advertisement
लोकसभा चुनाव 2019 के बीच देश के सियासी गलियारों में तेज हलचल देखने को मिल रही है. इस दौरान राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी जारी है. ये दल अपने-अपने तरीकों से वोटरों को लुभाने में भी लगे हैं. ऐसे में इस लाइव ब्लॉग में आपको मिलेंगे देश की राजनीति से जुड़े पल-पल के अपडेट:
मध्य प्रदेश: भोपाल डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिसर ने बीजेपी उम्मीदवार प्रज्ञा सिंह ठाकुर को उनके खिलाफ एक शिकायत पर नोटिस भेजा है. प्रज्ञा के खिलाफ शिकायत थी कि उन्होंने चुनाव आयोग की तरफ से लगाए गए 3 दिन के बैन के दौरान चुनाव प्रचार किया.
ये भी देखें- मोदी सरकार ने युवाओं को जॉब सीकर नहीं, जॉब क्रिएटर बनायाःपंकज सिंह
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बवाना में किया रोड शो.
पश्चिम बंगाल: घाटल लोकसभा सीट से बीजेपी की उम्मीदवार भारती घोष ने टीएमसी कार्यकर्ताओं को दी धमकी, कहा- ''तुम लोगों को वोट ना देने के लिए धमका रहे हो. मैं तुम्हें तुम्हारे घरों से खींचकर कुत्तों की तरह मारूंगी. मैं तुम्हें पीटने के लिए उत्तर प्रदेश से हजार लोगों को बुलाऊंगी.''
बीएसपी चीफ मायावती ने कहा, ''हमने देश में, जनहित में खासकर बीजेपी-आरएसएस वादी ताकतों को कमजोर करने के लिए यूपी में अमेठी-रायबरेली लोकसभा सीटों को कांग्रेस पार्टी के लिए इसलिए छोड़ दिया ताकि इसके दोनों सर्वोच्च नेता दोनों सीटों से ही फिर से चुनाव लड़ें और इन दोनों सीटों में उलझकर ना रह जाएं. बीजेपी इसका फायदा यूपी के बाहर कुछ ज्यादा ना उठा ले. इसे खास ध्यान में रखकर ही, हमारे गठबंधन ने दोनों सीटें कांग्रेस के लिए छोड़ दी थीं. मुझे पूरी उम्मीद है कि हमारे गठबंधन का एक-एक वोट हर हालत में दोनों कांग्रेस नेताओं को मिलने वाला है.''
उत्तर प्रदेश के भदोही में रैली के दौरान बोले पीएम मोदी, ''हमारे देश में आजादी के बाद 4 तरह के राजनीतिक कल्चर चले, पहला- नामपंथी, दूसरा- वामपंथी, तीसरा- दाम और दमनपंथी और चौथा है जो हम लाए हैं - विकासपंथी.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को उनके ऊपर हुए हमले को लेकर कहा, '' मुझ पर हमला दिल्ली की जनता का अपमान है. पिछले 5 साल में यह मेरे ऊपर 9वां और सीएम बनने के बाद 5वां हमला है. मुझे नहीं लगता कि भारत के इतिहास में किसी भी सीएम पर इस तरह से हमले हुए होंगे. इस देश में सिर्फ दिल्ली का सीएम ही ऐसा सीएम है, जिसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी विपक्षी पार्टी बीजेपी के पास है.''
शनिवार को अपने ऊपर हुए हमले को लेकर बोले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, ''एक मनगढ़ंत कहानी चलाई जा रही है कि हमलावर व्यक्ति AAP कार्यकर्ता है, जो कि एकदम बेबुनियाद बात कही जा रही है दिल्ली पुलिस के द्वारा.’’ इसके साथ ही उन्होंने कहा, ''हमलावर की पत्नी ने कल कहा कि उसका पति मोदी जी के खिलाफ कुछ सुन नहीं सकता. ये हमला इसलिए करवाया गया ताकि मोदी के खिलाफ बोलने वाले डर जाएं. यह एक तानाशाह के लक्षण हैं. ''
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा, ''बीजेपी कार्यकर्ता अपने उम्मीदवारों के नाम पर नहीं, बल्कि नरेंद्र मोदी के नाम पर वोट मांगते हैं. नरेंद्र मोदी खुद अपने नाम पर वोट नहीं मांगते, वह सैन्य बलों की वीरता के नाम पर वोट मांगते हैं.''
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल बोले, ''मेरी जान इस देश के लिए चली जाए, कोई बात नहीं. लेकिन जब तक जिंदा हूं, दिल्ली की शिक्षा, स्वास्थ व्यवस्था को आगे बढ़ाता रहूंगा.''
पंजाब: गुरुदासपुर लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार सनी देओल ने किया रोड शो.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को चक्रवाती तूफान 'फानी' को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बात करने की कोशिश की थी. हालांकि यह बात नहीं हो पाई क्योंकि मुख्यमंत्री की तरफ से कोई जवाब नहीं आया. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, सरकार के एक शीर्ष अधिकारी ने यह बात कही है.
इस अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री ने बाद में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी से बात की थी. अधिकारी ने कहा, ''प्रधानमंत्री के स्टाफ ने दो बार पीएम मोदी की बातचीत मुख्यमंत्री (ममता बनर्जी) से फोन पर कराने की कोशिश की. दोनों बार स्टाफ से कहा गया कि मुख्यमंत्री की ओर से फोन किया जाएगा. एक बार उनसे कहा गया कि मुख्यमंत्री यात्रा पर हैं.'' इससे पहले तृणमूल कांग्रेस ने पीएम मोदी पर ममता से फानी की स्थिति ना जानने का आरोप लगाकर हमला बोला था.
पीएम नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के सागर में कांग्रेस पर जम कर हमला बोला। पीएम ने कहा कि राहुल गांधी को पीएम पद के लिए तैयार करने के लिए कांग्रेस ने देश पर 10 साल तक एक्टिंग प्रधानमंत्री थोपा था.
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि 1977 के बाद ये पहली बार है जब मौजूदा सरकार को दोबारा चुनने के लिए वोटिंग हो रही है.
कांग्रेस के सीनियर नेता शकील अहमद को पार्टी ने मधुबनी लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने की वजह से पार्टी से बर्खास्त कर दिया है. शकील अहमद के साथ पार्टी ने मधुबनी के बेनीपट्टी से विधायक भावना झा को भी पार्टी से सस्पेंड किया है. दोनों को ही कांग्रेस ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते सस्पेंड किया है.
चुनाव आयोग ने रमजान के दिनों में वोटिंग की टाइमिंग को 7 बजे की जगह 4:30 या 5 बजे करने वाली एक याचिका खारिज कर दी है. चुनाव आयोग ने कहा है लोकसभा चुनाव के पांचवें, छठें और सातवें चरण के मतदान के लिए समय बदलना मुमकिन नहीं है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 05 May 2019,10:23 AM IST