advertisement
लोकसभा चुनाव 2019 के बीच देश के सियासी गलियारों में तेज हलचल देखने को मिल रही है. इस दौरान राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी जारी है. ये दल अपने-अपने तरीकों से वोटरों को लुभाने में भी लगे हैं. ऐसे में इस लाइव ब्लॉग में आपको मिलेंगे देश की राजनीति से जुड़े पल-पल के अपडेट:
आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने बीएसपी चीफ मायावती से आज मुलाकात की. दोनों की ये मुलाकात लखनऊ में हुई.
आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने एसपी चीफ अखिलेश यादव से आज मुलाकात की. दोनों की ये मुलाकात लखनऊ में हुई.
बीजेपी कार्यकर्ता अनूप सिंह चंदन ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के ओपी राजभर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज की है. उनका आरोप है कि राजभर ने एक जनसभा के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं को अपशब्द कहे.
टीडीपी प्रमुख और आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने दिल्ली में एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार, सीपीआई के एस सुधाकर रेड्डी, डी राजा और शरद यादव से मुलाकात की. इससे पहले नायडू ने राहुल गांधी से भी मुलाकात की थी. नायडू चुनाव नतीजों के बाद गठबंधन को लेकर कई नेताओं से मिल रहे हैं.
चुनाव आयुक्त अशोक लवासा से चुनाव आयोग को लिखे लेटर पर कांग्रेस ने गंभीर आरोप लगाया है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, चुनाव आयोग मोदी जी का पिट्ठू बन चुका है. अशोक लवासा जी की चिट्ठी से साफ है कि सीईसी और उनके सहयोगी मोदी जी और अमित शाह को लेकर लवासा जी की जो भी अलग राय है. उसको भी रिकॉर्ड करने को तैयार नहीं हैं.
बीएसपी प्रमुख मायावती ने पीएम मोदी और योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘पीएम मोदी का गुजरात मॉडल यूपी के पूर्वांचल की भी अति-गरीबी, बेरोजगारी व पिछड़ेपन को दूर करने में थोड़ा भी सफल नहीं हो सका, जो घोर वादाखिलाफी है. मोदी-योगी की डबल इंजन वाली सरकार ने विकास के बजाए केवल जाति व साम्प्रदायिक उन्माद, घृणा व हिंसा ही देश को दिया है, जो अति-दुःखद’
मायावती ने दूसरे ट्वीट में लिखा, ‘पूर्वांचल के साथ यह वादाखिलाफी व विश्वासघात तब हुआ है जब पीएम व यूपी के सीएम इसी क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। योगी को तो गोरखपुर ने ठुकरा दिया है तो क्या ऐसे में पीएम श्री मोदी की जीत से ज्यादा वाराणसी में उनकी हार ऐतिहासिक नहीं होगी? क्या वाराणसी 1977 का रायबरेली दोहराएगा?’
कांग्रेस की दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष शीला दीक्षित ने अरविंद केजरीवाल के मुस्लिम वोट कांग्रेस की तरफ शिफ्ट होने वाले बयान पर कहा, हम नहीं जानते कि वो कहना क्या चाहते हैं? सभी को वोट करने का अधिकार है चाहे वो किसी भी पार्टी को वोट करे. दिल्ली के लोग उनकी सरकार चलाने के तरीके को नहीं समझ पा रहे हैं.
जेडीएस चीफ एचडी देवगौड़ा ने कहा है कि हम कांग्रेस के साथ हैं. उन्होंने कहा कि मुझे कुछ और नहीं कहना है. 23 मई को नतीजे आ रहे हैं, पूरे देश के सामने तस्वीर साफ हो जाएगी. इसके बाद उचित कदम उठाए जाएंगे.
आंध्र प्रदेश के सीएम एन चंद्रबाबू नायडू राहुल गांधी के आवास पर पहुंच चुके हैं. जहां वो उनसे मुलाकात करेंगे. बताया जा रहा है कि नतीजों से ठीक पहले गठबंधन को लेकर नायडू सभी विपक्षी नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. इसके बाद वो मायावती और अखिलेश यादव से भी मिल सकते हैं.
दिल्ली में अरविंद केजरीवाल और सीताराम येचुरी से मुलाकात के बाद अब आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू राहुल गांधी और मायावती से मुलाकात करेंगे. चुनाव नतीजों के बाद होने वाले गठबंधन को लेकर नायडू लगातार विपक्षी नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं.
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पीएम मोदी की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर तंज कसते हुए कहा कि पीएम ने अपनी आखिरी मन की बात रेडियो की बजाय टीवी पर की है. उन्होंने कहा, बेचारे मीडिया वाले अपने प्रश्नों को लेकर बैठे ही रह गये ‘अनुशासित सिपाही’ मौन ही रहे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 18 May 2019,08:58 AM IST