मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019चुनाव 2019: EC ने प्रज्ञा ठाकुर के प्रचार पर 3 दिन की रोक लगाई

चुनाव 2019: EC ने प्रज्ञा ठाकुर के प्रचार पर 3 दिन की रोक लगाई

देश की राजनीति से जुड़ा हर बड़ा अपडेट यहां 

क्विंट हिंदी
चुनाव
Updated:
साध्वी प्रज्ञा ठाकुर
i
साध्वी प्रज्ञा ठाकुर
(फोटोः PTI)

advertisement

लोकसभा चुनाव 2019 के बीच देश के सियासी गलियारों में तेज हलचल देखने को मिल रही है. इस दौरान राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी जारी है. ऐसे में इस लाइव ब्लॉग में आपको मिलेंगे देश की राजनीति से जुड़े पल-पल के अपडेट:

आजम खान पर फिर लगा प्रचार बैन

उत्तर प्रदेश की रामपुर लोकसभा सीट से गठबंधन के उम्मीदवार आजम खान पर एक बार फिर बैन लगा है. चुनाव आयोग ने इस बार उन पर सांप्रदायिकता फैलाने और चुनाव अधिकारियों को धमकाने के मामले में 48 घंटे का बैन लगाया है. इससे पहले भी चुनाव आयोग उनके बयानों को लेकर 72 घंटे तक प्रचार पर बैन लगा चुका है.

जीतूभाई वघानी पर 72 घंटे का बैन

चुनाव आयोग गुजरात बीजेपी अध्यक्ष जीतूभाई वघानी पर 72 घंटे का प्रचार बैन लगाया है. उन्होंने 7 अप्रैल को सूरत में चुनाव प्रचार के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन किया था. जिसके बाद उनकी चुनाव आयोग में शिकायत की गई.

लोकसभा चुनाव 2019: यूपी, एमपी और राजस्थान में रैली करेंगे पीएम मोदी

पीएम मोदी लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार में जुटे हैं. इसके तहत पीएम रोजाना कई रैलियों को संबोधित कर रहे हैं. इसी के तहत पीएम मोदी आज उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर और कौशांबी में चुनावी रैली करेंगे. इसके अलावा पीएम मध्य प्रदेश और राजस्थान में भी रैली करेंगे. मध्य प्रदेश के होशंगाबाद और राजस्थान के जयपुर में पीएम मोदी की रैलियां होंगी.

उमा भारती बोलीं, गांधी के पद चिन्हों पर चल रहे हैं मोदी

बीजेपी नेता उमा भारती ने गांधी और नेहरू को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि गांधी शब्द महात्मा गांधी से नहीं आया है. ये फिरोज गांधी से आया. फिरोज के जवाहरलाल नेहरू से अच्छे संबंध नहीं थे, यहां तक उन्हें इस सरनेम को लगाने का अधिकार भी नहीं था, लेकिन उन्हें लगा कि ये नाम उन्हें सम्मान दिला सकता है. मोदी जी भी महात्मा गांधी के पद चिन्हों पर चल रहे हैं.

जया बच्चन बोलीं, रखवाला ही देश के साथ गड़बड़ कर रहा है

समाजवादी पार्टी नेता और एक्ट्रेस जया बच्चन ने लखनऊ में पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, रखवाले की जम्मेदारी बहुत बड़ी है और बहुत अहम है. इस देश में इस वक्त ऐसा माहौल है, जो रखवाला है वही देश के साथ गड़बड़ कर रहा है.

लोकसभा चुनाव 2019: अब केंद्रीय सुरक्षाबलों को मिली बंगाल की जिम्मेदारी

बंगाल में चुनाव के दौरान होने वाली हिंसा को रोकने के लिए अब बंगाल में केंद्रीय सुरक्षाबलों को कमान सौंपी गई है. पांचवे चरण के चुनाव के लिए केंद्रीय सुरक्षाबलों की कुल 578 कंपनियां तैनात कर दी गई हैं. बंगाल के सभी पोलिंग स्टेशनों पर सुरक्षाबल मौजूद रहेंगे. पश्चिम बंगाल के स्पेशल पुलिस ऑब्जर्वर ने बताया कि इन कंपनियों के अलावा 142 क्विक रिस्पॉन्स टीम (QRT) की भी तैनाती की गई है. जो तुरंत घटना स्थल पर पहुंचेंगे.

मध्य प्रदेश में कंप्यूटर बाबा का हट योग

मध्य प्रदेश सरकार में दर्जा प्राप्त मंत्री रहे कंप्यूटर बाबा कांग्रेस उम्मीदवार प्रमोद कृष्णम के लिए हठ योग पर बैठे हैं. देशभर से आए साधु संत भी पदयात्रा से पहले कांग्रेस उम्मीदवार की जीत के लिए विशाल हट योग करेंगे.

प्रियंका गांधी बोलीं, हम देंगे कड़ी टक्कर

प्रियंका गांधी ने कहा है कि कांग्रेस यूपी में बीजेपी को कड़ी टक्कर देगी. उन्होंने कहा, बीजेपी को यूपी में काफी नुकसान होने वाला है. जिन सीटों पर कांग्रेस मजबूत है और हमारे उम्मीदवार कड़ी टक्कर दे रहे हैं वहां हम जीतेंगे. जहां हमारे उम्मीदवार थोड़े हल्के हैं, वहां हमने ऐसे उम्मीदवार दिए हैं जो बीजेपी का वोट काटे.

अंबेडकर नगर में पीएम मोदी की रैली

अंबेडकर नगर में बोले पीएम मोदी-

  • पहली बार देश में किसी सरकार ने गरीबों और श्रमिकों के बारे में सोचा है, हमने उनकी परवाह की है. उनका जीवन आसान बनाने के लिए काम किया है
  • हमारे देश के 40 करोड़ से ज्यादा श्रमिक भाई-बहनों की इन पार्टियों ने कभी परवाह ही नहीं की. श्रमिकों और गरीबों को वोटबैंक में बांटकर इन लोगों ने सिर्फ अपना और अपने परिवार का फायदा कराया
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

एसपी उम्मीदवार तेज बहादुर के वकील ने सौंपा जवाब

समाजवादी पार्टी उम्मीदवार तेज बहादुर यादव के नामांकन मामले में उनके वकील ने चुनाव आयोग में जवाब और साक्ष्य सौंप दिए हैं. अब इस मामले में वाराणसी के रिटर्निंग ऑफिसर को चुनाव आयोग के अगले निर्देश का इंतजार है.

पीएम मोदी बोले, सावधानी हटी-दुर्घटना घटी

पीएम मोदी ने कहा कि आतंकी देश में एक कमजोर सरकार के इंतजार में हैं. ये लोग मौके की ताक में बैठे हैं. इसीलिए जैसे सड़कों पर लिखा होता है, सावधानी हटी दुर्घटना घटी. वैसे ही आतंकवाद का खेल भी है, सावधानी हटते ही मौत का बुलावा आता है.

शिवसेना ने किया आचार संहिता का उल्लंघन: ओवैसी

एआईएमआईएम नेता असुदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि शिवसेना ने आचार संहिता का उल्लंघन किया है. शिवसेना के बुर्का बैन करने वाली मांग पर ओवैसी ने कहा, बुर्का मौलिक अधिकारों के अंतर्गत आता है. मैं चुनाव आयोग से अपील करता हूं कि इस पर कार्रवाई करे.

यूपी के कौशांबी में पीएम मोदी की रैली

देश के जवान को रोकने की कोशिश हो रही है: तेज बहादुर

तेज बहादुर यादव ने चुनाव आयोग के नोटिस पर जवाब दाखिल कर लिया है. उन्होंने कहा, हमें 11 बजे का समय मिला था, हमारे वकील चुनाव आयोग में बैठे हैं. लेकिन कोई भी बात करने को तैयार नहीं है. नोटस के जवाब में हमने कहा है कि जो आरोप लगाए गए हैं वो सरासर गलत हैं. मोदी जी को लग रहा है कि वो यहां से हार रहे हैं. जबसे मेरा महागठबंधन से नामांकन हुआ है तब से पीएम मोदी और अमित शाह मीटिंग कर रहे हैं. देश के जवान को रोकने की कोशिश हो रही है.

तेज बहादुर का नामांकन रद्द होने को लेकर केजरीवाल का पीएम मोदी पर तंज

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने वाराणसी से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार तेज बहादुर का नामांकन रद्द होने पर पीएम मोदी को निशाने पर लिया है. केजरीवाल ने तेज बहादुर का नामांकन रद्द होने पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘इतिहास में ऐसे कम मौके होंगे, जब उस देश का जवान अपने पीएम को चुनौती देने को मजबूर हो. पर इतिहास में ये पहला मौका है, कि एक पीएम, एक जवान से इस कदर डर जाए कि उसका मुकाबला करने की बजाय तकनीकि गलतियां निकालकर नामांकन रद्द करा दे. मोदीजी, आप तो बहुत कमजोर निकले, देश का जवान जीत गया.’

चुनाव का डेली डोज | क्या चुनाव आयोग मोदी की तरफ है?

मायावती,अखिलेश का कंट्रोलर मोदी जी के पास: राहुल गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बाराबंकी में कहा कि मायावती और अखिलेश यादव का कंट्रोलर मोदी जी के हाथ में है. राहुल ने कहा कि मोदी जी एसपी, बीएसपी पर दबाव डाल सकते हैं, मुझ पर नहीं.

चुनाव आयोग ने प्रज्ञा ठाकुर के प्रचार पर 3 दिन की रोक लगाई

चुनाव आयोग ने भोपाल से बीजेपी उम्मीदवार प्रज्ञा ठाकुर के प्रचार पर 3 दिन की रोक लगा दी है. प्रज्ञा के बाबरी मस्जिद पर दिए गए विवादित बयान को आयोग ने आचार संहिता का उल्लंघन माना.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 01 May 2019,07:38 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT