मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019चुनाव 2019: शाह को आचार संहिता के उल्लंघन मामले में EC की क्लीनचिट

चुनाव 2019: शाह को आचार संहिता के उल्लंघन मामले में EC की क्लीनचिट

देश की राजनीति से जुड़ा हर बड़ा अपडेट यहां 

क्विंट हिंदी
चुनाव
Updated:
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह
i
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह
(फोटोः PTI)

advertisement

लोकसभा चुनाव 2019 के बीच देश के सियासी गलियारों में तेज हलचल देखने को मिल रही है. इस दौरान राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी जारी है. ऐसे में इस लाइव ब्लॉग में आपको मिलेंगे देश की राजनीति से जुड़े पल-पल के अपडेट:

राजस्थान में पीएम मोदी की रैलियां

लोकसभा चुनाव के लिए पीएम मोदी लगातार रैलियां कर रहे हैं. इसी क्रम में आज पीएम राजस्थान में रैलियां करेंगी. पीएम मोदी राजस्थान के धौलपुर, सीकर और बीकानेर में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे.

सीताराम येचुरी बोले, धर्म कैसे हिंसा का आधार हो सकता है?

सीपीआईएम नेता सीताराम येचुरी ने कहा है कि हिंसा होने पर धर्म को आधार कैसे बनाया जा सकता है. उन्होंने कहा, रामायण और महाभारत में भी हिंसा और युद्ध हुए थे. लेकिन आज दावा किया जा रहा है कि हिंदू हिंसक नहीं हो सकते. इसके पीछे क्या तर्क है कि एक खास धर्म हिंसा के लिए प्रेरित करता है और हिंदू धर्म नहीं.

चुनाव के बाद रिलीज होगी पीएम मोदी की बायोपिक

पीएम मोदी की बायोपिक ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ अब चुनाव नतीजों से ठीक एक दिन बाद यानी 24 मई को रिलीज होगी. इससे पहले चुनाव आयोग ने कहा था कि 19 मई यानी चुनाव की आखिरी तारीख तक यह फिल्म रिलीज नहीं हो सकती है. इससे चुनाव पर असर पड़ सकता है.

तेज प्रताप बोले, थक जाते हैं आजकल के नेता

लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव ने कहा कि आजकल के नेता कुछ ही रैलियां कर थक जाते हैं, जबकि लालू यादव एक दिन में लगभग 12 कार्यक्रमों में हिस्सा लेते थे.

ममता बनर्जी ने रद्द की रैलियां

फानी तूफान के पश्चिम बंगाल की ओर बढ़ने के चलते सीएम ममता बनर्जी ने अपनी रैलियां रद्द कर दी हैं. ममता बनर्जी खड़गपुर में कोस्टल बेल्ट के नजदीक रहकर पूरे हालात पर नजर रखेंगी. इसीलिए उन्होंने अपनी आज और कल होने वाली सभी रैलियों को रद्द कर दिया है.

मायावती बोलीं- ट्रंप ने बोले 10 हजार झूठ, मोदी जी के बारे में क्या खयाल है?

बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का जिक्र करते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की गलत बयानी को पकड़ने हेतु Fact Checker डाटा से वाशिंगटन पोस्ट अखबार ने रहस्योदघाटन किया है कि ट्रम्प ने 800 दिन में 10 हजार से अधिक बार झूठ व भ्रमित करने वाले दावे किए। यूएस मीडिया काफी सजग है परन्तु पीएम श्री मोदी के बारे में आपकी क्या राय है?’

रायबरेली में प्रियंका गांधी की जनसभा

  • अगर पीएम मोदी इतने बड़े राष्ट्रवादी हैं तो किसानों की समस्या हल करें
  • पाकिस्तान से देश को सुरक्षित तो रखते हैं, लेकिन किसान के खेत भी सुरक्षित रखिए
  • केंद्र सरकार सिर्फ प्रचार करने में जुटी है, अखबारों में बड़े-बड़े विज्ञापन देने में जुटी है

मांझी बोले, हम कहते हैं भाषाई आतंकवाद है

बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने कहा ‘हम कहते हैं भाषाई आतंकवाद है. जिस तरह से साध्वी प्रज्ञा बोलती है, एक हत्या के सिलसिले में जेल हो चुकी है, बीमारी के नाम पर बेल दिया गया है और वो चुनाव लड़ रही है. फिर गिरिराज सिंह भी कुछ न कुछ बोलते रहते हैं कि जो उनके अनुसार नहीं चलेगा उनको पाकिस्तान भेज दिया जाएगा. तो ये सभी आतंकवाद का पात्र है.’

अमित शाह ने की झारखंड की रैलियां रद्द

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने आज झारखंड में होने वाली तीन रैलियां रद्द कर दी हैं. राज्य में मौसम खराब होने के चलते शाह ने अपनी तीनों रैलियां रद्द की हैं.

