advertisement
लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर हलचल तेज हो चुकी है. कहीं उम्मीदवारों का ऐलान तो कहीं सीटों पर माथापच्ची चल रही है. हर पार्टी चुनावी तैयारी में जुटने के लिए कमर कस रही है. किसने दिया क्या बयान, किसने छोड़ी पार्टी, किसका कट गया टिकट. यहां जानिए इस चुनावी समर का पूरा हाल.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज केरल के वायनाड से नामांकन दाखिल किया. अब राहुल गांधी और प्रियंका गांधी 2 किलोमीटर का एक रोड शो कर रहे हैं. इसके अलावा बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह तेलंगाना के वारंगल और करीमनगर में रैली करेंगे.
बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने सुल्तानपुर में एक रैली के दौरान मायावती पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सब लोग जानते हैं मायावती टिकट बेचती हैं. ये उन्हीं के पार्टी के लोग गर्व से बोलते हैं. उनके 77 घर हैं. उनके जानने वाले भी कहते हैं कि हमारी मयावती जी या तो हीरों में लेती हैं या पैसो में लेती हैं, लेकिन लेती हैं 15 करोड़ रुपये. उन्होंने कहा कि लोगों को 15 करोड़ में टिकट बेचे गए हैं.
लोकसभा चुनावों को लेकर चुनाव आयोग ने अभी तक कुल 377.511 करोड़ रुपये जब्त कर लिए हैं. इसके अलावा 157 करोड़ रुपये की शराब, 705 करोड़ रुपये का ड्रग्स और 312 करोड़ रुपये की अन्य धातु जब्त की गई हैं
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी केरल के वायनाड से आज सुबह 10:30 बजे अपना नामांकन भरेंगे. कुछ ही देर में राहुल गांधी यहां पहुंचेंगे. बताया जा रहा है कि नामांकन भरने के ठीक बाद राहुल गांधी यहां रोड शो भी करेंगे. इस दौरान प्रियंका गांधी भी उनके साथ मौजूद रहेंगी. इसके लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. उनके समर्थक पहले से ही नामांकन स्थल पर पहुंच चुके हैं.
कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने जम्मू-कश्मीर में कहा है कि धारा 370 यहां पिछले 70 साल से है और हमेशा रहेगी. उन्होंने कांग्रेस के मेनिफेस्टो में किए गए वादे का जिक्र करते हुए यह बात कही.
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी के वायनाड से चुनाव लड़ने पर कहा कि अमेठी के लोगों के सपोर्ट के चलते उन्होंने 15 साल तक सत्ता का मजा लिया. लेकिन अब कैसे वो किसी और जगह से नामांकन कर सकते हैं. यह अमेठी के लोगों का अपमान है, जिसे माफ नहीं किया जाएगा. स्मृति ईरानी राहुल गांधी के खिलाफ अमेठी से बीजेपी उम्मीदवार हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी केरल के वायनाड पहुंच चुके हैं. यहां राहुल गांधी अब से कुछ ही देर में अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इसके बाद राहुल और प्रियंका एक रोड शो भी करेंगे.
बॉलीवुड एक्टर राजपाल यादव दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शीला दीक्षित से मिलने पहुंचे. उन्होंने दिल्ली में शीला के आवास में उनसे मुलाकात की. जिसके बाद अब कयास लगाए जा रहे हैं कि वो जल्द कांग्रेस ज्वाइन कर सकते हैं. इससे पहले एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर भी कांग्रेस ज्वाइन कर चुकी हैं.
फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' की रिलीज का विवाद अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुका है. इसकी रिलीज डेट टालने को लेकर दायर की गई याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट अब 8 अप्रैल को सुनवाई करेगा.
राहुल गांधी ने केरल की वायनाड लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल कर लिया है. राहुल गांधी प्रियंका गांधी के साथ नामांकन करने पहुंचे. जहां उनके सैकड़ों समर्थक पहले से ही मौजूद थे. अब राहुल और प्रियंका दो किलोमीटर का एक रोड शो कर रहे हैं. इस रोड शो में भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और समर्थक नजर आ रहे हैं.
पूर्व राज्यसभा सांसद और कांग्रेस नेता आनंदन भास्कर रपोलू ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है. उन्होंने पिछले ही महीने कांग्रेस से इस्तीफा दिया था. केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा की मौजूदगी में उन्होंने पार्टी ज्वाइन की.
यूपी में चुनाव से ठीक पहले एक बड़ा फेरबदल देखा गया है. हाल ही में एसपी-बीएसपी गठबंधन को समर्थन देने और एसपी में शामिल हो चुके दल निषाद पार्टी ने अब पाला बदल लिया है. निषाद पार्टी का विलय अब बीजेपी में हो चुका है. जिसके बाद अब पार्टी के अध्यक्ष प्रवीण निषाद गोरखपुर से बीजेपी के लिए चुनाव लड़ेंगे.
राहुल गांधी के नामांकन दाखिल करने के बाद अब वो प्रियंका गांधी के साथ दो किलोमीटर लंबा एक रोड शो कर रहे हैं. इस रोड शो में कांग्रेस के सैकड़ों समर्थक भी जुटे हैं. राहुल और प्रियंका हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार करते दिखे.
पूर्वी यूपी कांग्रेस की कमान संभाल रहीं प्रियंका गांधी आज केरल के वायनाड के बाद गाजियाबाद में भी रोड शो करेंगी. प्रियंका यहां कांग्रेस उम्मीदवार डॉली शर्मा के लिए रोड शो करेंगी.
वायनाड में राहुल गांधी के रोड शो के दौरान कुछ पत्रकार घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि ट्रक की रेलिंग टूटने के चलते कुछ पत्रकार नीचे गिर गए. जिन्हें हल्की चोट आई हैं. इसके बाद राहुल गांधी ने खुद नीचे उतरकर पत्रकारों को एंबुलेंस तक पहुंचाया.
राहुल गांधी ने अपने रोड शो के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वो नॉर्थ और साउथ से चुनाव लड़कर देश को संदेश देना चाहते हैं कि पूरा देश एक है. उन्होंने कहा कि देश के इतिहास और संस्कृति पर हमला हो रहा है.
केरल के वायनाड से राहुल गांधी के नामांकन के बाद उनकी बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने लोगों से अपील की है. प्रियंका ने एक ट्वीट कर लिखा, मेरा भाई, मेरा सबसे सच्चा दोस्त और सबसे निडर व्यक्ति जिसे मैं जानती हूं. वायनाड उनका खयाल रखना, वो आपको निराश नहीं होने देंगे.
महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी को धारा 370 पर चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि, जिस दिन आप 370 को खत्म करोगे तो आप जम्मू-कश्मीर में एक पेशेवर बल की तरह होंगे. जिस तरह फिलिस्तीन पर इजराइल का कब्जा है उसी तरह जम्मू-कश्मीर में हिंदुस्तान का कब्जा होगा.
पश्चिम बंगाल की सीएम और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने पीएम मोदी से पूछा है कि लोग आखिर उनकी फिल्म क्यों देखें? उन्होंने कहा कि अगर लोगों को फिल्म देखनी है तो वो महात्मा गांधी, अंबेडकर की फिल्म देखेंगे मोदी की क्यों? उन्होंने भारत के लिए क्या योगदान दिया?
कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए 12 उम्मीदवारों की नई लिस्ट जारी की है. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुल को छिंदवाड़ा से टिकट दिया गया है.
केंद्रीय स्मृति ईरानी ने कहा, ‘राहुलजी ने आज तक किस का साथ निभाया? महागठबंधन ने उनका साथ छोड़ दिया, ममता जी उनको तवज्जो नहीं देती, आज लेफ्ट की पीठ पर छुरा घोंप दिया, जिन के सहारे वो सत्ता का सुख भोग चुके हैं, तो राहुल गांधी ना अपनों के हुए ना परायों के.
महाराष्ट्र के नागपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, ‘कांग्रेस पार्टी गरीबी पर सर्जिकल स्ट्राइक करने जा रही है.’
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 04 Apr 2019,07:31 AM IST