advertisement
लोकसभा चुनाव 2019 के बीच देश के सियासी गलियारों में तेज हलचल देखने को मिल रही है. इस दौरान राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी जारी है. ये दल अपने-अपने तरीकों से वोटरों को लुभाने में भी लगे हैं. ऐसे में इस लाइव ब्लॉग में आपको मिलेंगे देश की राजनीति से जुड़े पल-पल के अपडेट:
लोकसभा चुनाव 2019 के लिए आज वोटिंग खत्म हो गई है. चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 542 लोकसभा सीटों पर मतदान पूरा हो गया है. इस चुनाव में 7.27 करोड़ वोटरों ने मतदान किया, जिसमें 3.47 करोड़ महिलाएं थी.
आंध्र प्रदेश के सीएम एन चंद्रबाबू नायडू गठबंधन को लेकर मैराथन मीटिंग में जुटे हैं. अब उन्होंने सीपीआई नेता सीताराम येचुरी से मुलाकात की है. इससे पहले नायडू शरद पवार से मिले थे.
लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के सुरक्षाकर्मियों और बाउंसरों ने मीडिया कर्मियों पर हमला बोल दिया. इस दौरान तेज प्रताप की कार से एक कैमरामैन का पैर भी दब गया. इस हंगामे के बीच पुलिस चुपचाप पीछे रहकर देखती रही और बॉडीगार्ड मीडिया कर्मियों पर हमला करते रहे. इस दौरान तेज प्रताप की गाड़ी का शीशा भी टूट गया.
आरजेडी नेता और बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी नीतीश कुमार के उस बयान पर रिएक्शन दिया है, जिसमें उन्होंने प्रज्ञा ठाकुर की आलोचना की थी. उन्होंने कहा, नीतीश को सरकार से अलग हो जाना चाहिए था. प्रज्ञा ठाकुर से इतनी तकलीफ है तो उनको इस्तीफा देकर अलग हो जाना चाहिए.
टीडीपी प्रमुख और आंध्र प्रदेश के सीएम एन चंद्रबाबू नायडू चुनाव नतीजों के बाद गठबंधन को लेकर लगातार नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. नायडू ने आज फिर एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की. इससे पहले शनिवार को भी उन्होंने पवार से मुलाकात की थी.
कर्नाटक की दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है. यहां गुलबर्गा के चिंचोली में वोट डालने के लिए कतार में खड़े अपनी बारी का इतंजार करते हुए लोग.
टीएमसी ने पीएम नरेंद्र मोदी की केदारनाथ यात्रा को लेकर चुनाव आयोग में शिकायत की है. इस शिकायत में कहा गया है कि 7वें चरण का मतदान अभी तक खत्म नहीं हुआ है, लेकिन पीएम मोदी की केदारनाथ यात्रा को पिछले दो दिनों से मीडिया कवर कर रहा है. यह चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 19 May 2019,10:29 AM IST