advertisement
लोकसभा चुनाव 2019 के बीच देश के सियासी गलियारों में तेज हलचल देखने को मिल रही है. इस दौरान राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी जारी है. ये दल अपने-अपने तरीकों से वोटरों को लुभाने में भी लगे हैं. ऐसे में इस लाइव ब्लॉग में आपको मिलेंगे देश की राजनीति से जुड़े पल-पल के अपडेट:
गया के बीजेपी एमपी हरी मांझी का बेटा राहुल कुमार पत्नी, मां, बहन और बच्चे को पीटने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. हरी मांझी ने पुलिस को फोन करके अपने बेटे के खिलाफ शिकायत की थी.
दिल्ली के पूर्व मंत्री राज कुमार चौहान ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है. चौहान ने दिल्ली बीजेपी चीफ मनोज तिवारी की मौजूदगी में पार्टी की सदस्य्ता ली.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी के ईस्ट दिल्ली उम्मीदवार गौतम गंभीर को लीगल नोटिस भेजा है. एक ट्वीट में केजरीवाल को गंदगी कहने पर गंभीर को ये नोटिस भेजा गया है. नोटिस में गंभीर से तुरंत माफी मांगने और अखबारों और सोशल मीडिया पर इसे पब्लिश करने को कहा गया है.
चुनाव आयोग ने शनिवार को बताया कि पश्चिम बंगाल के दो संसदीय क्षेत्रों-बैरकपुर और आरामबाग (एससी) के दो मतदान केंद्रों पर 12 मई को दोबारा वोटिंग होगी. इन संसदीय क्षेत्रों में 6 मई को पांचवें फेज में मतदान हुआ था.
पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवार बलवीर सिंह जाखड़ के बेटे का अरविंद केजरीवाल पर बड़ा आरोप, कहा- ''मेरे पिता 3 महीने पहले राजनीति में आए. उन्होंने टिकट के लिए अरविंद केजरीवाल को 6 करोड़ रुपये दिए. मेरे पास इस बात के विश्वसनीय सबूत हैं''
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश के शुजालपुर में कहा, ''नरेंद्र मोदी के दिल में नफरत है, गुस्सा है. हमारा काम उस नफरत को मिटाना है. वो मुझ पर आक्रमण करते हैं. मेरे पिता, दादी और दादा के बारे में बोलते हैं, नफरत से बोलते हैं और मैं जाकर झप्पी देता हूं, प्यार से लगे लग जाता हूं.''
एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, ''यूपी में ठोको नीति चलाने वाले भी हैं. बताओ यहां पर शिक्षामित्र ठुके थे या नहीं? कोई नहीं बचा है जो ना ठुका हो. बताओ ठोका गया या नहीं ठोका गया? इसलिए हम कहना चाहते हैं कि सिर्फ चौकीदार को ही नहीं, ठोकीदार को भी हटाना है.''
दिल्ली: छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह की मौजूदगी में एक्टर अरुण बक्शी हुए बीजेपी में शामिल.
एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, ''(लोकसभा) चुनाव के छठे फेज में बीजेपी और कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिलेगी. 7वें फेज में वो कुछ सीटें जीत सकती हैं, उस फेज में बीजेपी को केवल एक सीट मिलेगी.''
एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, ''बीजेपी रेड कार्ड से जीतना चाहती है. अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि एसपी को जितने संभव हो सकें, रेड कार्ड दिए जाएं. एसपी-बीएसपी कार्यकर्ताओं को रेड कार्ड दिए जा रहे हैं. उनको वोट डालने से रोका जा रहा है.''
जम्मू-कश्मीर के गवर्नर के राजीव गांधी पर बयान को लेकर बोले कांग्रेस नेता संजय निरूपम, ''हमारे देश के जितने गवर्नर होते हैं वो सरकार के चमचे होते हैं. सत्य पाल मलिक भी चमचा ही हैं. राजीव गांधी को बोफोर्स केस में कोर्ट से क्लीन चिट मिली थी.''
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आज बिहार में 3 (कैमूर, भोजपुर, पटना) और झारखंड में एक (पाकुड़) रैली करेंगे.
मध्य प्रदेश: कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने इंदौर में कहा, ''कांग्रेस वो पार्टी है, जिसने देश को आजादी दिलाई. यह मौलाना आजाद और महात्मा गांधी की पार्टी है. उन्होंने गोरों से आजादी दी थी और तुम इंदौर वालो अब काले अंग्रेजों से इस देश को निजात दिलाओगे.''
सिद्धू ने मोदी सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा, "ना राम मिला, ना रोजगार मिला, हर गली में मोबाइल चलाता हुआ बेरोजगार मिला."
ये भी देखें- चुनाव 2019: छठे चरण में 7 राज्यों की 59 सीटों पर होगी वोटिंग
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 11 May 2019,10:23 AM IST