मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019चुनाव 2019| कांग्रेस चाहती है मध्यम वर्ग पर ज्यादा टैक्स लगे: PM 

चुनाव 2019| कांग्रेस चाहती है मध्यम वर्ग पर ज्यादा टैक्स लगे: PM 

आज दिनभर की चुनाव से जुड़ी हर खबर

क्विंट हिंदी
चुनाव
Updated:
(फोटो:Twitter)
i
null
(फोटो:Twitter)

advertisement

लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर हलचल तेज हो चुकी है. कहीं उम्मीदवारों का ऐलान तो कहीं सीटों पर माथापच्ची चल रही है. हर पार्टी चुनावी तैयारी में जुटने के लिए कमर कस रही है. किसने दिया क्या बयान, किसने छोड़ी पार्टी, किसका कट गया टिकट. यहां जानिए इस चुनावी समर का पूरा हाल.

पीएम मोदी ने आज पश्चिम बंगाल के कूच बिहार में चुनावी रैली को संबोधित किया. इसके बाद पीएम त्रिपुरा और मणिपुर में भी चुनावी रैली करेंगे. वहीं बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आज ओडिशा और महाराष्ट्र में होंगे. कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए अपना कैंपेन लॉन्च किया है. जिसकी टैगलाइन ‘अब होगा न्याय’ रखी गई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

त्रिपुरा के उदयपुर से पीएम मोदी LIVE

  • वामदल जब सत्ता में होते हैं तो राजनीतिक हिंसा और बदले की सीमा लांघ जाते हैं
  • कांग्रेस समेत कुछ दल कहने लगे हैं कि मध्यम वर्ग पर और ज्यादा टैक्स लगाना चाहिए
  • चौकीदार पहरेदारी करते समय जागते रहो भी कहता है, मैं भी आपको जागरुक कर रहा हूं इन लोगों से सावधान रहिए
  • कांग्रेस ने 50-60 पेज का ढकोसला पत्र जारी किया

बीजेपी ने ओडिशा के लिए जारी किया घोषणा पत्र

बीजेपी ने ओडिशा के लिए अपना मेनिफेस्टो जारी किया है. इसे बीजेपी ने संकल्प पत्र का नाम दिया है. अमित शाह ने इस मौके पर कहा कि मेनिफेस्टो 9 बिंदुओं पर आधारित है. नए ओडिशा के लिए ये 9 बिंदु विकास का विजन हैं.

2019 लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का कैंपेन लॉन्च

कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए अपना इलेक्शन कैंपेन लॉन्च किया है. इस कैंपेन की टैग लाइन ‘अब होगा न्याय’ रखी गई है. कांग्रेस के इलेक्शन कैंपेन की खास बातें -

  • गाने के बोल- 'मैं ही तो हिंदुस्तान हूं, अब होगा न्याय'
  • जावेद अख्तर ने लिखा कांग्रेस का इलेक्शन कैंपेन सॉन्ग
  • शहरों का नाम बदलने का जिक्र
  • किसान, नौजवान और रोजगार का जिक्र
  • गरीबी पे वार- 72 हजार, महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण, सरकारी अस्पताल होंगे बेहतर, एक सरल जीएसटी

चुनाव आयोग के ऐतराज के बाद कांग्रेस ने चुनावी गाने से हटाई लाइन

चुनाव आयोग के ऐतराज के बाद कांग्रेस ने अपने चुनावी गाने से कुछ लाइनें हटा दी हैं. कांग्रेस के इलेक्शन कैंपेन के लिए बनाए गए गाने की कुछ लाइनों पर चुनाव आयोग ने आपत्ति जताई थी, जिसके बाद कांग्रेस ने इन्हें हटाने का फैसला लिया.

ओले गिरने से हुए फसलों के नुकसान पर प्रियंका ने जताया दुख

प्रियंका गांधी ने ओले गिरने से फसलों को हुए नुकसान पर दुख जाता है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘बेमौसम बारिश व भारी ओलावृष्टि के चलते उत्तर प्रदेश के मेरे किसान भाइयों की हजारों एकड़ फसल चौपट हो चुकी है. फसल पकने के समय इस प्राकृतिक आपदा के कारण मेरे किसान भाईयों का बहुत नुकसान हुआ है. दुख की इस घड़ी में मैं आपके साथ हूं.’

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पीएम मोदी बोले, दीदी भारत में दो पीएम चाहती हैं

  • दीदी आज उन लोगों का साथ दे रही है जो भारत में दो प्रधानमंत्री चाहते हैं
  • दीदी ने मोदी विरोध में ऐसे साथियों पर भी चुप्पी साध ली, जो आराजकता फैला सकते हैं
  • दीदी और उसके साथियों ने लोगों की आस्था पर भी स्पीड ब्रेकर लगाने का काम किया
  • गरीबों को लूटने वाले का हिसाब करेगा चौकीदार
  • एनआरसी पर भी ब्रेक लगाने की कोशिश की गई, लेकिन वहां भी हार गईं

ओडिशा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की लिस्ट

कांग्रेस ने ओडिशा में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए नई लिस्ट जारी की है. इस जारी लिस्ट में कुल 9 उम्मीदवारों का नाम शामिल है.

पश्चिम बंगाल के कूच बिहार से पीएम मोदी LIVE

  • दीदी बच्चों की तरह कहती है मेरी गली से गुजरना मैं तुझे देख लूंगा
  • पश्चिम बंगाल की स्पीड ब्रेकर दीदी चैन से सो नहीं पा रही है, अपने अफसरों पर गुस्सा निकाल रही है
  • पश्चिम बंगाल ने ठान लिया है कि दीदी के शिकंजे से आजाद होना है
  • आतंकियों को घर में घुसकर मारना मुमकिन हुआ है, नामुमकिन को मुमकिन मोदी ने नहीं बनाया आपने बनाया है
  • पाकिस्तान आए दिन धमकियां देता था और दिल्ली में बैठी सरकार हिल जाती थी
  • अब चौकीदार के आने से कोई नहीं डरता है, आतंक के आकाओं को घर में घुसकर मारा जाता है

फिर चुनावी मैदान में उतरे 32 बार चुनाव लड़ चुके श्याम बाबू

32 बार चुनाव लड़ चुके ओडिशा के श्याम बाबू सुबुधी एक बार फिर लोकसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. 84 साल के श्याम बाबू का कहना है कि मैं खुद के लिए ट्रेन और बसों में प्रचार कर रहा हूं. मुझे फर्क नहीं पड़ता कि मैं हारूं या जीतूं, लेकिन मैं लड़ता रहूंगा.

प्रियंका बोलीं, बीजेपी करे इंदिरा और राजीव गांधी का सम्मान

प्रियंका गांधी ने देशभक्ति के मुद्दे पर बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी नेता देशभक्त होते तो वो राजीव गांधी और इंदिरा गांधी का सम्मान भी करते. प्रियंका ने यूपी के जहानाबाद में एक रैली के दौरान ये कहा.

यूपी गठबंधन की देवबंद में रैली

उत्तर प्रदेश में बने एसपी-बीएसपी और आरएलडी गठबंधन की आज साझा रैली होगी. यूपी के देवबंद में एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव और बीएसपी सुप्रीमो मायावती रैली को संबोधित करेंगी. गठबंधन के बाद इन तीनों दलों की यूपी में यह पहली रैली होगी.

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 07 Apr 2019,07:34 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT