advertisement
लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर हलचल तेज हो चुकी है. कहीं उम्मीदवारों का ऐलान तो कहीं सीटों पर माथापच्ची चल रही है. हर पार्टी चुनावी तैयारी में जुटने के लिए कमर कस रही है. किसने दिया क्या बयान, किसने छोड़ी पार्टी, किसका कट गया टिकट. यहां जानिए इस चुनावी समर का पूरा हाल.
लोकसभा चुनाव 2019 के लिए प्रचार अभियान शुरू हो चुका है. हर पार्टी के स्टार कैंपेनर अलग-अलग राज्यों में रैली कर रहे हैं.
पीएम मोदी आज से यूपी में चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे. पीएम मेरठ में एक रैली को संबोधित करेंगे. रैली में मेरठ और मुजफ्फरनगर जिले की लोकसभा सीटों के लोग हिस्सा लेंगे. इस दौरान पीएम मोदी के साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और प्रदेश अध्यक्ष भी मौजूद रहेंगे.
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने मालदा में राहुल गांधी के बयान पर जवाब देते हुए कहा कि एक छोटे लड़के ने कुछ बोला है. इसीलिए मैं उस पर कोई भी कमेंट नहीं करना चाहती हूं.
प्रियंका गांधी अपने तीन दिन के यूपी दौरे पर हैं. बुधवार को अमेठी के बाद अब प्रियंका आज रायबरेली में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगी. प्रियंका यहां बूथ लेवल के नेताओं से भी मुलाकात करेंगी और चुनावी तैयारियों के बारे में चर्चा करेंगी.
बीजेपी सांसद रह चुके शत्रुघ्न सिन्हा आज कांग्रेस में शामिल होंगे. बीजेपी ने शत्रुघ्न सिन्हा को टिकट नहीं दिया था. जिसके बाद उन्होंने कांग्रेस में जाने का फैसला लिया है. सिन्हा काफी लंबे समय से बीजेपी से नाराज चल रहे थे.
पीएम नरेंद्र मोदी अपनी चुनावी रैली के लिए मेरठ पहुंच चुके हैं. यहां वो एक बड़ी रैली को संबोधित करेंगे. कुछ ही देर में पीएम मोदी का संबोधन शुरू होगा.
दादागिरी दिखाई तो मैं भी गुंडी बन जाऊंगी- बीजेपी प्रत्याशी
बदायूं लोकसभा से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी संघमित्रा मौर्या ने गुन्नौर विधानसभा में कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं को विश्वास दिलाया कि अगर तुम लोगों को किसी ने दादागिरी या गुंडई दिखाई तो मैं सबसे बड़ी गुंडी बन जाऊंगी. मैं भी गुंडई करना जानती हूं. जिस दौरान संघमित्रा ने ये बयान दिया था तब उनके पिता स्वामी प्रसाद मौर्य भी मंच पर ही मौजूद थे. इस बार वो चुनावी मैदान में समाजवादी पार्टी सांसद धमेंद्र यादव को टक्कर दे रही हैं
पंजाब से आम आदमी पार्टी के नेता हरिंदर सिंह खालसा ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है. उन्होंने वित्त मंत्री अरुण जेटली की मौजूदगी में दिल्ली के बीजेपी हेडक्वॉर्टर में बीजेपी की सदस्यता का पर्चा भरा.
शत्रुघ्न सिन्हा के कांग्रेस में शामिल होने की खबरों के बीच अब वो खुद राहुल गांधी से मिलने पहुंचे हैं. सिन्हा ने कहा है कि सब कुछ ठीक है, कोई भी गड़बड़ नहीं है. लोकसभा सीट को लेकर उन्होंने कहा, सिचुएशन चाहे कोई भी हो लोकेशन वही रहेगा. जल्द उनके कांग्रेस में शामिल होने की खबर आ सकती है.
जम्मू कश्मीर के अखनूर में पीएम मोदी ने अपनी रैली में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. पीएम ने कहा कि बालाकोट में एयर स्ट्राइक के बाद कांग्रेस के नेता ऐसी बात कर रहे हैं, जो भारत के पक्ष में नहीं है. साथ ही कांग्रेस पर बरसते हुए पीएम बोले कि कांग्रेस की नीति निर्धारण करने वाले हिंदुस्तान की धरती पर आतंकियों को क्लीन चिट दे रहे हैं.
पीएम ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की जो स्थिति है उसके लिए कांग्रेस, नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी जिम्मेदार है
एचडी देवगौड़ा ने कहा है कि बीजेपी ने कुमारस्वामी से सरकार बनाने की पेशकश की थी और भारी-भरकम घूस देने की भी पेशकश की थी. देवगौड़ा ने कहा है कि बीजेपी ने उन्हें मुंबई में मिलने के लिए बुलाया था, लेकिन कुमारस्वामी ने मना कर दिया था.
सोशल मीडिया पर बीजेपी के प्रचार को लेकर कांग्रेस नेता दिव्या स्पंदना ने चुनाव आयोग से शिकायत की है. उनका दावा है कि सोशल मीडिया पर कुछ पेज, यूजर्स को नरेंद्र मोदी का समर्थन करने के लिए गिफ्ट दे रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 28 Mar 2019,08:03 AM IST