मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अगर लोकसभा चुनाव कांग्रेस जीती तो पाक में होगी दीवाली: रूपाणी

अगर लोकसभा चुनाव कांग्रेस जीती तो पाक में होगी दीवाली: रूपाणी

आज दिनभर की चुनाव से जुड़ी हर खबर

क्विंट हिंदी
चुनाव
Updated:
गुजरात के सीएम विजय रूपाणी 
i
गुजरात के सीएम विजय रूपाणी 
(फोटो: Twitter/Vijay Rupani)

advertisement

लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर हलचल तेज हो चुकी है. कहीं उम्मीदवारों का ऐलान तो कहीं सीटों पर माथापच्ची चल रही है. हर पार्टी चुनावी तैयारी में जुटने के लिए कमर कस रही है. किसने दिया क्या बयान, किसने छोड़ी पार्टी, किसका कट गया टिकट. यहां जानिए इस चुनावी समर का पूरा हाल.

बीजेडी में शामिल हुए मांझी, पटनायक ने जताई खुशी

ओडिशा के सीएम और बीजेडी चीफ नवीन पटनायक ने एमएलए दुर्योधन मांझी के पार्टी में वापस आने पर खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा, उनके फिर से पार्टी में आने से मैं काफी खुश हूं. उनके आने से बीजू जनता दल और मजबूत होगा.

कांग्रेस की नई लिस्ट जारी

कांग्रेस ने लोकसभा चुनावों के लिए नई लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में कुल 38 उम्मीदवारों का नाम है. इस जारी लिस्ट में यूपी की तीन, उत्तराखंड की सभी पांच सीटों, मध्य प्रदेश की नौ, कर्नाटक की 18, महाराष्ट्र की एक और मणिपुर की 2 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है. इस लिस्ट में दिग्विजय सिंह को भोपाल से टिकट मिला है, वहीं हाल ही में कांग्रेस में आए बीसी खंडूरी के बेटे मनीष खंडूरी को गढ़वाल से टिकट मिला है. हरीश रावत को नैनीताल से, मथुरा से महेश पाठक, महाराष्ट्र के नांदेड़ से अशोक चह्वाण, मंदसौर से मीनाक्षी नटराजन को टिकट दिया गया है.

यहां देखें पूरी लिस्ट

आजमगढ़ से लड़ेंगे अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी की तरफ से लोकसभा चुनाव के लिए 2 नामों की लिस्ट जारी की गई है. इस लिस्ट में एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव और आजम खान का नाम शामिल है. अखिलेश यादव आजमगढ़ लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेगें, वहीं रामपुर से आजम खान को टिकट मिला है.

BJP नेता राम माधव की प्रेस कॉन्फ्रेंस

कन्हैय्या कुमार बेगूसराय से लड़ेंगे चुनाव: सुधाकर रेड्डी

कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के नेता सुरवरम सुधाकर रेड्डी ने कहा है कि जेएनयू के पूर्व छात्र कन्हैय्या कुमार बेगूसराय लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे.

बीजेपी बोली राहुल गांधी की संपत्ति में लगातार बढ़ोतरी हुई

  • हमारे पास राहुल गांधी को लेकर ऐसी कई सीरीज हैं
  • राहुल गांधी के पास 2009 में दो करोड़ की संपत्ति थी और 2014 में 14 करोड़ से ज्यादा संपत्ति हो जाती है
  • दिल्ली के महरौली में स्थित फार्महाउस के मालिक दोनों भाई-बहन हैं
  • इस फार्म हाउस को एफटीआईएल 6.7 लाख प्रति महीने के किराए पर दिया गया
  • राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को 20.10 लाख के दो चेक दिए गए
  • 2007 से लेकर 2012 तक इंदिरा फार्म हाउस को रेंट पर देकर तीन करोड़ रुपये कमाए गए
  • राहुल गांधी ने इस फार्म हाउस का रेट सिर्फ 9 लाख रुपये बताया है
  • गुरुग्राम में राहुल गांधी यूनिटेक से 7 करोड़ की प्रॉपर्टी खरीदते हैं. उसमें जो पेमेंट की गई है वो लगभग 4 करोड़ की हुई है और उस पर ब्याज लिया.

BJP की प्रेस कॉन्फ्रेंस LIVE

मैं कांग्रेस का हिस्सा नहीं: सपना चौधरी

हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी ने कहा, ''मैं कांग्रेस पार्टी में शामिल नहीं हुई हूं. प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ वाला फोटो पुराना है. मैं किसी भी पार्टी के लिए प्रचार नहीं करूंगी.

(फोटो: ANI)

राज बब्बर ने किया था सपना चौधरी को लेकर ये ट्वीट

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राज बब्बर ने कल ट्वीट कर कहा था, ''सपना चौधरी जी का कांग्रेस परिवार में स्वागत.''

कांग्रेस बोली, सपना ने भरा था पार्टी का मेंबरशिप फॉर्म

कांग्रेस नेता नरेंद्र राठी ने कहा, ''कल सपना चौधरी ने आकर खुद मेंबरशिप फॉर्म भरा था, उस पर उनके हस्ताक्षर भी हैं. उनकी बहन ने भी कल पार्टी जॉइन की थी, हमारे पास इन दोनों के फॉर्म हैं''

बेगूसराय से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे कन्हैया कुमार

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार बिहार के बेगूसराय से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. सीपीआई ने रविवार को कहैन्या की उम्मीदवारी का ऐलान किया है.

अमित शाह ने विपक्ष के नेताओं पर बोला हमला

यूपी के आगरा में बोले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह- ''मायावती जी कहती हैं कि मोदी जी को हटाओ. लोग पूछते हैं कि आप कहां से चुनाव लड़ेंगी तो कहती हैं, चुनाव नहीं लड़ूंगी. अखिलेश यादव चाहते हैं कि मोदी जी को हटाया जाए, लेकिन जब उनसे पूछते हैं चुनाव कहां से लड़ोगे तो वो चुनाव नहीं लड़ेंगे. शरद पवार जी कहते हैं मोदी जी को हटाया जाए और जब उनको पूछते हैं चुनाव कहां से लड़ोगे तो कहते हैं, वो चुनाव नहीं लड़ेंगे.''

देश पीएम मोदी के हाथों में ही सुरक्षित: अमित शाह

यूपी के आगरा में एक रैली के दौरान बोले बीजेपी चीफ अमित शाह, ''देश की सुरक्षा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही सुनिश्चित कर सकते हैं.''

अमित शाह ने विपक्ष पर बोला हमला

बीजेपी चीफ अमित शाह ने आगरा में कहा, ''10 साल तक केंद्र में सोनिया-मनमोहन की सरकार चली, 20 साल तक (उत्तर प्रदेश) में एसपी-बीएसपी की सरकारें चलीं इन लोगों ने घपले-घोटालों के अलावा कुछ नहीं किया.''

(फोटो: बीजेपी)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ये चुनाव विकास बनाम भ्रष्टाचार का है: अमित शाह

यूपी के आगरा में लोकसभा चुनाव को लेकर बोले अमित शाह, ''ये चुनाव विकास बनाम भ्रष्टाचार का है. एक ओर मोदी जी देश के विकास के लिए आगे बढ़े हैं और दूसरी और ये गठबंधन भ्रष्टाचार और सत्ता के स्वार्थ का है.''

कांग्रेस ने जारी की 10 उम्मीदवारों की लिस्ट

कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में 10 लोगों के नाम हैं.

बालाकोट एयर स्ट्राइक पर यह बोले अमित शाह

बीजेपी चीफ अमित शाह ने आगरा में कहा, ''पुलवामा हमले में 40 जवान शहीद हो गए, लोगों को लगता था कि इस बार कुछ नहीं होगा, पाकिस्तान वाले मोदी जी को जानते नहीं थे, उन्होंने भूमि पर तो सुरक्षा ठीक कर ली लेकिन यहां से एयर स्ट्राइक से आतंकियों के ठिकानों को नष्ट कर दिया. दुनिया में दो ही देश हुआ करते थे जो अपने जवानों के खून का बदला लिया करते थे अमेरिका और इजराइल, इस सूची में मोदी जी ने अपने महान भारत का नाम दर्ज कराया है.''

लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की एक और लिस्ट

बीजेपी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए छत्तीसगढ़, तेलंगाना, मेघालय और महाराष्ट्र के 9 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की.

(फोटो: ANI)

हाथी साइकिल पर सवार होता है तो पंक्चर होना निश्चित: स्मृति ईरानी

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कानपुर में एक रैली के दौरान के कहा, ''जिस हाथ ने वर्षों तक भारत की तिजोरी को साफ किया, उस हाथ को भारत की तिजोरी के आसपास भी भटकने ना दें. जब हाथी साइकिल पर सवार होता है तो पंक्चर होना निश्चित है.''

शिवगंगा से चुनाव लड़ने को लेकर यह बोले कार्ति चिदंबरम

तमिलनाडु की शिवगंगा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने को लेकर बोले कांग्रेस नेता कार्ति चिदंबरम, ''मैं पार्टी की ताकत में भरोसा करता हूं और गठबंधन मुझे शिवगंगा सीट जिताने में मदद करेगा.''

(फोटो: ANI)

ओडिशा के पूर्व डीजीपी प्रकाश मिश्रा बीजेपी में शामिल

भुवनेश्वर: केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की मौजूदगी में ओडिशा के पूर्व डीजीपी प्रकाश मिश्रा बीजेपी में शामिल हुए.

(फोटो: ANI)

बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए सुधीर कांडोलकर

गोवा: बीजेपी से इस्तीफा देने के बाद मापुसा के नेता सुधीर कांडोलकर कांग्रेस में हुए शामिल.

प्रियंका गांधी बोलीं, ''आशाकर्मियों को जुमले नहीं, जवाब चाहिए.''

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा, ''उत्तर प्रदेश की आशाकर्मी 9 महीनों के लिए एक गर्भवती महिला के स्वास्थ्य की जिम्मेदारी उठाती हैं जिसके लिए उन्हें मात्र 600 रुपये मिलते हैं. बीजेपी सरकार ने कभी उनकी मानदेय में बढ़ोतरी की सुध नहीं ली. उन्हें जुमले नहीं, जवाब चाहिए.''

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को लेकर प्रियंका गांधी का बीजेपी सरकार पर निशाना

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा, ''उत्तर प्रदेश की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाएं राज्य कर्मचारी का दर्जा मांग रही हैं. बीजेपी सरकार ने उनकी पीड़ा सुनने के बजाए उनपर लाठियां चलवाईं. मेरी बहनों का संघर्ष, मेरा संघर्ष है.''

(फोटो: @priyankagandhi/ट्विटर)

दार्जिलिंग से राजू सिंह बिष्ट लड़ेंगे चुनाव: विजयवर्गीय

बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, ''पश्चिम बंगाल में दार्जिलिंग लोकसभा सीट से राजू सिंह बिष्ट चुनाव लड़ेंगे. अमित शाह को लिखे एक लेटर में एसएस अहलूवालिया ने दार्जिलिंग से चुनाव लड़ने में असमर्थता जताई है. उन्होंने कहा कि वह पश्चिम बंगाल में दूसरी किसी भी सीट से चुनाव लड़ सकते हैं.''

(फोटो: ANI)

दार्जिलिंग में बीजेपी का समर्थन करेंगे ये दल

गोरखा जनमुक्ति मोर्चा और गोरखा नेशनल लिबरेशन फ्रंट आगामी लोकसभा चुनाव में दार्जिलिंग में बीजेपी का समर्थन करेंगे.

(फोटो: ANI)

कमल हासन बोले- नहीं लड़ूंगा चुनाव

मक्कल निधि मय्यम (एमएनएम) नेता कमल हासन बोले, ''मैं ना तो आगामी लोकसभा चुनाव लड़ूंगा और ना ही तमिलनाडु के विधानसभा उपचुनाव में लड़ूंगा. मुझे बहुत काम करना है. मैं अपने उम्मीदवारों की सफलता के लिए काम करूंगा.''

(फोटो: ANI)

अगर लोकसभा चुनाव कांग्रेस जीती तो पाक में होगी दीवाली: रूपाणी

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने रविवार को कहा, ''जब 23 मई को परिणाम (आम चुनाव का) घोषित होगा और गलती से कांग्रेस जीत जाती है तो पाकिस्तान में दीवाली मनाई जाएगी क्योंकि वे (कांग्रेस) उससे जुड़े हुए हैं.'' इसके साथ ही उन्होंने कहा, ''देश की जनता 23 मई को नरेंद्र भाई (नरेंद्र मोदी) की जीत सुनिश्चित करेगी जिसके बाद पाकिस्तान में शोक मनाया जाएगा.''

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 24 Mar 2019,07:30 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT