मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019चुनाव 2019 : हिंसा, शिकायतें...पहले चरण के चुनाव की 10 बड़ी बातें

चुनाव 2019 : हिंसा, शिकायतें...पहले चरण के चुनाव की 10 बड़ी बातें

लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण में 91 लोकसभा सीटों पर वोटिंग पूरी

क्विंट हिंदी
चुनाव
Updated:
चुनाव 2019:हिंसा,हत्या,शिकायतें,पहले चरण के चुनाव की 10 बड़ी बातें
i
चुनाव 2019:हिंसा,हत्या,शिकायतें,पहले चरण के चुनाव की 10 बड़ी बातें
(फोटो: पीटीआई)

advertisement

लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण में 91 लोकसभा सीटों पर वोटिंग गुरुवार को पूरी हो गई. इस दौरान कुछ जगहों पर हिंसा और ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायतें भी दर्ज की गईं.

देखिए- पहले चरण की वोटिंग से जुड़ी दस बड़ी बातें-

1. पहले चरण में 91 सीटों पर हुई वोटिंग

लोकसभा चुनावों के पहले चरण के तहत देशभर के 18 राज्यों और 2 केंद्र शासित राज्यों की 91 लोकसभा सीटों पर वोटिंग पूरी हो चुकी है. वोट शेयर की बात करें तो अंडमान-निकोबार (1 सीट)- 70.67 फीसदी, उत्तर प्रदेश (8 सीट)- 63.69 फीसदी, छत्तीसगढ़ (1 सीट)- 56 फीसदी, आंध्र प्रदेश (25 सीट)- 66 फीसदी, तेलंगाना (17 सीट)- 60 फीसदी, उत्तराखंड (5 सीट)- 57.85 फीसदी, जम्मू-कश्मीर (2 सीट)- 54.49 फीसदी, सिक्किम ( 1 सीट) - 69 फीसदी, मिजोरम (1 सीट) - 60 फीसदी, नगालैंड (1 सीट) - 78 फीसदी, मणिपुर (1 सीट) - 78.2 फीसदी, त्रिपुरा (1 सीट) - 81.8 फीसदी, असम (5 सीट) - 68 फीसदी, पश्चिम बंगाल (2 सीट) - 81 फीसदी, अरुणाचल प्रदेश (2 सीट) - 66 फीसदी, बिहार (4 सीट) - 50 फीसदी, लक्षद्वीप (1 सीट) - 66 फीसदी, महाराष्ट्र (7 सीट) - 56 फीसदी, मेघालय (2 सीट) - 67.16 फीसदी, ओडिशा (4 सीट) - 68 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई.

2. वोटर लिस्ट में नाम न होने से लोग हुए परेशान

लोकतंत्र के महा त्योहार पर वोट डालकर जश्न मनाने को लेकर तमाम लोग उत्साहित थे. लेकिन उनका उत्साह उस वक्त, निराशा में बदल गया, जब पोलिंग बूथ पहुंचने पर उन्हें मालूम हुआ कि वोटर लिस्ट में उनका नाम नहीं है.

3. कैराना में मतदान में बाधा, BSF ने की हवाई फायरिंग

उत्तर प्रदेश की कैराना लोकसभा सीट पर राउलपुर गुजरान में गुरुवार को भीड़ के हंगामे की वजह से वोटिंग प्रभावित हुई. हंगामा करती भीड़ को तितर-बितर करने के लिए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को हवाई फायरिंग करनी पड़ी.

4. EVM गड़बड़ी की शिकायतें

कई जगहों से ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायतें भी आईं. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) अध्यक्ष एन. चंद्रबाबू नायडू ने लगभग 150 मतदान केंद्रों पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) में गड़बड़ी के कारण वहां दोबारा मतदान कराने की मांग की है.

5. मतदान के दौरान हिंसा

साल 2019 के लोकसभा चुनावों की शुरुआत चुनावी हिंसा और झड़पों की कुछ घटनाओं के साथ हुई. आंध्र प्रदेश में हुई झड़पों में दो लोग मारे गए, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में एक आईईडी धमाका हुआ. कई जगहों पर झड़पों और अनियमितताओं की खबरों के चलते वोटिंग में खलल पड़ा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

6. दलित समुदाय के लोगों ने लगाया वोट न डालने देने का आरोप

बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता सतीश चंद्र मिश्रा ने उत्तर प्रदेश पुलिस और प्रशासन पर दलित समुदाय के लोगों को वोट डालने से रोकने का आरोप लगाया है. मिश्रा ने मीडिया से बातचीत में कहा, "उत्तर प्रदेश में आज पुलिस और प्रशासन ने दलित समुदाय के लोगों को वोट डालने से रोक दिया. हमने इस बारे में चुनाव आयोग से शिकायत की है.”

इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक वोटर रोते हुए बता रहा है कि उसे दलित होने की वजह से वोट नहीं डालने दिया गया.

7. ‘हाथी का बटन दबाने पर भी कमल को जाता है वोट’

बीएसपी नेता सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा, 'हमने चुनाव आयोग से एक और शिकायतकी है और उन्हें ईवीएम की एक वीडियो क्लिप भेजी है, जिसमें यह देखा गया है कि 'हाथी' का बटन दबाया जा रहा है, लेकिन वोट बीजेपी के 'कमल' निशान को जा रहा है. हमारे लोगों ने इसके खिलाफ शिकायत की थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.

8. नक्सलियों की नापाक साजिश

महाराष्ट्र में नक्सलियों ने मतदान के वक्त गढ़चिरौली जिले के वाघेजरी इलाके के एक मतदान केंद्र के पास एक आईईडी धमाका किया. हालांकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. बाद में जिले के एटापल्ली में हुए एक आईईडी धमाके में चुनाव दल को लेकर जा रहे दो पुलिस कमांडो जख्मी हो गए.

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में मतदान के वक्त चार नक्सली गिरफ्तार किए गए और उनके पास से हथियार जब्त किए गए. बस्तर क्षेत्र के नारायणपुर में नक्सलियों ने एक आईईडी धमाका कराया. हालांकि, इसमें कोई हताहत नहीं हुआ.

असम के डिब्रूगढ़ जिले के एक चाय बागान से गुजर रही पाइपलाइन में एक आईडीडी का पता लगाया गया. सुरक्षा बलों ने मौके पर पहुंच कर सुनिश्चित किया कि इससे किसी तरह का नुकसान नहीं हो.

9. वोट का किया खुलासा, तो दर्ज हुआ केस

गौतम बुद्ध नगर में एक शख्स के खिलाफ चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने के मामले में केस दर्ज किया गया है. उसने सोशल मीडिया पर कथित तौर पर अपनी तस्वीरें पोस्ट कीं, जिसमें दिख रहा है कि वह किस उम्मीदवार को वोट कर रहा है.

10. जम्मू-कश्मीर में भिड़े PDP और NC समर्थक

जम्मू-कश्मीर के बारामूला संसदीय क्षेत्र में पीडीपी और नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) समर्थकों के बीच झड़प में कम से कम चार लोग घायल हो गए. अधिकारियों ने कहा कि घटना बांदीपुरा जिले के सुम्बल इलाके में मतदान केन्द्र पर हुई.

उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्र पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत हालात काबू में कर लिये.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 11 Apr 2019,10:50 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT