Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पहले चरण के चुनाव में किस पार्टी ने उतारे कितने दागी उम्मीदवार?

पहले चरण के चुनाव में किस पार्टी ने उतारे कितने दागी उम्मीदवार?

जानिए- करोड़पति उम्मीदवार उतारने के मामले में टॉप 10 राजनीतिक दल

क्विंट हिंदी
चुनाव
Updated:
पहले चरण के चुनाव में किस पार्टी ने उतारे कितने दागी उम्मीदवार?
i
पहले चरण के चुनाव में किस पार्टी ने उतारे कितने दागी उम्मीदवार?
(फोटोः The Quint)

advertisement

लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण की वोटिंग 11 अप्रैल को होनी है. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि पहले चरण में 20 राज्यों की 91 सीटों के लिए 1279 उम्मीदवार मैदान में हैं. एडीआर ने इनमें से 1266 उम्मीदवारों के एफिडेविट की जांच की है.

एडीआर की रिपोर्ट की मानें तो पहले चरण के चुनाव में उतरने वाले उम्मीदवारों में से 213 ऐसे हैं, जिनके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं, इसके अलावा 146 उम्मीदवारों के खिलाफ संगीन अपराधों के मामले दर्ज हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, 401 उम्मीदवार ऐसे हैं जिनकी संपत्ति 1 करोड़ से ज्यादा है.

(फोटोः ADR)

करोड़पति उम्मीदवार उतारने के मामले में टॉप 10 राजनीतिक दल

  1. कांग्रेस - 69
  2. बीजेपी - 65
  3. टीडीपी - 25
  4. वाईएसआरसीपी - 22
  5. जनसेना पार्टी - 17
  6. टीआरएस - 17
  7. बीएसपी - 15
  8. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी - 4
  9. बीजेडी - 3
  10. सीपीआईएम - 3
पहले चरण में सबसे अमीर उम्मीदवार तेलंगाना की चेवेला सीट के कांग्रेस उम्मीदवार कोंडा विश्वेश्वर रेड्डी हैं. इनकी कुल संपत्ति 895 करोड़ से ज्यादा है. पहले चरण में 23 उम्मीदवार ऐसे भी हैं, जिनके पास कोई संपत्ति नहीं है. सबसे गरीब उम्मीदवार तेलंगाना के चेवेला सीट से प्रेम जनता दल के उम्मीदवार नल्ला प्रेम कुमार हैं. इनके पास संपत्ति के नाम पर सिर्फ 500 रुपये हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

दागदार छवि के उम्मीदवार उतारने के मामले में टॉप 10 राजनीतिक दल

बड़े राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों की बात करें तो बीजेपी के 83 उम्मीदवारों में से 30 उम्मीदवारों के खिलाफ क्रिमिनल केस दर्ज हैं. कांग्रेस के 83 में से 35 उम्मीदवारों के खिलाफ, बीएसपी के 32 में से 8, वाईएसआरसीके 25 में से 13, टीडीपी के 25 में से 4, टीआरएस के 17 में से 5 उम्मीदवारों के खिलाफ क्रिमिनल केस दर्ज हैं.

  1. कांग्रेस - 35
  2. बीजेपी - 30
  3. बीएसपी - 8
  4. टीडीपी - 4
  5. वाईएसआरसीपी - 13
  6. जनसेना पार्टी - 4
  7. टीआरएस - 5
  8. सीपीआईएम - 4
  9. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी - 4
  10. एनसीपी - 2
बीजेपी के 83 में से 16, कांग्रेस के 83 में से 22. बीएसपी के 32 में से 4, वाईएसआरसीपी के 25 में से 10 टीडीपी के 25 में से 2 और टीआरएस के 17 में से तीन उम्मीदवारों के खिलाफ गंभीर अपराधों के मामले दर्ज हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 09 Apr 2019,09:08 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT