advertisement
कांग्रेस ने शुक्रवार देर रात लोकसभा चुनाव 2019 के लिए अपने उम्मीदवारों की सातवीं लिस्ट जारी कर दी है. कांग्रेस की सातवीं लिस्ट में कुल 35 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है.
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राज बब्बर की सीट बदल दी गई है. राज बब्बर अब मुरादाबाद की जगह फतेहपुर सीकरी से चुनाव लड़ेंगे.
कांग्रेस की लिस्ट में छत्तीसगढ़ की 4, जम्मू-कश्मीर की 3, ओडिशा की 2, तमिलनाडु की 8, त्रिपुरा की 2, महाराष्ट्र की 5, तेलंगाना की एक, उत्तर प्रदेश की 9 और पुडुचेरी की एक सीट के लिए उम्मीदवारों के नाम जारी किए हैं.
कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर का टिकट बदला है. अब वह मुरादाबाद की जगह फतेहपुर सीकरी से चुनाव लड़ेंगे. वहीं मुरादाबाद संसदीय सीट से इमरान प्रतापगढ़ी चुनाव मैदान में उतरेंगे.
बीएसपी से निकाले जाने के बाद साल 2017 में कांग्रेस में शामिल हुए मुस्लिम फेस नसीमुद्दीन सिद्दीकी को पार्टी ने बिजनौर लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है. पहले इस सीट से कांग्रेस ने इंदिरा भट्टी को चुनाव मैदान में उतारा था.
कांग्रेस पार्टी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री रेणुका चौधरी को तेलंगाना की खमम सीट से उम्मीदवार बनाया है. वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री कर्ण सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह को पार्टी ने जम्मू-कश्मीर की ऊधमपुर सीट से उम्मीदवार बनाया है.
कांग्रेस ने ओडिशा विधानसभा चुनावों के लिए भी 54 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 23 Mar 2019,09:23 AM IST