advertisement
लोकसभा चुनाव 2024 (Loksabha Elections 2024) की वोटिंग खत्म होने के साथ ही एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आ चुके हैं. मध्यप्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से 26-29 सीटों पर बीजेपी जीत हासिल करती दिख रही है. वहीं कई एग्जिट पोल में पूरी की पूरी 29 सीटें बीजेपी को मिलती दिखाई गई हैं. देखिए, किस पोल ने मध्यप्रदेश की लोकसभा सीटों पर किस पार्टी को कितनी सीटें दिलाईं.
टीवी9 भारतवर्ष, पोलस्टार और पीपुल्स इनसाइट के एग्जिट पोल की मानें तो मध्य प्रदेश में बीजेपी को 29 सीटें मिल सकती हैं. सर्वे में NDA को 67.54%, तो INDIA ब्लॉक को 24.93% सीट मिलती दिखाई गई हैं.
पोल के मुताबिक, NDA को राज्य में 26 - 28 सीटें और INDIA को 1 -3 सीट मिल सकती हैं. वहीं वोट प्रतिशत की बात करें तो NDA को 53.5% और INDIA गठबंधन को 37.6% वोट मिल सकता है.
इस एग्जिट पोल के मुताबिक NDA को मध्यप्रदेश में 28 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं INDIA गठबंधन को केवल 1 सीट मिलती दिख रही है.
इस पोल के मुताबिक, बीजेपी मध्यप्रदेश में 28-29 सीटें जीत रही है. वहीं वोट प्रतिशत की बात करें तो बीजेपी को 61% वोट मिलता दिख रहा है. वहीं कांग्रेस को 0-1 सीट मिलती दिख रही है.
चाणक्य एग्जिट पोल में मध्यप्रदेश की सभी 29 सीटों पर बीजेपी अपना परचम लहराती दिख रही हैं. हालांकि, पोल में 2 सीटों पर उतारचढ़ाव होने की संभावना भी दिखाई गई है.
ईटीजी-टाइम्स नाऊ के एक्जिट पोल के मुताबिक, भाजपा मध्य प्रदेश में 29 सीटें जीतने के साथ क्लीन स्विप कर सकती है. इस सर्वेक्षण के मुताबिक, कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ चुनाव हार सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined