advertisement
11 अप्रैल को तेलंगाना के निजामाबाद लोकसभा सीट पर इस बार वोटर ईवीएम का बटन दबाकर नहीं, बल्कि बैलेट पेपर पर ठप्पा लगाकर अपना कैंडिडेट चुनेंगे. पहली बार इस चुनाव में यहां इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा, क्योंकि बड़ी संख्या में उम्मीदवार इस सीट के लिए चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट से मौजूदा सांसद राज्य के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव की बेटी कलवकुंतला कविता हैं. वो तेलंगाना राष्ट्र समिति की उम्मीदवार भी हैं.
तेलंगाना के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रजत कुमार ने मीडिया को बताया कि निजामाबाद लोकसभा सीट के लिए 185 उम्मीदवार मैदान में हैं. नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख गुरुवार शाम 4 बजे तक तय थी. नामांकन भरने की अंतिम तारीख तक 200 से ज्यादा लोगों ने अपनी उम्मीदवारी का नामांकन दाखिल किया था. जांच के बाद गड़बड़ियों के चलते कुछ नामांकन खारिज कर दिए गए थे. नाम वापस लेने की अंतिम तिथी तक चार लोगों ने नाम वापस ले लिया था.अब इस सीट से कुल 185 कैंडिडेट बने हुए हैं.
टीआरएस की कविता के अलावा, कांग्रेस उम्मीदवार मधु याशकी गौड़ और भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार धर्मपुरी अरविंद इस सीट के प्रमुख दावेदार हैं. इसके अलावा, अन्य मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के चार अन्य उम्मीदवार भी मैदान में हैं.
बैलेट पेपर से चुनाव करने की मुख्य वजह इस सीट से 178 किसानों का निर्दलीय चुनाव लड़ना है. अपनी समस्याओं का समाधान ढूंढने के लिए और फसलों का उचित दाम न मिल पाने के लिए इन किसानों ने निर्दलीय के रूप में नामांकन दाखिल किया। जानकारी के मुताबिक, शुरू में लगभग 1,000 किसान चुनाव लड़ने की योजना बना रहे थे, लेकिन कई खींचतान और दबाव के बाद, 178 किसान चुनाव मैदान में रहे.
निजामाबाद सीट के लिए चुनाव लड़ने वाले 185 उम्मीदवारों के साथ चुनाव आयोग के अधिकारियों के पास मतपत्रों के जरिए चुनाव कराने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है. प्रत्येक ईवीएम में केवल 16 नामों की जगह होती है और इतने ही उम्मीदवार की लिस्ट स्क्रीन पर दिखा सकता है. कंट्रोल यूनिट केवल चार ऐसे ईवीएम की वोटिंग को एक साथ जोड़ सकता है. तो इस हिसाब से सभी कंट्रोल यूनिट अधिकतम 64 उम्मीदवारों को रजिस्टर्ड कर सकती है.
ये भी पढ़ें - देश में बैलेट पेपर से ही चुनाव क्यों कराना चाहिए, 10 बड़ी वजह
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 28 Mar 2019,12:28 AM IST