advertisement
लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर हलचल तेज हो चुकी है. कहीं उम्मीदवारों का ऐलान तो कहीं सीटों पर माथापच्ची चल रही है. हर पार्टी चुनावी तैयारी में जुटने के लिए कमर कस रही है. किसने दिया क्या बयान, किसने छोड़ी पार्टी, किसका कट गया टिकट. यहां जानिए इस चुनावी समर का पूरा हाल.
पीएम मोदी ने आज पश्चिम बंगाल के कूच बिहार में चुनावी रैली को संबोधित किया. इसके बाद पीएम त्रिपुरा और मणिपुर में भी चुनावी रैली करेंगे. वहीं बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आज ओडिशा और महाराष्ट्र में होंगे. कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए अपना कैंपेन लॉन्च किया है. जिसकी टैगलाइन ‘अब होगा न्याय’ रखी गई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
बीजेपी ने ओडिशा के लिए अपना मेनिफेस्टो जारी किया है. इसे बीजेपी ने संकल्प पत्र का नाम दिया है. अमित शाह ने इस मौके पर कहा कि मेनिफेस्टो 9 बिंदुओं पर आधारित है. नए ओडिशा के लिए ये 9 बिंदु विकास का विजन हैं.
कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए अपना इलेक्शन कैंपेन लॉन्च किया है. इस कैंपेन की टैग लाइन ‘अब होगा न्याय’ रखी गई है. कांग्रेस के इलेक्शन कैंपेन की खास बातें -
चुनाव आयोग के ऐतराज के बाद कांग्रेस ने अपने चुनावी गाने से कुछ लाइनें हटा दी हैं. कांग्रेस के इलेक्शन कैंपेन के लिए बनाए गए गाने की कुछ लाइनों पर चुनाव आयोग ने आपत्ति जताई थी, जिसके बाद कांग्रेस ने इन्हें हटाने का फैसला लिया.
प्रियंका गांधी ने ओले गिरने से फसलों को हुए नुकसान पर दुख जाता है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘बेमौसम बारिश व भारी ओलावृष्टि के चलते उत्तर प्रदेश के मेरे किसान भाइयों की हजारों एकड़ फसल चौपट हो चुकी है. फसल पकने के समय इस प्राकृतिक आपदा के कारण मेरे किसान भाईयों का बहुत नुकसान हुआ है. दुख की इस घड़ी में मैं आपके साथ हूं.’
कांग्रेस ने ओडिशा में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए नई लिस्ट जारी की है. इस जारी लिस्ट में कुल 9 उम्मीदवारों का नाम शामिल है.
32 बार चुनाव लड़ चुके ओडिशा के श्याम बाबू सुबुधी एक बार फिर लोकसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. 84 साल के श्याम बाबू का कहना है कि मैं खुद के लिए ट्रेन और बसों में प्रचार कर रहा हूं. मुझे फर्क नहीं पड़ता कि मैं हारूं या जीतूं, लेकिन मैं लड़ता रहूंगा.
प्रियंका गांधी ने देशभक्ति के मुद्दे पर बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी नेता देशभक्त होते तो वो राजीव गांधी और इंदिरा गांधी का सम्मान भी करते. प्रियंका ने यूपी के जहानाबाद में एक रैली के दौरान ये कहा.
उत्तर प्रदेश में बने एसपी-बीएसपी और आरएलडी गठबंधन की आज साझा रैली होगी. यूपी के देवबंद में एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव और बीएसपी सुप्रीमो मायावती रैली को संबोधित करेंगी. गठबंधन के बाद इन तीनों दलों की यूपी में यह पहली रैली होगी.
Published: 07 Apr 2019,07:34 AM IST