advertisement
लोकसभा चुनाव 2019 के बीच देश के सियासी गलियारों में तेज हलचल देखने को मिल रही है. आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी जारी है. ऐसे में इस लाइव ब्लॉग में आपको मिलेंगे देश की राजनीति से जुड़े पल-पल के हर अपडेट:
पीएम नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण से पहले लोगों से रिकॉर्ड वोटिंग की अपील की. पीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा, आपका वोट काफी कीमती है, जो आने वाले सालों में देश की दिशा तय करेगा. उन्होंने लिखा कि वो कुछ ही देर में अहमदाबाद पहुंचकर अपना वोट डालेंगे.
आज लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में देश के 13 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 117 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. यूपी, महाराष्ट्र, बिहार, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, ओडिशा, गुजरात, पश्चिम बंगाल, असम, गोवा, जम्मू-कश्मीर, दमनदीव, दादर नागर हवेली में वोटिंग जारी है. तीसरे चरण में राहुल गांधी, अमित शाह, मुलायम सिंह, शशि थरूर जैसे दिग्गज उम्मीदवार मैदान में हैं.
पीएम मोदी ने अपना वोट डालने से ठीक पहले अपनी मां से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया. जिसके बाद अब पीएम अपने पोलिंग बूथ की तरफ निकल चुके हैं. कुछ ही देर में वो अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
पीएम मोदी ने गुजरात के अहमदाबाद में वोट डालने के बाद कहा कि आतंकवाद का हथियार आईईडी है, तो लोकतंत्र की ताकत वोटर आईडी है. मैं पूरे यकीन से कह सकता हूं कि वोटर आईडी आईईडी से कहीं ज्यादा ताकतवर होता है. इसीलिए हमें वोटर आईडी की ताकत समझनी होगी.
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है कि इस देश में किसी भी पार्टी की सत्ता अब नहीं आएगी. उन्होंने कहा, ‘जो चित्र मेरे सामने है, इस देश में किसी एक पार्टी की सत्ता अब नहीं आएगी. सत्ता एनडीए की आएगी. हम सब एनडीए के सहयोगी हैं और एनडीए की सरकार बनने जा रही है.’
पूर्वी दिल्ली से बीजेपी उम्मीदवार और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने नामांकन से पहले रोड शो निकाला. उनके साथ कई बीजेपी समर्थक इस रोड शो में शामिल हैं. इस दौरान उन्होंने कहा, मैं देश और समाज की सेवा करना चाहता हूं. जो काम पिछले पांच सालों में हुए उसे आगे बढ़ाने का काम करूंगा.
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ईवीएम में हो रही गड़बड़ियों को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा, पूरे देश में ईवीएम में गड़बड़ी हो रही हैं या बीजेपी के लिए वोटिंग हो रही है. डीएम का कहना है कि चुनाव कर्मचारियों को ईवीएम की ज्यादा जानकारी नहीं है. लगभग 350 से ज्यादा ईवीएम बदली जा चुकी हैं. उन्होंने लिखा कि क्या हमें डीएम पर यकीन करना चाहिए, या फिर कुछ भयावह हो रहा है?
बीजेपी सांसद उदित राज ने अपने नाम के आगे से चौकीदार शब्द हटा लिया है. उन्होंने ट्विटर पर सभी बीजेपी नेताओं की तरह अपने नाम के आगे चौकीदार लिखा था. लेकिन अब टिकट न मिलने की नारजगी के चलते उन्होंने इसे अपने नाम से हटा लिया है.
आजम खान के बेटे अब्दुल्ला खान ने ईवीएम को लेकर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि करीब 300 से ज्यादा ईवीएम खराब हैं. उन्होंने कहा, ‘रामपुर में कुछ बूथों पर सिर्फ 40 ही वोट पड़े हैं. कुछ बूथों पर अफसर मशीन ले गए हैं. वोट डालने वाले लोगों को रोका जा रहा है. 300 ईवीएम खराब होने का मतलब जानबूझकर वोटिंग प्रतिशत को कम किया जा रहा है.’
बॉलीवुड एक्टर सनी देओल बीजीपी ज्वाइन कर रहे हैं. इससे पहले उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की थी, जिसके बाद उनके पार्टी ज्वाइन करने की खबरें सामने आईं.
बॉक्सर और साउथ दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार विजेंदर सिंह कुछ ही देर में अपना नामांकन करेंगे. इससे पहले उन्होंने कहा, मुझे कोई भी मोदी लहर नहीं दिख रही है. लोगों ने असली चेहरे पहचान लिए हैं. युवाओं को सिर्फ रोजगार चाहिए. जुमलों से पेट नहीं भरेगा.
बीजेपी ने नॉर्थ-वेस्ट दिल्ली से हंसराज हंस को टिकट दे दिया है. इस सीट पर सांसद उदित राज अपना दावा पेश कर रहे थे. लेकिन बीजेपी ने उनका टिकट काटकर हंसराज को मौका दिया है. उदित राज को पहले ही टिकट काटे जाने का डर था, इसीलिए उन्होंने ट्वीट कर पार्टी छोड़ने की भी बात कही थी.
राफेल मामले में सुनवाई के बाद राहुल गांधी के चौकीदार चोर है वाले बयान पर राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. अब सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि वो उनकी तरफ से दाखिल किए गए जवाब से संतुष्ट नहीं है. राहुल गांधी ने कोर्ट की अवमानना वाले इस मामले में अपनी सफाई देते हुए कहा था कि चुनावी प्रचार के आवेश में आकर उन्होंने ऐसा बयान दिया. अब 30 अप्रैल को इस मामले की सुनवाई होगी.
रेसलर नरसिंह यादव पर केस दर्ज किया गया है. उन पर आरोप है कि उन्होंने महाराष्ट्र में असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर के पद पर रहते हुए कांग्रेस पार्टी के लिए प्रचार किया.
मध्य प्रदेश के भोपाल से बीजेपी उम्मीदवार प्रज्ञा ठाकुर रोड शो निकाल रही हैं. उन्होंने अपनी गाड़ी के आगे ‘मैं हिंदू भगवाधारी हूं’ का बैनर लगाया है. प्रज्ञा ठाकुर रोड शो के बाद आधिकारिक तौर पर अपना नामांकन दाखिल करेंगी.
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित और कांग्रेस नेता अजय माकन ने नामांकन दाखिल कर लिया है. शीला ने नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली और माकन ने नई दिल्ली से अपना नामांकन भरा.
EVM को लेकर आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने कहा, ''EVM को हैक किया जा सकता है. केवल 18 देशों ने ही EVM को अपनाया है.''
मध्य प्रदेश से बीजेपी उम्मीदवार प्रज्ञा ठाकुर को उनके रोड शो के दौरान काले झंडे दिखाने की कोशिश हुई. कुछ लोगों ने उन्हें काले झंडे दिखाए, लेकिन तभी प्रज्ञा के समर्थकों ने उन्हें धर लिया और उनकी पिटाई कर दी. इसके बाद पुलिस ने बीच बचाव किया.
मध्य प्रदेश के भोपाल में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एसडीएम के ऑफिस में ही एक एनसीपी कार्यकर्ता की पिटाई कर दी. एनसीपी कार्यकर्ता ने प्रज्ञा ठाकुर को काले झंडे दिखाने की कोशिश की थी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के आसनसोल में ममता बनर्जी पर निशाना साधा। पीएम मोदी बोले कि 'दीदी' मुट्ठी भर सीटों पर लड़कर पीएम बनने का सपना देख रही हैं.
बीजेपी के पूर्वी दिल्ली से उम्मीदवार गौतम गंभीर ने नामांकन दाखिल कर दिया है. गंभीर का मुकाबला आम आदमी पार्टी की आतिशी और कांग्रेस के अरविंदर सिंह लवली से है.
राज ठाकरे ने एक बार फिर बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि अगर मुकेश अंबानी, कांग्रेस उम्मीदवार मिलिंद देवड़ा के लिए प्रचार कर रहे हैं तो साफ ही बीजेपी इस बार चुनाव हार रही है. हाल ही में मिलिंद देवड़ा ने एक वीडियो जारी किया था, जिसमें मुकेश अंबानी उनके लिए समर्थन मांगते नजर आए थे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 अप्रैल को वाराणसी में नामांकन दाखिल करेंगे. इससे पहले वो 25 अप्रैल को रोड शो भी करेंगे. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने इस बात की जानकारी दी. पीएम मोदी के नामांकन में सुखबीर सिंह बादल, उद्धव ठाकरे और एनडीए के बाकी नेता मौजूद रहेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 23 Apr 2019,07:04 AM IST