मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019देवबंद: रैली में बोले अखिलेश- इस बार गरीब चौकीदार की चौकी छीनेगा 

देवबंद: रैली में बोले अखिलेश- इस बार गरीब चौकीदार की चौकी छीनेगा 

यूपी के देवबंद में एसपी-बीएसपी-आरएलडी गठबंधन की संयुक्‍त रैली 

कौशिकी कश्यप
चुनाव
Updated:
SP, BSP और RLD ने देवबंद में एक ज्वाइंट रैली की है. बता दें सहारनपुर के अलावा पश्चिमी उत्तरप्रदेश की 7 दूसरी सीटों पर मतदान होने वाला है
i
SP, BSP और RLD ने देवबंद में एक ज्वाइंट रैली की है. बता दें सहारनपुर के अलावा पश्चिमी उत्तरप्रदेश की 7 दूसरी सीटों पर मतदान होने वाला है
(फोटो: PTI)

advertisement

लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में एसपी-बीएसपी और आरएलडी गठबंधन ने साझा रैली की. यूपी के देवबंद में एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव, बीएसपी सुप्रीमो मायावती और आरएलडी अध्‍यक्ष अजित सिंह ने मंच पर एकजुटता दिखाते हुए रैली को संबोधित किया. लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन होने के बाद इन तीनों दलों की यूपी में यह पहली रैली है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

वीडियो: देवबंद में SP, BSP और RLD की साझा रैली

अजीत सिंह का PM पर निशाना, 'मुझे भी भगवान PM मोदी की तरह फकीर बना दे'

RLD नेता अजीत सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर निशाना साधा. पीएम को झूठा करार देते हुए उन्होंने कहा,

पीएम विदेश घूमते हैं, दिन में दो-दो, तीन-तीन सूट बदलते हैं और कहते हैं कि वे फकीर आदमी हैं. भगवान हमें भी ऐसा फकीर बना दे. प्रधानमंत्री के मां-बाप ने उन्हें सच बोलना नहीं सिखाया. उन्होंने कहा था कि सबकी जेब में 15 लाख रुपये आएंगे. क्या देश का पीएम झूठ बोलता है. नहीं. ये वाला कभी सच नहीं बोलता.
अजीत सिंह, RLD नेता

रैली में अखिलेश यादव ने कहा:

  • इस बार चुनाव में गरीब चौकीदार की चौकी छीनने का काम करेगा
  • ये मिलावट का नहीं, महापरिवर्तन का गठबंधन है
  • महागठबंधन अंबेडकर का सपना पूरा करेगा
  • वो चायवाला बनकर आए, हमने उन पर भरोसा किया
  • ये नया प्रधानमंत्री बनाने का गठबंधन है
  • GST ने छोटे कारोबारियों को परेशान किया
  • अंग्रेजों से कहीं ज्‍यादा देश को बांटने का काम कर रही है बीजेपी
  • शहीद हो रहे जवानों के लिए बीजेपी जिम्‍मेदार
  • ये चुनाव नफरत की दीवार को गिराने का है
  • कांग्रेस और बीजेपी में कोई फर्क नहीं है
  • कांग्रेस बदलाव नहीं चाहती, केवल यूपी में पार्टी बनान चाहती है
  • कांग्रेस की नीतियां ही बीजेपी की नीतियां
  • लोग ये देखें कि एक भी वोट बंट न पाए
  • कांग्रेस ने बीजेपी को फायदा पहुंचाने के लिए उम्‍मीदवार उतारे
  • बीजेपी ने एक मेगावाट बिजली भी नहीं बनाई
  • कम से कम नवरात्र में तो झूठ न बोले बीजेपी

महागठबंधन ही बीजेपी को टक्‍कर दे सकता है: मायावती

मायावती ने कहा:

  • लोकसभा चुनाव में महागठबंधन ही बीजेपी को टक्‍कर दे सकता है
  • महागठबंधन को वोट देकर इसे मजबूत बनाए मुस्‍ल‍िम समाज
  • हम वेस्‍ट यूपी के किसानों का खास ध्‍यान रखेंगे
(फोटो: कौशिकी कश्‍यप)

कांग्रेस पर भी मायावती का प्रहार

मायावती ने कहा:

  • कांग्रेस भी प्रलोभन से भरे वादे कर रही है
  • चुनाव के वक्‍त ही वोट यात्रा क्‍यों याद आती है?
  • गरीबी पैसे देने से नहीं, रोजगार देने से दूर होगी

देवबंद रैली से क्‍विंट की स्‍पेशल कवरेज

भीम आर्मी का एक समर्थन इस तरह पोल पर चढ़ गया

(फोटो: कौशिकी कश्‍यप)

रैली में मायावती का संबोधन

बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने रैली में बीजेपी पर करारा प्रहार करते हुए कई बातें कहीं. उन्‍होंने कहा:

  • रैली की भीड़ देखकर पगला जाएंगे मोदी
  • चुनाव के बाद बीजेपी जा रही है, गठबंधन आ रहा है
  • बीजेपी के देशभक्‍त होने के दावे का पर्दाफाश हुआ
  • बीजेपी गलत नीतियों की वजह से सत्ता से बाहर हुई
  • जुमलेबाजी इस बार भी बीजेपी के काम नहीं आई
  • अंतरिम बजट में लोगों को खोखली सौगात दी गई
  • चौकीदार की नाटकबाजी बीजेपी को बचा नहीं पाएगी
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

महागठबंधन का एक समर्थक इस तरह रैली में पहुंचा

(फोटो: कौशिकी कश्‍यप)

रैली में भीम आर्मी के समर्थक भी

(फोटो: कौशिकी कश्‍यप)

बीएसपी सुप्रीमो मायावती और भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर रावण के बीच तनातनी के बावजूद भीम आर्मी समर्थक एकजुटता दिखाने के लिए रैली में आए हैं.

रैली की खातिर झंडेे, टी-शर्ट की खरीद-बिक्री जोरों पर

(फोटो: कौशिकी कश्‍यप)
(फोटो: कौशिकी कश्‍यप)
(फोटो: कौशिकी कश्‍यप)

रैली में लोगों के आने का सिलसिला जारी

(फोटो: कौशिकी कश्‍यप)

विपक्ष के हौसले बुलंद

एसपी प्रवक्ता के शनिवार के बयान के मुताबिक, एसपी-बीएसपी-आरएलडी के गठबंधन से राजनीति में एक नई लहर पैदा हुई है. अखिलश यादव का मानना है कि विचारधारा पर आधारित इस गठबंधन के प्रति जनता में बढ़ते रुझान से बीजेपी खेमे में घबराहट और बौखलाहट है.

मायावती, अखिलेश यादव, अजित सिंह का संबोधन

ऐसा पहली बार होगा कि गठबंधन की तीनों पार्टियों के प्रमुख नेता एक ही मंच पर होंगे. आने वाले दिनों में बीएसपी, एसपी, आरएलडी की कई संयुक्त रैलियां होने वाली हैं.

इस रैली को बीएसपी सुप्रीमो मायावती, समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव और आरएलडी के अध्यक्ष अजित सिंह के अलावा कुछ अन्‍य बड़े नेता संबोधित करने वाले हैं.

ये भी देखें

साड्डा हक: क्या होता है जब आप NOTA का बटन दबाते हैं?

यूपी के देवबंद में दिखेगी एकजुटता

लोकसभा चुनाव के लिए बीएसपी, एसपी और आरएलडी महागठबंधन की पहली संयुक्त रैली की यूपी में सहारनपुर के देवबंद में हो रही है. रैली जामिया तिब्बिया मेडिकल कॉलेज के पास आयोजित की गई है. यहां पहले चरण में 11 अप्रैल को चुनाव होना है.

उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 80 सीटों पर हो रहे आम चुनाव में बीएसपी, समाजवादी पार्टी और आरएलडी पहली बार गठबंधन बनाकर चुनाव लड़ रहे हैं.

ये भी देखें

सवाल जो PM मोदी से इंटरव्यू में नहीं पूछे गए

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 07 Apr 2019,10:27 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT