advertisement
लोकसभा चुनाव के छठे चरण के वोटिंग के दौरान पश्चिम बंगाल में एक बार फिर बवाल जारी है. पश्चिम बंगाल की आठ सीटों के लिए वोटिंग चल रही है. रविवार सुबह वोटिंग शुरू होने से पहले ही बीजेपी एक बूथ कार्यकर्ता रामेन सिंह की हत्या कर दी गई. ये घटना झारग्राम की है. बीजेपी का आरोप है कि टीएमसी कार्यकर्ताओं ने रामेन सिंह की पीट पीटकर हत्या कर दी है. उनका शव झारगांव के पास के गांव से बरामद किया गया है.
छठे चरण में पश्चिम बंगाल की 8 सीटों के लिए मतदान चल रहा है. इस दौरान हिंसा की कई खबरें आ रही हैं. मेदिनीपुर में भी बीजेपी के दो कार्यकर्ताओं को गोली मारी गई है, दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.पश्चिम बंगाल में हर चरण के मतदान के दौरान हिंसा की खबरें आती रही हैं. छठे चरण की की वोटिंग के दौरान भी कई जगहों से हिंसा की खबरें आ रही हैं.
कथित तौर पर बीजेपी समर्थकों द्वारा धारदार हथियारों से हमला किए जाने के बाद तृणमूल पार्टी के कम से कम चार कार्यकर्ताओं को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा, एक व्यक्ति की हालत गंभीर है. इस बीच, तृणमूल कार्यकर्ताओं के साथ झड़प के बाद निर्वाचन क्षेत्र के दातन इलाके में कई बीजेपी समर्थक घायल हो गए.
वहीं पश्चिम बंगाल की घाटल लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार भारती घोष की गाड़ी पर हमला हुआ है. बीजेपी का आरोप है कि इस हमले को टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने अंजाम दिया है.
ये भी पढ़ें- एयर स्ट्राइक पर PM मोदी का बयान, मजाक उड़ा तो ट्वीट किया डिलीट
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 12 May 2019,10:59 AM IST