मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019लोकसभा 2019: उत्तर प्रदेश की 5 बातों से माया,अखिलेश और BJP कंफ्यूज

लोकसभा 2019: उत्तर प्रदेश की 5 बातों से माया,अखिलेश और BJP कंफ्यूज

उत्तर प्रदेश देगा राजनीति के नए प्रयोगों का जवाब

अंशुल तिवारी
चुनाव
Updated:
(फोटोः Altered By Quint Hindi)
i
null
(फोटोः Altered By Quint Hindi)

advertisement

मायावती और अखिलेश यादव का मुकाबला बीजेपी से है तो दोनों कांग्रेस पर क्यों भड़के हैं? हम बताते हैं इसकी वजह से उत्तर प्रदेश इन दिनों ऐसी प्रयोगशाला बन गया है जहां 5 तरह के राजनीतिक फॉर्मूले एक साथ चल रहे हैं, और अगर आपको चुनाव समझना है तो इन पेंच को समझ डालिए.

यूपी में एक अनहोनी अब होनी बन चुकी है कि लोकसभा चुनाव मायावती और अखिलेश मिलकर लड़ रहे हैं और मिलकर प्रचार भी कर रहे हैं. प्रियंका गांधी भी ना ना करते हुए मैदान में उतर आई हैं. तो आइए आपको ले चलते हैं उत्तर प्रदेश जहां सियासी प्रयोगशाला में एक्शन, रोमांच और ट्विस्ट हैं.

1. समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी का गठबंधन

बीजेपी के पास अखिलेश और मायावती का गठबंधन की क्या काट है? अब सारे राजनीतिक विश्लेषक अपने पूरे अनुभव की जमापूंजी से इसी माथापच्ची में लगे हैं.

एक और एक मिलकर दो होते हैं लेकिन बीजेपी के नेताओं के मुताबिकउनकी पार्टी में गोपनीय फॉर्मूले पर काम चल रहा है.

गठबंधन ने प्रदेशभर में बीजेपी को घेरने की तैयारी की है. लेकिन गठबंधन की असली चुनौती आपस में तालमेल को लेकर है. सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी का वोट एक-दूसरे को ट्रांसफर होगा और बीजेपी इसी कोशिश में है कि किसी भी तरह इस ट्रांसफर को रोका जाए.

2. प्रियंका की पॉलिटिक्स

प्रियंका गांधी के तेवरों ने एसपी-बीएसपी गठबंधन को टेंशन दे डाला है. कांग्रेस अपना वजूद बचाने के लिए पार्टी ने प्रियंका गांधी के रूप में अपना ट्रंप कार्ड खेल दिया. प्रियंका गांधी में इंदिरा का अक्स देखते हैं और उन्हें उम्मीद है कि कांग्रेस प्रियंका की अगुवाई में वही करिश्मा दोहरा सकती है, जो इंदिरा के वक्त में हुआ था.

कांग्रेस को कितना फायदा पहुंचाएगी प्रियंका गांधी की पॉलिटिक्स में एंट्री?(फोटोः The Quint)

चुनावी प्रबंधन के नजरिए से देखें तो कांग्रेस अभी रेस में काफी पीछे है. शुरुआत में आक्रामक रुख दिखाने वाली कांग्रेस के तेवर भी कुछ नरम हुए हैं, उन्होंने यूपी में गठबंधन के लिए सात सीटें छोड़ने का ऐलान किया है. लेकिन मायावती ने कांग्रेस से कहा है कि ऐसा अहसान करने की कोई जरूरत नहीं है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

3. भीम आर्मी फैक्टर

भीम आर्मी के उभार ने बीएसपी की नींद उड़ा दी हैं. अब ये तय है कि में सभी सियासी दलों की एक ही चाह है कि उन्हें दलितों के दिल में जगह मिले. इसके पीछे बड़ी वजह ये है कि यूपी की 17 लोकसभा रिजर्व सीटों के अलावा कई अन्य सीटों पर दलित निर्णायक भूमिका में हैं.

यूपी में दलितों को बीएसपी का कोर वोटर माना जाता रहा है. लेकिन साल 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने बीएसपी के कोर वोट बैंक में सेंध लगाकर फायदा उठा लिया था. यही वजह है कि मायावती पार्टी के कोर वोट बैंक को लेकर ज्यादा सचेत हैं. लेकिन पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भीम आर्मी के मुखिया चंद्रशेखर रावण के उभार ने फिर उनकी बैचेनी बढ़ा दी है.
लोकसभा चुनाव 2019 में क्या किरदार निभाएगी भीम आर्मी ?(फोटोः क्विंट हिंदी)

मायावती की परेशानी ये है कि कांग्रेस भी भीम आर्मी के सहारे दलितों को अपने पाले में लाने की कोशिश में है. प्रियंका गांधी ने मेरठ जाकर चंद्रशेखर से मुलाकात की थी. हालांकि भीम आर्मी ने साफ कर दिया है कि वो इन चुनावों में कांग्रेस का समर्थन नहीं करेगी.

रोचक बात ये है कि भीम आर्मी जिस दल (बीएसपी) का समर्थन करना चाहती है, वो समर्थन लेने के लिए मना कर रही है. कांग्रेस, समर्थन चाहती है, लेकिन भीम आर्मी उसे समर्थन देने को तैयार नहीं.

मतलब भारी कंफ्यूजन है कि दलित किसको वोट करेंगे?

4. शिवपाल भी मैदान में

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव भी नई पार्टी बनाकर इस चुनाव में ताल ठोंक रहे हैं. शिवपाल इस चुनाव में फिरोजाबाद लोकसभा सीट से अपने ही भतीजे और समाजवादी पार्टी से मौजूदा सांसद अक्षय यादव को चुनौती देने जा रहे हैं.

शिवपाल पहले एसपी-बीएसपी गठबंधन में शामिल होने का इंतजार करते रहे, लेकिन जब गठबंधन ने उन्हें भाव नहीं दिया तो उन्होंने कांग्रेस से उम्मीद लगा ली. लेकिन अब खबर है कि कांग्रेस भी उन्हें भाव नहीं दे रही है.

सियासत में शिवपाल का कद तय करेगा लोकसभा चुनाव 2019(फोटोः PTI)
यूपी की सियासत में ऐसा पहली बार हो रहा है जब शिवपाल, मुलायम से अलग होकर नई राजनीतिक शक्ति के रूप में उभरने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि, वह इटावा की जसवंतनगर सीट से साल 1996 से लगातार विधायक निर्वाचित होते आ रहे हैं. लेकिन अब 2019 का चुनाव तय करेगा कि शिवपाल सूबे की सियासत में जो जगह तलाश रहे हैं, क्या उसमें वह कामयाब हो पाएंगे?

5. बीजेपी का नया फॉर्मूला

लोकसभा चुनाव 2014 में बीजेपी को 80 में से 71 और सहयोगी अपना दल को 2 यानी कुल 73 सीटें मिली थीं. हालांकि, उपचुनाव में बीजेपी ने गोरखपुर, फूलपुर और कैराना जैसी महत्वपूर्ण सीटें गंवा दी थीं.

क्या 2019 में भी साल 2014का प्रदर्शन दोहराएगी बीजेपी?(ग्राफिक्सः क्विंट हिंदी)

बीजेपी के लिए सबसे बड़ी चुनौती ओबीसी वोट को संभालकर रखने की है. साल 2014 के लोकसभा और 2017 के विधानसभा चुनाव में इसी वोट की बदौलत पार्टी ने ऐतिहासिक जीत हासिल की थी.

नए प्रयोग के नतीजे का ऐलान हम 23 मई को करेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 18 Mar 2019,06:10 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT