advertisement
मध्य प्रदेश में बुधवार को होने जा रही विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग में पांच करोड़ से ज्यादा वोटर 2,899 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे.
आयोग के मुताबिक, प्रदेश में कुल पांच करोड़ चार लाख से ज्यादा वोटर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इनमें 2,63,14,957 पुरुष वोटर और 2,40,77,719 महिला वोटर शामिल हैं. मतदाताओं में 18 से 19 साल के 15,78,167 (3़13 प्रतिशत), 20 से 29 साल के 1,37,83,383 (27़ 38 प्रतिशत), 30 से 39 साल के 1,28,74,974 (25़ 58 प्रतिशत), 40 से 49 साल के 99,30,546 (19़ 73 प्रतिशत) मतदाता है.
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, चुनाव में कानून व्यवस्था और शांतिपूर्ण मतदान के उद्देश्य से केंद्रीय सुरक्षाबलों की 650 कंपनियां तैनात की गई हैं. इसके साथ ही प्रदेश के बाहर से आए 33 हजार होमगार्ड भी निर्वाचन ड्यूटी में तैनात किए गए हैं.
राज्य के संवेदनशील जिलों में सुरक्षाबल की ज्यादा कंपनियां तैनात की गई हैं. बालाघाट जिले में केंद्रीय सुरक्षाबलों की 76 कंपनियां, भिंड में 24, छिंदवाड़ा और मुरैना में 19-19, सागर और भोपाल में 18-18 कंपनियां तैनात की गई हैं. प्रदेश के 85 प्रतिशत पुलिस बल और होमगार्ड के 90 प्रतिशत बल चुनाव कार्य में तैनात किए गए हैं.
सुरक्षा व्यवस्था के लिये बालाघाट, मंडला और भोपाल में एक-एक हेलिकॉप्टर तैनात रहेंगे. संचार व्यवस्था बेहतर करने के लिए 20 सेटेलाइट फोन और 28 हजार वायरलेस सेट चुनाव में उपयोग किए जा रहे हैं.
भारतीय निर्वाचन आयोग के निर्देश के मुताबिक, संवेदनशील पोलिंग बूथों पर वेबकास्टिंग और सीसीटीवी की व्यवस्था की गई है. वेबकास्टिंग के जरिए से 6,655 पोलिंग बूथों पर लाइव प्रसारण और 6,400 पोलिंग बूथों पर सीसीटीवी कैमरे से विशेष निगरानी की व्यवस्था की गई है.
इस काम के लिए प्रत्येक पोलिंग बूथ पर एक अतिरिक्त व्यक्ति की भी नियुक्ति की गई है.
मध्य प्रदेश में 227 सीटों के लिए वोटिंग आज 8 बजे शुरू हो रही है. जबकि तीन सीटों के लिए वोटिंग शुरू हो चुकी है. एबीपी-सीएसडीएस सर्वे के मुताबिक वहां बीजेपी को बहुमत के करीब सीटें आने की उम्मीद है. सर्वे में बीजेपी को 116 सीटों और कांग्रेस को 105 सीटें मिलने की उम्मीद जताई गई है.
मध्य प्रदेश कांग्रेस नेता कमलनाथ ने मतदान से पहले छिंदवाड़ा के हनुमान मंदिर में पूजा कर आशीर्वाद लिया. इसके बाद वो अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. बता दें कि कमलनाथ ने मध्य प्रदेश में कांग्रेस के लिए जमकर प्रचार किया.
मध्य प्रदेश की मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने अपने विधासभा क्षेत्र में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उन्होंने शिवपुरी पोलिंग बूथ पर वोट डाला. सिंधिया कांग्रेस उम्मीदवार सिद्धार्थ लाडा के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरी हैं. वहीं मध्य प्रदेश कांग्रेस के नेता कमलनाथ ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उन्होंने छिंदवाड़ा में अपना वोट डाला.
मध्य प्रदेश में पहली बार वोट डालने वाले युवाओं में वोटिंग को लेकर काफी क्रेज है. कई पोलिंग बूथों पर युवाओं ने पहली बार अपने वोट का प्रयोग किया. भोपाल में वोट डालने के बाद अपनी उंगली पर स्याही का निशान दिखाती युवतियां
मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बुधनी में अपना वोट डाला. उन्होंने कहा कि बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिल रहा है. हमने यहां 200 सीटों का टारगेट सेट किया है और लाखों कार्यकर्ता इसे साकार करने के लिए काम कर रहे हैं.
मध्य प्रदेश में पुलिस ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से प्रचार करने का सामान बरामद किया है. बताया जा रहा है कि भोपाल के सेंट मैरी पोलिंग बूथ के नजदीक कार्यकर्ता लोगों को पर्चे बांट रहे थे. पुलिस ने इस मामले में एक कार्यकर्ता को हिरासत में लिया है.
मध्य प्रदेश के आगर मालवा में 101 साल उम्र की बुजुर्ग महिला ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वोट देने के बाद बाहर निकलते ही उन्होंने फोटोग्राफर्स को अपनी उंगली पर स्याही का निशान दिखाया.
मध्य प्रदेश के कई जिलों से ईवीएम में खराबी की खबरें आ रही हैं. जिससे जारी मतदान प्रभावित हो रहा है. हालांकि कई जगहों पर ईवीएम मशीनों को ठीक किया जा रहा है. ईवीएम खराबी को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता मध्य प्रदेश के कई इलाकों में प्रदर्शन भी कर रहे हैं.
मध्य प्रदेश के इंदौर में दो पोलिंग अधिकारियों की मौत की खबर आ रही है. वहीं गुना जिले में भी एक अधिकारी की मौत हुई है. बताया जा रहा है कि सभी की मौत हार्ट अटैक से हुई है.
मध्य प्रदेश कांग्रेस के युवा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर में अपना वोट डाला. इस दौरान उन्होंने कहा, मैं आपको यकीन दिलाता हूं कि 11 दिसंबर को जनता के आशीर्वाद से कांग्रेस सरकार बनाएगी.
मध्य प्रदेश बीजेपी के नेता कैलाश विजयवर्गीय ने वोट डालने लिए शाही अंदाज में एंट्री की. वो शाही बग्गी में सवार होकर इंदौर के पोलिंग स्टेशन पर पहुंचे जहां उन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
मध्य प्रदेश चुनाव के दौरान पोलिंग बूथ पर तीन पोलिंग अधिकारियों की मौत के बाद अब चुनाव आयोग ने मुआवजे का ऐलान किया है. चुनाव आयोग के मुताबिक तीनों अधिकारियों को 10-10 लाख रुपये दिए जाएंगे.
मध्य प्रदेश के भिंड में पोलिंग बूथ पर फायरिंग की खबर सामने आई हैं. जानकारी के मुताबिक फिलहाल पोलिंग बूथ पर मतदान रोक दिया गया है. गोली चलाने वाली की अभी तक पहचान नहीं हुई है.
मध्य प्रदेश के कई जिलों में ईवीएम मशीनों के खराब होने पर कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने चुनाव आयोग से उन पोलिंग बूथों पर वोटिंग का समय बढ़ाने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि ईवीएम में खराबी के चलते मतदान रुके हैं, इसीलिए चुनाव आयोग को वोटिंग का समय बढ़ाना चाहिए.
मध्य प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों पर 11 बजे तक 21 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया है. कांग्रेस और बीजेपी के सभी बड़े नेताओं ने भी अपने पोलिंग बूथ पर जाकर मतदान किया है.
इलेक्शन कमिश्नर ने ईवीएम खराबी के सवाल पर जवाब देते हुए कहा, ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि ईवीएम की खराबी के चलते वोटर वापस घर लौट रहे हैं. ऐसे पोलिंग स्टेशनों पर दोबारा वोटिंग के बारे में फैसला लिया जा सकता है.
मध्य प्रदेश में 230 सीटों पर चल रहे मतदान में दोपहर 2 बजे तक 34.99 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है. ईवीएम में खराबी के चलते कई जिलों में वोटिंग स्लो बताई जा रही है.
कमलनाथ के वोट देकर बाहर आने के बाद हाथ दिखाने पर अब बवाल खड़ा हो रहा है. विपक्षी इसे प्रचार का एक तरीका मान रहे हैं. इस पर कमलनाथ की सफाई भी आ चुकी है, उन्होंने कहा मुझसे पूछा गया कि किसे वोट दिया तो मैंने अपना हाथ दिखाया. हाथ नहीं दिखाता तो क्या कमल दिखाता ?
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में 74.61 प्रतिशत मतदान हुआ है. वोटिंग की प्रक्रिया शाम 6 बजे समाप्त होनी थी, लेकिन कुछ जगहों पर अभी भी मतदाताओं की कतार लगी है.
अब चुनाव के नतीजों की ओर सबकी निगाहें टिक गई हैं. वोटों की गिनती 11 दिसंबर को होनी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)