advertisement
कांग्रेस (Congress) ने 144 उम्मीदवारों की मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh) को लेकर अपनी पहली सूची जारी कर दी है. वहीं छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) को लेकर 30 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी हुई है.
कांग्रेस की छत्तीसगढ़ चुनाव को लेकर 30 उम्मीदवारों की पहली सूची
ग्वालियर ग्रामीण से साहब सिंह गुर्जर को टिकट दिया है, साहब सिंह गुर्जर बीएसपी से कांग्रेस में शामिल हुए हैं. पिछले चुनाव में ये करीब 1100 वोटों से हार गए थे.
भांडेर एससी सीट से फूलसिंह बरैया को टिकट मिला हैं जो करीब 200 से भी कम वोटों से हारे थे.
दतिया से अवधेश नायक, ये बीजेपी से कांग्रेस में शामिल हुए हैं.
पोहरी से कैलाश कुशवाह को टिकट मिला है, कुशवाह भी बीजेपी से कांग्रेस में शामिल हुए हैं.
शिवपुरी से केपी सिंह टिकट मिला है, केपी सिंह पिछोर से मौजूदा विधायक हैं और छह बार विधायक बन चुके हैं.
टीकमगढ़ से यदवेंद्र सिंह को फिर टिकट मिला हैं, हालांकि सिंह 2008 के बाद से लगातार हार रहे हैं.
गुन्नौर से शिवदयाल बागरी का टिकट काट कर इस बार जीवन लाल सिद्धार्थ पर भरोसा किया गया है.
नागौद से यदवेंद्र सिंह का टिकट काट, डॉ रश्मि सिंह पटेल को टिकट दिया गया है.
मनगवां से नई उम्मीदवार बबीता साकेत को टिकट दिया गया है.
सिंगरौली से रेनू शाह को टिकट दिया है जो पूर्व में महापौर रह चुकी हैं.
सिहोरा से एकता ठाकुर को टिकट दिया है, एकता पहली बार चुनाव लड़ेगी ये एनएसयूआई में शामिल थीं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)