मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lok Sabha Chunav 2019: चौथे फेज के लिए भी गूगल ने तैयार किया डूडल

Lok Sabha Chunav 2019: चौथे फेज के लिए भी गूगल ने तैयार किया डूडल

Lok Sabha Chunav 2019: चौथे चरण के लिए भी गूगल ने तैयार किया डूडल

क्विंट हिंदी
चुनाव
Published:
Google Doodle: गूगल ने चौथे चरण की वोटिंग पर बनाया डूडल
i
Google Doodle: गूगल ने चौथे चरण की वोटिंग पर बनाया डूडल
(फोटो: Screengrab)

advertisement

सर्च इंजन गूगल ने लोकसभा चुनाव 2019 के चौथे चरण के लिए भी डूडल तैयार किया है. गूगल ने पहले, दूसरे और तीसरे चरण के लिए भी ऐसा ही डूडल बनाया था. इस डूडल में लोगों को मतदान करने के बारे में बताया गया है. अगर आप इस डूडल पर क्लिक करेंगे तो एक नया पेज खुल जाएगा, जहां से आप लोकसभा चुनाव में वोट करने का सही तरीका जान सकते हैं.

इसके अलावा, गूगल ने डूडल के जरिए लोकसभा चुनाव 2019 से जुड़ी सभी जानकारियां दी गई हैं.

ऐसा है Google का Doodle

गूगल के होमपेज पर अंग्रेजी में नीले, लाल, पीले और हरे रंगे में गूगल लिखा है. इस डूडल में गूगल शब्द के तीसरे अक्षर (अंग्रेजी के) ‘ओ’ पर एक उंगली दिख रही है, जिसके नाखून पर वोटिंग वाली स्याही लगी है. जिस तरह मतदान के बाद मतदाताओं की अंगुली पर नीली स्याही लगाई जाती है, गूगल का डूडल भी कुछ इसी तरह का है.

Lok Sabha Election 2019: डूडल ने समझाईं ये बातें

डूडल पर क्लिक करने के बाद एक पेज खुलेगा, जिसमें आपको सबसे पहले How to vote Indian general election, 2019 लिखा दिखाई देगा. गूगल ने अपने पेज पर भारत के लोकसभा चुनाव 2019 में वोट कैसे करें, इसकी पूरी प्रक्रिया समझाई है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Doodle ने बताई चुनाव 2019 से जुड़ी ये अहम बातें

इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया के मुताबिक, ऑनलाइन वोटर रजिस्ट्रेशन के लिए आपकी उम्र 1 जनवरी 2019 को कम से कम 18 साल होनी जरूरी है. भारतीय नेशनल सर्विस पोर्टल पर जाकर फॉर्म 6 भरकर अपना वोटर लिस्‍ट में नामांकन करवा सकते हैं. साथ ही इसमें पोलिंग बूथ पर वोटिंग की पूरी प्रक्रिया भी बताई गई है.

चौथे चरण में 9 राज्यों की 72 सीटों पर वोटिंग

चौथे चरण में 9 राज्यों की 72 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. चौथे चरण में बिहार की पांच, जम्मू कश्मीर की एक, झारखंड की तीन, मध्य प्रदेश की छह, महाराष्ट्र की 17, ओडिशा की छह, राजस्थान की 13, उत्तर प्रदेश की 13 और पश्चिम बंगाल की आठ सीटों पर चुनाव हो रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT