advertisement
लोकसभा चुनाव के बीच देश के सियासी गलियारों में तेज हलचल देखने को मिल रही है. अलग-अलग पार्टियों के नेता अपने-अपने तरीकों से वोटरों को लुभाने की कोशिशों में लगे हुए हैं. इस बीच नेताओं का एक-दूसरे पर वार-पलटवार भी जारी है. ऐसे में देश की राजनीति से जुड़ा हर बड़ा अपडेट यहां पढ़िए.
जम्मू-कश्मीर में दूसरे चरण के मतदान से ठीक पहले मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं. श्रीनगर के अलावा घाटी के अन्य हिस्सों में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. आज श्रीनगर और उधमपुर लोकसभा सीटों के लिए मतदान होना है.
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव आज आजमगढ़ से अपना नामांकन दाखिल करेंगे. बीजेपी ने उनके खिलाफ भोजपुरी सिंगर दिनेश लाल यादव निरहुआ को मैदान में उतारा है.
पीएम नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में वोट डालने की अपील की. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, आज लोकसभा चुनाव का दूसरा चरण शुरू हो रहा है. मुझे यकीन है कि जिनके क्षेत्र में पोलिंग है वो लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए अपना योगदान देंगे. मुझे आशा है कि ज्यादा से ज्यादा युवा वोट डालने जाएंगे.
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान शुरू हो चुका है. आज देश के 11 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 95 सीटों पर वोटिंग चल रही है. दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश की 8, तमिलनाडु की 37, कर्नाटक की 14, महाराष्ट्र की 10, असम, ओडिशा और बिहार की 5-5, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल की 3-3, जम्मू कश्मीर की 2 और मणिपुर और पुडुचेरी की एक-एक सीटों पर मतदान जारी है.
लोकसभा चुनाव 2019 के लिए वोटिंग जारी है. इसी बीच मशहूर सेंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने रेत पर मतदान की कलाकृति उकेरकर लोगों को जागरुक किया. उन्होंने अपनी सेंड आर्ट से बटन दबाओ देश बचाओ का संदेश दिया.
बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने चुनाव आयोग पर पक्षपात का आरोप लगाया है. उन्होंने एक ट्वीट करते हुए आयोग के योगी आदित्यनाथ के प्रति मेहरबान होने की बात कही. उन्होंने लिखा, ‘चुनाव आयोग की पाबंदी का खुला उल्लंघन करके यूपी के सीएम योगी शहर- शहर व मन्दिरों में जाकर एवं दलित के घर बाहर का खाना खाने आदि का ड्रामा करके तथा उसको मीडिया में प्रचारित/प्रसारित करवाके चुनावी लाभ लेने का गलत प्रयास लगातार कर रहे हैं किन्तु आयोग उनके प्रति मेहरबान है, क्यों?’
मायावती ने एक और ट्वीट कर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने चुनाव के निष्पक्ष होने पर भी सवाल खड़े किए. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘अगर ऐसा ही भेदभाव व बीजेपी नेताओं के प्रति चुनाव आयोग की अनदेखी व गलत मेहरबानी जारी रहेगी तो फिर इस चुनाव का स्वतंत्र व निष्पक्ष होना असंभव है. इन मामलों मे जनता की बेचैनी का समाधान कैसे होगा? बीजेपी नेतृत्व आज भी वैसी ही मनमानी करने पर तुला है जैसा वह अबतक करता आया है, क्यों?’
राहुल गांधी ने दूसरे चरण में लोगों को न्याय के लिए वोट करने को कहा है. उन्होंने एक ट्वीट करते हुए लिखा, ‘जब आप आज वोट डालने जाएं तो न्याय के लिए वोट करें. बेरोजगार युवाओं के लिए न्याय, परेशान किसानों के लिए न्याय, नोटबंदी से बर्बाद हो चुके छोटे व्यापारियों के लिए और धर्म-जाति के नाम पर प्रताड़ित लोगों को न्याय के लिए वोट डालें.’
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए 11 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 95 सीटों पर मतदान जारी है. मतदान के बीच कुछ जगहों से ईवीएम खराबी की शिकायतें सामने आई हैं. सुबह जहां पश्चिम बंगाल में कुछ बूथों पर ऐसी शिकायतें मिलीं, वहीं यूपी और असम के कुछ पोलिंग बूथों से भी ऐसी शिकायतें मिली हैं. कई जगह कुछ ही देर में ईवीएम और वीवीपैट में खराबी को ठीक कर दिया गया है.
बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी आज अपना नामांकन दाखिल करेंगी. नामांकन करने से पहले मेनका गांधी अपने समर्थकों के साथ सुल्तानपुर में रोड शो निकाल रही हैं.
यूपी महागठबंधन की उम्मीदवार और कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा ने लखनऊ में अपना नामांकन दाखिल किया. पूनम लखनऊ से बीजेपी उम्मीदवार राजनाथ सिंह को टक्कर देंगी.
केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने सुल्तानपुर लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल कर लिया है. नामांकन दाखिल करने से पहले मेनका गांधी ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ रोड शो किया.
यूपी में महागठबंधन (एसपी-बीएसपी-आरएलडी) उम्मीदवार पूनम सिन्हा ने नामांकन दाखिल कर लिया है. जिसके बाद अब वो रोड शो निकाल रही हैं. उनके साथ इस रोड शो में अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल भी मौजूद हैं.
दिल्ली में बीजेपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक व्यक्ति ने बीजेपी प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव पर जूता फेंककर मार दिया.
बिजनेसमैन मुकेश अंबानी कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा के लिए प्रचार करते दिखे हैं. उन्होंने एक वीडियो में मिलिंद देवरा की तारीफ की और उन्हें उनके लोकसभा क्षेत्र से बेहतर उम्मीदवार बताया. कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें मुकेश अंबानी सहित कई लोग उनके लिए वोट की अपील कर रहे हैं.
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आजमगढ़ लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया. इस सीट से बीजेपी ने भोजपुरी एक्टर-सिंगर निरहुआ को टिकट दिया है.
चुनाव आयोग के अधिकारियों ने कर्नाटक के सीएम एचडी कुमारस्वामी के हैलीकॉप्टर की तलाशी ली. इसके अलावा उनके सामान की भी तलाशी ली गई. इससे पहले पीएम मोदी, नवीन पटनायक और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के हैलीकॉप्टर की भी तलाशी ली गई थी.
समाजवादी पार्टी-बहुजन समाज पार्टी-राष्ट्रीय लोक दल गठबंधन की उम्मीदवार पूनम सिन्हा ने लखनऊ संसदीय सीट से नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उनके साथ पति शत्रुघ्न सिन्हा और कन्नौज सीट से समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव भी मौजूद रहीं.
साध्वी प्रज्ञा को भोपाल से टिकट मिलने के खिलाफ मालेगांव ब्लास्ट पीड़ित का परिवार कोर्ट पहुंच गया है. परिवार की तरफ से दायर याचिका में साध्वी प्रज्ञा की तबियत का जिक्र किया गया है क्योंकि यही वजह साध्वी की बेल अपील में दी गई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 18 Apr 2019,06:59 AM IST