Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019चुनाव 2019 | यूपी के कानपुर में प्रियंका गांधी का रोड शो

चुनाव 2019 | यूपी के कानपुर में प्रियंका गांधी का रोड शो

लोकसभा चुनाव 2019 से जुड़ी हर बड़ी खबर

क्विंट हिंदी
चुनाव
Updated:
कानपुर में प्रियंका गांधी का रोड शो
i
कानपुर में प्रियंका गांधी का रोड शो
(फोटोः PTI)

advertisement

लोकसभा चुनाव 2019 के बीच देश के सियासी गलियारों में तेज हलचल देखने को मिल रही है. अलग-अलग राजनीतिक दल अपने-अपने तरीके से वोटरों को लुभाने की कोशिश में लगे हैं. इस दौरान राजनीतिक दलों का एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी जारी है. ऐसे में इस लाइव ब्लॉग में आपको मिलेंगे देश की राजनीति से जुड़े पल-पल के अपडेट:

प्रियंका गांधी वाड्रा का कानपुर में रोड शो

चुनाव का डेली डोजः मायावती-मुलायम की साझा रैली के मायने

पीएम नरेंद्र मोदी का दिल्ली में कारोबारियों को संबोधन

IPS एसोसिएशन ने की प्रज्ञा ठाकुर के बयान की निंदा, कहा- शहीदों का होना चाहिए सम्मान

आईपीएस एसोसिएशन ने शहीद हेमंत करकरे को लेकर दिए गए प्रज्ञा ठाकुर के बयान की निंदा की है. एसोसिएशन ने ट्विटर पर लिखा, ‘अशोक चक्र से सम्मानित श्री हेमंत करकरे, आईपीएस ने आतंकवादियों से लड़ते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया. हम शहीद को लेकर दिए गए अपमानजनक बयान की निंदा करते हैं और मांग करते हैं कि हमारे सभी शहीदों के बलिदान का सम्मान किया जाए.’

सुरजेवाला ने कहा कि प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ कार्रवाई करे बीजेपी

करकरे पर बयान के लिए EC में प्रज्ञा ठाकुर की शिकायत

भोपाल से बीजेपी की लोकसभा उम्मीदवार प्रज्ञा सिंह ठाकुर के खिलाफ 26/11 शहीद (मुंबई एटीएस के पूर्व प्रमुख हेमंत करकरे) को लेकर टिप्पणी के लिए चुनाव आयोग में शिकायत की गई है. चुनाव आयोग ने कहा है कि शिकायत पर संज्ञान लिया गया है और मामले की जांच चल रही है.

प्रज्ञा सिंह के विवादित बयान पर ये बोले दिग्विजय सिंह

मुंबई हमले के शहीद हेमंत करकरे पर प्रज्ञा सिंह ठाकुर के बयान को लेकर बोले दिग्विजय सिंह, ''चुनाव आयोग ने साफ कहा है कि सेना और शहीदों पर कोई राजनीतिक बयानबाजी नहीं होनी चाहिए. हेमंत करकरे जी एक ईमानदार और प्रतिबद्ध अफसर थे, जो मुंबई के लोगों के लिए एक आतंकी हमले में शहीद हुए थे.''

(फोटो: ANI)

शिवसेना में शामिल हुईं प्रियंका चतुर्वेदी

कांग्रेस के सभी पदों और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देकर प्रियंका चतुर्वेदी शिवसेना में शामिल हो गई हैं.

मैनपुरी की रैली में अखिलेश यादव की बड़ी बातें

  • ये ऐतिहासिक क्षण हैं, जहां आपने (मायावती ने) जनता से अपील की है कि वह नेताजी (मुलायम सिंह यादव) को अच्छे वोटों से जिताए
  • ये चुनाव देश के भविष्य के साथ-साथ गरीब-पिछड़ों के भाग्य से भी जुड़ा चुनाव है
  • नया प्रधानमंत्री बनेगा, तभी हमारा भारत नया बनेगा
  • आज व्यापार आगे नहीं बढ़ पा रहा है
  • अगर कभी यूपी का विकास हुआ है तो एसपी-बीएसपी ने ऐसा किया है

SP-BSP-RLD की संयुक्त रैली में मायावती ने की मुलायम की तारीफ, बोलीं ये बातें

  • ऐसा लग रहा है कि इस बार यहां (मैनपुरी) से आप मुलायम सिंह यादव को भारी मतों से जिताएंगे
  • गेस्ट हाउस कांड के बाद भी हम बीएसपी-एसपी का गठबंधन कर चुनाव लड़ रहे हैं
  • हमने देश के हालात ध्यान में रखकर एसपी के साथ चुनाव लड़ने का फैसला किया
  • मुलायम सिंह यादव जी ने सभी समाज के लोगों को अपनी पार्टी में जोड़ा है
  • पिछड़े वर्ग के लोग आज भी मुलायम सिंह यादव को अपना असली नेता मानकर चलते हैं
  • मुलायम सिंह जी नरेंद्र मोदी जी की तरह नकली और फर्जी पिछड़े वर्ग से नहीं हैं
  • मुलायम सिंह जी ही पिछड़ों के असली नेता हैं मोदी तो फर्जी और नकली नेता बनते हैं चुनाव में वोट लेने के लिए
  • कांग्रेस पार्टी देशभर में गरीबों से थोड़ी सी आर्थिक मदद का वादा कर रही है. थोड़ी सी आर्थिक मदद से आपका भला नहीं होने वाला. हम गरीब-बेरोजगारों को स्थाई नौकरियां देंगे
  • दो चरण के चुनाव में बीजेपी की हालत खराब हो गई है
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

SP-BSP-RLD की संयुक्त रैली में ये बोले मुलायम सिंह यादव

  • मैनपुरी के लोगो, चुनाव में हमें भारी बहुमत से जिता देना
  • आज देश के अंदर गरीबी अमीरी दोनों हैं. अमीर खुश हैं, गरीब दुखी हैं. महिलाओं के साथ शोषण हो रहा है
  • मायावती जी आई हैं, उनका हम स्वागत करते हैं
  • मैं आपके (मायावती के) इस एहसान को कभी नहीं भूलूंगा
  • मायावती जी ने समय-समय पर हमारा साथ दिया है. आप लोग मायावती जी का आदर करें

मैनपुरी में SP-BSP-RLD की संयुक्त रैली शुरू

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में SP-BSP-RLD की संयुक्त रैली शुरू हो गई. इस रैली में SP नेता मुलायम सिंह यादव और BSP चीफ मायावती भी मौजूद हैं.

गुजरात के बाजीपुरा में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की रैली

आज शिवसेना में शामिल होंगी प्रियंका चतुर्वेदी: संजय राउत

शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है कि कांग्रेस से इस्तीफा देने वाली प्रियंका चतुर्वेदी आज उनकी पार्टी में शामिल होंगी.

प्रज्ञा सिंह ठाकुर का मुंबई आतंकी हमले में शहीद हेमंत करकरे पर विवादित बयान

भोपाल लोकसभा सीट से बीजेपी की उम्मीदवार प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा, ''मैंने (मुंबई ATS चीफ हेमंत करकरे से) कहा था कि तेरा सर्वनाश होगा. ठीक सवा महीने में सूतक लगता है. जिस दिन मैं गई थी, उस दिन इसके सूतक लग गया था और ठीक सवा महीने में जिस दिन आतंकवादियों ने इसको मारा, उस दिन उसका अंत हुआ.''

प्रियंका चतुर्वेदी ने छोड़ा कांग्रेस का साथ

कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने पार्टी में सभी पदों और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को अपना इस्तीफा भेजा है.

कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल को चुनावी मंच पर मारा गया थप्पड़

गुजरात के सुरेंद्रनगर में चुनावी सभा के दौरान एक शख्स ने कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल को थप्पड़ मार दिया. यह घटना तब हुई जब हार्दिक पटेल लोगों को संबोधित कर रहे थे.

मैनपुरी में SP-BSP-RLD की संयुक्त रैली

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में शुरू होने वाली है SP-BSP-RLD की संयुक्त रैली. BSP चीफ मायावती और SP नेता मुलायम सिंह यादव भी रहेंगे मौजूद.

देवगौड़ा बोले- परिस्थितियों ने किया चुनाव लड़ने को मजबूर

पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस नेता एचडी देवगौड़ा ने कहा, ''मैंने तीन साल पहले ऐलान किया था कि मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा. अब ऐसी परिस्थितियां हैं, जिन्होंने मुझे चुनाव लड़ने के लिए मजबूर किया. मेरी किसी भी चीज के लिए महत्वाकांक्षा नहीं है, लेकिन मैंने हमेशा कहा है कि मैं सक्रिय राजनीति से संन्यास नहीं लेने जा रहा.''

(फोटो: ANI)

गाजीपुर में केंद्रीय मंत्री का धमकी भरा बयान

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा, ''बीजेपी का कार्यकर्ता अपराध-अर्जित धन और भ्रष्टाचार को जमींदोज करने को तैयार है और मैं कहना चाहता हूं कि अगर किसी की उंगली बीजेपी के कार्यकर्ता की तरफ दिखी तो भरोसा रखिए 4 घंटे में वो उंगली सलामत नहीं रहेगी.'' इसके अलावा उन्होंने कहा, ''कोई पूर्वांचल का अपराधी गाजीपुर की सीमा में आकर बीजेपी के कार्यकर्ता की तरफ आंख दिखाएगा तो वो आंख सलामत नहीं रहेगी.''

(फोटो: ANI)

ये भी देखें: चुनाव 2019 खर्च का बिल - 50 हजार करोड़, काला 90%, सफेद 10%

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 19 Apr 2019,10:14 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT