advertisement
लोकसभा चुनाव 2019 के बीच देश के सियासी गलियारों में तेज हलचल देखने को मिल रही है. इस दौरान राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी जारी है. ये दल अपने-अपने तरीकों से वोटरों को लुभाने में भी लगे हैं. ऐसे में इस लाइव ब्लॉग में आपको मिलेंगे देश की राजनीति से जुड़े पल-पल के अपडेट:
वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले तेज बहादुर यादव की नामांकन रद्द करने के खिलाफ दायर याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से इस मामले में अपनी जांच रिपोर्ट सौंपने को कहा था. चुनाव आयोग ने हाल ही में एसपी उम्मीदवार तेज बहादुर का नामांकन रद्द कर दिया था. जिसके बाद अब वो सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज लोकसभा चुनाव प्रचार के तहत हरियाणा, मध्य प्रदेश और दिल्ली में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे. राहुल गांधी छटे चरण के मतदान को देखते हुए लगातार रैलियां कर रहे हैं.
सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी के खिलाफ दायर उस याचिका को खारिज कर दिया है जिसमें बताया गया था कि राहुल के पास दोहरी नागरिकता है. इस याचिका में दोहरी नागरिकता के आधार पर राहुल गांधी के नामांकन को रद्द करने की मांग की गई थी.
वाराणसी से एसपी के लोकसभा उम्मीदवार तेज बहादुर की नामांकन रद्द होने के खिलाफ दायर याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने कहा कि हमें इस याचिका की सुनवाई के लिए कोई तथ्य नजर नहीं आया.
पीएम मोदी ने पुरिलिया में ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए कहा, 'मुझे बताया गया है कि यहां दीदी ने कहा है वो मोदी को थप्पड़ मारना चाहती हैं. ममता दीदी मैं तो आपको दीदी कहता हूं, आपका आदर करता हूं. आपका थप्पड़ भी मेरे लिए आशीर्वाद बन जाएगा, वो भी खा लूंगा.'
मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि उनके भाई ने कभी लोन माफ करने का आवेदन ही नहीं किया था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस झूठ फैला रही है. हाल ही में राहुल गांधी ने कहा था कि मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह के भाई का भी लोन माफ हो गया है. शिवराज सिंह ने कहा कि जब आवेदन ही नहीं किया गया तो कमलनाथ उन पर इतनी कृपा क्यों कर रहे हैं?
राहुल गांधी ने हरियाणा के सिरसा में पीएम मोदी से रोजगार और राफेल को लेकर सवाल पूछे. उन्होंने कहा, अगर आपको राजीव गांधी जी और मेरी बात करनी है तो आप जरूर कीजिए, दिल खोलकर कीजिए. लेकिन जनता को समझा दीजिए कि आपने राफेल मामले में क्या किया क्या नहीं किया. जो 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था वो पूरा नहीं किया.
प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए एक कविता पढ़ी, जिसमें उन्होंने कहा - ‘तुम्हारी फाइलों में गांव का मौसम गुलाबी है, मगर ये आंकड़े झूठे हैं ये दावा किताबी है’
प्रियंका गांधी ने यूपी के प्रतापगढ़ में शायरी भरे अंदाज में बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी इधर-उधर की बातें कर लोगों को भटकाने का काम कर रही है. उन्होंने शायरी पढ़ते हुए इसे समझाया और कहा - ‘इधर-उधर की न बात कर, ये बता कि काफिला क्यों लुटा, मुझे रहजनों से गिला नहीं तेरी रहबरी का सवाल है’
यूपी के आजमगढ़ में चुनावी रैली के दौरान पीएम मोदी ने देश से आतंकवाद पूरी तरह से खत्म होने का दावा किया है. उन्होंने कहा, "साल 2014 के बाद सभी शहरों में बम धमाके कैसे कम हो गए? अब कैसे आतंकवादी गतिविधियां सिर्फ जम्मू-कश्मीर तक सीमित रह गईं? ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि हमारी सरकार ने देश हित को पहले प्राथमिकता दी है. हमने पाकिस्तान में घुसे और आतंकवादियों पर हमला किया."
पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा में चुनावी रैली के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को उनपर लगाए हुए आरोपों को साबित करने की चुनौती दी है. ममता ने कहा, "मैं आपको (पीएम मोदी) चुनौती देती हूं कि अगर आप अपने आरोपों को साबित कर सकते हैं कि हममें से कोई कोयला माफिया का हिस्सा है, तो मैं अपने सभी 42 उम्मीदवारों को वापस ले लूंगी. लेकिन अगर आप झूठ बोल रहे हैं, तो आपको अपने कानों को पकड़कर 100 उठक बैठक लगाना होगा.”
एक्टर से नेता बने शत्रुघ्न सिन्हा ने मीडिया में आयी उस खबर को लेकर बीजेपी पर कड़ा प्रहार किया है जिसमें कथित तौर पर कहा गया है कि इस हफ्ते के आखिरी में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के पटना में प्रस्तावित रोड शो में "बिहारी बाबू को उनकी औकात" दिखाई जाएगी.
बीजेपी सूत्रों के अनुसार बिहार की राजधानी पटना के पटना साहिब संसदीय क्षेत्र में आगामी शनिवार को शाह का रोड शो आयोजित किया जा रहा है. ये रोड शो कदमकुआं क्षेत्र से शुरू होगा, जहां सिन्हा का पैतृक आवास है. वहां से ये रोड शो इलाके की तंग गलियों से होता हुआ ऐतिहासिक गांधी मैदान के पास खत्म होगा.
क्रिकेटर से राजनेता बने गौतम गंभीर ने आम आदमी पार्टी की पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र की उम्मीदवार आतिशी की ओर से उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों से इनकार किया. गंभीर ने कहा कि अगर आतिशी के आरोप को सही साबित कर दिया जाए तो वह अपना नामांकन वापस ले लेंगे और चुनाव मैदान से हट जाएंगे.
गौतम गंभीर ने कहा, "मैं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आतिशी को चुनौती देता हूं. अगर उन्होंने मेरे खिलाफ लगाए आरोप साबित कर दिए, मैं अभी अपनी उम्मीदवारी वापस ले लूंगा. अगर नहीं तो क्या आप राजनीति छोड़ेंगे?"
बता दें, आतिशी की ओर से गंभीर आरोपों को लगाने के बाद गौतम गंभीर की ये टिप्पणी आई है. आतिशी और उनकी पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में गंभीर के खिलाफ बेहद अपमानजनक पर्चे बांटने के आरोप लगाए थे. यहां तक कि प्रेस कांफ्रेंस में आतिशी रो पड़ीं थी.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ हिंदी में कथित रूप से एक अभद्र शब्द का इस्तेमाल करने के आरोप में दिल्ली निर्वाचन आयोग ने दक्षिण दिल्ली के उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी को नोटिस जारी किया है.
राष्ट्रीय राजधानी के महरौली इलाके में सात मई को एक जनसभा का आयोजन किया गया था. इसमें केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के साथ बिधूड़ी भी मौजूद थे.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में दावा किया है कि चुनाव खत्म होने के बाद क्षेत्रीय पार्टियां मिलकर केंद्र में सरकार बनाएंगी. जब उनसे पूछा गया कि क्षेत्रीय पार्टियों से प्रधानमंत्री कौन बनेगा? इस पर ममता ने कहा कि इसके लिए अभी चुनाव नतीजों का इंतजार करें. क्षेत्रीय दल इस पर काम कर रहे हैं.
हिसार से जननायक जनता पार्टी (JJP) उम्मीदवार और सांसद दुष्यंत चौटाला ने गुरुवार को पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी के उम्मीदवार कभी दिखाई नहीं दिए और अब अपने कामों की बजाय दूसरों के नाम पर वोट मांग रहे हैं.
दुष्यंत ने पीएम की रैलियों पर निशाना साधा और कहा कि मोदी भूल गए हैं कि हरियाणा में उनकी सरकार के दौरान 81 लोग मारे गए, मुरथल जैसे झूठे कांड हुए. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी पंजाब के दंगे तो याद करते हैं, पर गुजरात व हरियाणा के दंगे भूल जाते हैं.
दिल्ली पुलिस ने 12 मई को होने वाले मतदान से पहले राजधानी में सुरक्षा बढ़ा दी है और चुनाव को सुगम बनाने के लिए होम गार्ड और अर्धसैनिक बलों समेत 60 हजार से ज्यादा सुरक्षा कर्मी तैनात किए जाने की व्यवस्था की है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 09 May 2019,07:40 AM IST