मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019चुनाव 2019| ‘महामिलावटी’ लोग सत्ता में आए, तो बढ़ेगा नक्सलवादःमोदी

चुनाव 2019| ‘महामिलावटी’ लोग सत्ता में आए, तो बढ़ेगा नक्सलवादःमोदी

आज दिनभर की चुनाव से जुड़ी हर खबर

क्विंट हिंदी
चुनाव
Updated:
पीएम नरेंद्र मोदी
i
पीएम नरेंद्र मोदी
(फोटोः PTI)

advertisement

लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर हलचल तेज हो चुकी है. कहीं उम्मीदवारों का ऐलान तो कहीं सीटों पर माथापच्ची चल रही है. हर पार्टी चुनावी तैयारी में जुटने के लिए कमर कस रही है. किसने दिया क्या बयान, किसने छोड़ी पार्टी, किसका कट गया टिकट. फिलहाल, खबर ये है कि बीजेपी ने अखिलेश यादव के खिलाफ भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार निरहुआ को टिकट दिया है. पीएम मोदी, राहुल गांधी समेत पक्ष-विपक्ष के कई नेताओं की रैलियां और उनकी बयानबाजी का भी पूरा सार आपको यहां मिलेगा:

चुनाव का डेली डोज-

बिमल गुरुंग पर फैसला

आज सुप्रीम कोर्ट जनमुक्ति मोर्चा के बिमल गुरुंग और अन्य नेताओं की याचिका पर सुनवाई करेगा. इन सभी नेताओं ने चुनाव प्रचार के लिए गिरफ्तारी पर रोक की मांग की है. जिस पर सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा. वहीं पश्चिम बंगाल सरकार ने इन पर आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप लगाए हैं.

क्या होता है जब दबता है NOTA बटन

चुनाव आयोग ने कहा, फिल्म पर कोई आपत्ति नहीं

चुनाव आयोग ने पीएम मोदी की बायोपिक रिलीज पर किसी भी तरह की आपत्ति से साफ इनकार कर दिया है. पीएम मोदी पर बन रही फिल्म पर चुनाव आयोग ने बॉम्बे हाईकोर्ट में जवाब दिया. चुनाव आयोग ने कहा कि फिल्म की रिलीज की तारीख में हमारी कोई भी भूमिका नहीं है.

एसपी नेता बोले, पर्ची लाओ और वोट करो

समाजवादी पार्टी नेता आरआर बंसल ने एक अजीबो-गरीब बयान दिया है. उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि ये हमारा कर्तव्य बनता है कि हम गांवों में जाएं और जो लोग वोट नहीं डाल रहे हैं उनसे पर्ची ले आएं. इसके बाद इस पर्ची को लाकर वोट डालें.

चिदंबरम ने NPA पर बीजेपी सरकार को घेरा

कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने एक ट्वीट कर बीजेपी सरकार को घरने की कोशिश की है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस मेनिफेस्टो में NPA की समस्या के लिए सभी बातों पर ध्यान दिया गया है, जो बीजेपी सरकार की कमियों को दिखाता है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले से हम दोषमुक्त हो चुके हैं. सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को एनपीए से जुड़ा आरबीआई का सर्कुलर रद्द कर दिया था.

'नमो टीवी' पर चुनाव आयोग सख्त

31 मार्च को लॉन्च हुए टीवी चैनल 'नमो टीवी' पर चुनाव आयोग ने अब जवाब मांगा है. चुनाव आयोग ने इस बारे में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से जवाब तलब किया है. चुनाव आयोग ने पूछा है कि इलेक्शन से पहले अचानक चैनल लॉन्च क्यों किया गया?. इस मामले में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज की थी.

मायावती ने बीजेपी-कांग्रेस पर बोला हमला

बीएसपी प्रमुख मायावती ने ट्विटर पर बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने लिखा, ‘बीजेपी के नेता गठबंधन के हाथों हार से इतने ज्यादा डरे हुए हैं कि वो आए दिन मुद्दों की बजाय गठबंधन और इसके नेताओं के खिलाफ बयानबाजी करते हैं. जिसके उकसावे में नहीं आना है व चुनाव में अच्छा रिजल्ट दिखाकर इन्हें मुंहतोड़ जवाब देना है.’

कांग्रेस के मेनिफेस्टो पर उन्होंने कहा, 'कांग्रेस पार्टी का लोकसभा चुनाव घोषणा पत्र पूर्व के इनके वादों की तरह ही दिखावा व छलावा ज्यादा लगता है. कांग्रेस द्वारा लगातार वादाखिलाफी करने का ही परिणाम है कि उसके वादों के प्रति जनता में विश्वसनीयता की कमी है. वैसे इस मामले में कांग्रेस व बीजेपी में कोई ज्यादा फर्क नहीं है.’

अरुणाचल के पासीघाट से पीएम मोदी LIVE

  • अरुणाचल में डबल पावर का इंजन लगा है, इसीलिए आज राज्य विकास के पथ पर है
  • पांच साल में मैं ये दावा नहीं कर सकता हूं कि सारे काम पूरे कर लिए हैं, लेकि मैं चुनौती को भी चुनौती देने वाला इंसान हूं
  • इस बार का चुनाव वादों और इरादों के बीच का चुनाव है
  • हम आपके जीवन को आसान बनाने के लिए पूरी ईमानदारी के काम करने वाले लोग हैं
  • चीन समेत दुनिया के देश भारत के स्वच्छता के मॉडल को फॉलो कर रहे हैं
  • इन लोगों का घोषणा पत्र नहीं ढकोसला पत्र होता है
  • गर्मी हो या बारिश चौकीदार कहता रहता है कि जागते रहो, मैं भी आपसे कहता हूं कि जागते रहो

अरुणाचल में कैश बरामद, कांग्रेस का बीजेपी पर आरोप

अरुणाचल के पासीघाट में कैश बरामद होने पर कांग्रेस ने बीजेपी पर सवाल उठाए हैं. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा है कि पीएम मोदी की रैली के लिए यह कैश ले जाया जा रहा था. यहां लोगों की भीड़ इकट्ठा करने के लिए बीजेपी ने करोड़ों रुपये भिजवाए थे. कांग्रेस का आरोप है कि अरुणाचल के सीएम के काफिले से 1 करोड़ 80 लाख का कैश बरामद हुआ है.

राहुल गांधी के खिलाफ एनडीए उम्मीदवार ने भरा पर्चा

भारत धर्म जन सेना के अध्यक्ष और वायनाड से एनडीए के उम्मीदवार तुषार वेल्लापल्ली ने अपना नामांकन पत्र भरा. एनडीए ने तुषार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ चुनावी मैदान में उतारा है.

गुलाम नबी आजाद बोले, 2014 तक हालात ठीक हो गए थे

कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कुपवाड़ा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि क्या वजह है कि 2014 तक हालात ठीक हो गए थे? क्या वजह है कि 2014 से लेकर आज तक हालात फिर 1990-91 की तरह हुए? इसके लिए अगर कोई जिम्मेदार है, तो इस देश का पीएम जिम्मेदार है.

पश्चिम बंगाल के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट

कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल के लिए अपने लोकसभा उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में कुल चार उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं.

कांग्रेस मेनिफेस्टो पर रक्षा मंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस LIVE

  • जम्मू-कश्मीर में कानून में बदलाव से आतंकियों को फायदा होगा
  • सुरक्षाबलों के विशेष अधिकार को खत्म करने का वादा किया, जिससे सुरक्षाबलों का मनोबल गिरेगा
  • कांग्रेस के मेनिफेस्टो में जो वादे किए गए हैं देश के लिए खतरा है
  • कांग्रेस पार्टी देशद्रोहियों और अलगाववादियों का साथ दे रही है
  • कांग्रेस ने मुंबई हमले के बाद भी कुछ नहीं किया
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

प्रियंका गांधी पर बीजेपी नेता ने दिया विवादित बयान

यूपी के मेरठ में बीजेपी नेता जयकरण गुप्ता ने प्रियंका गांधी को लेकर एक विवादित बयान दिया है. उन्होंने बिना नाम लिए कहा कि 'कांग्रेस के लोग बोलते हैं अच्छे दिन कहां हैं. अरे स्कर्ट वाली बाई साड़ी पहनकर मंदिर में शीश झुकाने लगी, गंगाजल से परहेज करने वाले लोग गंगाजल का आचमन करने लगे.'

कांग्रेस के आरोपों पर अरुणाचल के सीएम का जवाब

अरुणाचल प्रदेश के सीएम खांडू ने कांग्रेस के आरोपों का जवाब देते हुए कहा है कि ये सरासर गलत हैं. कांग्रेस कैश फॉर वोट की राजनीति करती है. चुनाव आयोग की जांच में सब कुछ सामने आ जाएगा. मुझे जानकारी मिली है कि रुपये बीजेपी उम्मीदवार की कार से बरामद हुए हैं.

कांग्रेस ने अरुणाचल के सीएम पेमा खांडू पर आरोप लगाया था कि उनके काफिले से 1 करोड़ 80 लाख रुपये पकड़े गए हैं, जिन्हें पीएम मोदी की रैली और वोट खरीदने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था.

