मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019चुनाव 2019| फतेहपुर सीकरी में 13 अप्रैल को प्रियंका गांधी का रोडशो

चुनाव 2019| फतेहपुर सीकरी में 13 अप्रैल को प्रियंका गांधी का रोडशो

आज दिनभर की चुनाव से जुड़ी हर खबर

क्विंट हिंदी
चुनाव
Updated:
(फोटोः PTI)
i
null
(फोटोः PTI)

advertisement

लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर हलचल तेज हो चुकी है. कहीं उम्मीदवारों का ऐलान तो कहीं सीटों पर माथापच्ची चल रही है. हर पार्टी चुनावी तैयारी में जुटने के लिए कमर कस रही है. किसने दिया क्या बयान, किसने छोड़ी पार्टी, किसका कट गया टिकट. यहां जानिए इस चुनावी समर का पूरा हाल.

आज पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है. पहले चरण के लिए 11 अप्रैल को वोटिंग होनी है, इसलिए आज शाम तक प्रचार थम जाएगा. प्रचार के आखिरी दिन पीएम मोदी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और अमित शाह रैलियां और रोड शो करेंगे.

हर रोज का चुनावी डोज यहबां मिलेगा

आज थम जाएगा पहले चरण का चुनावी प्रचार

लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज प्रचार थम जाएगा. 11 अप्रैल को पहले चरण के लिए वोटिंग होनी है. ऐसे में आज शाम तक राजनीतिक प्रचार थम जाएगा.

आज चलेगा रैलियों का दौर

आज पहले चरण के चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है, ऐसे में हर पार्टी के नेताओं ने रैलियों के लिए कमर कस ली है. पीएम मोदी से लेकर राहुल गांधी तक आज कई रैलियों को संबोधित करेंगे और अपनी पार्टी के लिए वोट मांगेंगे. जानिए कौन कहां करेगा रैली -

  • लातूर के औसा में अमित शाह और उद्धव ठाकरे की रैली
  • पीएम नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र के लातूर, कर्नाटक के चित्रदुर्ग और मैसूर, तमिलनाडु के कोयंबटूर में रैली करेंगे
  • अमित शाह तेलंगाना, महाराष्ट्र और ओडिशा में चुनावी रैली करेंगे
  • राहुल गांधी असम के पंचग्राम और बिहार के गया में रैली को संबोधित करेंगे
  • सहारनपुर में प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य एक रोड शो करेंगे

राहुल गांधी बोले, बीजेपी का मेनिफेस्टो एक आदमी की आवाज

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी के मेनिफेस्टो को एक बंद कमरे में बनाया गया बताया. उन्होंने कहा, कांग्रेस मेनिफेस्टो चर्चा के बाद तैयार हुआ, जो करोड़ों लोगों की आवाज है. लेकिन बीजेपी का मेनिफेस्टो एक बंद कमरे में तैयार किया गया. यह एक आदमी की आवाज है. यह घमंड से भरा हुआ है.

कन्हैया कुमार करेंगे नामांकन

बेगूसराय से सीपीआई के उम्मीदवार कन्हैया कुमार आज लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन करेंगे. कन्हैया बेगूसराय में बीजेपी उम्मीदवार गिरिराज सिंह को टक्कर दे रहे हैं.

बीएसपी ने जारी की 5 उम्मीदवारों की लिस्ट

बहुजन समाजवादी पार्टी (बीएसपी) ने लोकसभा चुनावों के लिए अपनी नई लिस्ट जारी की है. बीएसपी की यूपी के लिए यह तीसरी लिस्ट जारी हुई है. इस लिस्ट में कुल पांच उम्मीदवारों का नाम शामिल है.

साक्षी महाराज पर केस दर्ज

उन्नाव से बीजेपी के लोकसभा उम्मीदवार साक्षी महाराज पर केस दर्ज हुआ है. उन पर चुनावी आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप है. चुनाव आयोग की शिकायत के बाद उन पर मामला दर्ज हुआ है.

स्मृति ईरानी ने कहा, वादों को पूरा करने के लिए सक्षम है सरकार

राहुल गांधी के बीजेपी मेनिफेस्टो पर दिए गए बयान के बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का बयान आया है. उन्होंने कहा है कि उनकी कार्यक्षमता पर सवाल खड़े होते हैं क्योंकि देश को अमेठी की हालत पता है. एक तरफ ऐसी सरकार है जो नए भारत के लिए अपने वादों को पूरा करने में सक्षम है, तो दूसरी तरफ एक ऐसा व्यक्ति है जो सिर्फ घोषणाओं तक सीमित रहता है.

छापेमारी को लेकर चुनाव आयोग ने करेगा CBDT चेयरमैन से मुलाकात

मध्य प्रदेश में चल रही इनकम टैक्स की रेड के बाद अब चुनाव आयोग ने सीबीडीटी चेयरमैन को बातचीत के लिए बुलााया है. उनसे इस छापेमारी के बारे में चुनाव आयोग पूछताछ करेगा. सीबीडीटी आयोग को रेड में बरामद हुई रकम और अन्य चीजों की जानकारी देगा. बता दें कि पिछले तीन दिनों से इनकम टैक्स डिपार्टमेंट मध्य प्रदेश सरकार से जुड़े कुछ लोगों पर छापेमारी कर रहा है. चुनावी माहौल में हो रही इस छापेमारी पर चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया है.

महाराष्ट्र के लातूर से पीएम मोदी LIVE

लातूर में क्या बोले पीएम मोदी -

  • पाकिस्तान जो कह रहा है वो कांग्रेस के मेनिफेस्टो में दिख रहा है
  • कांग्रेस में अक्ल होती तो पाकिस्तान पैदा नहीं होता
  • कांग्रेस-एनसीपी जम्मू-कश्मीर के लिए अलग पीएम चाहने वालों के साथ खड़े हैं
  • अपने वोट बैंक और अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए इन लोगों ने देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया है
  • 2014 में हमने अपने मेनिफेस्टो में ये नहीं कहा था कि हम सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक करेंगे
  • हमने सर्जिकल स्ट्राइक कर कमाल करके दिखाया, सवर्ण आरक्षण लागू किया
  • क्या आपका पहला वोट पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक करने वाले जवानों को समर्पित हो सकता है
  • अपना पहला वोट पुलवामा हमले में शहीद जवानों को समर्पित करें

कन्हैया कुमार ने किया नामांकन

बेगूसराय से लोकसभा उम्मीदवार कन्हैया कुमार ने अपना नामांकन दाखिल किया है. उन्होंने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल किया. कन्हैया बीजेपी उम्मीदवार गिरिराज सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल की प्रेस कॉन्फ्रेंस LIVE

कपिल सिब्बल ने बीजेपी पर लगाए बड़े आरोप

  • हिंदुस्तान के इतिहास में अगर कोई सबसे बड़ा घोटाला हुआ है, तो वो नोटबंदी है
  • जय शाह और नितिन पटेल से कैश लिया गया और फिर उन्हें आरटीजीएस कर दिया गया
  • ईडी उन लोगों को बचा रही है जो देश को लूट रहे हैं

राहुल बोले, भ्रष्टाचार पर बहस करने से डरते हैं पीएम मोदी

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि पीएम मोदी भ्रष्टाचार पर बहस करने से डरते हैं. उन्होंने अपने ट्वीट में बहस के कुछ विकल्प भी दिए. उन्होंने राफेल और अनिल अंबानी, नीरव मोदी, अमित शाह और नोटबंदी पर बहस के लिए पीएम को चुनौती दी है.

सिद्धू बोले, पीएम मोदी के भाषण से पहले दिखाई जाए सूचना

कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने एक ट्वीट कर लिखा, ‘मोदी जी के सभी भाषणों से पहले, न्यूज चैनलों को सूचना दिखा देनी चाहिए, इनकी सभी बातें काल्पनिक हैं, इनका देश के विकास से, किसी व्यक्ति या योजना से कोई संबंध नहीं है.’

राजनाथ सिंह बोले, नौकरियों का नंबर देना सही नहीं

राजनाथ सिंह ने न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में कहा कि नौकरियों का कोई भी नंबर नहीं दिया जा सकता है. उन्होंने कहा जो भी नौकरियों का नंबर देते हैं वो कभी सही नहीं होता है. हालांकि पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने हर साल 2 करोड़ नौकरियों का वादा किया था.

कर्नाटक के चित्रदुर्ग से पीएम मोदी LIVE

कर्नाटक में पीएम मोदी के निशाने पर रहे कुमारस्वामी

कर्नाटक के चित्रदुर्ग में पीएम ने कहा, ‘हमने पाकिस्तान में आतंक पर हमला किया, लेकिन भारत में कुछ लोगों ने दर्द महसूस किया. यहां के सीएम एक कदम आगे निकल गए, उन्होंने कहा कि हमारे बलों की वीरता की बात नहीं की जानी चाहिए, इससे उनके वोट बैंक को नुकसान होता है. मैं उनसे पूछना चाहता हूं, आपका वोट बैंक भारत में है या पाकिस्तान में है?’

कर्नाटक में दो हारे हुए दल सत्ता के लिए साथ आएः मोदी

कर्नाटक के चित्रदुर्ग में पीएम मोदी ने कहा, “मजबूर सरकार कैसी होती है ये आप यहां पर देख रहे हैं, कर्नाटक की सरकार कौन चला रहा है, ये किसी को अंदाजा नहीं है. क्योंकि दोनों हारे हुए दल सिर्फ सत्ता के लिए, स्वार्थ के लिए साथ आए हैं, इसलिए एक दूसरे को संभालने में ही लगे हुए हैं.”

राहुल गांधी ने बताया, कैसे बनता है 'मेक इन इंडिया'

बिहार के गया में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, ‘हम लोग ‘न्याय’ योजना का पैसा डालकर ‘मेक इन गया’, ‘मेक इन बिहार’ करके दिखाएंगे. मेक इन बिहार, मेक इन राजस्थान, मेक इन यूपी, मेक इन केरल, मेक इन कर्नाटक, सबको जोड़कर ‘मेक इन इंडिया’ बनता है मोदी जी.’

तमिलनाडु के कोयंबटूर में रैली कर रहे हैं पीएम मोदी

तमिलनाडु के कोयंबटूर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘आपके अपने शहर ने फरवरी 1998 में एक घातक आतंकी हमला देखा. उस वक्त केंद्र की कांग्रेस सरकार और राज्य की DMK सरकार ने कमजोर तरीके से कार्रवाई की. आज का भारत अलग है. जो भी भारत पर हमला करने की हिम्मत करेगा, उसे कड़ी प्रतिक्रिया मिलेगी. हम उन्हें उसी भाषा में ब्याज के साथ जवाब देंगे.’

फतेहपुर सीकरी में 13 अप्रैल को प्रियंका का रोडशो

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी फतेहपुर सीकरी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 13 अप्रैल को फिल्म स्टार और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर के साथ 87 किलोमीटर लंबा रोडशो करेंगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 09 Apr 2019,07:36 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT