Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019चुनाव आए, तो कुछ सियासतदान ‘बाप-दादा’ पर उतर आए!

चुनाव आए, तो कुछ सियासतदान ‘बाप-दादा’ पर उतर आए!

चुनावी मौसम शुरू होते ही नेताओं के एक-दूसरे पर निजी हमले शुरू हो गए हैं

शादाब मोइज़ी
चुनाव
Published:
चुनावी मौसम शुरू होते ही नेताओं के एक-दूसरे पर निजी हमले शुरू हो गए हैं
i
चुनावी मौसम शुरू होते ही नेताओं के एक-दूसरे पर निजी हमले शुरू हो गए हैं
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

'आपके डीएनए में ही गड़बड़ी है' जैसे बातों की अपार सफलता के बाद अब 'बाप का, दादा का' वाले राजनीतिक ड्रामे का सीजन चल रहा है. नेता नए वादे या फिर जो वादे रह गए आधे, उस पर फोकस करने की जगह एक-दूसरे से अजब ही सवाल में व्यस्त हैं.

कोई किसी के खानदान पर हमला बोल रहा है, तो कोई पूछ रहा है कि क्या दिल्ली तुम्हारे बाप की है. दिल्ली के सीएम केजरीवाल हों या बीजेपी के मंत्री अनंत हेगड़े, विवादित बयानों की तो जैसे झड़ी लग गई है.

केजरीवाल बोले- तुम्हारे बाप की दिल्ली है?

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के मुद्दे पर लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है. लेकिन इस फैसले पर अपनी बात रखने के लिए केजरीवाल ने बीजेपी दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी पर ही विवादित बयान दे दिया. केजरीवाल ने बोलते-बोलते ये तक कह दिया, 'तुम होते कौन हो, तुम्हारे बाप की दिल्ली है?

दिल्ली में एक जनसभा के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा:

‘’तुम होते कौन हो दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने वाले. तुम्हारे बाप की दिल्ली है? मनोज तिवारी कौन होता है, दिल्ली को पूर्ण राज्य देने वाला?’’ 

केजरीवाल ने साथ ही ये भी कहा कि मनोज तिवारी के पिता जी ने धरना नहीं दिया था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बीजेपी ने केजरीवाल के खानदान पर उठाया सवाल

लेकिन बीजेपी भी कहां चूकने वाली थी. बुधवार को दिल्ली के रोहिणी से बीजेपी के विधायक विजेंद्र गुप्ता ने केजरीवाल के खानदान पर ही विवादित बयान दे डाला. विजेंद्र गुप्ता ने कहा:

‘’केजरीवाल जी, आपकी ओछी हरकतों से और झूठ और फरेब की राजनीति से पता चलता है कि आप किस खानदान से हैं.’’

बीजेपी ने नेहरू पर उठाया सवाल

बाप, खानदान से हटकर बीजेपी ने राहुल गांधी को उनके नाना का नाम लेकर घेरने की कोशिश की है. बीजेपी की तरफ से ट्वीट कर कहा गया है कि आज चीन UNSC का हिस्सा ही नहीं होता, अगर आपके ग्रेट ग्रैंडफादर चीन को उसे ये तोहफे में ना देते. आगे ट्वीट में लिखा है, ''भारत अभी तक आपके परिवार की गलतियों को ही भुगत रहा है. आप इस बात को निश्चित समझें कि भारत आतंकवाद के खिलाफ जंग जीत कर ही रहेगा. ये सब आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर छोड़ दीजिए, तब तक आप चीनी समकक्षों से चोरी-छुपे मिलते रहिए.''

अनंत हेगड़े ने कहा- राहुल के पिता मुसलमान

इससे पहले बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ विवादित बयान दिया था. हेगड़े ने राहुल गांधी के बारे में कहा कि उनके पिता मुस्लिम थे, मां ईसाई हैं, तो राहुल हिंदू कैसे हो गए? इससे पहले अनंत हेगड़े ने ही राहुल गांधी को 'नकली हिंदू' बताया था.

फिलहाल शब्दों की गिरती मर्यादा पर ये कहा जा सकता है कि चुनाव नजदीक आते ही तर्क और असली मुद्दे विवादित भाषा और बेवजह के शब्दों के सामने बौने नजर आ रहे हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT