मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Election Results 2019: जानें कैसे होता है EVM से VVPAT का मिलान

Election Results 2019: जानें कैसे होता है EVM से VVPAT का मिलान

इस बार वीवीपैट पर्चियों की वजह से नतीजों की प्रक्रिया में बदलाव हुआ है. 

क्विंट हिंदी
चुनाव
Published:
VVPAT मशीन और EVM से मिलकर आएंगे नतीजे
i
VVPAT मशीन और EVM से मिलकर आएंगे नतीजे
(फोटो: IANS)

advertisement

लोकसभा चुनाव 2019 के वोटों की गिनती जारी है. कुछ ही समय में पूरा फैसला सबके सामने होगा. 2019 में पहली बार EVM और VVPAT से मिलान के जरिए खास तरीके से काउंटिंग हो रही है.

आम तौर पर बैलेट पेपर की काउंटिंग खत्म होने के बाद ईवीएम पर गिनती शुरू की जाती है. लेकिन इस बार वीवीपैट पर्चियों की वजह से प्रक्रिया में बदलाव हुआ है, जिस वजह से नतीजे आने में समय लग सकता है.

बैलेट पेपर की काउंटिंग के तीन राउंड पूरे होने पर ईवीएम की काउंटिंग शुरू की जाती है. ये दोनों काउंटिंग 1 से 2 बजे तक पूरी होने की उम्मीद है. इसके बाद वीवीपैट मशीनों की पर्चियों से मिलान किया जाएगा.

जानें VVPAT से मिलान की खास बातें

बैलेट पेपर और ईवीएम की काउंटिंग खत्म होने पर वीवीपैट पर्चियों से मिलान किया जाता है. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, इस चुनाव में करीब 39.6 लाख ईवीएम और 17.4 लाख वीवीपीएटी मशीनें इस्तेमाल हुई हैं, जिनमें रिजर्व मशीनें भी शामिल हैं.

एक वीवीपैट मशीन में लगभग 1400 पर्चियां होंगी और मशीन की पर्चियों का मिलान करने में एक घंटे का समय लगेगा. साथ ही इन मशीनों के पांच राउंड होंगे. इस तरह इन्हें मिलाने में पांच घंटे का अतिरिक्त समय लगेगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

विधानसभा क्षेत्र के लिए बनाए गए 10 काउंटिंग हॉल

सभी विधानसभा क्षेत्र के लिए दस-दस काउंटिंग हॉल हैं. इनमें काउंटिंग के पांच राउंड चलेंगे. पूरी दिल्ली में कुल 350 वीवीपैट पर्चियों का मिलान होगा, यानी पूरी काउंटिंग प्रक्रिया में 6 घंटे से अधिक का समय लग सकता है.

चुनाव कार्यालय के अनुसार, ऑफिशियल नतीजे रात 10 से 11 बजे तक आ सकते हैं. हालांकि रुझान इससे पहले ही मिल जाएंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT