advertisement
लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर हलचल तेज हो चुकी है. कहीं उम्मीदवारों का ऐलान तो कहीं सीटों पर माथापच्ची चल रही है. हर पार्टी चुनावी तैयारी में जुटने के लिए कमर कस रही है. किसने दिया क्या बयान, किसने छोड़ी पार्टी, किसका कट गया टिकट. यहां जानिए इस चुनावी समर का पूरा हाल.
पहले चरण में होने वाले लोकसभा चुनावों को लेकर आज नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन है. इसी क्रम में आज कई बड़े दिग्गज अपना नामांकन भरेंगे. हेमा मालिनी, नितिन गडगकरी, वीके सिंह सहित कई लोगों के लोकसभा क्षेत्र में पहले चरण में चुनाव होना है.
बीजेपी नेता धर्मेंद्र प्रधान ने ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक पर हमला बोलते हुए कहा कि वो केंद्र में एक मजबूर सरकार चाहते हैं.
लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण के लिए आज नामांकन का आखिरी दिन है. पहले चरण का नामांकन आज शाम नामांकन खत्म हो जाएगा. इस चरण मे यूपी की कुछ सीटों और उत्तराखंड की सभी पांच सीटों सहित कई अन्य राज्यों में भी मतदान होना है. पहले चरण के लिए 11 अप्रैल को वोटिंग होगी.
कर्नाटक के सीएम एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि कांग्रेस के कुछ लोग उनके उम्मीदवारों के रास्ते का रोड़ा बन रहे हैं. मैं नहीं चाहता हूं कि जेडीएस के कार्यकर्ता भी यही करें. मेरे लिए देश जरूरी है. इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि वो मेरे उम्मीदवारों के पीठ पीछे क्या करते हैं. बता दें कि कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस की गठबंधन वाली सरकार है.
लोकसभा चुनाव 2019 के प्रथम चरण के चुनाव के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन है. आज यूपी की मथुरा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार हेमा मालिनी भी नामांकन दाखिल करेंगी. बताया जा रहा है कि इस दौरान उनके साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे.
पूर्व बीजेपी सांसद और राजनीतिक पार्टी उत्कल भारत के फाउंडर खरबेला स्वान बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. बीजेपी स्टेट पार्टी हेडक्वॉर्टर भुवनेश्वर में उन्होंने धर्मेंद्र प्रधान की मौजूदगी में पार्टी ज्वाइन की.
सुप्रीम कोर्ट ने उस याचिका को खारिज कर दिया है जिसमें इलेक्शन के दौरान किसी भी तरह के रोड शो और बाइक रैली को बैन करने की मांग की गई थी.
बीजेपी ने ओडिसा की दो लोकसभा सीटों और 9 विधानसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में हाल ही में दोबारा बीजेपी में शामिल हुए खरबेला स्वाइन का नाम भी शामिल है. उन्हें कंधमाल लोकसभा सीट से टिकट दिया गया है. उनके अलावा ओडिशा के पूर्व डीजीपी और डीजी सीआरपीएफ प्रकाश मिश्रा को कटक से टिकट दिया गया है. उन्होंने भी एक दिन पहले ही पार्टी ज्वाइन की थी.
नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और श्रीनगर से लोकसभा उम्मीदवार फारूख अब्दुल्ला ने अपना नॉमिनेशन फाइल किया.
सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु में किसी भी पब्लिक प्लेस में राजनीतिक नारों, नेताओं की तस्वीर लगे पोस्टरों और विज्ञापनों पर बैन लगा दिया है.
कर्नाटक में एक दिलचस्प मामला सामने आया है. यहां की तुमकुर लोकसभा सीट से कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन में जेडीएस चीफ देवेगौड़ा को टिकट दिया गया था. लेकिन आज कांग्रेस के सिटिंग सांसद एसपी मुदहनुमेगौड़ा ने इसी सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया. उन्होंने दावा किया है कि उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर नामांकन किया है.
उन्होंने कहा, मैं अपने नेताओं और जेडीएस से अपील करता हूं कि मेरे फैसले का समर्थन करें. मुझे ही इस सीट से टिकट दिया जाए. मुझे पूरा यकीन है कि मैं इस सीट को दोबारा जीत सकता हूं.
कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है. उन्हें कांग्रेस ने अमरोहा से टिकट दिया था. अब उनकी जगह सचिन चौधरी यहां से कांग्रेस उम्मीदवार होंगे.
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री मोहसिन रजा के विवादित बोल- ''प्रियंका गांधी साइबेरियन पक्षी की तरह हैं. अयोध्या में प्रियंका गांधी बाबर के बचे हुए निशान ढूंढने जा रही हैं. पिकनिक मनाना उनकी प्रवृत्ति में है.''
कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के बेटे निखिल ने मांड्या लोकसभा सीट से अपने उम्मीदवारी का परचा भरा.
बीजेपी की मौजूदा सांसद हेमा मालिनी ने मथुरा लोकसभा सीट से अपना पर्चा भरा.
कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री पी.चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम ने तमिलनाडु की शिवगंगा सीट से अपना नामांकन पत्र भरा.
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने लोक सभा चुनाव 2019 के लिए अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी किया.
पैरा ओलंपियन दीपा मलिक और कांग्रेस एमएलए केहर सिंह बीजेपी में शामिल हो गए.
एमएनएम प्रमुख कमल हासन ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से हावड़ा में मुलाकात की.
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जी परमेश्वर ने सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए ऐलान किया कि तुमकुर लोकसभा सीट से जेडीएस के एच डी देवेगौड़ा संयुक्त उम्मीदवार होंगे.
कर्नाटक के तुमकुर लोकसभा सीट पर चल रहे घमासान को लेकर जेडीएस के सुप्रीमो एच डी देवेगौड़ा के नाम के ऐलान के बाद विराम लग गया है. हालांकि जेडीएस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि इस चुनाव लड़ने का उनका इरादा नहीं था. साथ ही उन्होंने यह भी कहा की यह फैसला उन्होंने कई सीनियर नेताओं के विशेष अनुरोध पर किया है. कांग्रेस के मौजूदा एमपी की सीट को लेकर उन्होंने कहा कि उनका इरादा कांग्रेस के वर्त्तमान सांसद को तकलीफ देने का नहीं था.
बीजेपी के नेता रविशंकर प्रसाद ने राहुल गाँधी पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस की दस साल सरकार रही तो उन्होंने गरीबों के लिए क्या किया है? कांग्रेस अध्यक्ष सभा चुनाव से पहले अपना मास्टरस्ट्रोक खेला है. उन्होंने 'न्यूनतम आय' स्कीम को लेकर नयी बहस शुरू कर दी है.
कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बन रही बायोपिक फिल्म के रिलीज को लेकर चुनाव आयोग में शिकायत की है. उनका कहना है कि यह फिल्म चुनाव आचार संहिता का सीधा सीधा उल्लंघन है. कांग्रेस नेताओं का प्रतिनिधिमंडल आज मुख्य चुनाव आयुक्त से मिल कर इस मामले को लेकर अपनी आपत्ति दर्ज करवाई.
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने राहुल गांधी के 'न्यूनतम आय' पर पलटवार करते हुए इसके लिए इंदिरा गांधी को जिम्मेदार बताया. उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी ने सिर्फ गरीबी हटाओ का नारा दिया है, लेकिन उसके सुधार के लिए कोई उपाय नहीं किया.
बीजेपी के दिल्ली कार्यालय में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक शुरू हो चुकी है. आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अभी कई सीटों पर उम्मीदवार की घोषणा होनी है. अब तक मिल रही जानकारी के मुताबिक आज की इस बैठक के बाद भी कुछ रोचक नामों के साथ बीजेपी की नई उम्मीदवारों की लिस्ट का ऐलान हो सकता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 25 Mar 2019,07:24 AM IST