. कन्हैया कुमार, मनोज तिवारी, बांसुरी स्वराज, पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर, मेनका गांधी, धर्मेंद्र यादव समेत कई दिग्गज चुनावी मैदान हैं.

इन राज्यों की सीटों पर हो रहे मतदान:

उत्तर प्रदेश (14 सीट): सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकरनगर, श्रावस्‍ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर और भदोही

हरियाणा (10 सीट): कुरुक्षेत्र, अंबाला, सिरसा, करनाल, सोनीपत, रोहतक, भिवानी- महेंद्रगढ़, गुडगांव, फरीदाबाद, हिसार

बिहार (8 सीट): पश्चिम चंपारण, महाराजगंज, वाल्मीकि नगर, शिवहर, वैशाली, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान

पश्चिम बंगाल (8 सीट): तामलुक, झारग्राम, मेदिनीपुर, बांकुरा, विष्णुपुर, कांथी, घाटल, पुरुलिया

दिल्ली (7 सीट): पूर्व दिल्ली, पश्चिम दिल्ली, दक्षिण दिल्ली, चांदनी चौक, उत्तर पूर्व दिल्ली, उत्तर पश्चिम दिल्ली, नई दिल्ली

ओडिशा (6 सीट): संबलपुर, क्योंझर, ढेंकनाल, कटक, पुरी, भुवनेश्वर

झारखंड (4 सीट): गिरिडीह, जमशेदपुर, धनबाद, रांची

जम्मू-कश्मीर (1 सीट): अनंतनाग - राजौरी

लोकसभा चुनाव 2019 में इन सीटों पर क्या हुआ?: 2019 में, विपक्षी इंडिया ब्लॉक और सत्तारूढ़ एनडीए में शामिल पार्टियों ने इन 58 सीटों में से क्रमशः पांच और 45 सीटें जीतीं. इनमें से 40 सीटों पर अकेले बीजेपी ने जीत हासिल की. वोट शेयर के संदर्भ में, एनडीए में शामिल पार्टियों को 51.36% वोट मिले, जबकि इंडिया ब्लॉक पार्टियों को 28.66% वोट मिले.

हालांकि, कांग्रेस ने इनमें से एक भी सीट नहीं जीती, गैर-गठबंधन वाली बीएसपी और बीजू जनता (बीजेडी) के अलावा, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी), नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) और समाजवादी पार्टी (एसपी), जो अब इंडिया ब्लॉक में हैं, विजेताओं में से थीं.

यहां पढ़ें मतदान से जुड़ा हर लाइव अपडेट.

लोकसभा चुनाव: मनोज तिवारी को 'दिल्ली के पूर्वांचल' में कन्हैया कुमार चुनौती दे पाएंगे?

बीजेपी उम्मीदवार मनोहर लाल खट्टर ने अपना वोट डाला

करनाल( हरियाणा): हरियाणा के पूर्व सीएम और करनाल से बीजेपी उम्मीदवार मनोहर लाल खट्टर ने अपना वोट डाला

आज लोकतंत्र का महा पर्व हरियाणा की 10 की 10 सीटों पर मतदान शुरू हो चुका है. मुझे अपने बूथ पर पहला वोट डालने का अवसर प्राप्त हुआ. इस महा पर्व में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें. वोट जरूर डालें. मैं शाम तक सभी लोकसभा क्षेत्रों में एक बार जाकर आऊंगा. चुनाव शांतिपूर्वक होना चाहिए.
मनोहर लाल खट्टर

हरियाणा की करनाल लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी मनोह लाल खट्टर मतदान करने के बाद अंगूली लगी नीली स्याही का निशान दिखाते हुए.

(फोटो:@mlkhattar/x)

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने पत्नी संग किया मतदान

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, उनकी पत्नी लक्ष्मी पुरी दिल्ली के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला.

हमारी अभी 303 सीटें हैं. 10% सीटें बढ़ती हैं तो 330 होती हैं, 15% बढ़ती हैं तो 345 सीटें होती हैं. हमारे 37 सहयोगी दल हैं, उनमें से आधों की भी 2-3 सीटें आई तो हम 400 सीटें आराम से पार करेंगे.
हरदीप सिंह पुरी, केंद्रीय मंत्री

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, उनकी पत्नी लक्ष्मी पुरी दिल्ली के एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के बाद अंगूली पर लगी नीली स्याही का निशान दिखाते हुए.

(फोटो: @HardeepSPuri/X)

महिला-युवा मतदाता बड़ी संख्या में करें मतदान: पीएम नरेंद्र मोदी

छठवें चरण की वोटिंग को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने एक्स पर लिखा, "मैं उन सभी लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने का आग्रह करता हूं जो 2024 के लोकसभा चुनाव के छठे चरण में मतदान कर रहे हैं. हर वोट मायने रखता है, अपना भी वोट गिनवाएं! लोकतंत्र तब फलता-फूलता है जब उसके लोग चुनावी प्रक्रिया में शामिल और सक्रिय होते हैं. मैं विशेष रूप से महिला मतदाताओं और युवा मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान करने का आग्रह करता हूं."

हरियाण के सीएम नायब सिंह सैनी ने किया मतदान

हरियाणा के मंदसौर में नारायणगढ़ स्थित एक बूथ पर राज्य के मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता नायब सिंह सैनी ने लोकसभा चुनाव के छठे चरण में अपना वोट डाला.

लोकतंत्र का महापर्व है. हम सभी को इसकी मजबूती के लिए इसमें हिस्सा लेना चाहिए. मैं सभी प्रदेश वासियों से अपील करता हूं कि मतदान करें. PM नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 10 सालों में भारत ने विकास की एक नई दिशा तय की है. आज पूरे विश्व में भारत ऊंचाई पर पहुंचा है.
नायब सिंह सैनी, सीएम, हरियाणा

Lok Sabha Elections Voting Live: मतदान को लेकर बूथों पर लगी कतार

लोकसभा चुनाव के छठे चरण की वोटिंग को लेकर 8 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेश की 58 सीटों पर मतदान जारी है. इस चरण के मतदान में कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर है. ऐसे में नेता मतदताओं से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील कर रहे हैं. वहीं, वोटिंग को लेकर सुबह से बूथों पर वोटर्स की लंबी कतार लगी है.

केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने फरीदाबाद में किया मतदान

फरीदाबाद: केंद्रीय मंत्री और भाजपा उम्मीदवार कृष्णपाल गुर्जर ने फरीदाबाद सेक्टर-29 स्थित डायनेस्टी इंटरनेशनल स्कूल में अपने परिवार के साथ वोट डाला.

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने किया मतदान

हमने अभी वोट किया है...हम चाहते हैं कि भारी संख्या में आज मतदान हो क्योंकि यह देश के लिए एक बहुत बड़े निर्णय का समय है.
एस जयशंकर, विदेश मंत्री

बिहार: शहाबुद्दीन की पत्नी हेना शहाब ने डाला वोट

बिहार: दिवंगत गैंगस्टर-राजनेता मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हेना शहाब अपना वोट डालने के लिए सीवान के एक मतदान केंद्र पर पहुंचीं. RJD ने यहां से अवध बिहारी चौधरी और जदयू ने विजयलक्ष्मी देवी को मैदान में उतारा है.

PM ने कहा है कि 400 सीट मिलेगी, तो ऐसा ही होगा: संबित पात्रा

ओडिशा की पुरी सीट से बीजेपी उम्मीदवार संबित पात्रा ने कहा, "मैं सभी से अपील करता हूं कि वे बाहर आएं और भारी संख्या में मतदान करें. मोदी कभी भी बिना हिसाब-किताब के कुछ नहीं कहते. अगर उन्होंने कहा था कि एनडीए को 400 सीटें मिलेंगी तो ऐसा ही होगा."

बीजेपी उम्मीदवार बांसुरी स्वराज ने किया मतदान

नई दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार बांसुरी स्वराज ने लोकसभा चुनाव के छठे चरण में मतदान किया.

BJP चांदनी चौक की सीट अंतर से जीतेगी: प्रवीण खंडेलवाल

दिल्ली: चांदनी चौक से बीजेपी उम्मीदवार प्रवीण खंडेलवाल अपना वोट डालने एम.सी. प्राइमरी स्कूल चुनाव केंद्र पहुंचे.

उन्होंने कहा, "उत्साह भी है, ऊर्जा भी है. हम चुनाव जीत रहे हैं. चांदनी चौक की सीट हम रिकॉर्ड अंतर से जीतेंगे. लोकतंत्र के इस महा पर्व में हम अपने पूरे परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे हैं. "

Odisha Assembly Poll: बीजेडी नेता वीके पांडियन की पत्नी सुजाता कार्तिकेयन ने किया मतदान

ओडिशा विधानसभा चरण 3 चुनाव: 5T अध्यक्ष और बीजेडी नेता वीके पांडियन की पत्नी सुजाता कार्तिकेयन ने भुवनेश्वर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.

वोट डालने के बाद क्या बोली दिल्ली राज्य हज कमेटी की अध्यक्ष कौसर जहां?

अपना वोट डालने के बाद दिल्ली राज्य हज कमेटी की अध्यक्ष कौसर जहां ने कहा, "मैंने अपने देश की विकास यात्रा में भाग लेने और विकसित राष्ट्र के संकल्प को पूरा करने के लिए अपना वोट डाला है. दिल्ली के सभी लोगों से मेरा यही अनुरोध और अपील है कि कृपया अपने घरों से निकलें और अपना वोट डालें. यह चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है. आपका वोट देश की विकास यात्रा में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.''

ईवीएम काम नहीं कर रही है: संबित पात्रा

पुरी लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार संबित पात्रा का कहना है, "ईवीएम काम नहीं कर रही है और मैं रिटर्निंग ऑफिसर से बात करूंगा और उनसे समय बढ़ाने का भी अनुरोध करूंगा."

ओडिशा की छह सीटों पर आज मतदान हो रहा है. इसके साथ ही राज्य की 42 विधानसभा सीटों के लिए भी मतदान हो रहा है.

मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ और लोग मतदान केंद्रों पर कतारों में नजर आए.

जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी सीट पर मतदान

दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग, कुलगाम और शोपियां और पीर पंजाल के दक्षिण में राजौरी और पुंछ जिलों के 18 विधानसभा क्षेत्रों में फैले निर्वाचन क्षेत्र में बहु-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है.

मतदान मूल रूप से 7 मई को होना था लेकिन चुनाव आयोग ने प्रतिकूल मौसम की स्थिति का हवाला देते हुए इसे स्थगित कर दिया. मतदान को 18 दिनों के लिए टालने के फैसले ने क्षेत्रीय राजनीतिक गुटों को नाराज कर दिया.

पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने ईवीएम से छेड़छाड़ का आरोप लगाया

पीडीपी प्रमुख और अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट से उम्मीदवार, महबूबा मुफ्ती ने कहा, "पीडीपी कार्यकर्ताओं को बिना किसी कारण के पुलिस स्टेशनों में बंद किया जा रहा है. इसमें डीजी, एलजी, ऊपर से लेकर नीचे तक सभी अधिकारी शामिल हैं. उन्होंने पीडीपी के पोलिंग एजेंटों को पुलिस स्टेशनों में बंद कर दिया है. आपने कहा था कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव होंगे लेकिन आप ये सब कर रहे हैं. जगह-जगह से शिकायतें मिल रही हैं कि मशीनों (ईवीएम) से छेड़छाड़ की कोशिश की जा रही है."

कुरूक्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार नवीन जिंदल ने सिद्धेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की

कुरूक्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार नवीन जिंदल ने हरियाणा के कुरूक्षेत्र में सिद्धेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की

(फोटो: नवीन जिंदल/X)

अनंतनाग के बिजबेहरा पुलिस स्टेशन के बाहर धरने पर बैठीं महबूबा मुफ्ती

जम्मू-कश्मीर: पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने अनंतनाग के बिजबेहरा पुलिस स्टेशन के बाहर धरना दिया

हमारे पीडीपी पोलिंग एजेंटों को निशाना बनाया जा रहा है और गिरफ्तार किया जा रहा है. हम कारण पूछ रहे हैं लेकिन वे कुछ नहीं बता रहे हैं. अगर वे मेरे संसद जाने से इतना डरते हैं तो एलजी साहब को मुझे चुनाव न लड़ने के लिए कहना चाहिए.
महबूबा मुफ्ती

कुरूक्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार नवीन जिंदल ने किया मतदान

हम शिवहर में आरामदायक स्थिति में हैं: आनंद मोहन

बिहार: गैंगस्टर से नेता बने आनंद मोहन ने कहा, "'यहां तो होगा 400 पार, वहां होगा दिल्ली पार'.' हम शिवहर में आरामदायक स्थिति में हैं, परिणाम बहुत अच्छे होंगे. "

आनंद मोहन सिंह की पत्नी लवली आनंद जनता दल (यूनाइटेड) के उम्मीदवार के रूप में शिवहर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं.

गैंगस्टर से नेता बने आनंद मोहन की पत्नी और शिवहर से जेडीयू उम्मीदवार लवली आनंद कहती हैं, "शिवहर के लोगों को हमें वोट देना चाहिए क्योंकि हमारा उनसे पुराना रिश्ता है. शिवहर की जनता ने आनंद मोहन को पहले और दो बार यहां से सांसद बनाया है. उस समय बहुत सारे विकास कार्य हुए थे."

कन्हैया कुमार सेना को गाली देते हैं: मनोज तिवारी

दिल्ली: उत्तर-पूर्वी दिल्ली से सांसद और बीजेपी उम्मीदवार, मनोज तिवारी ने कहा," कांग्रेस द्वारा चुना गया उम्मीदवार (कन्हैया कुमार) देश की सेना को गाली दे रहा है. मुझे लगता है कि पारंपरिक मतदाता भी उन्हें वोट नहीं देंगे. वे वोट देने से इनकार कर देंगे लेकिन उनके पक्ष में अपना वोट नहीं डालेंगे. हमें देश के विकास और पीएम मोदी के लिए वोट देना है."

अपने मताधिकार का प्रयोग करें, तभी केंद्र में एक मजबूत सरकार बनेगी: सुशील चंद्रा

पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा और उनकी पत्नी ने दिल्ली के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला

उन्होंने कहा, ''मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करें, तभी केंद्र में एक मजबूत सरकार बनेगी.''

चुनाव लोकतंत्र को मजबूत करते हैं: हरिवंश नारायण सिंह

रांची: राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह ने कहा, ''यह लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्योहार है. आज लोगों को वोट डालने और अपने प्रतिनिधि चुनने का अवसर मिलता है. लोग वोट डालने के लिए सुबह 7 बजे से ही कतारों में खड़े हैं. चुनाव लोकतंत्र को मजबूत करते हैं."

नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता सकीना यातू ने किया मतदान

जम्मू-कश्मीर: नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता सकीना यातू ने कुलगाम के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.

नेशनल कॉन्फ्रेंस की नेता सकीना यातू कहती हैं, "वोट डालना हमारा काम है...लोग बड़ी संख्या में वोट डालने आए हैं.कोई विकास नहीं हुआ, सिर्फ नारे दिये जा रहे हैं. बेरोजगारी है."

AAP सांसद स्वाति मालीवाल ने अपना मतदान किया

दिल्ली: AAP सांसद स्वाति मालीवाल ने लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण में अपना मतदान किया.

Poll 2024 Voting Live: सुबह 9 बजे तक 10.82 % मतदान, बंगाल में सबसे अधिक वोटिंग

महबूबा का दावा-उनके मोबाइल नंबर पर आउटगोइंग कॉल निलंबित कर दी गई हैं

पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने शनिवार (25 मई) को दावा किया कि उनके मोबाइल नंबर पर आउटगोइंग कॉल को बिना किसी स्पष्टीकरण के निलंबित कर दिया गया है.

महबूबा ने पीटीआई-भाषा से कहा, ''मैं सुबह से कोई कॉल नहीं कर पा रही हूं. अनंतनाग लोकसभा क्षेत्र में मतदान के दिन अचानक सेवाओं को निलंबित करने का कोई स्पष्टीकरण नहीं है.''

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री अनंतनाग-राजौरी लोकसभा क्षेत्र से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं, जहां फिलहाल मतदान चल रहा है.

Phase 6 Voting Live Updates: सुबह 9 बजे तक 10.82 % मतदान

लोकसभा चुनाव में छठे चरण में 58 सीटों पर वोटिंग जारी है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, सुबह 9 बजे तक कुल 10.82 फीसदी मतदान हुआ है. पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक 16.54 फीसदी तो ओडिशा में सबसे कम 7.43 प्रतिशत मतदान हुआ है.

अन्य राज्यों का क्या हाल? (प्रतिशत में)

  • बिहार- 9.66

  • हरियाणा- 8.31

  • जम्मू-कश्मीर- 8.89

  • झारखंड- 11.74

  • दिल्ली- 8.94

  • उत्तर प्रदेश-12.33

पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने दिल्ली के एक मतदान केंद्र पर किया मतदान

मैं चाहता हूं कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए, विकसित भारत के लिए, हर देशवासी अपने मत का प्रयोग करें.
राम नाथ कोविंद, पूर्व राष्ट्रपति

भारत को निर्णायक और शक्तिशाली नेतृत्व की जरूरत है: सिद्धार्थ नाथ सिंह

फूलपुर (प्रयागराज): पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह ने वोट डालने के बाद कहा, "लोकसभा चुनाव 2024 पर लोकतंत्र के महापर्व में सभी को वोट डालने चाहिए. भारत को निर्णायक और शक्तिशाली नेतृत्व की जरूरत है. 400 पार का नारे की सफलता की तरफ हम बढ़ रहे हैं."

दिल्ली:UPA चीफ सोनिया गांधी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किया मतदान

राहुल और सोनिया गांधी ने मतदान के बाद सेल्फी ली.

(फोटो: राहुल गांधी/X)

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के बच्चों ने किया मतदान

दिल्ली के एक मतदान केंद्र पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के बच्चे- रेहान राजीव वाड्रा और मिराया वाद्रा- ने मतदान किया.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के बेटे रेहान राजीव वाड्रा ने वोट डालने के बाद कहा, "यह बहुत महत्वपूर्ण चुनाव है. मैं सभी युवाओं से संविधान बचाने और सकारात्मक बदलाव के लिए वोट करने का अनुरोध करता हूं."

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की बेटी मिराया वाड्रा ने मतदान के बाद कहा, "बाहर आकर वोट करें. बदलाव का हिस्सा बनें."

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने अपना मतदान किया.

मैं सभी मतदाताओं से अनुरोध करता हूं कि वे मतदान करें और अपने लोकतांत्रिक मताधिकार को व्यक्त करें. मुझे उम्मीद है कि BJD को विधानसभा और लोकसभा चुनाव में बड़ी जीत मिलेगी. हम जनता की सेवा के लिए राज्य में एक मजबूत सरकार बनाएंगे.
नवीन पटनायक, सीएम, ओडिशा

कपिल देव ने वोटिंग के बाद क्या कहा?

दिल्ली: पूर्व भारतीय क्रिकेटर कपिल देव ने अपना मतदान करने के बाद कहा, "मुझे बहुत खुशी है कि हम लोकतंत्र में हैं. लोग अपने निर्वाचन क्षेत्र के लिए सही उम्मीदवार चुनें. यह अधिक महत्वपूर्ण है इससे हमेशा सही लोग आएंगे और देश बेहतर जगह पर जाएगा."

बीजेपी सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने किया मतदान

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

दिल्ली सरकार में मंत्री और AAP नेता आतिशी ने डाला वोट

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने किया मतदान

दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मतदान केंद्र अटल आदर्श विद्यालय, लोधी एस्टेट पर अपना वोट डाला।

INDIA गठबंधन ही जीतेगा. महंगाई और बेरोजगारी सबसे बड़े मुद्दे हैं...हम अपने गिले-शिकवे अलग रखकर संविधान के लिए और लोकतंत्र के लिए वोट दे रहे हैं.
प्रियंका गांधी वाड्रा, कांग्रेस महासचिव

ओडिशा में 42 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी है

ओडिशा की छह संसदीय सीटों के साथ-साथ इन निर्वाचन क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाली 42 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है.

दिल्ली में लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी को अपना समर्थन दिया है: पुष्कर सिंह धामी

दिल्ली: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "मैं सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए और हमारे भविष्य को सुनहरा बनाने के लिए सभी मतदान करें. दिल्ली में लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी को अपना समर्थन दिया है."

बंगाल में BJP प्रत्याशी की कार रोकी गई

खड़गपुर (पश्चिम बंगाल): खड़गपुर के बोनपुरा गांव के किस्मत अंगुआ में बीजेपी की लोकसभा उम्मीदवार अग्निमित्रा पॉल की कार रोक दी गई. अग्निमित्रा पॉल ने कहा, "हमारे मूवमेंट को धीमा करने का प्रयास किया जा रहा है. ये TMC के समर्थक हैं. यहां हमें जानबूझकर रोकने की कोशिश कर रहे हैं. हम चुनाव आयोग को शिकायत कर रहे हैं."

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने क्या कहा?

दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, "बीजेपी के जितने भी नेता हैं वे इधर उधर की बातें करते हैं. मुख्य मुद्दे जैसे बेरोजगारी महंगाई के बारे में कोई चर्चा नहीं हो रही है. लोग ऊब चुके हैं."

EVM से छेड़छाड़ कर रही है बीजेपी: TMC

पश्चि म बंगाल में सत्तारूढ़ दल टीएमसी ने बीजेपी पर ईवीएम से छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. टीएमसी ने एक्स पर लिखा, "ममता बनर्जी ने बार-बार इस बात पर जोर दिया है कि कैसे बीजेपी ईवीएम के साथ छेड़छाड़ करके वोटों में हेराफेरी करने की कोशिश कर रही है.वहीं आज बांकुरा के रघुनाथपुर में 5 ईवीएम पर बीजेपी का टैग लगा हुआ मिला. ईसीआई को तुरंत इस पर गौर करना चाहिए और सुधारात्मक कार्रवाई करनी चाहिए."

Phase 6 Voting Live Updates: सुबह 11 बजे तक 25.76 % मतदान

लोकसभा चुनाव में छठे चरण में 58 सीटों पर वोटिंग जारी है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, सुबह 11 बजे तक कुल 25.76 फीसदी मतदान हुआ है. पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक 36.88 फीसदी तो ओडिशा में सबसे कम 21.30 प्रतिशत मतदान हुआ है.

अन्य राज्यों का क्या हाल? (प्रतिशत में)

  • बिहार- 23.67

  • हरियाणा- 22.09

  • जम्मू-कश्मीर- 23.11

  • झारखंड- 27.80

  • दिल्ली- 21.69

  • उत्तर प्रदेश-27.06

Odisha 3rd Phase Voting: सुबह 11 बजे तक 21.32 फीसदी मतदान

ओडिशा की 42 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. चुनाव आयोग के अनुसार, सुबह 11 बजे तक 21.32 फीसदी मतदान हुआ है.

मतदान के बाद बोले रॉबर्ट वाड्रा- "युवा बदलाव चाहते हैं"

दिल्ली: मतदान करने के बाद रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, "यूथ का यह मानना है कि बदलाव होना चाहिए. सबको मतदान करना चाहिए और INDIA गठबंधन को एक मौका दें."

दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल ने परिवार संग किया मतदान

(फोटो: अरविंद केजरीवाल/X)

पश्चिम बंगाल के महिषादल में टीएमसी नेता की हत्या

पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के छठे चरण से कुछ घंटे पहले शुक्रवार (24 मई) की रात पूर्वी मिदनापुर जिले के महिषादल में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एक तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता की कथित तौर पर हत्या कर दी. इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, टीएमसी द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस के अनुसार, स्थानीय टीएमसी नेता शेख मोइबुल (42), जो टीएमसी के पूर्व ग्राम पंचायत सदस्य और पार्टी की युवा शाखा के जिला उपाध्यक्ष थे, की उस समय हत्या कर दी गई जब वह शुक्रवार रात घर लौट रहे थे.

टीएमसी ने राज्य में बीजेपी उम्मीदवारों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया

बीजेपी तमलुक के उम्मीदवार अभिजीत गंगोपाध्याय को एक मतदान केंद्र पर मतदाताओं के एक वर्ग के विरोध का सामना करना पड़ा, जहां उन्हें 'वापस जाओ' के नारे लगे.

घाटल निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार हिरन चट्टोपाध्याय को केशपुर में ग्रामीणों ने रोक दिया, जिन्होंने आरोप लगाया कि भगवा पार्टी के कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) कार्यकर्ताओं की पिटाई की थी. उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ स्थानों पर केंद्रीय बल टीएमसी की मदद के लिए राज्य पुलिस के साथ काम कर रहे हैं.

EC ने मतदान केंद्रों पर पानी और व्हीलचेयर का भी इंतजाम किया है.

चुनाव आयोग मतदाताओं को कोई दिक्कत न हो, इसका भी ख्याल रख रही है. मतदान केंद्रों पर पीने का पानी, स्वयंसेवक, रैंप, व्हीलचेयर और छाया जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हैं.

दक्षिण दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार रामवीर सिंह बिधूड़ी ने किया मतदान

Election 2024 LIVE: पश्चिम बंगाल में वोटिंग को लेकर उत्साह

पश्चिम बंगाल की 8 लोकसभा सीट-तामलुक, झारग्राम, मेदिनीपुर, बांकुरा, विष्णुपुर, कांथी, घाटल, पुरुलिया- पर मतदान जारी है. चुनाव आयोग के अनुसार, अब तक बंगाल में सभी राज्यों के मुकाबले अधिक वोटिंग हुई है.

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने अपने परिवार के साथ मतदान किया

देश के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने अपने परिवार के साथ मतदान किया और दिल्ली में एक मतदान केंद्र के बाहर गर्व से अपनी स्याही लगी उंगली दिखाई.

CEC राजीव कुमार ने परिवार संग किया मतदान

(फोटो: @ECISVEEP/X)

हरियाणा में स्वयंसेवक बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं को वोट डालने में सहायता कर रहे हैं

सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल ने डाला वोट, कहा- तीसरी बार PM बनेंगे मोदी

बीजेपी नेता और 33 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ सबसे अमीर भारतीय महिला सावित्री जिंदल (74) ने शनिवार को हरियाणा में अपने गृहनगर हिसार में वोट डाला. सावित्री जिंदल के सबसे छोटे बेटे नवीन जिंदल चुनावी मैदान में हैं.

सावित्री जिंदल ने वोट डालने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार में देश ने तेज गति से विकास किया है. उन्होंने विश्वास जताया कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री चुने जाएंगे.

सावित्री के सबसे छोटे बेटे नवीन जिंदल (54) कुरुक्षेत्र सीट से बीजेपी के उम्मीदवार हैं. सावित्री और उनके बेटे मार्च में कांग्रेस का दामन छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे. इसी के साथ उनका कांग्रेस के साथ लगभग दो दशक का रिश्ता खत्म हो गया.

नवीन जिंदल का मुकाबला आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार और पूर्व राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता से है. AAP हरियाणा में कांग्रेस के साथ गठबंधन में लोकसभा चुनाव लड़ रही है और उसे कुरुक्षेत्र सीट दी गई है.

"कांग्रेस आप" के साथ गठबंधन में शेष नौ सीटों पर चुनाव लड़ रही है. सावित्री जिंदल अपने पति के निधन के बाद राजनीति में आईं. वह 2005 में हिसार विधानसभा उपचुनाव जीतकर हरियाणा सरकार में शामिल हुईं. इसके बाद, उन्होंने 2009 में हिसार से विधानसभा चुनाव जीता और 2013 में मंत्री बनीं.

लोकसभा चुनाव के छठे चरण में कड़ी सुरक्षा के बीच हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों और करनाल विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए सुबह सात बजे वोटिंग शुरू हो गई, जो शाम छह बजे तक चलेगी. रिजल्ट चार जून को घोषित किया जाएगा.

(इनपुट-IANS)

ओवैसी के बिहार दौरे पर क्या बोले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह?

ओवैसी के बिहार दौरे पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "ओवैसी नहीं आया है जिन्ना का जिन आ गया है. ओवैसी वह नेता है जो भारत को 1947 की स्थिति में लाना चाहता है. उसके अंदर जिन्ना का जिन है. जो राष्ट्रगीत और राष्ट्रगीत में नहीं उपस्थित हो, जिनका भाई कहे जो 15 मिनट में भारत को साफ कर देंगे. उसका बिहार में हिंदुओं विरोध होना चाहिए."

Election Voting LIVE: दोपहर 1 बजे तक 39.13 % मतदान

लोकसभा चुनाव में छठे चरण में 58 सीटों पर वोटिंग जारी है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, दोपहर 1 बजे तक कुल 39.13 फीसदी मतदान हुआ है. पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक 54.80 फीसदी तो दिल्ली में सबसे कम 34.37 प्रतिशत मतदान हुआ है.

अन्य राज्यों का क्या हाल? (प्रतिशत में)

  • बिहार- 36.48

  • हरियाणा- 36.48

  • जम्मू-कश्मीर- 35.22

  • झारखंड- 42.54

  • ओडिशा- 35.69

  • उत्तर प्रदेश-37.23

Odisha 3rd Phase Voting: दोपहर 1 बजे तक 35.69 फीसदी हुआ मतदान

ओडिशा की 42 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. चुनाव आयोग के अनुसार, दोपहर 1 बजे तक 35.69 फीसदी मतदान हुआ है. चुनाव आयोग के अनुसार, सबसे अधिक मतदान देवगढ़ में 41 प्रतिशत और कटक में सबसे कम 33.33 फीसदी वोटिंग हुई है.

कांग्रेस उम्मीदवार कुमारी शैलजा ने वोट डालने के बाद क्या कहा?

ऐलनाबाद (सिरसा): सिरसा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार कुमारी शैलजा ने अपना वोट डाला. उन्होंने कहा, "लोग कांग्रेस और गठबंधन की तरफ देख रहे हैं. लोग विकल्प देख रहे हैं. लोगों ने इनकी (बीजेपी) हक़ीकत जान ली है. हरियाणा में बेरोजगारी एक बहुत बड़ा मुद्दा है."

UP: वोटर्स को पैसे बांटने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

यूपी की अंबेडकरनगर पुलिस ने वोटर्स को पैसे बांटने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. अंबेडकरनगर पुलिस ने ट्वीट कर जानकारी दी. आरोपी के पास से एक लाख रूपये बरामद किए गए हैं.

अंबेडकरनगर पुलिस ने ट्वीट कर बताया- "दिनांक 24-5-2024 को FST टीम के द्वारा चेकिंग के दौरान गाड़ी से मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए पैसा बांटते हुए एक व्यक्ति लवकुश वर्मा पकड़ा गया, जिसके पास से एक लाख बरामद हुए. इस संदर्भ में थाना अलीगंज पर मुकदमा अपराध संख्या 117/24धारा188,171D IPC पंजीकृत किया गया."

महाराष्ट्र: "दूसरे राज्यों के पुराने वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे"

महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा, ''यह देखा गया है कि अन्य राज्यों के कुछ पुराने वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित हो रहे हैं जिनमें शरारती तत्व चुनाव प्रक्रिया को खराब करने और विशेष रूप से ईवीएम के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश कर रहे हैं. यह स्पष्ट किया गया है कि ऐसे वीडियो महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव 2024 से संबंधित नहीं हैं. राज्य में मतदान सुचारु एवं शांतिपूर्वक संपन्न हो गया है."

लोकसभा चुनाव 2024 Phase 6: दोपहर 3 बजे तक 49% मतदान, बंगाल में सबसे ज्यादा 70% वोटिंग

  • बिहार- 45.21%

  • हरियाणा- 46.26%

  • जम्मू-कश्मीर- 44.41%

  • झारखंड- 54.34%

  • दिल्ली- 44.58%

  • ओडिशा- 48.44%

  • उत्तर प्रदेश- 43.95%

  • पश्चिम बंगाल- 70.19%

बिहार में दोपहर 3 बजे तक 45.21% वोटिंग

  • गोपालगंज- 41.51%

  • महाराजगंज- 42.47%

  • पश्चिम चंपारण- 47.31%

  • पूर्वी चंपारण- 46.71%

  • शिवहर- 48.91%

  • सीवान- 39.81%

  • वैशाली- 48.94%

  • वाल्मीकि नगर- 47.49%

उत्तर प्रदेश में दोपहर 3 बजे तक 43.95% वोटिंग

  • इलाहाबाद- 41.04%

  • अंबेडकर नगर- 50.01%

  • आजमगढ़- 45.38%

  • बस्ती- 47.03%

  • भदोही- 42.39%

  • डुमरियागंज- 43.96%

  • जौनपुर- 43.75%

  • लालगंज- 44.63%

  • मछलीशहर- 49.89%

  • फूलपुर- 39.46%

  • प्रतापगढ़- 41.87%

  • संतकबीरनगर- 43.49%

  • श्रावस्ती- 43.50%

  • सुल्तानपुर- 45.31%

पश्चिम बंगाल में दोपहर 3 बजे तक 70.19% वोटिंग

  • बांकुरा- 67.41%

  • विष्णुपुर- 73.55%

  • घाटल- 71.34%

  • झारग्राम- 72.26%

  • कांथी- 71.36%

  • मेदिनीपुर- 67.91%

  • पुरुलिया- 66.06%

  • तामलुक- 71.63%

दिल्ली में दोपहर 3 बजे तक 44.58% वोटिंग

  • चांदनी चौक- 43.24%

  • ईस्ट दिल्ली- 44.70%

  • नई दिल्ली- 42.17%

  • नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली- 47.85%

  • नॉर्थ वेस्ट दिल्ली- 44.78%

  • साउथ दिल्ली- 42.96%

  • वेस्ट दिल्ली- 44.91%%

बिहार की 8 लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी, मतदाताओं में दिख रहा उत्साह

हरियाणा में 3 बजे तक 46.26% वोटिंग

हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी है. 3 बजे तक 46.26% मतदान हुआ. वोटिंग शाम 6 बजे तक चलेगी.  

लोकसभा चुनाव: शाम 5 बजे तक 58% मतदान, बंगाल में सबसे ज्यादा 78% वोटिंग

  • बिहार- 52.24%

  • हरियाणा- 55.93%

  • जम्मू-कश्मीर- 51.35%

  • झारखंड- 61.41%

  • दिल्ली- 53.73%

  • ओडिशा- 59.60%

  • उत्तर प्रदेश- 52.02%

  • पश्चिम बंगाल- 77.99%

बिहार में शाम 5 बजे तक 52.24% वोटिंग

  • गोपालगंज- 46.77%

  • महाराजगंज- 49.15%

  • पश्चिम चंपारण- 55.22%

  • पूर्वी चंपारण- 55.78%

  • शिवहर- 54.37%

  • सीवान- 47.49%

  • वैशाली- 56.11%

  • वाल्मीकि नगर- 54.09%

उत्तर प्रदेश में शाम 5 बजे तक 52.02% वोटिंग

  • इलाहाबाद- 49.30%

  • अंबेडकर नगर- 59.53%

  • आजमगढ़- 54.20%

  • बस्ती- 55.03%

  • भदोही- 50.67%

  • डुमरियागंज- 50.62%

  • जौनपुर- 52.65%

  • लालगंज- 52.86%

  • मछलीशहर- 52.10%

  • फूलपुर- 46.80%

  • प्रतापगढ़- 49.65%

  • संतकबीरनगर- 51.11%

  • श्रावस्ती- 50.71%

  • सुल्तानपुर- 53.60%

दिल्ली में शाम 5 बजे तक 53.73% वोटिंग

  • चांदनी चौक- 53.27%

  • ईस्ट दिल्ली- 53.69%

  • नई दिल्ली- 50.44%

  • नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली- 57.97%

  • नॉर्थ वेस्ट दिल्ली- 53.17%

  • साउथ दिल्ली- 51.84%

  • वेस्ट दिल्ली- 54.15%

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 25 May 2024,07:00 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT