advertisement
लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर हलचल तेज हो चुकी है. कहीं उम्मीदवारों का ऐलान तो कहीं सीटों पर माथापच्ची चल रही है. हर पार्टी चुनावी तैयारी में जुटने के लिए कमर कस रही है. किसने दिया क्या बयान, किसने छोड़ी पार्टी, किसका कट गया टिकट. यहां जानिए इस चुनावी समर का पूरा हाल.
आज पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है. पहले चरण के लिए 11 अप्रैल को वोटिंग होनी है, इसलिए आज शाम तक प्रचार थम जाएगा. प्रचार के आखिरी दिन पीएम मोदी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और अमित शाह रैलियां और रोड शो करेंगे.
हर रोज का चुनावी डोज यहबां मिलेगा
लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज प्रचार थम जाएगा. 11 अप्रैल को पहले चरण के लिए वोटिंग होनी है. ऐसे में आज शाम तक राजनीतिक प्रचार थम जाएगा.
आज पहले चरण के चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है, ऐसे में हर पार्टी के नेताओं ने रैलियों के लिए कमर कस ली है. पीएम मोदी से लेकर राहुल गांधी तक आज कई रैलियों को संबोधित करेंगे और अपनी पार्टी के लिए वोट मांगेंगे. जानिए कौन कहां करेगा रैली -
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी के मेनिफेस्टो को एक बंद कमरे में बनाया गया बताया. उन्होंने कहा, कांग्रेस मेनिफेस्टो चर्चा के बाद तैयार हुआ, जो करोड़ों लोगों की आवाज है. लेकिन बीजेपी का मेनिफेस्टो एक बंद कमरे में तैयार किया गया. यह एक आदमी की आवाज है. यह घमंड से भरा हुआ है.
बेगूसराय से सीपीआई के उम्मीदवार कन्हैया कुमार आज लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन करेंगे. कन्हैया बेगूसराय में बीजेपी उम्मीदवार गिरिराज सिंह को टक्कर दे रहे हैं.
बहुजन समाजवादी पार्टी (बीएसपी) ने लोकसभा चुनावों के लिए अपनी नई लिस्ट जारी की है. बीएसपी की यूपी के लिए यह तीसरी लिस्ट जारी हुई है. इस लिस्ट में कुल पांच उम्मीदवारों का नाम शामिल है.
उन्नाव से बीजेपी के लोकसभा उम्मीदवार साक्षी महाराज पर केस दर्ज हुआ है. उन पर चुनावी आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप है. चुनाव आयोग की शिकायत के बाद उन पर मामला दर्ज हुआ है.
राहुल गांधी के बीजेपी मेनिफेस्टो पर दिए गए बयान के बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का बयान आया है. उन्होंने कहा है कि उनकी कार्यक्षमता पर सवाल खड़े होते हैं क्योंकि देश को अमेठी की हालत पता है. एक तरफ ऐसी सरकार है जो नए भारत के लिए अपने वादों को पूरा करने में सक्षम है, तो दूसरी तरफ एक ऐसा व्यक्ति है जो सिर्फ घोषणाओं तक सीमित रहता है.
मध्य प्रदेश में चल रही इनकम टैक्स की रेड के बाद अब चुनाव आयोग ने सीबीडीटी चेयरमैन को बातचीत के लिए बुलााया है. उनसे इस छापेमारी के बारे में चुनाव आयोग पूछताछ करेगा. सीबीडीटी आयोग को रेड में बरामद हुई रकम और अन्य चीजों की जानकारी देगा. बता दें कि पिछले तीन दिनों से इनकम टैक्स डिपार्टमेंट मध्य प्रदेश सरकार से जुड़े कुछ लोगों पर छापेमारी कर रहा है. चुनावी माहौल में हो रही इस छापेमारी पर चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया है.
लातूर में क्या बोले पीएम मोदी -
बेगूसराय से लोकसभा उम्मीदवार कन्हैया कुमार ने अपना नामांकन दाखिल किया है. उन्होंने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल किया. कन्हैया बीजेपी उम्मीदवार गिरिराज सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं.
कपिल सिब्बल ने बीजेपी पर लगाए बड़े आरोप
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि पीएम मोदी भ्रष्टाचार पर बहस करने से डरते हैं. उन्होंने अपने ट्वीट में बहस के कुछ विकल्प भी दिए. उन्होंने राफेल और अनिल अंबानी, नीरव मोदी, अमित शाह और नोटबंदी पर बहस के लिए पीएम को चुनौती दी है.
कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने एक ट्वीट कर लिखा, ‘मोदी जी के सभी भाषणों से पहले, न्यूज चैनलों को सूचना दिखा देनी चाहिए, इनकी सभी बातें काल्पनिक हैं, इनका देश के विकास से, किसी व्यक्ति या योजना से कोई संबंध नहीं है.’
राजनाथ सिंह ने न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में कहा कि नौकरियों का कोई भी नंबर नहीं दिया जा सकता है. उन्होंने कहा जो भी नौकरियों का नंबर देते हैं वो कभी सही नहीं होता है. हालांकि पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने हर साल 2 करोड़ नौकरियों का वादा किया था.
कर्नाटक के चित्रदुर्ग में पीएम ने कहा, ‘हमने पाकिस्तान में आतंक पर हमला किया, लेकिन भारत में कुछ लोगों ने दर्द महसूस किया. यहां के सीएम एक कदम आगे निकल गए, उन्होंने कहा कि हमारे बलों की वीरता की बात नहीं की जानी चाहिए, इससे उनके वोट बैंक को नुकसान होता है. मैं उनसे पूछना चाहता हूं, आपका वोट बैंक भारत में है या पाकिस्तान में है?’
कर्नाटक के चित्रदुर्ग में पीएम मोदी ने कहा, “मजबूर सरकार कैसी होती है ये आप यहां पर देख रहे हैं, कर्नाटक की सरकार कौन चला रहा है, ये किसी को अंदाजा नहीं है. क्योंकि दोनों हारे हुए दल सिर्फ सत्ता के लिए, स्वार्थ के लिए साथ आए हैं, इसलिए एक दूसरे को संभालने में ही लगे हुए हैं.”
बिहार के गया में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, ‘हम लोग ‘न्याय’ योजना का पैसा डालकर ‘मेक इन गया’, ‘मेक इन बिहार’ करके दिखाएंगे. मेक इन बिहार, मेक इन राजस्थान, मेक इन यूपी, मेक इन केरल, मेक इन कर्नाटक, सबको जोड़कर ‘मेक इन इंडिया’ बनता है मोदी जी.’
तमिलनाडु के कोयंबटूर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘आपके अपने शहर ने फरवरी 1998 में एक घातक आतंकी हमला देखा. उस वक्त केंद्र की कांग्रेस सरकार और राज्य की DMK सरकार ने कमजोर तरीके से कार्रवाई की. आज का भारत अलग है. जो भी भारत पर हमला करने की हिम्मत करेगा, उसे कड़ी प्रतिक्रिया मिलेगी. हम उन्हें उसी भाषा में ब्याज के साथ जवाब देंगे.’
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी फतेहपुर सीकरी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 13 अप्रैल को फिल्म स्टार और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर के साथ 87 किलोमीटर लंबा रोडशो करेंगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 09 Apr 2019,07:36 AM IST