टिकट न मिलने पर नवजोत कौर ने कहा, पार्टी के फैसले का स्वागत

कांग्रेस नेता और नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर ने चंडीगढ़ से पवन बंसल को टिकट दिए जाने पर कहा है कि मैं पार्टी के फैसले का स्वागत करती हूं और उनकी जीत के लिए काम करूंगी. मैं युवाओं के विकास के लिए काम करना चाहती थी, लेकिन अफसोस है कि ऐसा नहीं हो पाया

विवेक ओबेरॉय बोले, फिल्म से डर है या चौकीदार से

पीएम मोदी की बायोपिक में लीड किरदार निभाने वाले एक्टर विवेक ओबेरॉय ने अभिषेक मनु सिंघवी और कपिल सिब्बल से कड़े सवाल किए हैं. उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि क्यों कपिल सिब्बल और अभिषेक मनु सिंघवी फिल्म पर याचिका दायर कर अपना टाइम बर्बाद कर रहे हैं? पता नहीं कि वो फिल्म से डर रहे हैं या चौकीदार के डंडे से.’

असम के गोलाघाट से राहुल गांधी LIVE

  • चौकीदार ने 15 लाख का झूठ बोला था, कांग्रेस गरीबों को 72 हजार रुपये देगी
  • नरेंद्र मोदी सवाल पूछ रहे हैं कि न्याय योजना के लिए पैसा कहां से आएगा, पैसा अनिल अंबानी जैसे लोगों की जेब से आएगा
  • 45 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी आज है, मोदी कहते हैं 2 करोड़ युवाओं रोजगार देंगे

निरहुआ को अखिलेश यादव के खिलाफ टिकट

भोजपुरी फिल्मों के सितारे दिनेश लाल यादव ऊर्फ निरहुआ को बीजेपी ने अखिलेश यादव के खिलाफ आजमगढ़ से उतारा है. इसके अलावा फिरोजाबाद से बीजेपी ने डॉक्टर चंद्रसेन जादौन, मैनपुरी से प्रेम सिंह शाक्य, रायबरेली से दिनेश प्रताप सिंह को टिकट दिया है.

वहीं, मुंबई नॉर्थ सीट से पार्टी ने किरीट सोमैया का टिकट काटकर मनोज कोटक को टिकट थमाया है.

महाराष्ट्र के गोंदिया में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे हैं पीएम नरेंद्र मोदी

महाराष्ट्र में विपक्ष पर भड़के पीएम मोदी

महाराष्ट्र में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस के एक राज दरबारी ने मुझे शौचालय का चौकादार कहा, शरद पवार जी के एक नेता ने मुझे जाहिल कहा. जम्मू-कश्मीर के इनके एक महामिलावटी साथी ने कहा मोदी को देश चलाना नहीं आता. मोदी को देश ने चौकीदारी दी, तो उसके पीछे की भावना स्पष्ट थी.’

‘महामिलावटी’ लोग सत्ता में आए, तो बढ़ जाएगा नक्सलवादः मोदी

महाराष्ट्र में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘अगर गलती से भी ये ‘महामिलावटी’ लोग सत्ता में आ गए, तो नक्सलवाद बढ़ जाएगा. कांग्रेस ने पहले ही अपने घोषणापत्र में वादा कर दिया है कि किसी भी अर्बन नक्सल पर अब राजद्रोह का केस नहीं चलेगा.’

लोकसभा चुनावः कांग्रेस पार्टी ने जारी की छह उम्मीदवारों की लिस्ट

कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए उम्मीदवारों की नई लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में गुजरात की छह लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं.

नई लिस्ट के मुताबिक, बनासकांठा से पार्थी भाई भटोल, साबरकांठा से राजेंद्र ठाकोर, अमरेली से परेश धनाणी, भावनगर से मनहार पटेल, खेडा से बिमल शाह और सूरत से अशोक अधेवड़ा को उम्मीदवार बनाया गया है.

लोगों को जातिवाद की राजनीति से ऊपर उठना होगाः दिनेश लाल यादव

आजमगढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार दिनेश लाल यादव निरहुआ ने कहा है, 'अखिलेश यादव मेरे बड़े भाई हैं. यहां सवाल 'यादव' का नहीं है. लोग आपको सिर्फ इसलिए नहीं चुनते कि आप यादव हैं. अगर आप इस सोच के साथ चुनाव लड़ते हैं तो आप बुरी तरह हारेंगे. आज देश दूसरे मुद्दों के बारे में सोच रहा है. आज हर यादव सोच रहा है कि वे यादव हैं सिर्फ इसलिए वह अखिलेश भक्त नहीं हो सकते. वे 'देशभक्त' हैं. हमारे अपने विचार हैं, हम जानते हैं कि देश हित में क्या है. हमें जातिवाद की राजनीति से ऊपर उठना होगा, लोग इसे समझेंगे.’

'मोदीजी की सेना' बयान के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ को चुनाव आयोग का नोटिस

ओडिशाः बीजेपी ने विधानसभा चुनावों के लिए घोषित किए चार उम्मीदवार

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 03 Apr 2019,07:55 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT