advertisement
लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर हलचल तेज हो चुकी है. कहीं उम्मीदवारों का ऐलान तो कहीं सीटों पर माथापच्ची चल रही है. हर पार्टी चुनावी तैयारी में जुटने के लिए कमर कस रही है. किसने दिया क्या बयान, किसने छोड़ी पार्टी, किसका कट गया टिकट. यहां जानिए इस चुनावी समर का पूरा हाल.
हर रोज का चुनावी डोज आपको इस वीडियो में मिलेगा
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी से आज नामांकन दाखिल करेंगे. इस दौरान सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी भी उनके साथ मौजूद रहेंगी. बताया जा रहा है कि इस दौरान प्रियंका और राहुल एक रोड शो भी करेंगे. जिसके लिए पूरी तैयारियां भी हो चुकी हैं.
रॉबर्ट वाड्रा ने राहुल गांधी को नामांकन भरने से ठीक पहले शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि अमेठी की जनता गांधी परिवार को आशीर्वाद देती रही है. मैं हमेशा गांधी परिवार के साथ खड़ा हूं.
छठे चरण में होने वाले मतदान के लिए आज से नामांकन शुरू हो चुका है. अमेठी लोकसभा सीट पर भी छठे चरण में 6 मई 2019 को मतदान होगा. इसके लिए राहुल गांधी आज नामांकन दाखिल करेंगे. राहुल गांधी के साथ उनकी मां सोनिया गांधी, बहन प्रियंका गांधी वाड्रा और रॉबर्ट वाड्रा भी शामिल होंगे. सभी लोग सुबह 10:00 बजे अमेठी के मुंशीगंज पहुंचेंगे.
यहां से रोड का रास्ता तय करके गौरीगंज के पंजाब नेशनल बैंक तक आएंगे. यहां से राहुल गांधी का रोड शो शुरू होगा. जिसे 'आशीर्वाद एवं अभिनंदन' का नाम दिया गया है. लगभग तीन किलोमीटर के रोड शो के बाद दोपहर लगभग 12:30 बजे अमेठी के कलेक्ट्रेट पहुंचकर राहुल गांधी अपना नामांकन दाखिल करेंगे. नामांकन स्थल को फूलों से सजा दिया गया है.
राहुल गांधी आज अमेठी से अपना नामांकन करेंगे. उनका हैलिकॉप्टर मुंशीगंज में उतर चुका है. जिसके बाद अब वो गौरीगंज के लिए रवाना होंगे. जहां से उनका रोड शो शुरू होना है.
पीएम मोदी ने जूनागढ़ में चुनावी रैली के दौरान कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि ऐसी कोई भी गाली नहीं है जो मुझे नहीं दी जाती. कांग्रेस का तुगलक रोड घोटाला सामने आया है. कांग्रेस सिर्फ लूटने के लिए ही सत्ता में आती है.
राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का अमेठी में रोड शो शुरू हो चुका है. इस रोड शो में प्रियंका के पति रॉबर्ट वाड्रा और उनके दोनों बच्चे भी मौजूद हैं. लगभग तीन किलोमीटर का यह रोड शो कलेक्टर ऑफिस में जाकर खत्म होगा. जहां राहुल गांधी अपना नामांकन दाखिल करेंगे.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अमेठी लोकसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया. उनके साथ इस मौके पर सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा मौजूद रहे.
नामांकन दाखिल करते हुए राहुल गांधी
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बाद अब कल गुरुवार को बीजेपी उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अमेठी से नामांकन दाखिल करेंगी. स्मृति ईरानी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि इस दौरान उनके साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे.
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कासगंज में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि हम आतंकियों से बातचीत नहीं करते हैं. यह पूरी तरह सच है. नरेंद्र मोदी एक बार फिर पीएम बनने जा रहे हैं, अगर आतंकियों ने कुछ करने की कोशिश की तो हम उनके घर में फिर घुसेंगे और मारेंगे.
तेलंगाना के सीएम केसी राव को आचार संहिता के उल्लंघन मामले में चुनाव आयोग ने नोटिस जारी किया है. उन्होंने करीमनगर में एक चुनावी रैली के दौरान हिंदुओं के खिलाफ आपत्तिजनक कमेंट किया था.
अमेठी में पर्चा भरने के बाद राहुल गांधी ने राफेल डील को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने राफेल पर सुप्रीम कोर्ट के ताजा फैसले को अपनी जीत बताया. उन्होंने कहा कि जब राफेल का सच सामने आएगा, तो उसमें अनिल अंबानी और नरेंद्र मोदी का नाम होगा. उन्होंने एक बार फिर पीएम मोदी को इस मुद्दे पर डिबेट करने की चुनौती दी.
गुजरात में कांग्रेस के विधायक अल्पेश ठाकोर ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. इस बात की पुष्टी खुद अल्पेश ठाकोर ने की है.
बता दें कि कांग्रेस विधायक अल्पेश ठाकोर के संगठन गुजरात क्षत्रीय ठाकोर सेना ने कांग्रेस से अपने संबंधों पर अंतिम फैसला करने का निर्णय किया था और विधायक अल्पेश ठाकोर से पार्टी से इस्तीफा देने और 24 घंटे के भीतर अपना रूख स्पष्ट करने को कहा था.
बीते कई दिनों से ऐसी अटकलें थी कि ठाकोर कांग्रेस छोड़ सकते हैं क्योंकि वह स्थानीय पार्टी नेतृत्व से नाखुश हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोवा में चुनावी सभा के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘नामदार पूछने गए थे हालचाल और बाहर निकलते ही ऐसा झूठ बोला कोई कल्पना नहीं कर सकता है. मनोहर जी जो मौत से मुकाबला कर रहे थे, ऐसी परिस्थिति में, ये झूठ बोलने वालों को सफाई देने के लिए उनको निकलना पड़ा.’
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 10 Apr 2019,08:54 AM IST