advertisement
लोकसभा चुनाव 2024 (Loksabha Elections 2024) की मतगणना के रुझान आने शुरू हो चुके हैं. राजस्थान में 7 सीटों पर बीजेपी और 1 पर कांग्रेस की आधिकारिक तौर पर जीत हो चुकी है. वहीं बीजेपी और कांग्रेस 7-7 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी), राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी और भारत आदिवासी पार्टी 1-1 सीटों पर आगे चल रहे हैं.
अब तक हुई वोटों की गिनती के मुताबिक, बीजेपी को 49.25% वोट, कांग्रेस को 37.91%, CPI(M) को 1.97% वोट मिले हैं.
राजस्थान में 25 सीटें हैं, गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करोली-धौलपुर, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा, झालावाड़-बारां, दौसा, टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर, नागौर, पाली, जोधपुर, बाडमेर, जालोर, उदयपुर, बांसवाड़ा, और चित्तौड़गढ़.
भारतीय जनता पार्टी ने 2014 में राजस्थान की सभी 25 सीटों पर जीत हासिल की थी और 2019 में एनडीए ने 25 सीटें जीती थीं, जिसमें बीजेपी के खाते में 24 सीटें और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने एक सीट जीती थी.
2019 लोकसभा चुनाव में राजस्थान में कुल 3 करोड़ 24 लाख 41 हजार और 64 मतदाताओं ने वोट डाला था. इसमें बीजेपी को 1 करोड़ 89 लाख 68 हजार 392 वोट मिले थे. जबकि कांग्रेस को 1 करोड़ 11 लाख 7 हजार 910 वोट मिले थे. 2019 लोकसभा चुनाव में राजस्थान में बीजेपी और कांग्रेस के बीच 24.23 प्रतिशत वोट शेयर का अंतर था.
राजस्थान में लोकसभा चुनाव में कई दिग्गजों का भविष्य इस चुनाव पर टिका है. इसमें अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत भी शामिल हैं. वैभव गहलोत 2019 लोकसभा चुनाव हार चुके हैं. इस बार उन्होंने सीट बदल ली है. वैभव इस जालोर-सिरोही लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं.
राहुल कस्वां बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में आए हैं. इस बार उनके लिए चुनाव साख बचाने और राजनीतिक प्रतिशोध का सवाल है.
अलवर लोकसभा से बीजेपी से भूपेंद्र यादव और कांग्रेस के ललित यादव चुनावी मैदान में आमने-सामने हैं. वहीं बीकानेर से बीजेपी से अर्जुन राम मेघवाल, कांग्रेस से गोविंद राम मेघवाल और बीएसपी से खेत राम मेघवाल एक-दूसरे के आमने सामने हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined