advertisement
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली में वोट डालने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि इस चुनाव में हमारा प्यार जीतने वाला है और नरेंद्र मोदी के नफरत की हार होने वाली है. दिल्ली की सात सीटों के लिए आज वोटिंग हो रही है. राहुल गांधी रविवार को अपने घर के पास बने मतदान केंद्र पर पैदल ही वोट डालने पहुंचे.
राहुल गांधी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा-
राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा, नरेंद्र मोदी ने नफरत का प्रयोग किया और कांग्रेस ने प्यार का. मुझे लगता है कि प्यार जीतने वाला है. पत्रकारों ने जब राहुल गांधी से सवाल पूछा कि दिल्ली में कितनी सीटें आएंगीं, तो इसके जवाब में राहुल गांधी ने कहा कि जनता मालिक है, सीटों के बारे में मैं कुछ नहीं कह सकता हूं.
लोकसभा चुनाव 2019 के छठे फेज के तहत आज दिल्ली की 7 पर वोटिंग जारी है. साल 2014 में दिल्ली की सभी सातों सीटें बीजेपी के खाते में आईं थीं और कांग्रेस के हाथ कुछ नहीं आया. इस बार चुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन की कई दौर में बैठकें भी हुईं, लेकिन कोई बात नहीं और आखिर में दोनों अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- चुनाव 2019,6th Phase: UPA चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने डाला वोट
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 12 May 2019,11:45 AM IST