मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019चुनाव 2019: चुनाव आयोग ने भेजा गिरिराज सिंह को नोटिस

चुनाव 2019: चुनाव आयोग ने भेजा गिरिराज सिंह को नोटिस

देश की राजनीति से जुड़ा हर बड़ा अपडेट यहां देखें

क्विंट हिंदी
चुनाव
Updated:
बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने दिया था विवादित बयान
i
बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने दिया था विवादित बयान
(फोटोः PTI)

advertisement

पश्चिम बंगाल में बीजेपी कार्यकर्ता की मौत

पश्चिम बंगाल में शनिवार देर रात एक बीजेपी कार्यकर्ता की मौत हो गई. झारगाम में कार्यकर्ता मृत अवस्था में पाया गया. फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं लग पाया है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुट गई है.

लोकसभा चुनाव 2019 के बीच देश के सियासी गलियारों में तेज हलचल देखने को मिल रही है. इस दौरान राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी जारी है. ये दल अपने-अपने तरीकों से वोटरों को लुभाने में भी लगे हैं. ऐसे में इस लाइव ब्लॉग में आपको मिलेंगे देश की राजनीति से जुड़े पल-पल के अपडेट:

पश्चिम बंगाल में दो बीजेपी कार्यकर्ताओं को मारी गोली

पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर में शनिवार देर रात दो बीजेपी कार्यकर्ताओं को गोली मार दी गई. जिसके बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. दोनों बीजेपी कार्यकर्ताओं की हालत गंभीर बताई जा रही है.

छठे चरण का मतदान हुआ शुरू

लोकसभा चुनाव अपने छठे चरण में पहुंच चुका है. आज छठे चरण के लिए देशभर के 7 राज्यों की 59 सीटों पर मतदान जारी है. जिसमें यूपी की 14 सीटों पर, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल और बिहार में 8 सीटों पर, दिल्ली की 7, हरियाणा की 10 और झारखंड की 4 सीटों पर मतदान हो रहा है.

मेरा एक ही मकसद, मोदी-शाह को आने से रोकना: केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि चुनावों के बाद वे बीजेपी के अलावा किसी भी ऐसी पार्टी का समर्थन करने के लिए तैयार होंगे, जो राष्ट्रीय राजधानी को पूर्ण राज्य के दर्जे का समर्थन करेगी.

AAP के राष्ट्रीय संयोजक ने एक इंटरव्यू में कहा कि उनका एकमात्र मकसद मोदी-शाह को सत्ता में वापस आने से रोकना है और इसके लिए वे किसी भी पार्टी का समर्थन करेंगे.

पीएम मोदी ने विपक्ष पर बोला हमला

पीएम मोदी ने यूपी के कुशीनगर में रैली के दौरान कहा कि पांच चरणों के चुनाव हो चुके हैं और विरोधी चारो खाने चित हैं.

कुछ लोगों को परेशानी है मोदी ने मतदान के दिन आतंकियों को क्यों मारा: पीएम मोदी

आज रिपोर्ट आई कि कश्मीर में आतंकवादियों को हमारी सेना ने मार गिराया. अब कुछ लोगों को ये परेशानी है कि आज जब मतदान चल रहा है तब मोदी ने आतंकवादियों को क्यों मारा? क्या वहां खड़ा जवान चुनाव आयोग की इजाजत लेने जाएगा?

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

यूपी के कुशीनगर में बोले पीएम मोदी -

  • बहनजी आपके साथ जो गेस्ट हाउस में हुआ था उससे पूरे देश की महिलाओं को पीड़ा हुई थी
  • अगर आप बेटियों की रक्षा के प्रति इतनी ईमानदार हैं तो राजस्थान सरकार से समर्थन वापस लीजिए
  • जब लोग सर्टिफिकेट मांग रहे हैं तो मैं बताऊंगा कि मेरा जन्म अति पिछड़ी जाति में हुआ है

मायावती बोलीं, क्या-क्या छल करेंगे पीएम मोदी

बीएसपी प्रमुख मायावती ने पीएम मोदी पर लोगों से छल करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, ‘मोदी ने अब लोगों को वरगलाने के लिए कल से एक नया चुनावी शिगुफा छोड़ा है कि उनकी जाति वही है जो गरीब की जाति है। चुनावी स्वार्थ हेतु मोदी न जाने क्या-क्या छल करेंगे लेकिन 5 साल तक करोड़ों गरीबों, मजदूरों, किसानों आदि की दुर्दशा के लिए जनता उन्हें कैसे माफ कर सकती है?’

मध्य प्रदेश के खंडवा से पीएम मोदी की रैली

भगवा पर आतंक का दाग लगाया, कांग्रेस को पाप लगेगा: पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश में कांग्रेस और विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि भगवा पर आतंक का दाग लगाने का इन पार्टियों को पाप लगेगा: पीएम ने खंडवा में कहा कि 84 के दंगे और भोपाल गैस त्रासदी में लोगों के मरने का विपक्ष को कोई अफसोस नहीं.

चुनाव का डेली डोज: छठे फेज की वोटिंग की क्या हैं खास बातें?

चुनाव आयोग ने भेजा गिरिराज सिंह को नोटिस

चुनाव आयोग ने बीजेपी नेता और बेगूसराय से पार्टी के उम्मीदवार गिरिराज सिंह को नोटिस भेजा है. 24 अप्रैल को उनके एक विवादित बयान को आयोग ने आचार संहिता का उल्लंघन माना है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 12 May 2019,07:19 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT