मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019BJP की ‘ज्यादतियों’ पर ‘मूक दर्शक’ बना हुआ है चुनाव आयोग: चिदंबरम

BJP की ‘ज्यादतियों’ पर ‘मूक दर्शक’ बना हुआ है चुनाव आयोग: चिदंबरम

चिदंबरम को लगता है कि आयोग PM के बयानों पर गंभीरता तक नहीं दिखाता, ऐसे में देश की जनता की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा

क्विंट हिंदी
चुनाव
Published:
 पूर्व वित्त मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम 
i
पूर्व वित्त मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम 
(फोटो: PTI)

advertisement

देश के पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने चुनाव आयोग की भूमिका पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने आयोग पर सत्ताधारी दल बीजेपी की ‘ज्यादतियों' और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बातों पर ‘मूक दर्शक' बने रहने का आरोप लगाया है. चिदंबरम को लगता है कि आयोग पीएम के बयानों पर गंभीरता तक नहीं दिखाता, ऐसे में देश की जनता की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा.

चुनाव आयोग को 37 ज्ञापन दे चुकी है कांग्रेस

कांग्रेस के मुताबिक, पार्टी पिछले कुछ दिनों में चुनाव आयोग को 37 ज्ञापन दे चुकी है. जिनमें 10 मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के ‘नफरत भरे भाषणों, विभाजनकारी, ध्रुवीकरण करने वालों बयानों' से जुड़े हैं. हाल ही में कांग्रेस के नेतृत्व में कई विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग से शिकायत कर आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री ने अपनी चुनावी रैलियों में बार-बार सेना का नाम लेकर आचार संहिता का ढिठाई से उल्लंघन किया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

‘नाकामियों को छुपाने की कोशिश है राष्ट्रवाद’

मौजूदा लोकसभा चुनाव में बीजेपी के राष्ट्रवाद के मुद्दे को चिदंबरम ने खोखला दावा करार दिया. उन्होंने कहा कि सरकार अपने कार्यकाल के नाकामियों को छुपाने के के लिए मीडिया के सहारे राष्ट्रवाद के विचार को भुनाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि हर भारतीय देशभक्त है. किसी देशभक्त को राष्ट्र-विरोधी नहीं कहा जा सकता.

साथ ही उन्होंने दावा किया की ये प्रासंगिक मुद्दा नहीं है बल्कि वास्तविक मुद्दों से ध्यान भटकाने की बीजेपी की कोशिश है. चिदंबरम ने बीजेपी के पांच साल के कार्यकाल पर कहा कि क्या हर भारतीय पांच साल पहले से ज्यादा खुश है ? उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है. हर भारतीय डर के माहौल में जी रहा है. महिलाएं, दलित, आदिवासी, पत्रकार, शिक्षाविद सभी डर में जी रहे हैं.

फिर से सरकार बनाएगी UPA

आम चुनाव के बाद यूपीए की सरकार बनने की संभावनाओं के सवाल पर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि बीजेपी फिर सत्ता में नहीं आ पाएगी. उन्होंने कहा कि सरकार गैर-बीजेपी होगी. जाहिर तौर पर कांग्रेस और चुनाव पूर्व हुए विपक्षी गठजोड़ बड़ी भूमिका निभाएंगे. अगर चुनाव के बाद और गठबंधन होते हैं तो मुझे लगता है कि यूपीए-3 की संभावनाएं बहुत ज्यादा हैं. चिदंबरम के मुताबिक एसपी, बीएसपी और तृणमूल कांग्रेस जैसे समस्त गैर-बीजेपी दल स्थिर सरकार बनाने के लिए कांग्रेस से हाथ मिलाएंगे. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे पूरा भरोसा है कि एसपी, बीएसपी और टीएमसी कांग्रेस और अन्य यूपीए में शामिल दलों के साथ हाथ मिलाएंगे जो अभी अलग अलग चुनाव लड़ रहे हैं.''

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT