advertisement
लोकसभा चुनाव 2019 के बीच देश के सियासी गलियारों में तेज हलचल देखने को मिल रही है. इस दौरान राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी जारी है. ये दल अपने-अपने तरीकों से वोटरों को लुभाने में भी लगे हैं. ऐसे में इस लाइव ब्लॉग में आपको मिलेंगे देश की राजनीति से जुड़े पल-पल के अपडेट:
सुप्रीम कोर्ट में ईवीएम के 50 प्रतिशत नतीजों के वीवीपैट से मिलान पर आज सुनवाई होगी. इसके लिए कुल 21 विपक्षी दलों ने सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल की है. सुप्रीम कोर्ट ने अपनी पिछली सुनवाई में कहा था कि हर विधानसभा क्षेत्र के 5 पोलिंग बूथों के नतीजे वीवीपैट से मिलाए जाएं.
कांग्रेस नेता और भोपाल से लोकसभा उम्मीदवार दिग्विजय सिंह ने शिवराज सिंह चौहान के उस बयान का जवाब दिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि दिग्विजय सिंह का नाम मेरे मुंह से नहीं निकलना चाहिए नहीं तो नहाना पड़ेगा. दिग्विजय ने कहा, मेरा नाम लेकर तो नहाना पड़ता है, लेकिन प्रज्ञा ठाकुर का प्रचार करने के बाद तो उन्हें नहाना नहीं पड़ता.
पंजाब के चंडीगढ़ से बीजेपी उम्मीदवार किरण खेर के पति अनुपम खेर की रैली बीजेपी को रद्द करनी पड़ी. बताया जा रहा है कि इस रैली के लिए भीड़ नहीं जुट पाई, जिसके बाद रैली को रद्द करना पड़ा. पार्टी ने अंतिम पलों में ये रैली रद्द करने का फैसला लिया.
वीवीपैट मामले में विपक्षी दलों की तरफ से दायर की गई पुनर्विचार याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि एक ही मामले पर बार-बार सुनवाई नहीं हो सकती है. विपक्षी दलों ने 50 प्रतिशत ईवीएम नतीजों के मिलान वीवीपैट से करवाने की मांग की थी. इस मामले पर पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुना दिया था और कहा था कि अब हर विधानसभा क्षेत्र में 5 पोलिंग बूथों पर वीवीपैट का मिलान होगा.
पीएम मोदी को आचार संहिता की शिकायतों में अब दो और क्लीन चिट मिली हैं. पीएम को क्लीन चिट का यह आंकड़ा अब 9 तक पहुंच चुका है. इससे पहले पीएम मोदी को 7 मामलों में चुनाव आयोग की तरफ से क्लीन चिट मिल चुकी है.
मध्य प्रदेश में बीजेपी शासन के दौरान मंत्री का दर्जा पाए कंप्यूटर बाबा अब कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह के लिए प्रचार कर रहे हैं. उन्होंने अपने कई साथी बाबाओं के साथ मिलकर कांग्रेस उम्मीदवारों की जीत के लिए हठयोग किया. उन्होंने कहा, बीजेपी सरकार पांच साल में राम मंदिर नहीं बना पाई, अब राम मंदिर नहीं तो मोदी नहीं.
अमित शाह ने पश्चिम बंगाल में अपनी एक चुनावी रैली के दौरान ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला. उन्होंन कहा, ममता दीदी ने कहा कि वो मोदी जी को पीएम नहीं मानती हैं, जिन्हें संवैधानिक तरीके से लोगों ने देश का पीएम बनाया है. आपके ना मानने से कुछ नहीं होता है और पांच साल की तैयारी कर लो मोदी जी फिर से पीएम बनने जा रहे हैं.
प्रियंका गांधी ने अंबाला में अपनी एक चुनावी रैली में कहा कि चुनाव प्रचार में बीजेपी नेता कहीं भी ये नहीं कहते कि उन्होंने जो वादे किए वो पूरे हुए या नहीं. कभी शहीदों के नाम पर वोट मांगते हैं, तो कभी मेरे परिवार के शहीद सदस्यों का अपमान करते हैं.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. योगी ने दिल्ली के मंडावली में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘कांग्रेस पूरी तरह से फेल हो चुकी है. शहजादे पहले से ही फेल थे, इसलिए वह शहजादी को लेकर आए. वह अमेठी के बच्चों को गाली देना सिखा रहीं हैं, वो इटली जाएं और वहां के बच्चों को ये अभद्र भाषा सिखाएं.’
बीजेपी के सेक्रेटरी राम माधव ने कांग्रेस नेता शशि थरूर पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा, ‘‘पड़ोसी देशों के लिए उनका प्यार और हमारे नेताओं के लिए उनकी नफरत जगजाहिर है. वो हमारे नेताओं को चुनिंदा गालियां देते हैं और सीमापार के लोगों के लिए उनके दिल में प्यार भरा हुआ है.’’
पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में ममता बनर्जी ने एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मेरे लिए पैसे कोई मायने नहीं रखते. पीएम मोदी यहां आते हैं और मुझपर टोलाबाज होने का आरोप लगाते हैं. मैं तो उनको लोकतंत्र का थप्पड़ मारना चाहती थी.’’
पूर्व मिदनापुर में पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलिप घोष और हिमंता बिस्वा सर्मा के काफिले पर हमला हुआ है. बीजेपी नेताओं ने इस हमले के लिए टीएमसी को दोषी ठहराया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 07 May 2019,08:38 AM IST