advertisement
लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजों से पहले देश के सियासी गलियारों में तेज हलचल देखने को मिल रही है. इस चुनाव के एग्जिट पोल भी आ चुके हैं, जिनमें से ज्यादातर में एनडीए को पूर्ण बहुमत मिलने की संभावना जताई गई है. हालांकि लगभग हर बड़ी पार्टी अपने अच्छे प्रदर्शन का दावा कर रही है. ऐसे में देश की राजनीति से जुड़े सभी अहम अपडेट के लिए इस लाइव ब्लॉग से जुड़े रहिए.
लोकसभा चुनाव के नतीजों से ठीक पहले विपक्षी दलों की बैठक होने जा रही है. बैठक में कई पार्टियों के नेता हिस्सा लेंगे. बताया जा रहा है कि इस मीटिंग में बड़े नेताओं की जगह उनके प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. चुनाव नतीजों के बारे में इस बैठक में चर्चा होगी.
एग्जिट पोल के बाद और चुनाव नतीजों से पहले पीएम मोदी ने अपने मंत्रियों की एक बैठक बुलाई है. यह बैठक दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में आयोजित होगी. इसमें 23 तारीख को आने वाले नतीजों के बारे में चर्चा होगी. इसके अलावा सूत्रों के मुताबिक रात को एनडीए नेताओं की भी बैठक बुलाई गई है. डिनर से ठीक पहले एनडीए नेता एक बैठक करेंगे.
लोकसभा चुनाव भले ही 19 मई को खत्म हो चुके हैं, लेकिन एक पोलिंग स्टेशन पर 22 मई को भी वोटिंग होनी है. कोलकाता के पोलिंग स्टेशन नंबर 200 पर बुधवार को वोटिंग होगी. यहां पर बूथ कैप्चरिंग और ऐसी अन्य शिकायतों के बाद दोबारा वोटिंग करवाई जा रही है. वोटिंग सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगी.
पीएम नरेंद्र मोदी ने राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, ‘पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि’
चंदौली में भी ईवीएम को लेकर के धरना हो रहा है. यहां एक गाड़ी में कुछ ईवीएम काउंटिंग स्थल के एक अलग कमरे में रखी गई थीं. प्रशासन का कहना है कि ये खराब ईवीएम हैं जो पोलिंग के दिन जमा नहीं हुई थी, अब रखी गई हैं. प्रशासन का कहना है कि जो काउंटिंग की ईवीएम है वो अलग कमरे में सील हैं. उनकी वीडियोग्राफी हो रही है जिसमें कोई हेरा-फेरी नहीं की जा सकती. लेकिन शक के चलते गाजीपुर में गठबंधन के अफजाल अंसारी सोमवार को कुछ देर तक धरने पर बैठे रहे. उनका आरोप है कि EVM बदला जा सकता है लिहाजा उनके दो लोगों को यहां रहने की अनुमति दी जाए.
बहुजन समाजवादी पार्टी ने अपने सीनियर नेता रामवीर उपाध्याय को सस्पेंड कर दिया है. पार्टी ने उन्हें विधानसभा में व्हिप प्रमुख के पद से भी हटा दिया है. बीएसपी की तरफ से कहा गया कि उपाध्याय ने पार्टी उम्मीदवारों के खिलाफ बयानबाजी की थी. इसीलिए उन्हें एंटी पार्टी एक्टिविटीज के लिए पार्टी ने उन्हें सस्पेंड किया है.
सीबीआई ने अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में उन्हें क्लीन चिट दी है. इसे लेकर सीबीआई की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया है. इस हलफनामे में सीबीआई ने जांच में कोई भी ठोस सबूत नहीं मिलने की बात कही है.
सुप्रीम कोर्ट की वेकेशन बेंच ने कुछ टेक्नोक्रेट्स की VVPAT 100% वेरिफेकेशन की याचिका रद्द की. वेकेशन बेंच को याचिकाकर्ताओं की इस दलील में कोई भी मेरिट नहीं दिखी है.
आरजेडी नेता राबड़ी देवी ने चुनाव आयोग पर हमला बोला है. उन्होंने तेजस्वी यादव के मामले को लेकर एक ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने लिखा, ‘नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के साथ चुनाव आयोग का ऐसा सलूक दुर्भाग्यपूर्ण है. सोचिए आम मतदाता के साथ कैसा होगा? चुनाव आयोग ने तेजस्वी की जगह किसी और का फोटो लगाने के मामले में क्या कारवाई की? इसका दोषी कौन है? तेजस्वी के साथ ही ऐसा क्यों किया गया? क्या साजिश रची जा रही थी?’
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने आज एनडीए नेताओं को डिनर पर इनवाइट किया है. इस डिनर में कई बड़े एनडीए नेता शामिल हो रहे हैं. इसके लिए बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी आज शाम दिल्ली पहुंचेंगे.
पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने ईवीएम को लेकर चुनाव आयोग पर निशाना साधा है. महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि, ईवीएम में छेड़छाड़ को लेकर पुख्ता सबूत हैं. लेकिन चुनाव आयोग इस पर कोई भी चिंता जाहिर नहीं कर रहा है. एग्जिट पोल के हास्यास्पद नतीजे आ रहे हैं. ईवीएम में छेड़छाड़ से दूसरे बालाकोट की तैयारी है.
SP चीफ अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद बोले AAP नेता संजय सिंह, ''दो दिन बाद नतीजे आ जाएंगे. हम उसके बाद की रणनीति पर चर्चा के लिए मिले. हमारी पहली प्राथमिकता बीजेपी, नरेंद्र मोदी-अमित शाह की जोड़ी और साम्प्रदायिक ताकतों को रोकने की है.''
इसके साथ ही उन्होंने कहा, ''यूपी में गठबंधन को 60 से ज्यादा सीटें मिलेंगी. बीजेपी का पूरे देश से सफाया हो जाएगा. एग्जिट पोल पूरी तरह से गलत साबित होंगे.''
लोकसभा चुनाव के नतीजों को लेकर विपक्षी दलों की बैठक शुरू हो चुकी है. इस बैठक में किसी भी तरह की परिस्थिति के लिए रणनीति तैयार की जाएगी. बैठक के बाद विपक्षी दलों के नेता चुनाव आयोग भी जाएंगे. वो आयोग से अनुरोध करेंगे कि वीवीपैट पर्चियों का मिलान सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक किया जाए.
मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ ने कहा है कि मुझे अपनी पार्टी के विधायकों पर पूरी तरह से भरोसा है. मुझे फिलहाल 10 विधायकों ने बताया है कि उन्हें बीजेपी की तरफ से पैसे और पद ऑफर किए गए हैं.
बीजेपी ऑफिस में आज केंद्रीय कैबिनेट की बैठक होगी. इसमें हिस्सा लेने रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी और वीके सिंह पहुंचे हैं.
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने आज बेंगलुरु में जेडीएस लीडर एचडी देवगौड़ा से मुलाकात की.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 21 May 2019,08:17 AM IST