Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019चुनाव 2019| छिंदवाड़ा समेत 24 सीटों पर BJP ने घोषित किए उम्मीदवार

चुनाव 2019| छिंदवाड़ा समेत 24 सीटों पर BJP ने घोषित किए उम्मीदवार

आज दिनभर की चुनाव से जुड़ी हर खबर

क्विंट हिंदी
चुनाव
Updated:
पीएम मोदी और अमित शाह
i
पीएम मोदी और अमित शाह
(फाइल फोटोः PTI)

advertisement

लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर हलचल तेज हो चुकी है. कहीं उम्मीदवारों का ऐलान तो कहीं सीटों पर माथापच्ची चल रही है. हर पार्टी चुनावी तैयारी में जुटने के लिए कमर कस रही है. किसने दिया क्या बयान, किसने छोड़ी पार्टी, किसका कट गया टिकट. यहां जानिए इस चुनावी समर का पूरा हाल.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

बीजेपी ने की 24 कैंडिडेट्स की घोषणा, छिंदवाड़ा में नुकलनाथ को टक्कर देंगे नथ्थन शाह

बीजेपी ने 2019 चुनावों के लिए 24 कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी की है. इसमें हरियाणा से 8, मध्यप्रदेश और झारखंड से तीन-तीन, राजस्थान और उत्तरप्रदेश से चार-चार, बंगाल और ओडिशा से एक-एक नाम शामिल है.

बीजेपी ने मध्यप्रदेश की छिंदवाड़ा सीट से नकुलनाथ के खिलाफ नथ्थन शाह को टिकट दिया है. बता दें छिंदवाड़ा सीट का प्रतिनिधित्व मौजूदा मुख्यमंत्री कमलनाथ करते थे.

वहीं छिंदवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में कमलनाथ को टक्कर देने बीजेपी से विवेक शाहू मैदान में होंगे.


लिस्ट में ओडिशा की दो सीटों, मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश की एक सीट से विधानसभा उपचुनाव के लिए भी कैंडिडेट्स के नाम शामिल हैं.

'चुनाव का डेली डोज' में देखिए इलेक्शन 2019 से जुड़ी आज की खबरें

कांग्रेस के टिकट पर पटना साहिब से चुनाव लड़ेंगे शत्रुघ्न सिन्हा

छत्तीसगढ़ के बालोद से पीएम मोदी की रैली LIVE

बीजेपी कैंडिडेट को बड़े अंतर से हराएंगे : डिंपल यादव

कन्नौज से समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार डिंपल यादव ने कहा कि वह बड़े अंतर से बीजेपी के उम्मीदवार को हराएंगी. पर्चा दाखिल करने से पहले उन्होंने कहा कि एसपी और बीएसपी के गठबंधन ने इसे बहुत मजबूत बना दिया. इसलिए बीजेपी कैंडिडेट की बड़ी हार होगी. बीजेपी ने अपने वादों को पूरा नहीं किया और लोगों का ध्यान असली मुद्दो से भटका रही है. बीजेपी देश की सेना का इस्तेमाल कर रही है. बीजेपी की सरकार नाकाम हो चुकी है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

PM मोदी की Odisha के सोनपुर में रैली LIVE

शत्रुघ्न सिन्हा ने BJP छोड़ कांग्रेस ज्वॉइन की

इंडियन यूनियन ऑफ मुस्लिम लीग CM योगी के बयान की शिकायत करने चुनाव आयोग पहुंची

इंडियन यूनियन ऑफ मुस्लिम लीग योगी आदित्यनाथ के “मुस्लिम लीग वायरस है और कांग्रेस

पीएम मोदी ने कहा, बीजेपी न परिवार से बनी है और न पैसे से

पीएम नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के सुंदरगढ़ की रैली में कहा कि बीजेपी ना परिवार से बनी है और ना ही कोई बाहरी विचारधारा से बनी है. उन्होंने लोगों से पूछा क्या पार्टियां पैसे से बनी है या पार्टी कार्यकर्ताओं के पसीने से बनी है.

चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव को कुछ ट्रांसफर और पोस्टिंग का आदेश दिया

चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव को पत्र लिखा कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के एडीजी डॉ. राजेश कुमार को कोलकाता का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया है, जबकि एडीजी और आईजीपी नटराजन रमेश बाबू को बिधाननगर का पुलिस आयुक्त बनाया है.

'मोदी की सेना' वाले बयान पर चुनाव आयोग की CM योगी आदित्यनाथ को हिदायत

चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘मोदी की सेना’ वाले बयान पर नाराजगी जताई है. साथ ही चुनाव आयोग ने उन्हें भविष्य में सावधान रहने के लिए कहा है.

Published: 06 Apr 2019,07:36 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT