advertisement
Lok Sabha Election Result: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के नतीजों को देखें तो एक तरफ इंडिया गठबंधन को इस चुनाव में फिर से संजीवनी मिल गई तो एनडीए के हिस्से में इस बार 292 सीटें आई हैं पर बीजेपी को हिंदी पट्टी सहित अनुसूचित जाति और जनतजाति सीटों पर नुकसान उठाना पड़ा है.
लोकसभा की 543 सीटों में से 412 सीटें सामान्य, 84 सीटें अनुसूचित जाति और 47 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं. इस चुनाव में अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित कुल 84 सीटों में से बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनी लेकिन, उसे नुकसान भी इस पर हुआ. इन 84 में से बीजेपी के हिस्से में कुल 28 सीटें ही आई. जबकि, 36 सीटें अन्य दलों के हिस्से में आई. कांग्रेस ने 20 और आप ने एक सीट पर जीत दर्ज की.
अनुसूचित जनजाति की 47 सीटों में भी बीजेपी के हिस्से में ज्यादा सीटें आई. उसे इसमें से 25 सीटों पर जीत हासिल हुई लेकिन, यह 2019 के मुकाबले 6 कम है. इसके बाद कांग्रेस के हिस्से में इसमें से 11 और अन्य के हिस्से में 11 सीटें आई.
मतलब साफ है अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति आरक्षित सीटों पर बीजेपी को तगड़ा नुकसान झेलना पड़ा है. इसके साथ ही देशभर में बीजेपी के वोट में भी 2019 के मुकाबले कमी आई है.
कुल मिलाकर 131 एससी-एसटी सीटों में से बीजेपी के हिस्से में इस बार 53 सीटें आई हैं, 31 कांग्रेस के हिस्से में गई हैं, बाकी अन्य के हिस्से में आई है. जबकि, 2019 में इसमें से 77 सीटें बीजेपी और 10 सीटें कांग्रेस को मिली थी.
इसके साथ ही जिस अयोध्या के राम मंदिर के नारे के साथ बीजेपी चुनाव लड़ रही थी, वह उस सीट पर भी जीत दर्ज नहीं कर पाई.
वहीं, चुनाव परिणाम को देखें तो इंडिया गठबंधन के घटक दलों के हिस्से में 234 सीटें और अन्य को 17 सीटें मिली हैं. हालांकि, BJP इस लोकसभा चुनाव के बाद भी संसद की सबसे बड़ी पार्टी बनी हुई है और उसने 240 सीटों पर जीत हासिल की है, जो 2019 के मुकाबले 63 सीट कम है.
2019 के लोकसभा चुनाव में BJP को अपने दम पर 303 सीटें मिली थी. ऐसे में यह देखना जरूरी हो गया है कि आखिर पार्टी को किन सीटों पर बड़ा नुकसान हुआ है और जनता की नब्ज टटोलने में भाजपा की तरफ से कहां चूक हो गई.
नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेकर जवाहर लाल नेहरू के रिकॉर्ड की बराबरी तो कर लेंगे लेकिन, बीजेपी को इस बात की भी समीक्षा करनी पड़ेगी की हिंदी भाषी राज्यों में इंडिया गठबंधन ने उसकी सीटों में बड़ी सेंध लगाई है और पार्टी को सबसे बड़ा झटका उत्तर प्रदेश जैसे देश के सबसे ज्यादा लोकसभा सीट वाले राज्य में लगा है.
उत्तर और पूर्व के राज्यों को देखें तो बीजेपी जहां सबसे ज्यादा सबल थी, वहां पश्चिम बंगाल में बंगाली की बेटी ममता बनर्जी के महिला कार्ड ने, बिहार में कांग्रेस और राजद की सियासी चाल ने, यूपी में समाजवादी पार्टी के बिछाए सियासी मायाजाल ने और महाराष्ट्र में शिवसेना और एनसीपी की टूट के कारण मचे सियासी बवाल ने बीजेपी को ज्यादा नुकसान पहुंचाया.
राजस्थान में तो बीजेपी का 'मंगलसूत्र' और 'राम' वाला बयान भी काम नहीं आया. यहां की जनता ने भी पार्टी को जोर का झटका धीरे से दिया. हालांकि, मध्य प्रदेश, गुजरात, उत्तराखंड, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और छत्तीसगढ़ ने बीजेपी की लाज बचा ली.
दिल्ली, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, गुजरात, मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश जैसे राज्य में भाजपा के हिस्से में 50 प्रतिशत से कहीं ज्यादा मत आए.
लोकसभा चुनाव से पहले सबसे ज्यादा लोग दूसरी पार्टी को छोड़ बीजेपी में शामिल हुए और बीजेपी ने इनमें से 56 पर भरोसा दिखाया और 22 ने इसमें से जीत हासिल की. जबकि, कांग्रेस में दूसरे दलों से आए 29 में से 6 ही जीत पाए.
SP में दूसरे दलों से आने वाले 18 में से 10 ने जीत दर्ज की. ओवरऑल देखें तो इस चुनाव में दलबदलू 66% उम्मीदवारों पर जनता ने अपना भरोसा नहीं दिखाया. देशभर के सभी दलों ने दूसरे दलों से आए 127 उम्मीदवारों को टिकट दिया, जिसमें से केवल 43 ही इस चुनाव में जीत का परचम लहरा सके.
इस बार लोकसभा चुनाव में पार्टियों ने महिला उम्मीदवारों पर भी अपना भरोसा दिखाया. भाजपा ने 69 तो कांग्रेस ने 41 महिलाओं को पार्टी का टिकट दिया. जिसमें BJP की 33 महिला और कांग्रेस की 11 महिला उम्मीदवारों ने इस चुनाव में जीत हासिल की, जहां महिलाओं ने ज्यादा संख्या में वोट किया या जहां महिला मतदाताओं में से 60 प्रतिशत से ज्यादा ने वोट किया, ऐसी सीटों पर BJP को फायदा मिला.
अब बात शहरी, अर्ध शहरी, ग्रामीण, अर्ध ग्रामीण क्षेत्रों की सीटों की करते हैं. यहां इस बार एनडीए को शहरी क्षेत्र में 37, अर्ध शहरी क्षेत्र में 36, अर्ध ग्रामीण क्षेत्र में 53 और ग्रामीण क्षेत्र में 168 सीटों पर जीत हासिल हुई है. जबकि, 2019 में ये आंकड़ा इससे कहीं ज्यादा था. वहीं, इंडिया गठबंधन को शहरी क्षेत्र में 16, अर्ध शहरी क्षेत्र में 29, अर्ध ग्रामीण क्षेत्र में 48 और ग्रामीण क्षेत्र में 109 सीटों पर जीत हासिल हुई है, जबकि 2019 के चुनाव में यह आंकड़ा बेहद कम था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined