advertisement
लोकसभा चुनाव के बीच देश के सियासी गलियारों में तेज हलचल देखने को मिल रही है. अलग-अलग पार्टियों के नेता अपने-अपने तरीकों से वोटरों को लुभाने की कोशिशों में लगे हुए हैं. इस बीच नेताओं का एक-दूसरे पर वार-पलटवार भी जारी है. ऐसे में देश की राजनीति से जुड़ा हर बड़ा अपडेट यहां पढ़िए.
रोज का चुनावी डोज यहां देखिए-
समाजवादी पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को फिल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा को लखनऊ से पार्टी का उम्मीदवार घोषित कर दिया.
अखिलेश ने पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा, "लखनऊ की पहली सांसद एक महिला ही थीं, इसलिए हमने महिला को ही प्रत्याशी बनाने का फैसला किया है" पूनम का मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उम्मीदवार राजनाथ सिंह से होगा.
आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह ने कहा, ‘बीजेपी को रोकने के लिए हम कांग्रेस के साथ गठबंधन करने के लिए तैयार थे. लेकिन कांग्रेस गठबंधन करने के लिए तैयार नहीं है. ये बड़े दुख की बात है, कई प्रयासों के बावजूद कांग्रेस किसी भी तरह का समझौता करने के लिए तैयार नहीं है.’
बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में सबसे प्रमुख नाम भोपाल संसदीय सीट से चुनाव मैदान में उतारी गईं साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का है.
इसके अलावा बीजेपी ने गुना से डॉ. केपी यादव, सागर से राज बहादुर सिंह, विदिशा से रमाकांत भार्गव को उम्मीदवार बनाया है.
चुनाव आयोग ने मतदान से 48 घंटे पहले नमो टीवी पर प्री-रिकॉर्डेड कंटेंट को बैन कर दिया है. अब नमो टीवी पर लाइव कवरेज दिखाने की इजाजत होगी लेकिन प्री-रिकॉर्डेड कंटेंट बैन होगा. स्टेट इलेक्शन कमिश्नर ने इसे सख्ती से लागू करने का फैसला किया है.
डीएमके उम्मीदवार कनिमोझी ने उनके घर पर हुई इनकम टैक्स छापेमारी पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है, ‘पिछले 5 सालों में, हर सरकारी एजेंसी का दुरुपयोग किया गया है. वे बीजेपी का हिस्सा बन गए हैं. CBI, ED, RBI IT, EC सभी का गलत इस्तेमाल किया गया है. इनके जरिए केवल विपक्षी नेताओं को बार-बार निशाना बनाया गया है.’
बीजेपी ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की बायोपिक ‘बाघिन’ पर रोक लगाए जाने की मांग की है.
बीजेपी ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखकर टीएमसी पर विदेशी नागरिक से चुनाव प्रचार कराने का आरोप लगाया है. बीजेपी ने कहा है कि टीएमसी पश्चिम बंगाल की दम दम सीट से उम्मीदवार सुगाता रॉय के लिए बांग्लादेशी नागरिक गाजी नूर से चुनाव प्रचार करा रही है.
कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्विटर पर लिखा, ''इस बात का दुख है कि कांग्रेस में अपना खून-पसीना देने वालों के बजाय गुंडों को तरजीह मिल रही है. मैंने पार्टी के लिए गालियां और पत्थर खाए हैं. मगर पार्टी में जिन लोगों ने मुझे धमकियां दीं, उनका कार्रवाई से बच निकलना दुर्भाग्यपूर्ण है.’’
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा, ''क्योंकि गुजरात के चुनाव आ रहे थे, वो घबरा चुके थे कि हमारी सरकार गुजरात में नहीं बनने जा रही है. मेरा ऐसा मानना है कि रामनाथ कोविंद जी को (राष्ट्रपति) बनाया, जातीय समीकरण बिठाने के लिए और आडवाणी साहब छूट गए.''
कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने चौकीदार चोर है वाले बयान के बाद अपनी अहमदाबाद की रैली में बाबा रामदेव को भी निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि, ‘पेट खाली है और योगा कराया जा रहा है और जेब खाली है खाता खुलाया जा रहा है. बाबा रामदेव ही बना दो सबको’.
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, ''राहुल गांधी को अमेठी में हार का डर है और उन्हें वायनाड भागना पड़ा है. वह भारत के लोगों का भरोसा खो चुके हैं. मुझे यकीन है कि केरल के लोग उन्हें हराएंगे ताकि अगले चुनाव में उन्हें किसी और देश में सीट तलाशनी पड़े.''
पीएम नरेंद्र मोदी ने आज महाराष्ट्र में एक रैली के दौरान कहा, ''अनेक बार कांग्रेस और उसके साथियों ने मेरी हैसियत बताने वाली, जाति बताने वाली गालियां देने में कोई कमी नहीं रखी है, लेकिन इस बार वो इससे आगे बढ़ गए हैं और पूरे पिछड़े समाज को ही चोर कहने लग गए हैं.''
कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने गुजरात के अहमदाबाद में एक बार फिर पीएम मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि मैं फिर डंके की चोट पर कहता हूं कि पीएम मोदी चौकीदार नहीं चोर हैं.
साध्वी प्रज्ञा बीजेपी में शामिल हो चुकी हैं. इससे ठीक पहले प्रज्ञा ने मध्य प्रदेश बीजेपी के सीनियर नेताओं के साथ मुलाकात की थी. बीजेपी साध्वी प्रज्ञा को भोपाल सीट से उम्मीदवार बना सकती है. यहां वो कांग्रेस के उम्मीदवार दिग्विजय सिंह को टक्कर देंगी.
साध्वी प्रज्ञा के भोपाल से टिकट लड़ने की खबरें तेज हैं. इसी बीच साध्वी प्रज्ञा ने भोपाल बीजेपी ऑफिस पहुंचकर पार्टी नेताओं से मुलाकात की. बताया गया कि उन्होंने शिवराज सिंह चौहान, रामलाल और प्रभात झा से मुलाकात की. बीजेपी दिग्विजय सिंह के खिलाफ साध्वी प्रज्ञा को चुनावी मैदान में उतार सकती है.
दूसरे चरण में ईस्ट त्रिपुरा में होने वाले चुनाव की तारीख को सुरक्षा कारणों से आगे बढ़ा दिया गया है. अब यहां 18 अप्रैल की बजाय 23 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. चुनाव आयोग ने प्रशासन से कानून व्यवस्था को सुधारने की बात कही है.
इंदौर लोकसभा सीट को लेकर बीजेपी अभी भी कंफ्यूज दिख रही है. लेकिन इसी बीच बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने भी इंदौर सीट से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है. इससे पहले सुमित्रा महाजन ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था. उन्होंने कहा था कि पार्टी में असमंजस की स्थिति है, ऐसे में मैं खुद अपना नाम वापस लेती हूं. ताकि पार्टी को कोई फैसला लेने में परेशानी न हो.
राहुल गांधी ने वायनाड के थिरुनेल्ली मंदिर में जाकर दर्शन किए और वहां पूजा-अर्चना की. राहुल गांधी अमेठी के अलावा वायनाड लोकसभा सीट से भी चुनाव लड़ रहे हैं. आज राहुल गांधी केरल की यात्रा पर हैं.
चुनाव आयोग के वेल्लोर में चुनाव रद्द किए जाने के फैसले को अब मद्रास हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है. एआईएडीएमके के सहयोगी और वेल्लोर से उम्मीदवार एसी शंमुग्नम ने हाईकोर्ट में चुनाव रद्द किए जाने के फैसले से खिलाफ याचिका दायर की है.
गुजरात में आंधी-तूफान से कई लोगों की मौत के बाद पीएम मोदी ने मुआवजे की घोषणा की है. जिसके बाद मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ ने उन पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, ‘मोदी जी आप देश के पीएम हैं ना कि गुजरात के. एमपी में भी बेमौसम बारिश व तूफान के कारण आकाशीय बिजली गिरने से 10 से अधिक लोगों की मौत हुई है. लेकिन आपकी संवेदनाएं सिर्फ गुजरात तक सीमित? भले यहां आपकी पार्टी की सरकार नहीं है लेकिन लोग यहां भी बसते हैं.’
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के चुनाव प्रचार पर लगे बैन के बीच वो आज अयोध्या पहुंचेंगे. चुनाव आयोग ने योगी आदित्यनाथ पर 72 घंटे के चुनाव प्रचार का बैन लगाया है. इससे पहले मंगलवार को योगी हनुमान मंदिर पहुंचे थे.अब आज वो अयोध्या पहुंचकर यहां पूजा करेंगे.
पीएम मोदी आज गुजरात और महाराष्ट्र में चुनावी रैलियां करेंगे. उनकी रैली के लिए काफी तैयारियां चल रही थीं. लोकसभा चुनाव के प्रचार के तहत पीएम मोदी लोगों को संबोधित करेंगे. इसके अलावा गुजरात में सुषमा स्वराज और स्मृति ईरानी भी रैलियां करेंगी.
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने महिलाओं पर दिए जाने वाले राजनीतिक बयानों का जिक्र करते हुए कहा कि हमें दूसरों का सम्मान करना चाहिए. उन्होंने कहा, जब भी हम राजनीति में रहते हुए कोई बात करते हैं तो हमें बार-बार ये सोचना चाहिए कि क्या हम आने वाली पीढ़ी के लिए यही विरासत छोड़कर जा रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 17 Apr 2019,08:51 AM IST