advertisement
लोकसभा चुनाव 2019 के बीच देश के सियासी गलियारों में तेज हलचल देखने को मिल रही है. इस दौरान राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी जारी है. ये दल अपने-अपने तरीकों से वोटरों को लुभाने में भी लगे हैं. ऐसे में इस लाइव ब्लॉग में आपको मिलेंगे देश की राजनीति से जुड़े पल-पल के अपडेट:
पश्चिम बंगाल में अमित शाह के रोड शो के दौरान हुए बवाल के बाद अब उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की घोषणा की है. अमित शाह सुबह करीब 10 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. पहले ये कॉन्फ्रेंस वाराणसी में होनी तय थी, लेकिन अब बताया जा रहा है कि दिल्ली में अमित शाह प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
ममता बनर्जी का मीम शेयर करने के बाद गिरफ्तार हुईं बीजेपी यूथ विंग की कार्यकर्ता प्रियंका शर्मा के वकील ने बताया कि कोर्ट के आदेश के बाद भी उन्हें जेल से रिहा नहीं किया गया. जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि अगर ऐसा नहीं हुआ है तो ये कोर्ट ऑफ कंटेंप्ट माना जाएगा.
पश्चिम बंगाल सरकार की तरफ से कोर्ट में बताया गया कि प्रियंका को आज सुबह 9:40 पर रिहा कर दिया गया है. इस पर कोर्ट ने कहा कि तुरंत रिहाई क्यों नहीं हुई?
प्रियंका शर्मा के वकील ने बताया कि कोर्ट के आदेश के बाद प्रियंका को रिहा नहीं किया गया. ये पूरी तरह से कोर्ट की अवमानना है. इससे लगता है कि यहां लोकतंत्र खतरे में है.
ममता बनर्जी का मीम शेयर करने के बाद गिरफ्तार हुईं, प्रियंका शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि गिरफ्तारी के बाद मेरा फोन ले लिया गया और 5 दिन तक किसी से भी बात नहीं करने दी गई. मुझे मेरी मां से भी नहीं मिलने दिया गया.
महाराष्ट्र में सूखे के मौजूदा हालात को 1972 के भीषण सूखे से गंभीर बताते हुए एनसीपी चीफ शरद पवार ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को लेटर लिखा है. इस लेटर में उन्होंने सूखे के मुद्दे पर बातचीत के लिए फडणवीस से समय मांगा है.
30 अप्रैल से राज्य के सूखाग्रस्त इलाकों का दौरा कर रहे पवार ने महाराष्ट्र सरकार से पशुओं के चारे के लिए दी जाने वाली राशि को बढ़ाने की मांग भी की है.
कर्नाटक के सीएम एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि कुछ साल पहले मल्लिकार्जुन खड़गे को राज्य का सीएम बनना चाहिए था. मुझे लगता है कि उनके साथ कुछ अन्याय हुआ है. मुझे लगता है कि उन्हें उनके काम के जैसे पहचान नहीं दी गई.
पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल के बसीरहाट में कहा कि ममता दीदी ने 2 दिन पहले बदला लेने को कहा था और उन्होंने अपना एजेंडा पूरा कर दिया. पीएम मोदी ने रैली में कहा कि दीदी ने एजेंडा पूरा किया और कल अमित शाह के रोड शो पर अटैक हुआ.
स्मृति ईरानी ने हिमाचल प्रदेश के पालमपुर में पश्चिम बंगाल सरकार पर निशाना साधा. ईरानी ने कहा कि हिमाचल में आप जय श्री राम कह सकते हैं लेकिन देश के एक राज्य में ये कहने पर जेल हो जाती है.
कोलकाता में अमित शाह के रोड शो में हुए हंगामे को लेकर आज कई बीजेपी नेता उप-राष्ट्रपति से मिले. प्रकाश जावड़ेकर ने मुलाकात के बाद कहा कि हमने उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू को ज्ञापन दिया है. जावड़ेकर के साथ मुख़्तार अब्बास नकवी, विजय गोयल, राकेश सिन्हा जैसे नेता मौजूद थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 15 May 2019,07:38 AM IST