advertisement
लोकसभा चुनाव से पहले देश का सियासी पारा चढ़ चुका है. राजनीतिक दल जोर-शोर से अपने चुनावी अभियान में लगे हुए हैं. ऐसे में लोकतंत्र के 'महापर्व' और सियासी गलियारों के हर बड़े अपडेट के लिए जुड़े रहिए.
प्रधानमंत्री मोदी ‘मैं भी चौकीदार’ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद छात्रों और दूसरे लोगों से चर्चा भी की. इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा, ‘हर व्यक्ति के सपने होते हैं, होने भी चाहिए. लेकिन हमेशा ये ध्यान रखा जाना चाहिए कि देश सबसे ऊपर हो.’ प्रधानमंत्री के मुताबिक, अभी तक वे देश की बुरी दुर्दशा को सुधारकर ‘गड्ढे भरने में’ लगे थे, अब आने वाले समय में वे देश की उम्मीदों को पूरा करेंगे.
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि वे 2014 से 2019 के बीच वे बहुत सारे लोगों को जेल के दरवाजे तक लेकर आए. आने वाले समय में देश को लूटने वालों के लिए नियम और कठिन होंगे.
वहीं बालाकोट पर बोलते हुए पीएम ने कहा कि एयरस्ट्राइक उन्होंने नहीं देश के जवानों ने किया था. इसके लिए उन्हें सैल्यूट किया जाना चाहिए. सुनें कार्यक्रम में प्रधानमंत्री की पूरी बात:
राहुल गांधी के दो लोकसभा सीटों से चुनाव लड़ने से जुड़े सवाल पर बोलीं केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी, ''यह उनके (राहुल गांधी के) ऊपर है कि वह कहां से चुनाव लड़ना चाहते हैं. मुझे कैसे पता होगा कि वह डरे हुए हैं या नहीं?
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा, ''मैंने वॉट्सऐप पर पढ़ा कि राहुल गांधी अमेठी को पीछे छोड़कर केरल की तरफ भाग चुके हैं. वह बचकर केरल क्यों भाग गए? इस बार राहुल को अमेठी से उम्मीद नहीं है.''
बीजेपी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की 13वीं लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में 4 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. इसके अलावा पार्टी ने तलाला विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए भी अपने उम्मीदवार का ऐलान किया है.
विजयवाड़ा में एक रैली के दौरान बोले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, ''मैं मोदी नहीं हूं. मैं झूठ नहीं बोलता. उन्होंने कहा कि वह आपको 15 लाख रुपये देंगे, वो एक झूठ था. भारत सरकार एक बैंक अकाउंट में आपको 15 लाख रुपये नहीं दे सकती. मगर भारत सरकार गरीबों को सालाना 72,000 रुपये दे सकती है.''
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस बार अमेठी के अलावा केरल के वायनाड सीट से भी चुनाव लड़ेंगे. पिछले कई दिनों से इस सीट से राहुल गांधी के चुनाव लड़ने की चर्चा चल रही थी, आज इस खबर पर खुद मुहर लगाते हुए कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐलान किया कि राहुल गांधी इस बार अमेठी के साथ-साथ केरल के वायनाड से भी चुनावी मैदान में उतरेंगे. राहुल के वायनाड से चुनवाव लड़ने की खबर पर केरल के सीएम पी विजयन ने कहा, ''उन्हें (राहुल गांधी को) ऐसी लोकसभा सीट से लड़ना चाहिए था, जहां बीजेपी लड़ रही हो. यह और कुछ नहीं, लेफ्ट के खिलाफ लड़ाई है.''
राहुल गांधी के वायनाड से चुनाव लड़ने के फैसले पर बोले सीपीएम के पूर्व महासचिव प्रकाश करात, ''राहुल गांधी को वायनाड से चुनाव लड़ाने का कांग्रेस का फैसला दिखाता है कि अब केरल में उसकी प्राथमिकता लेफ्ट के खिलाफ लड़ने की है. हम इस चुनाव में वायनाड से राहुल गांधी को हराने के लिए काम करेंगे''
बीएसपी चीफ मायावती ने कहा है कि दलितों का वोट बांटने के लिए बीजेपी भीम आर्मी को वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़वा रही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि भीम आर्मी को 'षडयंत्र' के तहत बनवाया गया है.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस बार के लोकसभा चुनाव में यूपी की अमेठी सीट के साथ-साथ केरल की वायनाड सीट से भी लड़ेंगे. पिछले कई दिनों से इस बारे में खबरें सामने आ रही थीं, जिन पर आज कांग्रेस मे मुहर लगा दी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 31 Mar 2019,12:37 PM IST