advertisement
देश के सबसे अमीर शख्सियत मुकेश अंबानी भी अब चुनावी प्रचार में उतर गए हैं. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने अपना समर्थन दक्षिण मुंबई से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार मिलिंद देवड़ा को दिया है. देवड़ा ने ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें मुकेश अंबानी कह रहे हैं, 'मिलिंद दक्षिण मुंबई से जुड़े हैं. देवड़ा को यहां के सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक ईको-सिस्टम की पूरी जानकारी है''. मुकेश ये भी कहते हैं कि Milind is the Man for South Mumbai.
इस वीडियो में परचून दुकानदार से लेकर देश के अमीर कारोबारी भी मिलिंद देवड़ा के समर्थन में बोलते दिख रहे हैं. मुकेश अंबानी के अलावा कोटक महिंद्रा के एमडी और सीईओ उदय कोटक और दूसरे भी कारोबारी इस वीडियो में दिख रहे हैं.
हैरानी की बात ये है कि एक तरफ से राहुल गांधी और पूरी कांग्रेस पार्टी लगातार अनिल अंबानी पर हमले किए जा रही है. दूसरी तरफ मुकेश अंबानी, कांग्रेस के ही उम्मीदवार का समर्थन करते नजर आ रहे हैं. एनडीए सरकार को प्रो-बिजनेसमैन कहा जाता है, ऐसी स्थिति में देश के सबसे बड़े कारोबारी का कांग्रेस उम्मीदवार को समर्थन लोगों को बात करने का मौका दे रहा है. सोशल मीडिया पर भी कई तरह के रिएक्शन देखे जा सकते हैं.
दक्षिण मुंबई की इस सीट पर मिलिंद देवड़ा का मुकाबला शिवसेना के उम्मीदवार अरविंद सावंत से हैं. इस सीट पर 29 अप्रैल को वोटिंग है. बता दें कि मिलिंद देवड़ा दक्षिण मुंबई सीट से चुनकर दो बार साल 2004 और 2014 में संसद पहुंच चुके हैं.
देवड़ा लोकसभा चुनाव से ठीक पहले ही मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष बनाए गए हैं. इससे पहले उनकी जगह संजय निरुपम ये पद संभाल रहे थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 18 Apr 2019,04:16 PM IST