राजस्थान के करौली में पीएम मोदी की रैली

बच्चों के गलत नारे लगाने पर प्रियंका की सफाई

प्रियंका गांधी ने उनके सामने बच्चों के गलत नारे लगाने पर जवाब दिया है. उन्होंने कहा, मैं जब बच्चों से मिलने उतरी तो उन्होंने कुछ नारे लगाए. जैसे ही उन्होंने नारे लगाए तो मैंने कहा कि गलत नारे मत लगाओ अच्छे नारे लगाओ. प्रियंका ने कहा कि नोटिस का जवाब देंगे. यूपी के अमेठी में प्रियंका गांधी के बच्चों से मिलने के दौरान एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें बच्चे कुछ गलत नारे लगाते दिख रहे थे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

तेज बहादुर यादव पर FIR

तेज बहादुर यादव के खिलाफ IPC की धारा 147 और धारा 188 के तहत मामला दर्ज हुआ है. उन पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने नामांकन स्थल पर अपने साथ नाजायज भीड़ जुटाई और नारेबाजी की. उनके खिलाफ 1 मई को शिकायत दी गई थी. इसके बाद वाराणसी के कैंट थाने में मामला दर्ज हुआ है.

AAP विधायक अनिल वाजपेयी BJP में शामिल

दिल्ली: गांधी नगर से आम आदमी पार्टी के विधायक अनिल वाजपेयी बीजेपी में हुए शामिल. इस दौरान केंद्रीय मंत्री विजय गोयल भी रहे मौजूद.

(फोटो: ANI)

हंसराज हंस ने कहा- केजरीवाल के खिलाफ करूंगा मानहानि का केस

बीजेपी उम्मीदवार हंसराज हंस को मुसलमान बताने पर उन्होंने पलटवार किया है. उन्होंने कहा, ‘झूठे आदमी ने फिर झूठ बोला. गंदगी की परिभाषा को उजागर करने वाले शख्सियत को देखना है तो वो केजरीवाल है. मानहानि का केस करेंगे और एससी-एसटी का एक्ट लगाएंगे.’

चुनाव का डेली डोजः लिंचिंग के अपराधियों की आर्थिक मदद क्यों?

लखनऊः अपनी मां और एसपी उम्मीदवार पूनम सिन्हा के लिए कैंपेनिंग करती सोनाक्षी सिन्हा

गहलोत ने कहा- परदे के पीछे न छिपे आरएसएस, सामने आए

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा है कि आरएसएस को अब बीजेपी को चुपचाप मदद करना छोड़ कर इसमें अपना विलय कर लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि लोगों को गुमराह करने के बजाय अब आरएसएस को सीधे राजनीति में उतरने की हिम्मत दिखानी चाहिए.

जयपुर में गहलोत ने कहा, मैं कोई राजनीतिक बयान नहीं दे रहा हूं. लेकिन हकीकत यही है कि आरएसएस के लोग ही फैसला कर रहे हैं कि कौन मंत्री बनेगा, कौन मुख्यमंत्री और कौन गवर्नर. यहां तक कि सरकार के अफसर भी आरएसएस ही तय कर रहा है. अच्छा ये है कि वे अब परदे से बाहर आकर चुनाव मैदान में उतरें.

राहुल-प्रियंका का हरियाणा दौरा शनिवार से होगा शुरू

राहुल और प्रियंका गांधी का हरियाणा का चुनावी दौरा शनिवार से शुरू होगा. राहुल गांधी शनिवार को गुरुग्राम में चुनावी रैली करेंगे. यहां से बीजेपी के राव इंद्रजीत सिंह के खिलाफ कांग्रेस के अजय सिंह यादव चुनाव लड़ रहे हैं. राव इंद्रजीत सिंह केंद्र में मंत्री हैं. गुरुग्राम के अलावा कांग्रेस की रैली महेंद्रगढ़ में भी होगी

मोदी ने किया कांग्रेस पर हमला, कहा- भारत अब स्नैक चार्मर का देश नहीं

पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर हमले करते हुए कहा कि वे ये भूल रहे हैं कि भारत अब स्नैक से आगे बढ़ कर माउस थाम कर आगे बढ़ रहा है. अब वो स्नैक चार्मर नहीं है, माउस-चार्मर है. अब वो कंप्यूटर का माउस चलाता है. पिछले दिनों प्रियंका गांधी ने रायबरेली में संपेरों से मुलाकात की थी. मोदी ने इसी पर तंज किया.

कांग्रेस ने कभी सेना की बहादुरी का श्रेय नहीं लिया

सीनियर कांग्रेस लीडर अहमद पटेल ने यूपीए सरकार में हुई सर्जिकल स्ट्राइक पर बीजेपी की टिप्पणी का जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी किसी भी कीमत पर चुनाव जीतना चाहती है. कांग्रेस ने न तो सर्जिकल स्ट्राइक का श्रेय लिया और न ही बांग्लादेश युद्ध में जीत का. बहादुरी का श्रेय तो सेना को मिलना चाहिए.

राहुल की अमेठी वालों से अपील, कहा-दोबारा जिताएं

कांग्रेस चीफ राहुल गांधी ने अमेठी के मतदाताओं को चिट्ठी लिख कर उन्हें दोबारा जिताने की अपील की है. वोटरों से भावुक अपील करते हुए उन्होंने लिखा है कि उनकी सीट पर विकास के काम में बीजेपी सरकार ने अड़ंगा लगाया. अपने 'अमेठी परिवार' के नाम लिखे पत्र में राहुल ने कहा है कि उन्हें मैदान में तन कर खड़े होने की ताकत यहां के लोगों से मिलता है.

अमित शाह को आचार संहिता के उल्लंघन मामले में चुनाव आयोग की क्लीनचिट

चुनाव आयोग ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को आचार संहित उल्लंघन मामले में क्लीनचिट दी है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने अमित शाह के खिलाफ चुनाव आयोग में आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत दर्ज कराई थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 03 May 2019,08:21 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT